Thursday, August 12, 2010

अब एड्रेस प्रूफ कार्ड भी बनाएगा डाक-विभाग

डाक विभाग अभी तक लोगों के पते पर चिट्ठियाँ ही पहुँचाता रहा है, पर अब लोगों के लिए एड्रेस प्रूफ कार्ड भी बनाएगा। इस कार्ड का विभिन्न कार्यों हेतु इस्तेमाल किया जा सकेगा। यह कार्ड कोई भी वैध भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर है, बनवा सकता है। इसके लिए सम्बंधित वितरण डाकघर से 10 रूपये का एक फार्म लेकर भरना होगा, जिसमें व्यक्ति का पूरा नाम, माता-पिता/पति-पत्नी इत्यादि का नाम, जन्म तिथि, वर्तमान पता व इस पते पर रहने की अवधि, स्थाई पता, किरायेदार की स्थिति में मकान मालिक के बारे में जानकारी, रोजगारपरक होने पर उसकी जानकारी व परिचय पत्र की फोटो काॅपी, रोजगार प्रदाता का पता व ईमेल आई0 डी0, व्यक्ति का टेलीफोन नम्बर, बल्ड ग्रुप, पहचान का चिन्ह इत्यादि जानकारियाँ एकत्र की जाएंगी। यह फार्म संबंधित वितरण डाकघर से ही खरीदा व जमा किया जाएगा। फार्म के साथ दो फोटो भी जमा करवाने होंगे। इन सब अपचैरिकताओं के बाद जनसंपर्क निरीक्षक (डाक) द्वारा फार्म में भरी गई सूचनाओं को सत्यापित किया जाएगा ओर तत्पश्चात सभी जानकारियां सही पाए जाने पर एड्रेस प्रूफ कार्ड जारी किया जाएगा।
इस सारी प्रक्रिया के लिए 240 रूपये का शुल्क डाकघर में जमा करवाना होगा। डाक विभाग के लिए यह कार्ड मेंसर्स यू0 टी0 आई0 टेक्नालाॅजी सर्विज लिमेटड द्वारा तैयार किया जाएगा जो कि अल्ट्रा टच फिनिश पर आधारित होगा। यह कार्ड तीन वर्ष के लिए वैध होगा और पुनः नवीनीकरण 140 रूपये जमाकर कराया जा सकता है। डुप्लीकेट कार्ड हेतु 90 रूपये डाकघर में जमा करने होंगे। एड्रेस प्रूफ कार्ड पर एक यूनिक नम्बर दर्ज होगा जिसमें संबंधित प्रधान डाकघर का संक्षिप्त नाम और चार अंकों का क्रमांक एवं जारी होने का वर्ष दर्ज होगा। गौरतलब है कि यह योजना पहली बार तमिलनाडु सर्किल द्वारा आरम्भ की गई थी। वहाँ पर इसे काफी अच्छा रिस्पांस मिला। इसके बाद इसे अखिल भारतीय स्तर पर लागू किया जा रहा है।

13 comments:

Anonymous said...

भारतीय डाक विभाग की एक अच्छी पहल..

शुक्रिया जानकारी देने का

संजय भास्‍कर said...

शुक्रिया जानकारी देने का

Akanksha Yadav said...

Shandar Pahal...

S R Bharti said...

नागपंचमी पर्व पर आप सभी को शुभकामनायें !!

S R Bharti said...

Isase To logon ko bahut fayda hoga..

Akshitaa (Pakhi) said...

मैं तो अभी बहुत छोटी हूँ....मेरा कैसे बनेगा.
________________
स्वतंत्रता दिवस की बधाइयाँ..!!

Unknown said...

डाक विभाग की इस अनूठी पहल का हार्दिक स्वागत है...

Unknown said...

64 वें स्वतंत्रता दिवस की आपको बधाइयाँ.

Shahroz said...

फिर तो मैं भी बनवा लेती हूँ...

Shahroz said...

आजादी का दिन मुबारक हो.

Ram Shiv Murti Yadav said...

स्वाधीनता दिवस पर बधाई.

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

यह तो बहुत अच्छी जानकारी है ..

इलाहाबादी अडडा said...

काफी शानदार ब्‍लाग है आपका, पहली बार आया और बहुत पंसद आया।