Saturday, January 27, 2024

75th Republic Day celebrated by Postal Deptt., Postmaster General Krishna Kumar Yadav unfurled the national flag at Varanasi Cantt Head Post Office

75वें गणतंत्र दिवस पर वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने वाराणसी कैंट प्रधान डाकघर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सराहनीय सेवाओं के लिए डाककर्मियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। हर्षोल्लास के साथ सम्पूर्ण वाराणसी डाक परिक्षेत्र में गणतंत्र दिवस मनाया गया।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाक विभाग समाज के अंतिम व्यक्ति तक अपनी पहुँच सुनिश्चित कर लोक कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को जोड़ता है। डाक विभाग आम जन से जुड़ा हुआ है, ऐसे में गणतंत्र में इसकी भूमिका और भी अहम हो जाती है। संविधान में प्रदत्त अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी विवेकपूर्ण अनुपालन आवश्यक है।


पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि आज ही के दिन हमने संविधान के तहत लोकतान्त्रिक व्यवस्था को अंगीकार कर देश के प्रत्येक नागरिक के कल्याण एवं सर्वोन्मुखी विकास का संकल्प लिया था। ऐसे में एक जिम्मेदार नागरिक और सरकारी व्यवस्था के अंग दोनों रूप में, संविधान द्वारा स्थापित तंत्र की मजबूती हेतु कार्य करते हुए  हमारा दायित्व होना चाहिए कि सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाएं आम जन तक पहुंचें और इसके लिए हमें अधिक प्रभावी और प्रतिबद्ध रूप में कार्य करना होगा। गणतंत्र दिवस के दिन हम सभी को लोकतंत्र की उपलब्धियों का उत्सव मनाना चाहिए और एक शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं प्रगतिशील भारत के निर्माण में स्वयं को समर्पित करने का संकल्प लेना चाहिए। भारतीय संविधान की उद्देशिका में निहित शब्दों और उनमें निहितार्थ भाव को अंगीकार करने की जरूरत है, जिसकी शुरुआत 'हम भारत के लोग' से हुई है। यही हमारे लोकतंत्र और गणतंत्र का मूल है।




इस अवसर पर प्रवर डाक अधीक्षक राम निवास, डाक अधीक्षक विनय कुमार, सहायक निदेशक बृजेश शर्मा, आरके चौहान, लेखा अधिकारी प्लाबन नस्कर, संतोषी राय, वाराणसी कैण्ट प्रधान डाकघर पोस्टमास्टर अरविन्द शर्मा, इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक मैनेजर सुबलेश सिंह, सहायक अधीक्षक इंद्रजीत पाल, श्रीकांत पाल, डाक निरीक्षक दिलीप पांडेय, गौरव कुमार, अनिकेत, राहुल वर्मा, राकेश कुमार, श्रीप्रकाश गुप्ता, कुमारी अजिता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।  

डाककर्मियों का हुआ सम्मान-

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने सराहनीय सेवाओं हेतु विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाककर्मियों को सम्मानित किया। इनमें वाराणसी पश्चिम मंडल के डाक अधीक्षक विनय कुमार, सहायक डाक अधीक्षक इंद्रजीत पाल, श्रीकांत पाल, डाक निरीक्षक विकास वर्मा, विक्की कुमार, मनदीप कुमार, वाराणसी कैंट पोस्टमास्टर अरविन्द शर्मा, विकास अधिकारी, डाक जीवन बीमा सर्वेश पाण्डेय, उपडाकपाल रमेश पाण्डेय, प्रदीप लाल, अनिल कुमार शर्मा, अभिनन्दन सिंह, डाक सहायक अभिषेक कुमार, शाखा डाकपाल अरुण प्रकाश पाण्डेय, धनराज राय, सुनील कुमार पाठक, डाकिया प्रवीण कुमार राय, ग्रामीण डाक सेवक अरविन्द कुमार, सीताराम, राकेश कुमार, विवेक, शुभम  यादव, अजित कुमार, दीपू कुमार शर्मा, राजकपूर, मनोज कुमार दुबे, संतलाल, विशाल, राहुल कुमार यादव आदि को सम्मानित किया गया ।

75th Republic Day  celebrated by Postal Deptt., Postmaster General Krishna Kumar Yadav unfurled the national flag at Varanasi Cantt Head Post Office

75th Republic Day was celebrated by Postal Deptt with great enthusiasm. Shri Krishna Kumar Yadav, Postmaster General of Varanasi Region unfurled the national flag at Varanasi Cantt Head Post Office. Postal Officials were also honored for their commendable services on the occasion.

On this occasion, Senior Superintendent of Post Offices Ram Niwas, Superintendent of Post Offices Vinay Kumar, Assistant Director Brijesh Sharma, R.K. Chauhan, Accounts Officer Plaban Naskar, Santoshi Rai, Postmaster Arvind Sharma, IPPB Manager Sublesh Singh also graced the function.











Monday, January 22, 2024

More than 8 lakh India Post Payments Bank accounts opened in Prayagraj Region, Postmen become Mobile bank- Postmaster General Krishna Kumar Yadav


More than 14 thousand accounts were opened by the Postal Department by organizing a special campaign in Prayagraj Region to provide the facility of DBT payment directly into the beneficiary account. In keeping with the ambitious mission of Honorable Prime Minister Shri Narendra Modi to promote digital banking and financial inclusion, these paperless accounts were opened only by Aadhaar and mobile number. The above information was given by Postmaster General of Prayagraj Region Shri Krishna Kumar Yadav. So far, more than 8 lakh people have opened India Post Payments Bank accounts in Prayagraj Region and are availing its services sitting at home.

Postmaster General Shri Krishna Kumar Yadav said that through India Post Payments Bank, digital and paperless banking facilities are being made easily available to everyone from kitchens to farms, schools to offices and shops. People sitting at home are now able to withdraw the DBT amount sent under social security schemes through the postmen. The postman is reaching where no one else reaches. Now postmen and Gramin Dak Sevaks have become mobile banks. Even helpless people who are physically disabled, old people or in remote rural areas where ATM facility is not available, the postman of the postal department is withdrawing money from their bank accounts and making it available to the people. Everyday a person can withdraw an amount of up to Rs 10,000 from his Aadhaar linked bank account from the micro ATM available with the postmen.

Postmaster General Shri Krishna Kumar Yadav said that during this campaign, people are being provided the facility to open India Post Payments Bank accounts at their doorstep, in Post Offices or on-spot in remote areas. Premium account of India Post Payment Bank can also be opened with just ₹200. As soon as the account is opened, it is linked to Aadhaar and NPCI. This account can be made online immediately, through which all types of subsidies like- Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi, Pradhan Mantri Matritva Vandan Yojana, Ujjwala Subsidy, Scholarship for students, Widow Pension Scheme, benefits for nutrition/school bags for students in council schools can be availed. Like DBT of all the schemes of Government of India and State Government will start receiving in IPPB account immediately. Through this account, many facilities like mobile and DTH recharge, electricity and water bill payment are available. Besides, by linking the premium account with the savings account of the Postal Department, one can avail the facility of depositing money from home in various schemes of the Postal Department like savings account, recurring account, Sukanya and PPF account.

डाक विभाग द्वारा डीबीटी भुगतान की सुविधा सीधे खाते में उपलब्ध कराने के लिए प्रयागराज परिक्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर ऑनस्पॉट 14 हजार से ज्यादा खाते खोले गए। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के महत्वाकांक्षी योजना डिजिटल बैंकिंग और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देते हुए मात्र आधार व मोबाईल नम्बर द्वारा ये पेपरलेस खाते खोले गए। उक्त जानकारी प्रयागराज परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने दी। प्रयागराज परिक्षेत्र में अब तक 8 लाख से ज्यादा लोग इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाता खुलवा चुके हैं और घर बैठे इसकी सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक के माध्यम से हर किसी के लिए रसोई से लेकर खेत-खलिहानों तक, स्कूलों से लेकर ऑफिस और दुकानों तक सहजता से डिजिटल और पेपरलेस बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत भेजी गई डीबीटी रकम भी घर बैठे लोग अब डाकिया के माध्यम से निकाल पा रहे हैं। जहाँ कोई नहीं पहुँचता, वहाँ डाकिया पहुँच रहा है। अब डाकिया और ग्रामीण डाक सेवक चलते- फिरते बैंक बन गए हैं। असहाय लोग जो कि शारीरिक रूप से अक्षम हैं, वृद्ध या फिर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र जहां पर एटीएम की सुविधा उपलब्ध नहीं है वहां पर भी डाक विभाग का डाकिया जाकर बैंक खातों से पैसे निकाल कर लोगों को उपलब्ध करा रहा है। डाकियों के पास उपलब्ध माइक्रो एटीएम से प्रतिदिन एक व्यक्ति द्वारा आधार लिंक्ड अपने बैंक खाते से दस हजार रूपए तक की रकम निकाली जा सकती है।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि इस अभियान के दौरान लोगों को डाकघरों में या सुदूर क्षेत्रों में ऑनस्पॉट उनके दरवाजे पर ही इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के खाते खोलने की सुविधा प्रदान की जा रही है। मात्र ₹200 से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का प्रीमियम खाता भी खोला जा सकता है। खाता खुलते ही आधार से लिंक एवं एनपीसीआई लिंक हो जाता है। इस खाते को तुरंत ऑनलाइन  किया जा सकता है, जिससे सभी प्रकार की सब्सिडी जैसे- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, उज्जवला सब्सिडी, विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप, विधवा पेंशन योजना, परिषदीय विद्यालय में विद्यार्थियों हेतु पोषक/स्कूल बैग हेतु लाभ जैसी भारत सरकार और राज्य सरकार की तमाम योजनाओं की डीबीटी तुरंत आईपीपीबी खाते में प्राप्त होना शुरू हो जाएगी। इस खाते के माध्यम से मोबाइल व डीटीएच रिचार्ज, बिजली व पानी बिल भुगतान जैसी तमाम सुविधाएँ मिल रही हैं । साथ ही साथ प्रीमियम खाते को डाक विभाग के बचत खाते से लिंक कराने पर डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे बचत खाते, आवर्ती खाते, सुकन्या एवं पीपीएफ खाते में घर बैठे जमा की सुविधा प्राप्त की जा सकती है।









Now, Postmen become Mobile bank, DBT amount may be withdrawn at doorstep- Postmaster General Krishna Kumar Yadav

Special campaign by Postal Department to facilitate DBT payment: More than 14 thousand people in Prayagraj Region opened India Post Payments Bank accounts on spot.

8 lakh India Post Payments Bank accounts in Prayagraj Region, services available at doorstep- Postmaster General Krishna Kumar Yadav


Friday, January 19, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'श्रीराम जन्मभूमि मंदिर' को समर्पित 6 विशेष स्मारक डाक टिकट किये जारी

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 18 जनवरी, 2024 को नई दिल्ली में 'श्रीराम जन्मभूमि मंदिर' को समर्पित 6 विशेष स्मारक डाक टिकट और दुनिया भर में भगवान श्री राम पर जारी टिकटों की एक पुस्तक जारी की. पीएम श्री मोदी ने कुल 6 टिकट जारी की, जिसमें राम मंदिर, भगवान गणेश, भगवान हनुमान, जटायु, केवटराज और मां शबरी के टिकट शामिल हैं. टिकटों पर राम मंदिर, चौपाई ‘मंगल भवन अमंगल हारी’, सूर्य, सरयू नदी और मंदिर में और उसके आसपास की मूर्तियों की आकृति बनाई गई है.



स्टाम्प पुस्तक विभिन्न समाजों पर श्री राम की अंतर्राष्ट्रीय अपील को प्रदर्शित करने का एक प्रयास है. 48 पन्नों की इस पुस्तक में अमेरिका, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, कनाडा, कंबोडिया और संयुक्त राष्ट्र जैसे संगठनों सहित 20 से अधिक देशों द्वारा जारी किए गए डाक टिकट शामिल हैं. डाक विभाग के सचिव श्री विनीत पांडेय ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को उक्त डाक टिकटों के बारे में जानकारी देते हुए प्रथम सेट भेंट किया.



पीएम श्री मोदी ने कहा, ‘ये पोस्टल स्टैंप विचारों, इतिहास और ऐतिहासिक अवसरों को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने का माध्यम भी होते हैं. जब कोई डाक टिकट जारी होता है, जब इसे कोई भेजता है, तो वह सिर्फ पत्र नहीं भेजता बल्कि पत्र के माध्यम से इतिहास के अंश को दूसरे तक पहुंचा देता है. ये सिर्फ कागज का टुकड़ा नहीं है. ये इतिहास की किताबों के रूपों और ऐतिहासिक क्षणों का छोटा रूप भी होता है. इनसे युवा पीढ़ी को भी बहुत कुछ जानने और सीखने को मिलता है. इन टिकट में राम मंदिर का भव्य चित्र है.’

इस दौरान पीएम श्री मोदी ने वीडियो संदेश भी जारी किया. पीएम श्री मोदी ने कहा, ‘डाक टिकट बड़ी-बड़ी सोच का एक छोटा बैंक होता है. डाक विभाग को संतों का मार्गदर्शन मिला. डाक टिकट विचार और ऐतिहासिक लम्हें संजोते हैं. डाक टिकट अगली पीढ़ी तक संदेश पहुंचाते हैं.’ पीएम श्री मोदी ने अपने वीडियो संदेश में डाक टिकट के जारी होने पर देश की जनता को बधाई भी दी.

प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज, मुझे श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अभियान द्वारा आयोजित एक और कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिला. आज, श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर 6 स्मारक डाक टिकट और दुनिया भर में भगवान राम पर जारी टिकटों का एक एल्बम जारी किया गया है. मैं देश के लोगों और दुनिया भर के सभी राम भक्तों को बधाई देना चाहता हूं.”

Wednesday, January 17, 2024

India Post Payments Bank account with Aadhaar & mobile number in paperless form, DBT amount will reach the account immediately - Postmaster General Krishna Kumar Yadav

Department of Posts will run a special campaign for those people who do not have a bank account or unable to transfer DBT or subsidy amount to their accounts due to not being linked to Aadhaar or mobile. On the instructions of Postmaster General of Prayagraj Region, Shri Krishna Kumar Yadav, this campaign will run from January 18 to 20, 2024 in Prayagraj, Kaushambi, Pratapgarh, Mirzapur, Sonbhadra, Sultanpur, Amethi districts under Prayagraj Region. During this period, people can open India Post Payments Bank account at their nearest Post Office or at their doorstep immediately.

Postmaster General Shri Krishna Kumar Yadav said that during this campaign, people will be provided the facility to open India Post Payments Bank accounts in Post Offices or on-spot in remote areas at their doorstep. This account will be opened in paperless form with only Aadhaar and mobile number, no other documents or formalities will be required. Premium account of India Post Payment Bank can also be opened with just ₹200. As soon as the account is opened, it is linked to Aadhaar and NPCI. This account can be made online immediately, through which all types of subsidies of Government of India and State Government like- Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi, Pradhan Mantri Matritva Vandan Yojana, Ujjwala Subsidy, Scholarship for students, Widow Pension Scheme, benefits for nutrition/school bags for students in council schools will start receiving in IPPB account immediately. Through this account, many facilities like mobile and DTH recharge, electricity and water bill payment will be available. Besides, by linking the premium account with the savings account of the Department of Posts, one can avail the facility of depositing money in various schemes of the Postal Department like savings account, recurring account, Sukanya and PPF account from home.

Director of Postal Services, Prayagraj, Shri Gaurav Srivastava said that instructions have been issued to everyone regarding this campaign. The possibility of fraud in IPPB account is negligible because this account is opened through biometrics. There is no obligation to maintain any balance in the account. The facility of free QR stickers is also being provided for small businesses to receive funds digitally. There is no limit on deposits and withdrawals in case of Premium Account. At the same time, a maximum cashback of ₹ 5 is available on the first electricity bill payment of every month and 50% discount is available on making digital life certificate. No door step charge is taken.

Initiative: If DBT amount is not coming into the account, then India Post Payments Bank account will be opened immediately, special campaign of Department of Posts from 18 to 20 January.

India Post Payments Bank account will be opened in paperless form with only Aadhaar and mobile number, DBT amount will reach the account immediately - Postmaster General Krishna Kumar Yadav

Department of Posts will run a special campaign to open India Post Payments Bank accounts from January 18 to 20 - Postmaster General Krishna Kumar Yadav.

डाक विभाग ऐसे लोगों के लिए एक विशेष अभियान चलाएगा, जिनका बैंक खाता नहीं है अथवा आधार या मोबाइल से लिंक न होने के कारण उनके खाते में डीबीटी या सब्सिडी राशि ट्रांसफर नहीं हो पा रही है। प्रयागराज परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव के निर्देश पर यह अभियान प्रयागराज परिक्षेत्र के अधीन प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़, मिर्ज़ापुर, सोनभद्र, सुल्तानपुर, अमेठी जनपदों में 18 से 20 जनवरी, 2024 के मध्य चलेगा। इस दौरान लोग अपने नजदीकी डाकघर में या डोरस्टेप पर इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का खाता तुरंत खुलवा सकते हैं।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि इस अभियान के दौरान लोगों को डाकघरों में या सुदूर क्षेत्रों में ऑनस्पॉट उनके दरवाजे पर ही इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के खाते खोलने की सुविधा प्रदान की जाएगी। सिर्फ आधार व मोबाईल नंबर के साथ यह खाता पेपरलेस रूप में खुलेगा, किसी भी प्रकार के अन्य कागजात या औपचारिकता की जरूरत नहीं होगी। मात्र ₹200 से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का प्रीमियम खाता भी खोला जा सकता है। खाता खुलते ही आधार से लिंक एवं एनपीसीआई लिंक हो जाता है। इस खाते को तुरंत ऑनलाइन  किया जा सकता है, जिससे सभी प्रकार की सब्सिडी जैसे- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, उज्ज्वला सब्सिडी, विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप, विधवा पेंशन योजना, परिषदीय विद्यालय में विद्यार्थियों हेतु पोषक/स्कूल बैग हेतु लाभ जैसी भारत सरकार और राज्य सरकार की तमाम योजनाओं की डीबीटी तुरंत आईपीपीबी खाते में प्राप्त होना शुरू हो जाएगी। इस खाते के माध्यम से मोबाईल व डीटीएच रिचार्ज, बिजली व पानी बिल भुगतान जैसी तमाम सुविधाएँ मिलेंगी। साथ ही साथ प्रीमियम खाते को डाक विभाग के बचत खाते से लिंक कराने पर डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे बचत खाते, आवर्ती खाते, सुकन्या एवं पीपीएफ खाते में घर बैठे जमा की सुविधा प्राप्त की जा सकती है।

प्रयागराज डाक परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ श्री गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि इस अभियान के संबंध में सभी को निर्देश जारी किए जा चुके हैं। आईपीपीबी खाते में फ्रॉड होने की संभावना नगण्य है क्योंकि यह खाता बायोमेट्रिक से खोला जाता है। खाते में कोई बैलेंस मेंटेनेंस करने की बाध्यता नहीं है। छोटे व्यवसायों के लिए डिजिटल रूप से राशि प्राप्त करने हेतु मुफ्त क्यू आर स्टिकर की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। प्रीमियम खाते के मामले में जमा एवं निकासी पर कोई सीमा नहीं है। वहीं, प्रत्येक माह के प्रथम बिजली बिल भुगतान पर अधिकतम ₹5 का कैश बैक और डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनवाने पर 50% की छूट प्राप्त होती है। किसी प्रकार का डोर स्टेप चार्ज नहीं लिया जाता है।







पहल : खाते में नहीं आ रही डीबीटी राशि, तो तुरंत खुलेगा इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाता, 18 से 20 जनवरी तक डाक विभाग का विशेष अभियान

सिर्फ आधार व मोबाईल नंबर के साथ पेपरलेस रूप में खुलेगा इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाता, खाते में तुरंत पहुँचेगी डीबीटी राशि-पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

डाक विभाग 18 से 20 जनवरी तक इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाते खोलने का चलाएगा विशेष अभियान-पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

Thursday, January 11, 2024

Postmen become Mobile bank, DBT amount will be directly credited to account sitting at home - Postmaster General Krishna Kumar Yadav

डाक विभाग द्वारा डीबीटी भुगतान की सुविधा सीधे खाते में उपलब्ध कराने के लिए वाराणसी परिक्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर 10 हजार से ज्यादा खाते खोले गए। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के महत्वाकांक्षी योजना डिजिटल बैंकिंग और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देते हुए मात्र आधार व मोबाईल नम्बर द्वारा ये पेपरलेस खाते खोले गए। उक्त जानकारी वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने दी। वाराणसी परिक्षेत्र में अब तक 8 लाख से ज्यादा लोग इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाता खुलवा चुके हैं और घर बैठे इसकी सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक के माध्यम से हर किसी के लिए रसोई से लेकर खेत-खलिहानों तक, स्कूलों से लेकर ऑफिस और दुकानों तक सहजता से डिजिटल और पेपरलेस बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत भेजी गई डीबीटी रकम भी घर बैठे लोग अब डाकिया के माध्यम से निकाल पा रहे हैं। जहाँ कोई नहीं पहुँचता, वहाँ डाकिया पहुँच रहा है। अब डाकिया और ग्रामीण डाक सेवक चलते- फिरते बैंक बन गए हैं। असहाय लोग जो कि शारीरिक रूप से अक्षम हैं, वृद्ध या फिर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र जहां पर एटीएम की सुविधा उपलब्ध नहीं है वहां पर भी डाक विभाग का डाकिया जाकर बैंक खातों से पैसे निकाल कर लोगों को उपलब्ध करा रहा है। डाकियों के पास उपलब्ध माइक्रो एटीएम से प्रतिदिन एक व्यक्ति द्वारा आधार लिंक्ड अपने बैंक खाते से दस हजार रूपए तक की रकम निकाली जा सकती है।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि इस अभियान के दौरान लोगों को डाकघरों में या सुदूर क्षेत्रों में ऑनस्पॉट उनके दरवाजे पर ही इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के खाते खोलने की सुविधा प्रदान की जा रही है। मात्र ₹200 से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का प्रीमियम खाता भी खोला जा सकता है। खाता खुलते ही आधार से लिंक एवं एनपीसीआई लिंक हो जाता है। इस खाते को तुरंत ऑनलाइन  किया जा सकता है, जिससे सभी प्रकार की सब्सिडी जैसे- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, उज्जवला सब्सिडी, विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप, विधवा पेंशन योजना, परिषदीय विद्यालय में विद्यार्थियों हेतु पोषक/स्कूल बैग हेतु लाभ जैसी भारत सरकार और राज्य सरकार की तमाम योजनाओं की डीबीटी तुरंत आईपीपीबी खाते में प्राप्त होना शुरू हो जाएगी। इस खाते के माध्यम से मोबाइल व डीटीएच रिचार्ज, बिजली व पानी बिल भुगतान जैसी तमाम सुविधाएँ मिल रही हैं । साथ ही साथ प्रीमियम खाते को डाक विभाग के बचत खाते से लिंक कराने पर डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे बचत खाते, आवर्ती खाते, सुकन्या एवं पीपीएफ खाते में घर बैठे जमा की सुविधा प्राप्त की जा सकती है।

Special campaign by Postal Department to facilitate DBT payment: More than 10 thousand people in Varanasi Region opened India Post Payments Bank accounts.

8 lakh India Post Payments Bank accounts in Varanasi Region, services available at home - Postmaster General Krishna Kumar Yadav

More than 10 thousand accounts were opened by the Postal Department by organizing a special campaign in Varanasi Region to provide the facility of DBT payment directly into the beneficiary account. In keeping with the ambitious mission of Honorable Prime Minister Shri Narendra Modi to promote digital banking and financial inclusion, these paperless accounts were opened only by Aadhaar and mobile number. The above information was given by Postmaster General of Varanasi Region Shri Krishna Kumar Yadav. So far, more than 8 lakh people have opened India Post Payments Bank accounts in Varanasi Region and are availing its services sitting at home.

Postmaster General Shri Krishna Kumar Yadav said that through India Post Payments Bank, digital and paperless banking facilities are being made easily available to everyone from kitchens to farms, schools to offices and shops. People sitting at home are now able to withdraw the DBT amount sent under social security schemes through the postmen. The postman is reaching where no one else reaches. Now postmen and Gramin Dak Sevaks have become mobile banks. Even helpless people who are physically disabled, old people or in remote rural areas where ATM facility is not available, the postman of the postal department is withdrawing money from their bank accounts and making it available to the people. Everyday a person can withdraw an amount of up to Rs 10,000 from his Aadhaar linked bank account from the micro ATM available with the postmen.

Postmaster General Shri Krishna Kumar Yadav said that during this campaign, people are being provided the facility to open India Post Payments Bank accounts at their doorstep, in Post Offices or on-spot in remote areas. Premium account of India Post Payment Bank can also be opened with just ₹200. As soon as the account is opened, it is linked to Aadhaar and NPCI. This account can be made online immediately, through which all types of subsidies like- Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi, Pradhan Mantri Matritva Vandan Yojana, Ujjwala Subsidy, Scholarship for students, Widow Pension Scheme, benefits for nutrition/school bags for students in council schools can be availed. Like DBT of all the schemes of Government of India and State Government will start receiving in IPPB account immediately. Through this account, many facilities like mobile and DTH recharge, electricity and water bill payment are available. Besides, by linking the premium account with the savings account of the Postal Department, one can avail the facility of depositing money from home in various schemes of the Postal Department like savings account, recurring account, Sukanya and PPF account.




डाक विभाग द्वारा डीबीटी भुगतान की सुविधा हेतु विशेष अभियान: वाराणसी परिक्षेत्र में 10 हजार से अधिक लोगों ने तत्काल खुलवाए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाते

डाकिया बना चलता-फिरता बैंक, घर बैठे सीधे खाते में मिलेगी डीबीटी की राशि- पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

वाराणसी परिक्षेत्र में कुल 8 लाख इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाता, घर बैठे मिल रही सेवाएं - पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

Saturday, January 6, 2024

डाक विभाग की पहल : खाते में नहीं आ रही डीबीटी राशि, तो तुरंत खुलेगा इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाता, 8 से 10 जनवरी तक विशेष अभियान

डाक विभाग ऐसे लोगों के लिए नये साल में एक विशेष अभियान चलाएगा, जिनका बैंक खाता नहीं है अथवा आधार या मोबाइल से लिंक न होने के कारण उनके खाते में डीबीटी या सब्सिडी राशि ट्रांसफर नहीं हो पा रही है। क्षेत्रीय कार्यालय में डाक विभाग और आईपीपीबी समन्वय समिति की मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने यह निर्देश दिए। यह अभियान वाराणसी परिक्षेत्र के अधीन वाराणसी, भदोही, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया जनपदों में 8 से 10 जनवरी, 2024 के मध्य चलेगा। इस दौरान लोग अपने नजदीकी डाकघर में या डोरस्टेप पर इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का खाता तुरंत खुलवा सकते हैं।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि इस अभियान के दौरान लोगों को डाकघरों में या सुदूर क्षेत्रों में ऑनस्पॉट उनके दरवाजे पर ही इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के खाते खोलने की सुविधा प्रदान की जाएगी। सिर्फ आधार व मोबाईल नंबर के साथ यह खाता पेपरलेस रूप में खुलेगा, किसी भी प्रकार के अन्य कागजात या औपचारिकता की जरूरत नहीं होगी। मात्र ₹200 से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का प्रीमियम खाता भी खोला जा सकता है। खाता खुलते ही आधार से लिंक एवं एनपीसीआई लिंक हो जाता है। इस खाते को तुरंत ऑनलाइन  किया जा सकता है, जिससे सभी प्रकार की सब्सिडी जैसे- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, उज्जवला सब्सिडी, विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप, विधवा पेंशन योजना, परिषदीय विद्यालय में विद्यार्थियों हेतु पोषक/स्कूल बैग हेतु लाभ जैसी भारत सरकार और राज्य सरकार की तमाम योजनाओं की डीबीटी तुरंत आईपीपीबी खाते में प्राप्त होना शुरू हो जाएगी। इस खाते के माध्यम से मोबाइल व डीटीएच रिचार्ज, बिजली व पानी बिल भुगतान जैसी तमाम सुविधाएँ मिलेंगी। साथ ही साथ प्रीमियम खाते को डाक विभाग के बचत खाते से लिंक कराने पर डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे बचत खाते, आवर्ती खाते, सुकन्या एवं पीपीएफ खाते में घर बैठे जमा की सुविधा प्राप्त की जा सकती है।

इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक वाराणसी के रीजनल मैनेजर श्री ब्रज किशोर ने बताया कि इस खाते में फ्रॉड होने की संभावना नगण्य है क्योंकि यह खाता बायोमेट्रिक से खोला जाता है। खाते में कोई बैलेंस मेंटेनेंस करने की बाध्यता नहीं है। छोटे व्यवसायों के लिए डिजिटल रूप से राशि प्राप्त करने हेतु मुफ्त क्यू आर स्टिकर की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। प्रीमियम खाते के मामले में जमा एवं निकासी पर कोई सीमा नहीं है। वहीं, प्रत्येक माह के प्रथम बिजली बिल भुगतान पर अधिकतम ₹5 का कैशबैक और डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनवाने पर 50% की छूट प्राप्त होती है। किसी प्रकार का डोर स्टेप चार्ज नहीं लिया जाता है।

इस अवसर पर इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के रीजनल मैनेजर श्री ब्रज किशोर, वाराणसी पूर्वी मंडल के प्रवर डाक अधीक्षक श्री राम निवास, वाराणसी पश्चिमी  मंडल के अधीक्षक डाकघर विनय कुमार, जौनपुर डाकघर अधीक्षक परमानन्द, गाजीपुर डाकघर अधीक्षक पीके पाठक, बलिया डाकघर अधीक्षक हेमंत कुमार, सहायक निदेशक ब्रजेश शर्मा, सहायक निदेशक आरके चौहान इत्यादि उपस्थित रहे।  
















पहल : खाते में नहीं आ रही डीबीटी राशि, तो तुरंत खुलेगा इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाता, 8 से 10 जनवरी तक डाक विभाग का विशेष अभियान  

सिर्फ आधार व मोबाईल नंबर के साथ पेपरलेस रूप में खुलेगा इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाता, खाते में तुरंत पहुंचेगी डीबीटी राशि

डाक विभाग 8 से 10 जनवरी तक इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाते खोलने का चलाएगा विशेष अभियान-पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव