Friday, January 19, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'श्रीराम जन्मभूमि मंदिर' को समर्पित 6 विशेष स्मारक डाक टिकट किये जारी

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 18 जनवरी, 2024 को नई दिल्ली में 'श्रीराम जन्मभूमि मंदिर' को समर्पित 6 विशेष स्मारक डाक टिकट और दुनिया भर में भगवान श्री राम पर जारी टिकटों की एक पुस्तक जारी की. पीएम श्री मोदी ने कुल 6 टिकट जारी की, जिसमें राम मंदिर, भगवान गणेश, भगवान हनुमान, जटायु, केवटराज और मां शबरी के टिकट शामिल हैं. टिकटों पर राम मंदिर, चौपाई ‘मंगल भवन अमंगल हारी’, सूर्य, सरयू नदी और मंदिर में और उसके आसपास की मूर्तियों की आकृति बनाई गई है.



स्टाम्प पुस्तक विभिन्न समाजों पर श्री राम की अंतर्राष्ट्रीय अपील को प्रदर्शित करने का एक प्रयास है. 48 पन्नों की इस पुस्तक में अमेरिका, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, कनाडा, कंबोडिया और संयुक्त राष्ट्र जैसे संगठनों सहित 20 से अधिक देशों द्वारा जारी किए गए डाक टिकट शामिल हैं. डाक विभाग के सचिव श्री विनीत पांडेय ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को उक्त डाक टिकटों के बारे में जानकारी देते हुए प्रथम सेट भेंट किया.



पीएम श्री मोदी ने कहा, ‘ये पोस्टल स्टैंप विचारों, इतिहास और ऐतिहासिक अवसरों को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने का माध्यम भी होते हैं. जब कोई डाक टिकट जारी होता है, जब इसे कोई भेजता है, तो वह सिर्फ पत्र नहीं भेजता बल्कि पत्र के माध्यम से इतिहास के अंश को दूसरे तक पहुंचा देता है. ये सिर्फ कागज का टुकड़ा नहीं है. ये इतिहास की किताबों के रूपों और ऐतिहासिक क्षणों का छोटा रूप भी होता है. इनसे युवा पीढ़ी को भी बहुत कुछ जानने और सीखने को मिलता है. इन टिकट में राम मंदिर का भव्य चित्र है.’

इस दौरान पीएम श्री मोदी ने वीडियो संदेश भी जारी किया. पीएम श्री मोदी ने कहा, ‘डाक टिकट बड़ी-बड़ी सोच का एक छोटा बैंक होता है. डाक विभाग को संतों का मार्गदर्शन मिला. डाक टिकट विचार और ऐतिहासिक लम्हें संजोते हैं. डाक टिकट अगली पीढ़ी तक संदेश पहुंचाते हैं.’ पीएम श्री मोदी ने अपने वीडियो संदेश में डाक टिकट के जारी होने पर देश की जनता को बधाई भी दी.

प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज, मुझे श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अभियान द्वारा आयोजित एक और कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिला. आज, श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर 6 स्मारक डाक टिकट और दुनिया भर में भगवान राम पर जारी टिकटों का एक एल्बम जारी किया गया है. मैं देश के लोगों और दुनिया भर के सभी राम भक्तों को बधाई देना चाहता हूं.”

No comments: