Sunday, May 8, 2011

रवीद्रनाथ ठाकुर के 150वें जन्मदिन पर डाक टिकट


भारतीय डाक विभाग ने रवीद्रनाथ ठाकुर के 150वें जन्मदिन के अवसर पर 7 मई 2011 को दो डाक टिकटों का एक सेट जारी किया है। इन डाक टिकटों का मूल्य 5 रुपये प्रति है। डाक टिकट के डिजाइन में रचना कर्म में लीन रवीद्रनाथ ठाकुर -पृष्ठभूमि में शांतिनिकेतन का उपासना घर, अपने नाटक वाल्मीकि प्रतिभा में अभिनय करते हुए रवीद्रनाथ ठाकुर तथा उनकी एक पेंटिग को दर्शाया गया है। इन डाक टिकटों के साथ मिनिएचर शीट भी जारी की गई है, जिसका मूल्य 10 रुपये है, जिस पर रविंद्रनाथ ठाकुर का जन्म स्थान, उनकी कुछ कविताओं की पांडुलिपियां और नोबेल पुरस्कार को दिखाया गया है। इसके साथ ही प्रथम दिवस आवरण व विवरणिका भी जारी किए गए हैं, जिसमें उनकी पेंटिंग तथा हस्तलिपि एवं चित्राकंन दर्शाया गया है।

(रबीन्द्रनाथ ठाकुर के व्यक्तित्व-कृतित्व पर कृष्ण कुमार यादव का आलेख 'सृजनगाथा' पर 'कवीन्द्र-रविन्द्र और उनके विमर्श' शीर्षक से पढ़ा जा सकता है)


5 comments:

Ram Shiv Murti Yadav said...

ठाकुर जी पर डाक-टिकट..डाक विभाग की यह पहल सराहनीय है.

विनोद पाराशर said...

यादव जी,
रवीन्द्र नाथ ठाकुर जी के 150वें जन्म दिन के अवसर पर आकर्षक व जानकारीपूर्ण डाकटिकट जारी करके विभाग ने सराहनीय कार्य किया हॆ.

Akshitaa (Pakhi) said...

यह डाक-टिकट तो मैंने भी देखा..

Unknown said...

टैगोर जी के प्रति सुन्दर श्रद्धांजलि..डाक विभाग का आभार.

Unknown said...

टैगोर जी के प्रति सुन्दर श्रद्धांजलि..डाक विभाग का आभार.