Wednesday, March 6, 2024

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana : Now free registration through Post Offices

अब डाकघरों के माध्यम से पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के लिए पंजीयन किया जा सकता है। इस योजना के पात्र लोगों का सर्वे केंद्र सरकार डाक विभाग के जरिए कर रही है। वाराणसी एवं प्रयागराज परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाक विभाग के पोस्टमैन और ग्रामीण डाक सेवक घर-घर जाकर पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का लाभ बताते हुए सर्वे कर रहे हैं तथा जिन आवासीय घरों में लोग सोलर रूफ टॉप लगवाना चाहते हैं, उनका नि:शुल्क पंजीयन मोबाइल एप के माध्यम से तत्काल कर रहे हैं।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि पोस्टमैन घर-घर जाकर अपने मोबाइल पर एप्लीकेशन 'क्यूआरटी पीएम सूर्यघर' के द्वारा जानकारी जुटा रहे हैं। पंजीयन के लिए ग्राहक का मोबाइल नंबर, ग्राहक का नाम, राज्य, जिला, बिजली वितरण कंपनी, उपभोक्ता खाता संख्या, बिजली बिल की प्रति, घर के रूफटॉप की तस्वीर, सौर स्थापना के लिए उपलब्ध अनुमानित क्षेत्र इत्यादि जानकारी सम्बंधित साइट पर अपलोड कर सोलर रूफटॉप के लिए नि:शुल्क पंजीयन कर रहे हैं। विदित हो कि इस योजना के अंतर्गत एक किलोवाट क्षमता वाले सोलर पैनल के लिए केंद्र सरकार द्वारा 30 हज़ार, दो किलोवाट क्षमता वाले सोलर पैनल के लिए 60 हज़ार जबकि तीन या उससे अधिक किलोवाट क्षमता वाले सोलर पैनल के लिए 78 हजार की सब्सिडी दी जाएगी, जिससे क्रमशः औसतन 0-150, 150-300, 300 यूनिट से अधिक बिजली उत्पादन किया जा सकता है|

गौरतलब है कि  केंद्र सरकार ने हाल ही में बिजली बचाने और विद्युत के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लिए यह योजना शुरू की है एवं अंतरिम बजट में लोगों को हर माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की है। योजना के तहत एक करोड़ घरों पर बिजली के लिए सोलर सिस्टम लगाने का एलान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने किया था। इस योजना के तहत घरों की छत पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। इससे सूर्य की किरणों की मदद से बिजली का उत्पादन होगा। अधिक से अधिक घरों तक इस योजना का लाभ पहुंचे इसके लिए डाक विभाग को नोडल एजेंसी बनाया गया है।

Now free registration for ‘PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana’ through post offices

Under 'PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana’, 300 units of free electricity will be given every month, registration is being done through post offices.

Now registration for PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana can be done through post offices. The Central Government is conducting a survey of the people eligible for this scheme through the Postal Department. Postmaster General of Varanasi and Prayagraj Region, Shri Krishna Kumar Yadav said that the Postmen and Gramin Dak Sevaks of the Postal Department are going door-to-door and conducting a survey explaining the benefits of PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana. In the residential houses where people want to install solar roof top, their free registration is being done immediately through mobile app.

Postmaster General Shri Krishna Kumar Yadav said that postmen are going door-to-door and collecting information through the application 'QRT PM Suryaghar' on their mobiles. For registration, information like customer's mobile number, customer's name, state, district, electricity distribution company, consumer account number, copy of electricity bill, photo of rooftop of the house, estimated area available for solar installation etc. have to upload on the respective site for free registration. It is noteworthy that under this scheme, the central government will give a subsidy of Rs. 30 thousand for a solar panel with one kilowatt capacity, Rs. 60 thousand for a solar panel with two kilowatt capacity, and Rs. 78 thousand for a solar panel with three or more kilowatt capacity. Due to which on average 0-150, 150-300, more than 300 units of electricity can be produced respectively.

It is noteworthy that the Central Government has recently started this scheme to save electricity and become self-reliant in the electricity sector and in the interim budget has announced to provide 300 units of free electricity to the people every month. Under the scheme, Prime Minister Shri Narendra Modi had announced to install solar system for electricity in one crore houses. Under this scheme, solar panels will be installed on the roofs of houses. This will generate electricity with the help of sun rays. To ensure that the benefits of this scheme reach maximum number of households, the Postal Department has been made the nodal agency.






अब डाकघरों के माध्यम से पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के लिए नि:शुल्क पंजीयन

पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत मिलेगी हर माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली, डाकघरों के माध्यम से हो रहा पंजीयन


No comments: