Saturday, August 31, 2019

Director Postal KK Yadav visited Azamgarh Head Post Office

देश के हर कोने में, हर दरवाजे पर डाक विभाग की पहुँच है और वह लोगों  के सुख दुःख में बराबर रूप से जुड़ा हुआ है | डाक सेवाएं नवीनतम तकनीकी अपनाते हुए नित्य नये आयाम रच रही है | इन सबसे जनमानस को जोड़ना हमारी प्राथमिकता में शामिल है | यह उद्गार आजमगढ़ डाक मंडल का वार्षिक निरीक्षक करने आये गोरखपुर व लखनऊ परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने व्यक्त किया | 



निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाक विभाग अपनी बचत बैंक और बीमा सेवाओं को ऑनलाइन करने के बाद अब इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के क्षेत्र में कदम रख चुका है | आजमगढ़ मंडल में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की सेवाएं आजमगढ़ एवं मउ प्रधान डाकघर सहित मंडल के सभी डाकघरों में उपलब्ध है | अब तक आजमगढ़ डाक मंडल में 37760 खाते इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के तहत खोले गये है तथा 25 इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के सक्षम ग्राम बनाये गये है | आज इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से आर्थिक एवं सामाजिक समावेशन के तहत ग्रामीण पोस्टमैन चलते फिरते एटीएम के रूप में नई भूमिका निभा रहे है | इसी इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, छात्रवृत्ति तथा सरकार द्वारा सब्सिडी मिलेगी | 

दूसरी तरफ डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाक विभाग का उद्देश्य समावेशी विकास के तहत शहरों  के साथ-साथ ग्रामीण अंचल में स्थित सभी जनता को भी सभी योजनाओं के तहत लाने के लिए दर्पण प्रोजेक्ट के तहत गाँव में स्थित शाखा डाकघरों को भी हाईटेक करके हैंडहेल्ड डिवाइस के साथ सोलर चार्जिंग, मोबाइल थर्मल प्रिंटर, स्मार्ट कार्ड रीडर तथा  फिंगर प्रिंट स्कैनर के साथ अनेक उपकरण मुहैया कर दिये गये है ताकि ग्रामीण लोगो को शहरों की तरफ न भागना पड़े और घर बैठे ही डिजिटल सेवा का लाभ उठा सके | डाक विभाग का यह कदम भारत सरकार के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करता है | इस मिशन के तहत अब शाखा डाकघरों में भी स्पीड पोस्ट बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी | इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आजमगढ़ मंडल में डाक विभाग के 897190 बचत खाते अब तक खोले गये है |   




इस दौरान ग्रामीण डाक जीवन बीमा के बारे में बताते हुए डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि देश का किसान आज भी कड़ी मेहनत करने के बाद भी धन संचय नहीं कर पाता है | इसीलिए गरीबी उसके परिवार का साथ नहीं छोड़ पाती है | आज इन्सान का जीवन पल-पल जोखिम से भरा है | किसान एवं उसके परिवार के भविष्य को आर्थिक मंजबूती देने के लिए ग्रामीण डाक जीवन बीमा चालू किया गया है | यह आम व्यक्ति के लिए लाभकारी है | ग्रामीण डाक जीवन बीमा किसी भी अन्य बीमा कम्पनियों से कम किस्त जमा करते हुए अधिक बोनस देता है |   

अंत में डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि तमाम अग्रणी योजनाओं को डाक विभाग के माध्यम से प्रमुखता से लागू किया जा रहा है | इसी योजना में प्रधानमंत्री के अभियान बेटी बचाओ बेटी पढाओ के तहत अब डाकिये भी घर-घर जाकर लोगों को सुकन्या समृधि योजना के लिए जागरूक करेंगे | सुकन्या समृधि योजना के अंतर्गत आजमगढ़ मंडल में अब तक 44746 खाते खोलकर एक सुकन्या ग्राम भी बनाया गया है | साथ ही देश की मुख्य धारा से वंचित लोगों व उनके परिवारों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन में भी डाकघर द्वारा सक्रिय भूमिका का निर्वाहन किया जा रहा है | इसके अतिरिक्त सामाजिक सरोकार के निर्वाहन के लिए आधार नामांकन व अपडेशन के 52 केंद्र बनाये गये है जिसमें नया आधार बनाने के साथ-साथ सुधार का कार्य भी किया जा रहा है | वही आजमगढ़ की जनता को विदेश जाने के लिए आजमगढ़ व मउ में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोला गया है | जिससे प्रतिदिन सैकड़ो पासपोर्ट बनाये जा रहे है | निरीक्षण के दौरान आजमगढ़ मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर योगेन्द्र कुमार मौर्य, आजमगढ़ प्रधान डाकघर के सीनियर पोस्टमास्टर जवाहर सिंह, सहायक अधीक्षक विवेकानंद सहित तमाम विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे ।




No comments: