लखनऊ के चौक स्टेडियम में 24 फरवरी से चल रही 33वीं अखिल भारतीय डाक फुटबॉल प्रतियोगिता, केरल की जीत से साथ समाप्त हो गई। 28 फरवरी, 2020 को फाइनल में पश्चिम बंगाल और केरल की टीमों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हुए 1-1 गोल किए, जिसके बाद हुए टाईब्रेकर मुकाबले में केरल ने 6-5 के स्कोर से जीत दर्ज की। केरल की ओर से जावेद ओ. के. ने 49वें और पश्चिम बंगाल की ओर से प्रभात थापा ने 16वें मिनट में गोल किया | तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में कर्नाटक ने तमिलनाडु को 4-1 से हराया | कर्नाटक के स्टीव हैनसन ने 9वें, 46वें, 54वें और 58वें मिनट में 4 गोल और तमिलनाडु के एस.डी.अस्विन ने 60वें मिनट में गोल किया | इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, जम्मू कश्मीर और दिल्ली के 171 खिलाडियों ने भाग लिया |
अखिल भारतीय डाक फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह में डॉ. संतोष कुमार कामिला, सदस्य डाक सेवा बोर्ड (कार्मिक), डाक भवन, नई दिल्ली मुख्य अतिथि रहे| कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के चीफ पोस्टमास्टर जनरल श्री कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ | टूर्नामेंट में केरल प्रथम, पश्चिम बंगाल द्वितीय और कर्नाटक तृतीय स्थान पर रहा | वहीं केरल के सारथ के. को सर्वोत्तम गोलकीपर, तमिलनाडु के टी.फैसल को सर्वोत्तम डिफेंडर और पश्चिम बंगाल के दीपांकर चटरजी को सर्वोत्त्तम स्ट्राईकर का ख़िताब मिला | उत्तर प्रदेश व जम्मू कश्मीर की टीमों को फेयर प्ले के लिए सम्मानित किया गया | इस अवसर पर विजेता टीमों को मुख्य अथिति डॉ. संतोष कुमार कामिला द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया |
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में सदस्य डाक सेवा बोर्ड (कार्मिक), डाक भवन,डॉ. संतोष ने कहा कि खेल हमें शांति और अनुशासन की सीख देते हैं | चीफ पोस्टमास्टर जनरल श्री कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा ने सभी टीमों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि सभी खिलाडियों ने पूरे टूर्नामेंट में एकता, अनुशासन और टीम भावना का परिचय दिया |
कार्यक्रम के आरम्भ में लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने मुख्य अतिथि डॉ. संतोष कुमार कामिला, सदस्य डाक सेवा बोर्ड (कार्मिक), डाक भवन, नई दिल्ली को शाल ओढ़ाकर और पौधा भेंटकर स्वागत किया।
स्वागत भाषण इलाहाबाद परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री एस.के. स्वैन, टूर्नामेंट कमेटी की रिपोर्ट का वाचन कानपुर परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री विनोद कुमार वर्मा और आभार ज्ञापन पोस्टमास्टर जनरल आगरा परिक्षेत्र श्री अम्बेश कुमार उपमन्यु ने किया |
कार्यक्रम के आरम्भ में लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने मुख्य अतिथि डॉ. संतोष कुमार कामिला, सदस्य डाक सेवा बोर्ड (कार्मिक), डाक भवन, नई दिल्ली को शाल ओढ़ाकर और पौधा भेंटकर स्वागत किया।
स्वागत भाषण इलाहाबाद परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री एस.के. स्वैन, टूर्नामेंट कमेटी की रिपोर्ट का वाचन कानपुर परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री विनोद कुमार वर्मा और आभार ज्ञापन पोस्टमास्टर जनरल आगरा परिक्षेत्र श्री अम्बेश कुमार उपमन्यु ने किया |
इस अवसर पर इस अवसर पर श्री प्रणव कुमार, पोस्टमास्टर जनरल वाराणसी, श्री संजय सिंह, पोस्टमास्टर जनरल बरेली, श्री आरके वर्मा, महाप्रबंधक वित्त, श्री कृष्ण कुमार यादव, निदेशक डाक सेवाएँ लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र, श्री राजीव उमराव, निदेशक डाक सेवाएँ (मुख्यालय), श्री अतुल श्रीवास्तव, निदेशक डाक सेवाएँ, आगरा परिक्षेत्र सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।