Friday, March 8, 2024

India Post released a special cover on Shri Kashi Vishwanath Temple on the eve of Mahashivratri

भारतीय डाक विभाग एवं प्रयाग फिलाटेलिक सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद् के अध्यक्ष  प्रो. नागेन्द्र पाण्डेय ने  महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर 7 मार्च, 2024 को "श्री काशी विश्वनाथ मंदिर" पर एक विशेष आवरण व विरूपण का विमोचन किया। वाराणसी प्रधान डाकघर के अविमुक्ता सभागार में आयोजित कार्यक्रम में इस विशेष आवरण पर रामायण का डाक टिकट लगाकर नंदी के चित्र के साथ इसका विरूपण किया गया। वाराणसी पश्चिमी मंडल के डाक अधीक्षक श्री विनय कुमार, सीनियर पोस्टमास्टर श्री पी.सी. तिवारी, प्रयाग फिलाटेलिक सोसाइटी के अध्यक्ष श्री प्रमोद कुमार बंसल और सचिव श्री राहुल गांगुली भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद् के अध्यक्ष  प्रो. नागेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि भगवान शिव का यह मंदिर द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक हैI बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी,अपने कण-कण में पौराणिक, ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक ज्ञान की अमृत धारा लिए हुए है और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर इन सबको सहेजते हुए सदियों से लोगों की चेतना को स्पंदित करता रहा है। डाक विभाग विभिन्न डाक टिकटों और आवरण के माध्यम से देश की संस्कृति का वैश्विक स्तर पर प्रसार करने का उत्कृष्ट कार्य कर रहा है, इससे युवा पीढ़ी को भी अपनी समृद्ध विरासत और संस्कृति से जोड़ने में सहायता मिलेगी। प्रो. नागेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि वर्ष 2021 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में नव्य, दिव्य और भव्य श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन उपरांत श्रद्धालुओं और पर्यटकों को जहाँ ज्यादा सुविधाएं मिली हैं, वहीं बाबा के दरबार में आने वालों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हुई है। डाक विभाग के माध्यम से पूरे देश में स्पीड पोस्ट के माध्यम से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रसाद भेजे जाने की पहल की भी उन्होंने सराहना की।  


पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि गंगा तट पर अवस्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर सिर्फ धर्म और अध्यात्म नहीं बल्कि साहित्यिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक और दार्शनिक गतिविधियों का भी सदियों से केंद्र रहा है। ऐसे में इस विशेष आवरण से पूरे विश्व में वाराणसी और भगवान शिव से जुड़े सांस्कृतिक संबंधों का प्रसार होगा। इसका उद्देश्य श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की महिमा, उसकी संस्कृति, उसकी पवित्रता सहित काशी के इतिहास को देश-दुनिया तक पहुँचाना है। दिव्य-काशी, भव्य-काशी के साथ यह काशी के सांस्कृतिक गौरव और अस्मिता को नई पहचान देगा।

डाक अधीक्षक विनय कुमार ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पर जारी उक्त विशेष आवरण मय विरूपण 25 रुपए में फिलेटलिक ब्यूरो, वाराणसी प्रधान डाकघर में उपलब्ध होगा। 

इस अवसर पर डाक अधीक्षक विनय कुमार, सीनियर पोस्टमास्टर पी. सी. तिवारी, सहायक अधीक्षक सर्वेश सिंह, श्रीकान्त पाल, डाक निरीक्षक संजय सिंह, विक्की कुमार, श्रीप्रकाश गुप्ता, राहुल कुमार, आनंद प्रधान, दीपमणि, जगदीश शडेजा, सुशांत सिंह सहित तमाम अधिकारी, कर्मचारी, फ़िलेटलिस्ट इत्यादि उपस्थित रहे।

Postal Department released a special cover on Shri Kashi Vishwanath Temple on the eve of Mahashivratri.

Chairman of Shri Kashi Vishwanath Temple Trust Council, Prof. Nagendra Pandey and Postmaster General Krishna Kumar Yadav released special cover on Shri Kashi Vishwanath Temple

Shri Kashi Vishwanath Temple has been pulsating the consciousness of people with the nectar of mythological, historical and cultural knowledge - Prof. Nagendra Pandey, President, Shri Kashi Vishwanath Temple Trust Council

The special cover released on Shri Kashi Vishwanath Temple will spread the cultural relations related to Varanasi and Lord Shiva all over the world - Postmaster General Krishna Kumar Yadav.

Postmaster General of Varanasi Region Shri Krishna Kumar Yadav and Chairman of Shri Kashi Vishwanath Temple Trust Council, Prof. Nagendra Pandey released a Special Cover and Cancellation of "Shri Kashi Vishwanath Temple" on the eve of Mahashivratri in a program organized under the aegis of India Post and Prayag Philatelic Society. In this program organized at Avimukta Hall of Varanasi Head Post Office, this special cover was defaced by putting a postage stamp of Ramayana with picture of Nandi on it. Superintendent of Post Offices, Varanasi (West) Division Shri Vinay Kumar, Senior Postmaster Shri P.C. Tiwari, Prayag Philatelic Society President Shri Pramod Kumar Bansal and Secretary Shri Rahul Ganguly were also present.

On this occasion, Chairman of Shri Kashi Vishwanath Temple Trust Council, Prof. Nagendra Pandey said that this temple of Lord Shiva is one of the twelve Jyotirlingas. Kashi, the city of Baba Vishwanath, carries the nectar of mythological, historical and cultural knowledge in every part of it and Shri Kashi Vishwanath Temple has been vibrating people's consciousness preserving all this for centuries. India Post is doing an excellent job of spreading the country's culture globally through various postage stamps and covers, which will also help the younger generation to connect with its rich heritage and culture. Prof. Nagendra Pandey said that after the inauguration of the new, divine and grand Shri Kashi Vishwanath Corridor under the leadership of Prime Minister Shri Narendra Modi in the year 2021, where the devotees and tourists have got more facilities, the number of people coming to Baba's court has also increased. He also appreciated the initiative of the Postal Department to send Prasad of Shri Kashi Vishwanath Temple through Speed Post across the country.

Postmaster General Shri Krishna Kumar Yadav said that Shri Kashi Vishwanath Temple situated on the banks of Ganga has been the center of not only religion and spirituality but also literary, educational, cultural and philosophical activities for centuries. In such a situation, this special cover will spread the cultural relations related to Varanasi and Lord Shiva all over the world. Its objective is to convey the history of Kashi including the glory of Shri Kashi Vishwanath Temple, its culture, its sanctity to the country and the world. Along with Divya-Kashi, Bhavya-Kashi, it will give a new identity to the cultural pride and identity of Kashi.

Superintendent of Post Offices Vinay Kumar said that the special cover issued on Shri Kashi Vishwanath Temple will be available at the Philatelic Bureau, Varanasi Head Post Office for Rs. 25.

On this occasion, Superintendent of Post Offices Vinay Kumar, Senior Postmaster P.C. Tiwari, Assistant Superintendent of Post Offices Sarvesh Singh, Shrikant Pal, Inspector of Posts Sanjay Singh, Vicky Kumar, Shriprakash Gupta, Rahul Kumar, Anand Pradhan, Deepmani, Jagdish Shadeja, Sushant Singh including many officers, employees, philatelist etc. were present.












महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर डाक विभाग ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पर जारी किया विशेष आवरण

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद् के अध्यक्ष  प्रो. नागेन्द्र पाण्डेय और पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पर जारी किया विशेष आवरण

पौराणिक, ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक ज्ञान की अमृत धारा से लोगों की चेतना को स्पंदित करता रहा है श्री काशी विश्वनाथ मंदिर - प्रो. नागेन्द्र पाण्डेय, अध्यक्ष , श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद्

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पर जारी विशेष आवरण से पूरे विश्व में वाराणसी और भगवान शिव से जुड़े सांस्कृतिक संबंधों का होगा प्रसार- पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव


No comments: