More than 14 thousand accounts were opened by the Postal Department by organizing a special campaign in Prayagraj Region to provide the facility of DBT payment directly into the beneficiary account. In keeping with the ambitious mission of Honorable Prime Minister Shri Narendra Modi to promote digital banking and financial inclusion, these paperless accounts were opened only by Aadhaar and mobile number. The above information was given by Postmaster General of Prayagraj Region Shri Krishna Kumar Yadav. So far, more than 8 lakh people have opened India Post Payments Bank accounts in Prayagraj Region and are availing its services sitting at home.
Postmaster General Shri Krishna Kumar Yadav said that through India Post Payments Bank, digital and paperless banking facilities are being made easily available to everyone from kitchens to farms, schools to offices and shops. People sitting at home are now able to withdraw the DBT amount sent under social security schemes through the postmen. The postman is reaching where no one else reaches. Now postmen and Gramin Dak Sevaks have become mobile banks. Even helpless people who are physically disabled, old people or in remote rural areas where ATM facility is not available, the postman of the postal department is withdrawing money from their bank accounts and making it available to the people. Everyday a person can withdraw an amount of up to Rs 10,000 from his Aadhaar linked bank account from the micro ATM available with the postmen.
Postmaster General Shri Krishna Kumar Yadav said that during this campaign, people are being provided the facility to open India Post Payments Bank accounts at their doorstep, in Post Offices or on-spot in remote areas. Premium account of India Post Payment Bank can also be opened with just ₹200. As soon as the account is opened, it is linked to Aadhaar and NPCI. This account can be made online immediately, through which all types of subsidies like- Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi, Pradhan Mantri Matritva Vandan Yojana, Ujjwala Subsidy, Scholarship for students, Widow Pension Scheme, benefits for nutrition/school bags for students in council schools can be availed. Like DBT of all the schemes of Government of India and State Government will start receiving in IPPB account immediately. Through this account, many facilities like mobile and DTH recharge, electricity and water bill payment are available. Besides, by linking the premium account with the savings account of the Postal Department, one can avail the facility of depositing money from home in various schemes of the Postal Department like savings account, recurring account, Sukanya and PPF account.
डाक विभाग द्वारा डीबीटी भुगतान की सुविधा सीधे खाते में उपलब्ध कराने के लिए प्रयागराज परिक्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर ऑनस्पॉट 14 हजार से ज्यादा खाते खोले गए। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के महत्वाकांक्षी योजना डिजिटल बैंकिंग और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देते हुए मात्र आधार व मोबाईल नम्बर द्वारा ये पेपरलेस खाते खोले गए। उक्त जानकारी प्रयागराज परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने दी। प्रयागराज परिक्षेत्र में अब तक 8 लाख से ज्यादा लोग इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाता खुलवा चुके हैं और घर बैठे इसकी सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं।
पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक के माध्यम से हर किसी के लिए रसोई से लेकर खेत-खलिहानों तक, स्कूलों से लेकर ऑफिस और दुकानों तक सहजता से डिजिटल और पेपरलेस बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत भेजी गई डीबीटी रकम भी घर बैठे लोग अब डाकिया के माध्यम से निकाल पा रहे हैं। जहाँ कोई नहीं पहुँचता, वहाँ डाकिया पहुँच रहा है। अब डाकिया और ग्रामीण डाक सेवक चलते- फिरते बैंक बन गए हैं। असहाय लोग जो कि शारीरिक रूप से अक्षम हैं, वृद्ध या फिर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र जहां पर एटीएम की सुविधा उपलब्ध नहीं है वहां पर भी डाक विभाग का डाकिया जाकर बैंक खातों से पैसे निकाल कर लोगों को उपलब्ध करा रहा है। डाकियों के पास उपलब्ध माइक्रो एटीएम से प्रतिदिन एक व्यक्ति द्वारा आधार लिंक्ड अपने बैंक खाते से दस हजार रूपए तक की रकम निकाली जा सकती है।
पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि इस अभियान के दौरान लोगों को डाकघरों में या सुदूर क्षेत्रों में ऑनस्पॉट उनके दरवाजे पर ही इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के खाते खोलने की सुविधा प्रदान की जा रही है। मात्र ₹200 से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का प्रीमियम खाता भी खोला जा सकता है। खाता खुलते ही आधार से लिंक एवं एनपीसीआई लिंक हो जाता है। इस खाते को तुरंत ऑनलाइन किया जा सकता है, जिससे सभी प्रकार की सब्सिडी जैसे- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, उज्जवला सब्सिडी, विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप, विधवा पेंशन योजना, परिषदीय विद्यालय में विद्यार्थियों हेतु पोषक/स्कूल बैग हेतु लाभ जैसी भारत सरकार और राज्य सरकार की तमाम योजनाओं की डीबीटी तुरंत आईपीपीबी खाते में प्राप्त होना शुरू हो जाएगी। इस खाते के माध्यम से मोबाइल व डीटीएच रिचार्ज, बिजली व पानी बिल भुगतान जैसी तमाम सुविधाएँ मिल रही हैं । साथ ही साथ प्रीमियम खाते को डाक विभाग के बचत खाते से लिंक कराने पर डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे बचत खाते, आवर्ती खाते, सुकन्या एवं पीपीएफ खाते में घर बैठे जमा की सुविधा प्राप्त की जा सकती है।
No comments:
Post a Comment