वाराणसी में चल रहे "काशी तमिल संगमम" के दौरान भारत सरकार के केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष सरकार ने उत्तर और दक्षिण भारत के लोगों के बीच परस्पर मेल बढ़ाने के लिए पोस्टकार्ड को जरिया बनाने का सुझाव दिया। मंत्री जी ने तमिलनाडु से आए लोगों से बी.एच.यू परिसर स्थित पोस्ट ऑफिस से पोस्टकार्ड खरीदने की अपील की। 2 दिसंबर, 2022 को उन्होंने तमिलनाडु से आए शिक्षकों, साहित्यकारों और शोधार्थियों के बीच अपना पता लिखा पोस्टकार्ड भी बंटवाया। उन्होंने कहा कि जितने भी लोग मुझे पोस्टकार्ड लिखेंगे मैं उन सभी का उत्तर दूंगा और उसके बाद मुझे अपने उत्तर पर आपके उत्तर का इंतजार रहेगा। पोस्टकार्ड हमें एक-दूसरे से हमेशा जुड़े होने का एहसास कराएगा।
No comments:
Post a Comment