Monday, October 4, 2010
राष्ट्रमंडल खेल गाँव में भी पोस्ट आफिस
संचार क्रांति के साथ दौड़ लगाती दुनिया कितनी भी तेज भाग ले, पर डाक-सेवाओं के बिना सब कुछ अधूरा है. तभी तो राष्ट्रमंडल खेल गाँव में भी पोस्ट आफिस अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है. इस डाक घर का पिन कोड 110090 है । यह कार्यालय इंटरनेशनल जोन की कई दुकानों के बीच स्थित है । 16 सितंबर को खुले इस कार्यालय में स्पीड पोस्ट और पंजीयन सहित सभी प्रमुख सुविधाएं मौजूद हैं । यहां विभिन्न आकार के डाक टिकट भी मौजूद हैं। पोस्ट आफिस को लेकर लोग काफी रोमांचित हैं ओर वे कई सारे डाक टिकट खरीद रहे हैं। गौरतलब है कि भारतीय डाक ने राष्ट्रमंडल खेलों को यादगार बनाने के लिए तमाम डाक टिकट जारी किये हैं. इनमें शेरा, क्वींस बेटन, तालकटोरा स्टेडियम और जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम भी शामिल हैं. खिलाड़ियों के बीच ये डाक टिकट काफी प्रसिद्ध हो रहे हैं और वे इन्हें स्मृति-चिन्ह के रूप में अपने देश ले जाना चाहते हैं । इंग्लैंड टीम की अधिकारी मैगी लिनेस का उत्साह तो देखने लायक है- ‘‘खेल गांव में पोस्ट आफिस होना बहुत फायदेमंद है । हर कोई यहां से अपने घर कुछ न कुछ भेजना चाहता है ।’’ मैगी ने कहा कि वह अपने घर रंगीन पोस्टकार्ड और पत्र भेज रही हैं ।....तो आप भी इस डाक-घर से अपने लोगों को खूबसूरत पत्र भेजिए, जिन पर राष्ट्रमंडल से जुड़े डाक-टिकट लगे हों, वाकई यह एक अमूल्य और ऐतिहासिक धरोहर होगी !!
Labels:
कामनवेल्थ गेम्स-2010,
खबरें,
डाक टिकट
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
9 comments:
बहुत सुंदर जानकारी ........ आभार !
अच्छी जानकारी सुन्दर प्रस्तुति...
बिना डाकिया बाबू के खेल कैसे होगा./...
बिना डाकिया बाबू के खेल कैसे होगा./...
खेल भले ही देखने न जा पायें, पर डाक-टिकट तो खरीद ही सकते हैं...तो अभी चले...
Thats Great effort.
डाक सेवाओं की अनदेखी की भी नहीं जा सकती...विश्व डाक दिवस की शुभकामनायें.
तो आप भी इस डाक-घर से अपने लोगों को खूबसूरत पत्र भेजिए, जिन पर राष्ट्रमंडल से जुड़े डाक-टिकट लगे हों, वाकई यह एक अमूल्य और ऐतिहासिक धरोहर होगी..Jarur.
नवरात्र के पावन अवसर पर आपको और आपके परिवार के सभी सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई!
Post a Comment