Thursday, March 17, 2022

होली के रंग दिखेंगे डाक टिकटों पर, होली पर अपनी तस्वीर के साथ जारी करायें डाक टिकट

होली के त्यौहार को यादगार बनाने के लिए हर कोई कुछ अनूठा करना चाहता है। पर कभी आपने सोचा है कि आपकी होली पर डाक टिकट भी जारी हो सकता है। इस सम्बन्ध में जानकारी  देते हुए वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि  डाक विभाग की 'माई स्टैम्प' सेवा के तहत लोग होली पर अपनी तस्वीर के साथ यादगार रूप में डाक टिकट भी जारी करवा सकते हैं।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि पाँच रुपए के डाक-टिकट, जिस पर होली के रंगों से सराबोर आपकी तस्वीर होगी, वह देश भर में कहीं भी भेजी जा सकती है। इस डाक टिकट पर बाक़ायदा हिंदी और अंग्रेजी में ‘होली’ भी लिखा होगा और साथ में रंगों और अबीर-गुलाल के साथ गुझिया की डलिया भी। मात्र 300 रुपए के खर्च में 12 डाक-टिकटों की एक शीट प्रधान डाकघर स्थित फिलेटलिक ब्यूरो में बनवाई जा सकती है। 

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी कुछ नया चाहती है,  ऐसे में नए जन्मे बच्चों की पहली होली हो या नवयुगल की पहली होली हो, अथवा होली में एक साथ इकट्ठा हुए संयुक्त परिवार की यादगार होली हो, इन सब पर 'माई स्टैम्प' के माध्यम से डाक टिकट जारी किया जा सकता है। 

गौरतलब है कि डाक विभाग द्वारा  शुभ विवाह, सालगिरह से लेकर बर्थडे तक के चित्रों पर 'माई स्टैम्प' के माध्यम से डाक टिकट जारी किये जाने की सुविधा प्रदान की जा रही है, जिसे लोगों ने भरपूर सराहा है।

My Stamp with Holi picture, Colors of Holi will be seen on stamp now - Postmaster General Krishna Kumar Yadav

As soon as the festival of Holi draws near, its color starts climbing on people. Everyone wants to do something unique to make their Holi memorable. But have you ever thought that a stamp might be issued on Holi ? Postmaster General of Varanasi Region Mr. Krishna Kumar Yadav said that under the 'My Stamp' service of the Department of Posts, people can also get stamps on Holi with their photograph in remembrance.

Postmaster General Mr. Krishna Kumar Yadav told that a stamp of ₹ 5, on which one will have a beautiful picture dotted with the colours of Holi, can be sent anywhere across the country. On this stamp, 'Holi' will also be written in Hindi and English and along with Gujhiya's dalia with colours and abir-gulal. A sheet of 12 my stamps can be made in the Philatelic Bureau at the GPO or Head Post Office for a cost of only ₹ 300.

Postmaster General Mr. Krishna Kumar Yadav said that the young generation of today wants something new. It might be the first holi of a new born baby or the first Holi of a newly married couple or the memorial of the joint family gathered together in Holi. Stamp can be issued through 'My Stamp' on these occasions.

It is worth mentioning that  Department of Posts is also provided the facility of My stamp on the occasion of Birthday, marriage and anniversary, which is highly appreciated by the people.

HAPPY HOLI

No comments: