Wednesday, March 30, 2022

India's first Postal Parcel Café opens at General Post Office (GPO) Kolkata

Next time you have a parcel to courier in central Kolkata, you can do so at an exclusive counter at the General Post Office (GPO) while lounging over coffee. And if the parcel you send is posted by noon and addressed within the jurisdiction of the GPO, it will be delivered the same day.


The GPO has become the first post office in the country where a café has been opened on the premises. “We had a brain-storming session last year in Delhi to boost the parcel business and this idea was put forward by us,” said Ms. J. Charukesi, Chief Post Master General, West Bengal Circle, at the launch in the first week of March, 2022.





Siuli the Parcel Café will be open from 10 AM to 7 PM and will be run by the in-house catering department, which used to run a small staff canteen at a corner of the hall. The rest of the hall served as a counter for philatelic ancillaries, like mugs, coasters, cushions and brass plates, all bearing prints of appropriate stamps. These items will continue to be on sale at the café, which has been tastefully decorated on a postal theme by an in-house team. Brightly coloured wooden furniture and sofas seat about 34 people across the 1,450 sq ft space, maintaining ample distancing.

This is the first time that packaging facility is being offered by India Post, so that customers booking parcels no longer have to depend on private players charging randomly on the pavement outside. “We can gift wrap, too,” said the man at the counter, housed in an adjoining 800 sqft room.


The same-day delivery service has been launched at six Post Offices — Esplanade, Park Street, Alipore, Burrabazar and Dum Dum, other than GPO. The announcement was made at the programme by the Post master of each. The clause is the booking has to be done by noon. Alipore, Burrabazar, GPO and Dum Dum, which are nodal delivery centres, can express deliver parcels in adjacent post office areas, too.

A mobile parcel booking van was also added on Tuesday to the fleet of four for a service launched in February. “You can now book your parcel and get it collected from your doorstep. The van will have a weighing machine and hand you a receipt on the spot,” said Niraj Kumar, Post Master General, Kolkata Region.

The Post offices are drawing up a database of regular parcel clients and fixing a route along which the van will ply. “Once the word spreads, we expect people to call us up if they have a parcel to be picked up,” said a postal employee.

“The parcel sector has been identified by our department as the driver of growth for the future in this age of e-commerce. So, we are coming up with initiatives to support it. We need to make our presence felt in the courier business and get the post office back in the lives of people, especially the youth,” said Kumar. The department is also open to holding cultural events at the café, he said.

डाक विभाग का 31 मार्च तक विशेष सी.ई.एल.सी अभियान : घर बैठे 5 साल तक के बच्चों का आधार बनवाने और लोगों का मोबाइल अपडेशन की सुविधा

उत्तर प्रदेश में घर बैठे 5 साल तक के बच्चों का आधार बनवाने और लोगों के मोबाइल को आधार से लिंक कराने हेतु डाक विभाग ने विशेष पहल की है। इसके तहत जहाँ घर बैठे ग्रामीण डाक सेवक व पोस्टमैन लोगों को सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं, वहीं इन्हें  प्रोत्साहित करने हेतु विभाग स्कूटी से लेकर स्मार्ट टीवी, लैपटॉप, स्मार्ट फोन, वाशिंग मशीन, रेफ्रीजिरेटर, माइक्रोवेव, इंडक्शन कुक टॉप, स्टीम आयरन, टोस्टर,पावर बैंक, ब्लू टूथ ईयरफोन तक पुरस्कार में दे रहा है। पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव के निर्देश पर यह अभियान वाराणसी परिक्षेत्र के सभी जनपदों में 31 मार्च तक चलाया जाएगा। अब तक सी.ई.एल.सी के माध्यम से वाराणसी परिक्षेत्र में पोस्टमैनों द्वारा  5 लाख 25 हजार से ज्यादा लोगों के आधार में मोबाईल नंबर का संशोधन और बच्चों का आधार बनाया जा चुका है।

 इस कड़ी में वाराणसी परिक्षेत्र के अधीन जौनपुर जनपद के उदपुर घेलहावा डाकघर की ब्रांच पोस्टमास्टर श्रीमती निशा चौधरी ने पूरे उत्तर प्रदेश में सर्वप्रथम 5000 लोगों को घर बैठे सेवा देकर कीर्तिमान बनाया है। उनकी इस उपलब्धि पर पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने भी बधाई दी। डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा पुरस्कार स्वरूप एक स्कूटी भी प्रदान की जाएगी। 

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाक विभाग ने आमजन की सुविधाओं के लिए तमाम सेवाओं का विस्तार किया है। डाकघरों में नया आधार बनाने और आधार में अपडेशन की सुविधा उपलब्ध है, जिसका आमजन को काफी फायदा होता है। इसी क्रम में डाक विभाग ने इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से अब सी.ई.एल.सी (चाइल्ड एनरोलमेंट लाइट क्लाइंट) सेवा आरम्भ की है, जिसमें घर बैठे डाकिया के माध्यम से 5 साल से कम उम्र के बच्चों का नया आधार बन सकेगा और लोग अपने आधार में मोबाइल नंबर अपडेशन भी करा सकेंगे। 

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इसके अंतर्गत मोबाइल एप के माध्यम से 5 साल से कम उम्र के बच्चों का नया आधार बनवाने हेतु आधार नामांकन केवल संबंध प्रमाण पत्र (पीओआर) की सहायता से किया जा सकता है। इस हेतु माता-पिता अपने आधार या अन्य किसी मान्य पहचान पत्र की सहायता से अपने बच्चे का आधार पंजीकरण घर बैठे डाकिया के माध्यम से निःशुल्क करा सकते हैं। डाकिया वहीं पर आईपीपीबी मोबाइल हैंडसेट में इंस्टॉल सी.ई.एल.सी एप के माध्यम से बच्चे की फोटो लेकर पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण करेगा। पंजीकरण पश्चात डाकिया एनरोलमेंट आई.डी (EID) उपलब्ध कराएगा, जिसके माध्यम से आधार बन जाने पर यू.आई.डी.ए.आई की वेबसाइट पर जाकर बच्चे का आधार कार्ड डाउनलोड भी किया जा सकेगा। 

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि अब आधार में मोबाइल नंबर अपडेशन के लिए कहीं भी जाने की जरुरत नहीं है, बल्कि घर बैठे ही डाकिया के माध्यम से सीईएलसी सेवा के तहत मात्र 50 रूपये (कर सहित) का निर्धारित शुल्क देकर आधार में मोबाइल नंबर अपडेशन आसानी से कराया जा सकता है। इस योजना के प्रचार-प्रसार एवं डाकियों को प्रोत्साहित करने हेतु पुरस्कार भी दिए जाएँगे। 

वाराणसी परिक्षेत्र में सी.ई.एल.सी के तहत वाराणसी में 1 लाख 5 हजार, जौनपुर जिले में 1 लाख 65 हजार, बलिया में 1 लाख 30 हजार, गाजीपुर में 45 हजार, चन्दौली में 42 हजार तथा भदोही में 38 हजार से ज्यादा लोगों के आधार में मोबाईल नंबर अपडेशन व बच्चों का नया आधार कार्ड बनाया जा चुका है।











डाक विभाग का 31 मार्च तक विशेष सी.ई.एल.सी अभियान : घर बैठे 5 साल तक के बच्चों का आधार बनवाने और लोगों का मोबाइल अपडेशन की सुविधा

सी.ई.एल.सी अभियान के तहत सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले डाकियों को स्कूटी, स्मार्ट टीवी, लैपटॉप, स्मार्ट फोन, वाशिंग मशीन, फ्रिज से लेकर पावर बैंक तक का पुरस्कार

वाराणसी परिक्षेत्र के अधीन जौनपुर की ब्रांच पोस्टमास्टर निशा चौधरी ने सी.ई.एल.सी अभियान में पूरे उत्तर प्रदेश में प्राप्त किया प्रथम स्थान

Thursday, March 17, 2022

होली के रंग दिखेंगे डाक टिकटों पर, होली पर अपनी तस्वीर के साथ जारी करायें डाक टिकट

होली के त्यौहार को यादगार बनाने के लिए हर कोई कुछ अनूठा करना चाहता है। पर कभी आपने सोचा है कि आपकी होली पर डाक टिकट भी जारी हो सकता है। इस सम्बन्ध में जानकारी  देते हुए वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि  डाक विभाग की 'माई स्टैम्प' सेवा के तहत लोग होली पर अपनी तस्वीर के साथ यादगार रूप में डाक टिकट भी जारी करवा सकते हैं।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि पाँच रुपए के डाक-टिकट, जिस पर होली के रंगों से सराबोर आपकी तस्वीर होगी, वह देश भर में कहीं भी भेजी जा सकती है। इस डाक टिकट पर बाक़ायदा हिंदी और अंग्रेजी में ‘होली’ भी लिखा होगा और साथ में रंगों और अबीर-गुलाल के साथ गुझिया की डलिया भी। मात्र 300 रुपए के खर्च में 12 डाक-टिकटों की एक शीट प्रधान डाकघर स्थित फिलेटलिक ब्यूरो में बनवाई जा सकती है। 

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी कुछ नया चाहती है,  ऐसे में नए जन्मे बच्चों की पहली होली हो या नवयुगल की पहली होली हो, अथवा होली में एक साथ इकट्ठा हुए संयुक्त परिवार की यादगार होली हो, इन सब पर 'माई स्टैम्प' के माध्यम से डाक टिकट जारी किया जा सकता है। 

गौरतलब है कि डाक विभाग द्वारा  शुभ विवाह, सालगिरह से लेकर बर्थडे तक के चित्रों पर 'माई स्टैम्प' के माध्यम से डाक टिकट जारी किये जाने की सुविधा प्रदान की जा रही है, जिसे लोगों ने भरपूर सराहा है।

My Stamp with Holi picture, Colors of Holi will be seen on stamp now - Postmaster General Krishna Kumar Yadav

As soon as the festival of Holi draws near, its color starts climbing on people. Everyone wants to do something unique to make their Holi memorable. But have you ever thought that a stamp might be issued on Holi ? Postmaster General of Varanasi Region Mr. Krishna Kumar Yadav said that under the 'My Stamp' service of the Department of Posts, people can also get stamps on Holi with their photograph in remembrance.

Postmaster General Mr. Krishna Kumar Yadav told that a stamp of ₹ 5, on which one will have a beautiful picture dotted with the colours of Holi, can be sent anywhere across the country. On this stamp, 'Holi' will also be written in Hindi and English and along with Gujhiya's dalia with colours and abir-gulal. A sheet of 12 my stamps can be made in the Philatelic Bureau at the GPO or Head Post Office for a cost of only ₹ 300.

Postmaster General Mr. Krishna Kumar Yadav said that the young generation of today wants something new. It might be the first holi of a new born baby or the first Holi of a newly married couple or the memorial of the joint family gathered together in Holi. Stamp can be issued through 'My Stamp' on these occasions.

It is worth mentioning that  Department of Posts is also provided the facility of My stamp on the occasion of Birthday, marriage and anniversary, which is highly appreciated by the people.

HAPPY HOLI

Tuesday, March 15, 2022

डाक विभाग द्वारा आधार में मोबाइल नंबर जोड़ने/संशोधन के लिए 15 मार्च को विशेष अभियान -पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ने या संशोधन कराने के लिए अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। अब अपने इलाके के डाकिया के माध्यम से भी आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ा या संशोधित कराया जा सकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में इससे बहुत सहूलियत मिलेगी। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव के निर्देश पर 6 जिलों - वाराणसी, भदोही, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर व बलिया में 15 मार्च, 2022 को इसके लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाक विभाग द्वारा इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से अब सी.ई.एल.सी (चाइल्ड एनरोलमेंट लाइट क्लाइंट) सेवा के तहत अब डाकिया के माध्यम से आधार में मोबाइल नंबर अपडेशन का कार्य मात्र 50 रूपये (कर सहित) का निर्धारित शुल्क देकर आसानी से कराया जा सकता है। इसके अलावा मोबाइल एप के माध्यम से 5 साल से कम उम्र के बच्चों का नया आधार भी बनवाया जा सकता है। बच्चों का आधार नामांकन केवल संबंध प्रमाण पत्र (पीओआर) की सहायता से किया जा सकता है। इस हेतु माता-पिता अपने आधार या अन्य किसी मान्य पहचान पत्र की सहायता से अपने बच्चे का आधार पंजीकरण निःशुल्क करा सकते हैं।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि सी.ई.एल.सी के माध्यम से वाराणसी परिक्षेत्र में अब तक पोस्टमैनों द्वारा 3 लाख 32 हज़ार से ज्यादा लोगों के आधार में मोबाईल नंबर का संशोधन किया जा चुका है। इस सुविधा से  ग्रामीणों को अब आधार में मोबाइल नंबर जुडवाने या संशोधित करवाने हेतु शहर आने की आवश्यकता नहीं है।

प्रवर डाकघर अधीक्षक वाराणसी (पूर्वी) मंडल श्री राजन राव एवं डाक अधीक्षक (पश्चिमी) मंडल श्री संजय वर्मा ने बताया कि वाराणसी जनपद के विभिन्न शाखा डाकघरों के 161 डाकियों के माध्यम से आधार में मोबाइल नंबर में संशोधन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।





Monday, March 14, 2022

Universal Postal Union International Letter Writing Competition : Children share concerns over climate change crisis, appeal for timely action

'Universal Postal Union International Letter Writing Competition -2022' was organized by the Department of Posts on March 13. In this competition, children from 9 to 15 years old wrote a letter to the influential people of the country and the world regarding why and how they should take action on the climate crisis. Children expressed their thoughts through letters to the Secretary General, United Nation,  Prime Minister of  Shri Narendra Modi, Environment & Forest Minister and other  influential people. In Varanasi Region, 170 children of different schools participated in it. Above information was given by Mr. Krishna Kumar Yadav, Postmaster General, Varanasi Region.

Postmaster General Mr. Krishna Kumar Yadav said that the Department of Posts is providing a platform to the Children and youth to create interest in letter writing along with enhancing their general knowledge and to spread awareness and express their views about the climate crisis all over the world. Children have expressed their views in an impressive way during this competition. They share their concern about climate crisis due to global warming by greenhouse gases, deforestation on the name of development, use of non renewable fuels, increasing pollution, improper disposal of waste including e-waste, usage of polythene, imbalance in ecosystem with solutions by more afforestation, renewable energy, use of public transport instead of personal vehicle, proper disposal of e-waste, water harvesting and sustainable  development with ecological balance. Children also wrote in the letters to make people aware by including syllabus in school courses, 'nukkad-natak' plays, films, documentaries and social media.

Postmaster General Mr. Krishna Kumar Yadav said that the best three entries from Regional level would be sent to the Circle level. The best three entries at the Circle level will be given first, second and third prize of ₹ 25,000, ₹10,000 and ₹ 5,000 along with certificates. The best three entries from Circle level would be sent to the Postal Directorate, New Delhi for inclusion at the national level. The best three entries at the national level will be given first, second and third prize of ₹ 50,000, ₹ 25,000 and ₹ 10,000 along with certificates. The best entry at the national level shall qualify as the official Indian entry and will be sent to the Universal Postal Union in Switzerland.

डाक विभाग द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन : जलवायु संकट पर कार्यवाही करने हेतु संयुक्त राष्ट्र संघ महासचिव से प्रधानमंत्री मोदी तक को बच्चों ने लिखा पत्र

भारतीय डाक विभाग द्वारा 'यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन अंतर्राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता-2022' का आयोजन 13 मार्च, 2022 को किया गया। इस प्रतियोगिता में 9 से 15 साल तक के बच्चों ने देश-दुनिया के प्रभावशाली व्यक्तियों को पत्र लिखकर यह स्पष्ट किया कि उन्हें जलवायु संकट पर क्यों और कैसे कार्यवाही करनी चाहिए। संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव, भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, पर्यावरण और वन मंत्री सहित तमाम प्रभावशाली शख्सियतों को पत्र के माध्यम से बच्चों ने अपने मन की बात लिखी। वाराणसी परिक्षेत्र में विभिन्न स्कूलों के 170 बच्चों ने इसमें भाग लिया। उक्त जानकारी वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने दी।

वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से डाक विभाग युवाओं में पत्र लेखन की रूचि पैदा करने और सामान्य ज्ञान सहित पूरे विश्व में जलवायु संकट के विषय में जागरूकता फैलाने तथा उनके विचार व्यक्त करने का एक प्लेटफार्म उपलब्ध करा रहा है। बच्चों ने जलवायु संकट हेतु ग्रीन हाउस गैसों से बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग, विकास के नाम पर वनों व पेड़ों की अंधाधुंध कटाई, पारम्परिक ईंधनों कोयला इत्यादि के ज्यादा प्रयोग, बढ़ते प्रदूषण, ई-कचरा, अपशिष्टों का समुचित निस्तारण न करना, प्लास्टिक की बढ़ती मात्रा, पारिस्थितिकी पारितंत्र में असंतुलन को जिम्मेदार बताते हुए अधिकाधिक वृक्षारोपण, नवीकरण ऊर्जा के ज्यादा प्रयोग, सार्वजनिक परिवहन के साधनों का ज्यादा उपयोग करने, ई-कचरा का सही निस्तारण, वर्षा जल संचयन, सह अस्तित्व और सतत विकास की अवधारणा पर जोर दिया। स्कूली पाठ्यक्रमों, नुक्कड़ नाटकों, फिल्मों और सोशल मीडिया के माध्यम से इस बारे में लोगों को जागरूक करने हेतु भी बच्चों ने पत्र में लिखा।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि अब क्षेत्रीय स्तर से तीन श्रेष्ठ प्रविष्टियों को चयनित करके परिमंडल स्तर पर भेजा जाएगा। परिमंडल स्तर पर पूरे प्रदेश से श्रेष्ठ तीन प्रतिभागियों को क्रमशः ₹ 25,000, ₹10,000 व ₹ 5,000 का प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्रमाण पत्र के साथ दिया जायेगा। वहाँ से श्रेष्ठ तीन प्रविष्ठियों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मिलित करने हेतु डाक निदेशालय, नई दिल्ली भेजा जायेगा। राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ तीन प्रतिभागियों को क्रमशः ₹ 50,000, ₹ 25,000 व ₹ 10,000 का प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्रमाण पत्र के साथ दिया जायेगा। राष्ट्रीय स्तर के श्रेष्ठ पत्र लेखन को स्विट्जरलैंड में यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन के पास आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में भेजा जायेगा।

वाराणसी प्रधान डाकघर और कैंट प्रधान डाकघर में आयोजित प्रतियोगिता के दौरान प्रवर डाक अधीक्षक राजन, डाक अधीक्षक संजय वर्मा, सीनियर पोस्टमास्टर चंद्रशेखर बरुआ, सहायक अधीक्षक पंकज कुमार, इंद्रजीत मौर्य, पोस्टमास्टर रमा शंकर वर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।








Friday, March 4, 2022

Universal Postal Union International Letter Writing Competition-2022 by Department of Posts

Department of Posts is organizing 'Universal Postal Union International Letter Writing Competition-2022' for the young people, in which 9 to 15 years aged young people can participate. Mr. Krishna Kumar Yadav, Postmaster General of Varanasi Region said that the subject of the competition is "Write a letter to someone influential explaining why and how they should take action on the climate crisis" in maximum 800 words in Hindi or English. The competition will be organized in all the districts on March 13, 2022 for which the last date for submission of form is March 6, 2022. It will be organized in Varanasi, Jaunpur, Ghazipur, Ballia, Chandauli and Bhadohi districts under Varanasi Postal Region.

Postmaster General Mr. Krishna Kumar Yadav told that the Department of Posts is providing a platform to the youth to create interest in letter writing along with enhancing their general knowledge and to spread awareness and express their views about the climate crisis all over the world. Willing applicants can apply in duplicate to the Senior Superintendent of Post Offices of the respective division. Applicants will have to attach their three passport size photographs on the first page and enter their full details in the second page including the name of the competition, applicant's name, father or guardian's name, full address, school name, date of birth, gender, mobile number, etc. Photocopy of Aadhar Card, Birth Certificate or School Identity Card will have to be attached as age proof along with the application. The principal of school may organize the competition at their level independently, for which they have to contact postal department. For more information, the officials of postal department on 8840453142 for Varanasi and Chandauli, 9354387341 for Varanasi and Bhadohi, 9920395526 for Jaunpur, 7275600106 for Ghazipur and 6202921716 for Ballia district can be contacted.

Postmaster General Mr. Krishna Kumar Yadav said that the best three entry from Regional level would be sent to the Circle level.  The best three entry at the Circle level will be given first, second and third prize of ₹ 25,000, ₹.10,000 and ₹ .5,000 along with certificate respectively. The best three entries from Circle level would be sent to Postal Directorate, New Delhi inclusion at the national level. The best three entry at the national level will be given first, second and third prize of ₹ 50,000, ₹ 25,000 and ₹ 10,000 along with certificate respectively. The best entry at the national level shall qualify as the official Indian entry and will be sent to the Universal Postal Union in Switzerland.


Thursday, March 3, 2022

यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन अंतर्राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता-2022 का आयोजन

भारतीय डाक विभाग द्वारा 'यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन अंतर्राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता-2022' का आयोजन युवाओं के लिए किया जा रहा है, जिसमें 9 से 15 साल के युवा भाग ले सकते हैं। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में  "किसी प्रभावशाली व्यक्ति को पत्र लिखिए जिसमें यह स्पष्ट किया गया हो कि उन्हें जलवायु संकट पर क्यों और कैसे कार्यवाही करनी चाहिए” विषय पर हिंदी या अंग्रेजी में अधिकतम 800 शब्दों में पत्र लिखना होगा। इसका आयोजन सभी जनपदों में 13 मार्च को किया जायेगा और फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 6 मार्च, 2022 है। वाराणसी परिक्षेत्र के अधीन  वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, चंदौली और भदोही जिलों में भी इसका आयोजन किया जायेगा। 

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाक विभाग युवाओं में पत्र लेखन की रूचि पैदा करने और सामान्य ज्ञान सहित पूरे विश्व में जलवायु संकट के विषय में जागरूकता फैलाने तथा उनके विचार व्यक्त करने का एक प्लेटफार्म उपलब्ध करा रहा है। इच्छुक प्रतिभागी संबंधित मंडल के प्रवर डाक अधीक्षक को दो प्रतियों में आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक आवेदक अपने प्रथम पन्ने पर अपना तीन पासपोर्ट साइज़ फोटो तथा दूसरे फॉर्म में अपना पूरा ब्यौरा जिसमें प्रतियोगिता का नाम, आवेदक का नाम, पिता या अभिभावक का नाम, पूरा पता, स्कूल का नाम, जन्मतिथि, लिंग, मोबाइल नंबर इत्यादि अंकित करना होगा। आयु प्रमाण के लिए आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र या स्कूल परिचयपत्र की छाया प्रति के साथ आवेदन में संलग्न करना होगा। यदि विभिन्न स्कूलों-कालेजों के प्रधानाचार्य चाहें तो उक्त प्रतियोगिता डाक विभाग से मिलकर अपने स्तर पर भी स्वतंत्र रूप से करा सकते हैं। विस्तृत जानकारी हेतु वाराणसी व चंदौली में 8840453142, वाराणसी व भदोही में 9354387341, जौनपुर में 9920395526, गाजीपुर में 7275600106 और बलिया में 6202921716 नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।    

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि क्षेत्रीय स्तर से तीन श्रेष्ठ प्रविष्ठियों को परिमंडल स्तर पर भेजा जाएगा। परिमंडल स्तर पर पूरे प्रदेश से श्रेष्ठ तीन प्रतियोगियों को क्रमशः ₹ 25,000, ₹10,000 व ₹ 5,000 का प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्रमाण पत्र के साथ दिया जायेगा। वहाँ से श्रेष्ठ तीन प्रविष्ठियों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मिलित करने हेतु डाक निदेशालय, नई दिल्ली भेजा जायेगा। राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ तीन प्रतियोगियों को क्रमशः ₹ 50,000, ₹ 25,000 व ₹ 10,000 का प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्रमाण पत्र के साथ दिया जायेगा। राष्ट्रीय स्तर के श्रेष्ठ पत्र लेखन को स्विटजरलैंड में यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन के पास आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में भेजा जायेगा।