Saturday, March 31, 2012

उत्तर प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पास रोज पहुँच रहे हजारों पत्र

पत्रों की दुनिया बेहद निराली है. जहाँ कोई नहीं पहुँच सकता, वहाँ पहुँचते हैं पत्र. फिर चाहे कोई व्यक्ति कितने बड़े ही पद पर क्यों न आसीन हो. अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को ही लें. उनके चाहने वालों और फरियादी लोगों के इतने पत्र उनके पास पहुँच रहे हैं कि डाक-विभाग को भी अतिरिक्त सतर्कता बरतनी पड़ रही है. मिल नहीं सकते, फोन नहीं कर सकते..तो क्या हुआ. पत्रों की दुनिया अभी भी कायम है. जो काम कोई नहीं करा सकता, कई बार वह एक पत्र ही कर जाता है।

इसी सन्दर्भ में आज Hindustan Times में प्रकाशित उपरोक्त समाचार की क्लिप देखें और पढ़े !!

4 comments:

Shahroz said...

उत्तर प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पास रोज पहुँच रहे हजारों पत्र...वाकई पत्रों की दुनिया निराली है.

virendra sharma said...

फूल तुम्हें भेजा है ख़त में.....

प्रतीक्षा में युग बीत गए ,सन्देश न कोई मिल पाया ,

सच बतलाऊँ तुम्हें प्राण ,इस जीने से मरना भाया .

Bhanwar Singh said...

आशाओं का अम्बार लग गया है..पत्रों से तो सब कुछ कहा जा सकता है, फोन से नहीं.

Unknown said...

Wow..Par khed hai ki CM sahab javab nahin dete.