Saturday, May 18, 2019

चीफ पोस्टमास्टर जनरल ने उत्तर प्रदेश में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रवर/डाक अधीक्षकों को किया सम्मानित

उत्तर प्रदेश में डाक विभाग द्वारा गत वित्तीय वर्ष में किये गए कार्यों और इस वित्तीय वर्ष में लक्ष्य प्राप्ति को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उत्तर प्रदेश परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल श्री विनय प्रकाश सिंह ने कहा कि डाक सेवाओं के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश ने तमाम नए आयाम स्थापित किये हैं। सीएसआई, दर्पण, इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, आधार  जैसी तमाम महत्वपूर्ण योजनाओं में उत्तर प्रदेश के विभिन्न डाक मंडलों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वित्तीय वर्ष 2017-18 की अपेक्षा 2018-19 में उत्तर प्रदेश के डाकघरों में  राजस्व में 27 फीसदी की वृद्धि हुई है।  
इस अवसर पर गत वित्तीय वर्ष में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न डाक मंडलों के प्रवर अधीक्षकों को उत्तर प्रदेश परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल श्री विनय प्रकाश सिंह ने विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्टता अवार्ड भी प्रदान किये। इसमें लखनऊ डाक परिक्षेत्र को कुल 6 अवार्ड प्राप्त हुए। 

लखनऊ जीपीओ को उत्कृष्ट डाक वितरण हेतु, लखनऊ डाक मंडल और रायबरेली मंडल को डाक जीवन बीमा हेतु, फैज़ाबाद डाक मंडल और एटा मंडल को ग्रामीण डाक जीवन बीमा हेतु, गाजियाबाद और वाराणसी पश्चिमी मंडल को व्यवसाय विकास हेतु, झाँसी और बलिया मंडल को बचत बैंक राजस्व हेतु, गाजियाबाद को राजस्व उत्कृष्टता हेतु और सहारनपुर को बेस्ट आरएम्एस डिवीजन हेतु सम्मानित किया गया। सम्पूर्ण परिमंडल में चैम्पियन अवार्ड लखनऊ मंडल और रनर अप चैम्पियन अवार्ड फैज़ाबाद डाक मंडल को प्रदान किया गया। 
लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि, डाक सेवाओं ने अपने को कस्टमर फ्रेंडली बनाकर लोगों से जोड़ा है और तदनुसार राजस्व  में वृद्धि हुई है। निदेशक मुख्यालय श्री राजीव उमराव ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में लक्ष्य प्राप्ति हेतु अभी से प्रयास किये जाने की जरुरत है।  
इस अवसर पर इलाहाबाद के पोस्टमास्टर जनरल श्री आर. के. स्वाईन, आगरा की पोस्टमास्टर जनरल श्रीमती मनीषा सिन्हा, वाराणसी के पोस्टमास्टर जनरल श्री प्रणव कुमार, गोरखपुर के पोस्टमास्टर जनरल श्री संजय सिंह, निदेशक डाक लेखा श्री आर. के वर्मा, प्रवर डाक अधीक्षक लखनऊ  शशि कुमार उत्तम, चीफ पोस्टमास्टर लखनऊ जीपीओ आरएन यादव, सुबोध प्रताप सिंह, हिमांशु मिश्रा, वीके गुप्ता, ओमप्रकाश चौहान, भोला शाह सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।





चीफ पोस्टमास्टर जनरल वीपी सिंह ने उत्तर प्रदेश में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मंडलाधीक्षकों को किया सम्मानित 

लखनऊ डाक परिक्षेत्र को उत्कृष्टता हेतु प्राप्त हुए 6 सम्मान 









Chief Postmaster General, UP Circle felicitated Divisional Heads for Excellence

Lucknow Postal Region got 6 Excellence Awards by Chief Postmaster General, UP Circle



Wednesday, May 1, 2019

डाक विभाग को सर्वाधिक व्यवसाय देने वाले संस्थानों को लखनऊ जीपीओ में डाक निदेशक केके यादव ने किया सम्मानित

भारतीय डाक विभाग नई  टेक्नोलॉजी एवं नवीन सेवाओं के साथ अपनी सेवाओं में निरंतर परिवर्तन कर रहा है । डाक विभाग ने  तमाम कस्टमर फ्रेंडली सेवाएं आरंभ करके ग्राहकों  को अपनी तरफ आकर्षित किया है। उक्त विचार लखनऊ जीपीओ में आयोजित व्यवसाय विकास ग्राहक संगोष्ठी में लखनऊ (मुख्यालय) परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये। 
इस अवसर पर डाक विभाग की  सेवाओं व डाक सेवाओं में हो रहे नवीन बदलावों से विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया और सेवाओं के सम्बन्ध में उनका फीड बैक भी लिया गया। वित्तीय वर्ष 2018-19 में डाक विभाग को सर्वाधिक व्यवसाय देने वाले संस्थानों और उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाककर्मियों को सम्मानित भी किया गया। 
डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव  ने कहा कि डाक विभाग विभिन्न व्यवसाय समूहों के हिसाब से विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित कर रहा है।  इसमें स्पीड पोस्ट, बिजनेस पोस्ट, बिजनेस पार्सल, मीडिया पोस्ट, बिल मेल सर्विस, रिटेल पोस्ट, स्पीड पोस्ट सीओडी, बी०पी० सीओडी  प्रमुख हैं। लखनऊ जीपीओ के चीफ पोस्टमास्टर आर०एन० यादव ने बताया  कि जीपीओ में बीएनपीएल सेंटर में सभी बल्क कस्टमर्स को एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएँ प्रदान की जा रही हैं। 



इस अवसर पर डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव द्वारा लखनऊ जीपीओ को स्पीड पोस्ट में सर्वाधिक व्यवसाय देने वाले इलाहाबाद बैंक एच०पी०-2  को प्रथम, रीजनल पासपोर्ट ऑफिस को द्वितीय, एस०बी०आई० जनरल इंश्योरेंस को तृतीय एवं  यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया व उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग, लखनऊ को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके अलावा बिजनेस पोस्ट में जापानी लैंग्वेज एकेडेमी विक्टोरिया स्ट्रीट लखनऊ को प्रथम, उत्तर प्रदेश एड्स कंट्रोल सोसाइटी गोमतीनगर लखनऊ को द्वितीय तथा इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी वृन्दावन योजना तेलीबाग लखनऊ को तृतीय पुरस्कार देकर  सम्मानित किया गया । 
लखनऊ जीपीओ में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों  हुकुम सिंह सहायक डाकपाल, धर्मेन्द्र मिश्र मैनेजर बीएनपीएल, कोमल दयाल परिवाद निरीक्षक,  संजय गौड़ मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, राम सजीवन यादव, गोपाल गुप्ता, राम औतार, जय शंकर, कौशलेश सिंह, संदीप चौरसिया, शिव विशाल सिंह, बसंत कुमार, सुभाष प्रसाद, राम अवध डाक, सूर्य लाल सिंह को भी सम्मानित कर डाक निदेशक ने पीठ थपथपाई।  
 इस अवसर पर प्रवर रेलवे डाक अधीक्षक बीपी त्रिपाठी,  डिप्टी चीफ पोस्टमास्टर  टीपी सिंह,  आरबी राम,  बीएनपीएल मैनेजर धर्मेन्द्र कुमार मिश्र, सहायक अधीक्षक स्पीड पोस्ट बीपी सिंह सहित डाक विभाग के तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।







डाक विभाग को सर्वाधिक व्यवसाय देने वाले संस्थानों को लखनऊ जीपीओ में डाक निदेशक केके यादव ने किया सम्मानित 

कस्टमर फ्रेंडली सेवाओं से डाक विभाग बढ़ा रहा राजस्व- डाक निदेशक केके यादव

Sunday, April 21, 2019

हिंदी ब्लॉगिंग में डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव के परिवार की तीन पीढ़ियाँ सक्रिय

न्यू मीडिया के इस दौर में सोशल मीडिया और ब्लॉगिंग लोगों के लिए अपनी बात कहने का सशक्त माध्यम बन चुका है। राजनीति की दुनिया से लेकर फिल्म जगत, साहित्य से लेकर कला और संस्कृति से जुड़े तमाम नाम ब्लॉगिंग से जुडे हुए हैं।  21 अप्रैल 2003 को हिंदी का  प्रथम ब्लॉग ’नौ दो ग्यारह’ बना था, तबसे इसने कई पड़ावों को पार किया है। हिंदी ब्लॉगिंग के क्षेत्र में एक ऐसा भी परिवार है, जिसकी तीन पीढ़ियाँ ब्लॉगिंग से जुडी हैं। 
लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव, उनकी पत्नी आकांक्षा यादव और बिटिया अक्षिता ब्लॉगिंग के क्षेत्र में नित नए आयाम रच रहे हैं। मूलत: आजमगढ़ जनपद के निवासी श्री यादव के  पिता श्री राम शिव मूर्ति यादव भी ब्लॉगिंग से जुड़े हुए हैं।  सार्क देशों के सर्वोच्च 'परिकल्पना ब्लॉगिंग सार्क शिखर सम्मान' से सम्मानित एवं नेपाल, भूटान और श्रीलंका सहित तमाम देशों में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ब्लॉगर्स सम्मेलन में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले श्री यादव जहाँ अपने साहित्यिक रचनाधर्मिता हेतु "शब्द-सृजन की ओर" (http://kkyadav.blogspot.in/) ब्लॉग लिखते हैं, वहीं डाक विभाग को लेकर "डाकिया डाक लाया" (http://dakbabu.blogspot.in/) नामक उनका ब्लॉग भी चर्चित है।
 वर्ष 2015 में हिन्दी का सबसे लोकप्रिय ब्लॉग 'शब्द-शिखर' (http://shabdshikhar.blogspot.com) को चुना गया और इसकी मॉडरेटर  आकांक्षा यादव को  हिन्दी में ब्लॉग लिखने वाली शुरूआती महिलाओं में गिना जाता है। ब्लॉगर दम्पति कृष्ण कुमार यादव और आकांक्षा यादव को  'दशक के श्रेष्ठ ब्लॉगर दम्पति',  'परिकल्पना ब्लॉगिंग सार्क शिखर सम्मान' के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा नवम्बर, 2012 में ”न्यू मीडिया एवं ब्लॉगिंग” में उत्कृष्टता के लिए ”अवध सम्मान से भी विभूषित किया जा  चुका  है। 

इस दंपती ने वर्ष 2008 में ब्लॉग जगत में कदम रखा और  विभिन्न विषयों पर आधारित दसियों ब्लॉग का संचालन-सम्पादन करके कई लोगों को ब्लॉगिंग की तरफ प्रवृत्त किया और अपनी साहित्यिक रचनाधर्मिता के साथ-साथ ब्लॉगिंग को भी नये आयाम दिये। नारी सम्बन्धी मुद्दों पर प्रखरता से लिखने वालीं आकांक्षा यादव का मानना है कि न्यू मीडिया के रूप में उभरी ब्लॉगिंग ने नारी-मन की आकांक्षाओं को मुक्ताकाश दे दिया है। आज एक लाख  से भी ज्यादा हिंदी ब्लॉग में लगभग एक तिहाई ब्लॉग महिलाओं द्वारा लिखे जा रहे  हैं।
ब्लॉगर दम्पति यादव की 12  वर्षीया सुपुत्री अक्षिता (पाखी) को भारत की सबसे कम उम्र की ब्लॉगर माना जाता है। अक्षिता की प्रतिभा को देखते हुए भारत सरकार ने  वर्ष 2011 में उसे "राष्ट्रीय बाल पुरस्कार" से सम्मानित किया, वहीं अंतर्राष्ट्रीय ब्लॉगर सम्मेलन, श्री लंका में उसे  "परिकल्पना कनिष्ठ सार्क ब्लॉगर सम्मान" से भी सम्मानित किया गया। उसका ब्लॉग  'पाखी की दुनिया'  (http://pakhi-akshita.blogspot.in/)  को 100 से ज्यादा देशों में देखा-पढा जाता है।

हिंदी ब्लॉगिंग की दशा और दिशा पर पुस्तक लिख रहे चर्चित ब्लॉगर कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि,  आज ब्लाॅग सिर्फ जानकारी देने का माध्यम नहीं बल्कि संवाद, प्रतिसंवाद, सूचना विचार और अभिव्यक्ति का भी सशक्त ग्लोबल मंच है। आज हर आयु-वर्ग के लोग इसमें सक्रिय हैं, शर्त सिर्फ इतनी है कि की-बोर्ड पर अंगुलियाँ चलाने का हुनर हो ।






Sunday, March 31, 2019

नए वित्तीय वर्ष की शुभकामनाएँ : Happy New Financial Year 2019-2020

नए वित्तीय वर्ष की शुभकामनाएँ।
वित्तीय वर्ष का अंतिम दिन...सरकारी-कार्यालयों के लिए सबसे जटिल दिन।  अब कल से नए वर्ष का आरंभ...नई सुबह..नए लक्ष्य..नई योजनायें..बहुत कुछ बदल जाता है। 
Today is the 
Annual Account Closing Date...
Lets clear all our
Misunderstandings
Hurt,
Anger,
Resentment,
Guilt,
fears,
Rejections,
Failures,
Envy,
Misbehavior,
Mistakes and 
all Negative Feelings

Close these Accounts

Wish you all a very 
Happy, Healthy and Wealthy
New Financial Year 2019-2020. 


Krishna Kumar Yadav
Director Postal Services
Lucknow Head Quarter Region, Uttar Pradesh

Tuesday, March 26, 2019

डाक विभाग द्वारा पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय, लखनऊ में होली मिलन समारोह का आयोजन

डाक विभाग द्वारा पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय, लखनऊ, उत्तर प्रदेश में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डाक कर्मियों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये लखनऊ (मुख्यालय) परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ  श्री  कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि, होली आपसी भाईचारे और सौहार्द का त्यौहार है। होली पर खेले गये रंग गन्दगी के नहीं बल्कि इस विचार के प्रतीक हैं कि इन रंगों के धुलने के साथ-साथ लोग अपने राग-द्वेष भी धुल दें। 
निदेशक डाक सेवाएँ श्री  कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि यह त्यौहार समाज में संस्कृतियों और संस्कारों की मिलीजुली रंगतें भी प्रदर्शित करता है। होली के रंग हमारे जीवन में उल्लास और खुशियाँ लाते हैं। डाक विभाग भी अपनी सेवाओं के द्वारा लोगों के जीवन में खुशियों के रंग भरता है। 
इस अवसर पर सहायक निदेशक सुरेन्द्र पांडेय, एपी अस्थाना, सहायक डाक अधीक्षक उमेश वर्मा, संदीप चौरसिया, डाक निरीक्षक प्रियम गुप्ता, प्रभाकर कुमार, सहायक लेखाधिकारी अभिषेक कुमार, आनंद कुमार, अमित कुमार, अनामिका, आकांक्षा, रुचि, राम खेलावन, संदीप यादव, अनुराग सहित तमाम अधिकारी- कर्मचारी शामिल रहे। कार्यक्रम के अंत में  पारम्परिक मिष्ठान गुझिया सहित तमाम व्यंजनों का लोगों ने लुत्फ उठाया।








होली आपसी भाईचारे और सौहार्द का त्यौहार - डाक निदेशक केके यादव