Wednesday, December 12, 2012

यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन द्वारा 6 जनवरी को पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

जल ही जीवन है। यह हम बचपन से ही सुनते आ रहे है। पर जरूरत जल के मूल्य को समझने एवं इसे शुद्ध रूप में संरक्षित करने की है। यदि हम आज नही चेते तो विकट समस्या उत्पन्न हो सकती है। इसी भावना के मद्देनजर यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन द्वारा वैश्विक स्तर पर 42वीं पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसका विषय  है -”जल क्यों मूल्यवान है, इस पर एक पत्र लिखें।”

        इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि सभी डाक सर्किल /परिक्षेत्रों के मुख्यालय पर उक्त पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन 6 जनवरी 2013, रविवार को सुबह 10.00 बजे से 11.00 बजे तक किया जायेगा। इलाहाबाद परिक्षेत्र में यह परीक्षा इलाहाबाद में आयोजित की जायेगी, जिसमें इलाहाबाद, कौषाम्बी, प्रतापगढ, वाराणसी, भदोही, चन्दौली, सोनभद, मिर्जापुर, गाजीपुर एवं जौनपुर जनपदों के प्रतियोगी षामिल होंगे। यही नहीं स्कूल-कालेज, डाक विभाग से मिलकर अपने स्तर पर  भी इस प्रतियोगिता का आयोजन कर सकते हैं। 

 निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में दिनांक 31 मार्च 2013 के अनुसार 15 वर्ष तक के स्कूली बच्चे भाग ले सकते हैं।  प्रतियोगिता हेतु   आवेदन करने की अन्तिम तिथि 26 दिसम्बर 2012 है। प्रतियोगिता हेतु आवेदन करने का प्रारूप सम्बन्धित प्रवर अधीक्षक/अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है, हलांकि सभी मण्डलीय अधीक्षकों को व्यापक प्रचार व प्रमुख स्कूलों को प्रारूप उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये है।

 निदेशक श्री यादव ने बताया कि पत्र लेखन प्रतियोगिता का मूलयांकन परिमण्डलीय स्तर पर किया जायेगा तथा श्रेष्ठ तीन पत्र लेखन को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मिलित करने हेतु डाक निदेशालय नई दिल्ली भेजा जायेगा। राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ तीन प्रतियोगियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय व प्रत्येक परिमण्डल के श्रेष्ठ प्रतियोगी को पुरस्कृत किया जायेगा। राष्ट्रीय स्तर के श्रेष्ठ पत्र लेखन को अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सम्मिलित किया जायेगा। जिसमें से श्रेष्ठ तीन प्रतियोगियों को स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक के साथ प्रमाण पत्र व यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन के अधिकारिक डाक टिकटों का एलबम प्राप्त होगा। 
 
साभार : दैनिक आज, 12 दिसंबर, 2012

 

1 comment:

Shyama said...

Letter Writting should be promote as Hobby..Nice Initiative.