75वें गणतंत्र दिवस पर वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने वाराणसी कैंट प्रधान डाकघर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सराहनीय सेवाओं के लिए डाककर्मियों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। हर्षोल्लास के साथ सम्पूर्ण वाराणसी डाक परिक्षेत्र में गणतंत्र दिवस मनाया गया।
पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाक विभाग समाज के अंतिम व्यक्ति तक अपनी पहुँच सुनिश्चित कर लोक कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को जोड़ता है। डाक विभाग आम जन से जुड़ा हुआ है, ऐसे में गणतंत्र में इसकी भूमिका और भी अहम हो जाती है। संविधान में प्रदत्त अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी विवेकपूर्ण अनुपालन आवश्यक है।
पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि आज ही के दिन हमने संविधान के तहत लोकतान्त्रिक व्यवस्था को अंगीकार कर देश के प्रत्येक नागरिक के कल्याण एवं सर्वोन्मुखी विकास का संकल्प लिया था। ऐसे में एक जिम्मेदार नागरिक और सरकारी व्यवस्था के अंग दोनों रूप में, संविधान द्वारा स्थापित तंत्र की मजबूती हेतु कार्य करते हुए हमारा दायित्व होना चाहिए कि सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाएं आम जन तक पहुंचें और इसके लिए हमें अधिक प्रभावी और प्रतिबद्ध रूप में कार्य करना होगा। गणतंत्र दिवस के दिन हम सभी को लोकतंत्र की उपलब्धियों का उत्सव मनाना चाहिए और एक शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं प्रगतिशील भारत के निर्माण में स्वयं को समर्पित करने का संकल्प लेना चाहिए। भारतीय संविधान की उद्देशिका में निहित शब्दों और उनमें निहितार्थ भाव को अंगीकार करने की जरूरत है, जिसकी शुरुआत 'हम भारत के लोग' से हुई है। यही हमारे लोकतंत्र और गणतंत्र का मूल है।
इस अवसर पर प्रवर डाक अधीक्षक राम निवास, डाक अधीक्षक विनय कुमार, सहायक निदेशक बृजेश शर्मा, आरके चौहान, लेखा अधिकारी प्लाबन नस्कर, संतोषी राय, वाराणसी कैण्ट प्रधान डाकघर पोस्टमास्टर अरविन्द शर्मा, इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक मैनेजर सुबलेश सिंह, सहायक अधीक्षक इंद्रजीत पाल, श्रीकांत पाल, डाक निरीक्षक दिलीप पांडेय, गौरव कुमार, अनिकेत, राहुल वर्मा, राकेश कुमार, श्रीप्रकाश गुप्ता, कुमारी अजिता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
डाककर्मियों का हुआ सम्मान-
पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने सराहनीय सेवाओं हेतु विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाककर्मियों को सम्मानित किया। इनमें वाराणसी पश्चिम मंडल के डाक अधीक्षक विनय कुमार, सहायक डाक अधीक्षक इंद्रजीत पाल, श्रीकांत पाल, डाक निरीक्षक विकास वर्मा, विक्की कुमार, मनदीप कुमार, वाराणसी कैंट पोस्टमास्टर अरविन्द शर्मा, विकास अधिकारी, डाक जीवन बीमा सर्वेश पाण्डेय, उपडाकपाल रमेश पाण्डेय, प्रदीप लाल, अनिल कुमार शर्मा, अभिनन्दन सिंह, डाक सहायक अभिषेक कुमार, शाखा डाकपाल अरुण प्रकाश पाण्डेय, धनराज राय, सुनील कुमार पाठक, डाकिया प्रवीण कुमार राय, ग्रामीण डाक सेवक अरविन्द कुमार, सीताराम, राकेश कुमार, विवेक, शुभम यादव, अजित कुमार, दीपू कुमार शर्मा, राजकपूर, मनोज कुमार दुबे, संतलाल, विशाल, राहुल कुमार यादव आदि को सम्मानित किया गया ।
75th Republic Day celebrated by Postal Deptt., Postmaster General Krishna Kumar Yadav unfurled the national flag at Varanasi Cantt Head Post Office
75th Republic Day was celebrated by Postal Deptt with great enthusiasm. Shri Krishna Kumar Yadav, Postmaster General of Varanasi Region unfurled the national flag at Varanasi Cantt Head Post Office. Postal Officials were also honored for their commendable services on the occasion.
On this occasion, Senior Superintendent of Post Offices Ram Niwas, Superintendent of Post Offices Vinay Kumar, Assistant Director Brijesh Sharma, R.K. Chauhan, Accounts Officer Plaban Naskar, Santoshi Rai, Postmaster Arvind Sharma, IPPB Manager Sublesh Singh also graced the function.
No comments:
Post a Comment