Friday, December 27, 2013

India Post draws up Rs 4,900-crore ATM network plan

In what could intensify competition in the banking arena, India Post has drawn up an ambitious Rs 4,900-crore plan to swamp the country with 2,800 automated teller machines (ATMs) in major centres and handheld micro-ATMs in 1.3 lakh rural branches by 2015.
Though the division under the ministry of communication has applied for a banking licence with the Reserve Bank of India, it has started the process of tying up with banks, Mastercard and Visa for rolling out its ATM services.
If the plans are implemented on time, India Post will have an outreach far superior than any single bank and would be in a better position to meet the government's financial inclusion plan.
"Irrespective of whether we get a banking licence or not, the expansion and modernisation drive will continue. We will have more than 2,800 ATMs by 2015 in major centres. In case of villages, we are planning hand-held micro ATMs in 1.3 lakh villages," an official told FE.
India Post will call a tender through request for proposal (RFP) for the micro-ATMs next month.
Last week, India Post rolled out a pilot project with core banking solutions in three post offices in Chennai. "All the three POs have migrated to CBS. We will keep rolling out similar facilities in other centres and by end of 2014, the entire country will be connected through CBS," the official said.
The entire expansion and modernisation drive entails an investment of Rs 4,900 crore for which cabinet approval has already been taken. The funds will come from budgetary provisions.
Over the 150 years of his existence, India Post has build the largest postal network in the world with over 1.55 lakh post offices of which 90% are in the rural areas. Apart from postal services, it has been a major outlet for small savings, postal life insurance, money transfers, sale of mutual funds, foreign exchange and even payment of pension and wages under the MGNREGA scheme.
It's not just the reach as India Post is already one of the largest providers of financial services with a deposit base of over Rs 5.53 lakh crore of around 22 crores investors. A major drawback in the way of its expansion plan is the massive deficit that India Post is unable to wipe out. During 2011-12, the deficit stood at Rs. 5,800 Crore, which was 8.5% lower than 6,346 crore in 2010-11.

Saturday, December 14, 2013

Bharatiya Dalit Sahitya Akademi felicitated Director Postal Services Krishna Kumar Yadav

ALLAHABAD: Bharatiya Dalit Sahitya Akademi felicitated director, Postal Services, Allahabad region, Krishna Kumar Yadav, with Lord Buddha National Fellowship Award-2013 at the 29th National Conference of Dalit writers on 12-13 December, 2013 in New Delhi. The award was conferred to him for his contribution in literature, social work and to promote social harmony in society.
It is worth to mention here that earlier, Yadav has been felicitated by more than 50 awards and honorary degrees by many literary and social institutions for his dynamic personality, creativity, administrative abilities and perpetual literary creativity.
Apart from being a senior officer in postal services, 36 years old Yadav is active in the field of literature, writing, blogging, and social media and has published six books namely, 'Abhilasha' (a collection of poems), 'Abhivyaktiyon ke bahane' and 'Anubhutiyan ur vimarsh' (essay collection), 'India Post: 150 Glorious Years (2006) and 'Krantiyagya: 1857-1947 ki gatha' (2007),' Jungle me cricket' (poems for children). His creative works are published in various magazines and journals issued in country and abroad, web magazines published on the internet and blogs.
It may be noted here that Bharatiya Dalit Sahitya Akademi was founded by late Babu Jagjivan Ram in 1984 for promotion and conservation of literature and culture.
Courtesy : Times of India, 14 Dec. 2013
http://articles.timesofindia.indiatimes.com/2013-12-14/allahabad/45189938_1_literature-vimarsh-creativity


(Director Postal Services KK Yadav felicitated : Times of India, 14 Dec. 2013)


(Director Postal Services KK Yadav felicitated : The Pioneer, 14 Dec. 2013)

(KK Yadav felicitated with "Lord Buddha National Fellowship Award-2013" : Northern India Patrika, 15 Dec. 2013)



Thursday, December 12, 2013

43rd Letter Writing Competition by UPU on 5th January, 2014


To promote letter writing, Universal Postal Union organizes letter writing competition at International Level every year. Mr Krishna Kumar Yadav, Director Postal Services, Allahabad Region told that school children of up to the age of 15 years (as on 31st March, 2014) may take part in this competition, which will be held on 5th of January, 2014 from 10:00 to 11:00 at Allahabad. The topic for 43rd letter writing competition is "How music can touch lives." Composition must be presented in the form of letter not exceeding 800 words. It may be written in English or any language listed in the 8th schedule of the Constitution of India.

 Mr. Krishna Kumar Yadav, Director Postal Services, Allahabad Region informed that this letter writing competition will be organized at the headquarter of all Postal Circles/ Regions. In Allahabad Region this competition will be organized in Allahabad, where participants from the districts of Allahabad, Kaushambi, Pratapgarh, Varanasi, Bhadohi, Chandauli, Sonebhadra, Mirzapur, Ghazipur and Jaunpur  will participate. Last date of application for the competition is 21th December, 2013. He said that application forms for the competition may be obtained from the office of concerned Senior Superintendent/ Superintendent of Post Offices, in the mean while all Divisional heads have been instructed to ensure wide publicity and supply of forms to all schools.

Mr Yadav further added that the reputed schools may organize this competition for their students independently as well. Concerned school principals may contact Sr. Supdt of Post Offices for this.
            Director Mr. K. K. Yadav told that these letters will be evaluated in Lucknow at Circle level and three best letters will be sent to Postal Directorate, New Delhi for inclusion at National Level. Three best participants at National level will be awarded first, second and third prizes with a cash reward of Rs. 2,000, 1,500 and 1,000. While one best entry from each Circle will also be awarded with a cash reward of Rs. 250 as consolation prize. The best entry at the National level shall qualify as the official Indian entry for this International level competition. 


यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन द्वारा 5 जनवरी को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पत्र लेखन प्रतियोगिता


पत्र लेखन विधा को प्रोत्साहित करने के लिए हर वर्ष यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। इस संबंध में जानकारी देते हुए इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि 15 वर्ष (31 मार्च 2014 के अनुसार) तक के बच्चों के लिए वैश्विक स्तर पर 5 जनवरी 2014, रविवार को 10.00 बजे से 11.00 बजे तक ”संगीत जीवन को कैसे छूता है।’’ (How music can touch lives) विषय पर 43वीं यूपीयू पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। पत्र अंग्रेजी या संविधान की आठवीं सूची में निर्दिष्ट किसी भी भाषा में 800 शब्दों की सीमा में लिखना होगा।

सर्किल व सभी क्षेत्रीय मुख्यालयों पर होगा आयोजन 
इस प्रतियोगिता का आयोजन सभी डाक सर्किल /परिक्षेत्रों के मुख्यालय पर किया जायेगा। श्री यादव ने बताया कि इलाहाबाद डाक परिक्षेत्र में यह परीक्षा इलाहाबाद मुख्यालय पर आयोजित की जायेगी, जिसमें इलाहाबाद, कौशाम्बी, प्रतापगढ, वाराणसी, भदोही, चन्दौली, सोनभद, मिर्जापुर, गाजीपुर एवं जौनपुर जनपदों के प्रतियोगी शामिल होंगे। प्रतियोगिता हेतु आवेदन करने की अन्तिम तिथि 21 दिसम्बर 2013 है। प्रतियोगिता हेतु आवेदन करने का प्रारूप सम्बन्धित प्रवर अधीक्षक/अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है, हालांकि सभी मण्डलीय अधीक्षकों को व्यापक प्रचार व प्रमुख स्कूलों को प्रारूप उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं।

प्रतियोगिता करा सकते हैं स्कूल-कॉलेज 
डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि यदि स्कूल-कालेज के प्रधानाचार्य चाहें तो उक्त प्रतियोगिता डाक विभाग से मिलकर अपने स्तर पर भी स्वतंत्र रूप से करा सकते है। डाक विभाग प्रतियोगी प्रविष्टियों को उनसे एकत्र कर परिमंडलीय कार्यालय, लखनऊ को भेजेगा।

डाक निदेशालय भेजे जाएंगे श्रेष्ठ तीन पत्र 
निदेशक श्री यादव ने बताया कि पत्र लेखन प्रतियोगिता का मूल्यांकन परिमण्डलीय स्तर पर लखनऊ में किया जायेगा तथा श्रेष्ठ तीन पत्र लेखन को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मिलित करने हेतु डाक निदेशालय, नई दिल्ली भेजा जायेगा। राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ तीन प्रतियोगियों को क्रमशः रू0 2000, रू0 1500 व रू0 1000 का प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्रमाणपत्र सहित दिया जायेगा। राष्ट्रीय स्तर के श्रेष्ठ पत्र लेखन को यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन के पास आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में भेजा जायेगा। 



साभार : दैनिक जागरण, 13 दिसंबर 2013 

Thursday, December 5, 2013

Sachin Tendulkar 'stamps' a hit among fans



Sachin Tendulkar may have retired from Cricket, but his craze among his admirers is going to last for some time. His fans want to collect things related to him as souvenirs. Postal Department has issued two commemorative postage stamps on Sachin Tendulkar to commemorate his 200th Test Match on 14 November, 2013 and people are crazy to collect these stamps.

            Mr. Krishna Kumar Yadav, Director Postal Services of Allahabad Region told that to honor Sachin Tendulkar, who is the only player to have played 200 test matches, Postal Department has issued a set of two commemorative stamps, a miniature sheet, and a mixed sheetlet, which depicts the journey of his test career from his debut test to recent one. These stamps were issued on 14 November but since the print order was large due to huge demand, they were made available in Philatelic Bureaus across the country in phased manner.

            Mr. Krishna Kumar Yadav, told that these stamps are available in Allahabad Region at Philatelic Bureaus of Allahabad and Varanasi. More than 1,000 customers have purchased these stamps with Sachin Tendulkar’s image. This number includes not only youngsters and school children who are fans of Cricket and Sachin but government officers working in various fields, Judges, Doctors, Engineers, Advocates, Sport Persons and people from Corporate World. Not only Allahabad, but people are coming from nearby districts to purchase these stamps, many of these people are procuring these postage stamps for gifting to other persons. Other than above, these stamps and other items are being also dispatched by registered post to 788 Philatelic Deposit Account holders of Allahabad Philatelic Bureau added Mr. Yadav.


            Director Mr. Yadav also told that these stamps are available in the denominations of rupees 20/- each. Department of Posts has got these stamps printed in huge quantity. It includes 30.1 lakh each postage stamps, 24.1 lakh miniature sheets and 16.1 lakh sheetlets (sheet of 16 stamps). Apart from these, First Day Cover and Information Brochure have also been issued, which are available for Rs. 20/- and Rs. 5/- respectively. 

(Pl. also read this news in Times of India, 5 Dec. 2013 @ 

सचिन तेंदुलकर पर जारी डाक टिकटों के लिए दिखा क्रेज


सचिन तेंदुलकर ने भले ही क्रिकेट से सन्यास ले लिया हो पर उनके चाहने वालों में उनका क्रेज अभी भी बरकरार है। सचिन से जुड़ी चीजों को उनके फैन्स यादगार रूप में संजो कर रखना चाहते हैं। भारतीय डाक विभाग ने सचिन तेंदुलकर के 200वें टेस्ट मैच पर 14 नवम्बर, 2013 को दो डाक टिकट जारी किये थे और इन डाक टिकटों को लोग हाथों-हाथ ले रहे हैं। इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि 200 टेस्ट मैच खेलने वाले एक मात्र खिलाड़ी सचिन रमेश तेंदुलकर को सम्मान देने की खातिर डाक विभाग ने दो डाक टिकटों का सेट, एक मिनीएचर शीट और एक मिक्स शीटलेट जारी की, जिसमें उनके टेस्ट कैरियर की शुरूआत से हाल के मैच की यात्रा को दर्शाया गया है। यह डाक टिकट 14 नवम्बर को ही जारी हो गया था, पर भारी संख्या में इसका प्रिंट आर्डर होने के चलते देशभर के डाकघरों के फिलेटलिक ब्यूरो में इसे फेज्ड मैनर में उपलब्ध कराया गया। 


डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इलाहाबाद परिक्षेत्र में ये डाक टिकट इलाहाबाद और वाराणसी स्थित फिलेटलिक ब्यूरो में उपलब्ध हैं  और ब्यूरो में प्राप्ति के एक सप्ताह के भीतर ही 1,000 से ज्यादा लोगों ने सचिन के चित्र वाले इन डाक टिकटों को खरीदा है। इनमें सिर्फ क्रिकेट और सचिन के दीवाने स्कूली बच्चे और युवा पीढ़ी ही नहीं शामिल हैं, बल्कि विभिन्न कार्यक्षेत्रों में  कार्य करने वाले अधिकारी, जज, डाक्टर, इंजीनियर, वकील, खिलाड़ी से लेकर कारपोरेट जगत से जुड़े लोग तक शामिल हैं। सिर्फ इलाहाबाद ही नहीं, अगल-बगल के जिलों से भी लोग इन डाक टिकटों को खरीदने आ रहे हैं और इनमें से कई लोग तो इन डाक टिकटों को लोगों को गिफ्ट भी कर रहे हैं। इसके अलावा इलाहाबाद फिलेटलिक ब्यूरो से नियमित रूप से जुड़े 788 फिलेटलिक डिपाजिट एकाउंट होल्डर्स को भी यह डाक टिकट व अन्य सामग्री रजिस्टर्ड डाक से भेजी जा रही है। 

श्री यादव ने बताया कि ये डाक टिकट 20-20 रूपये के मूल्यवर्ग में उपलब्ध है। डाक विभाग ने सचिन तेंदुलकर से जुड़े इन डाक टिकटों को भारी संख्या में मुद्रित कराया है। इनमें 30.1 लाख डाक टिकटें, 24.1 लाख मिनीएचर शीट व 16.1 शीटलेट (16 डाक टिकटों की शीट) शामिल हैं । इसके अलावा इस पर प्रथम दिवस आवरण एवं विवरणिका भी जारी की गयी है, जिनका मूल्य क्रमशः 20 रूपये व 5 रूपये है। 

साभार :

Tuesday, December 3, 2013

डाक विभाग ने शुरू की 'एक्सप्रेस पार्सल' और 'बिजनेस पार्सल' सेवा

ऑनलाइन शापिंग के बढ़ते चलन को भुनाने के लिए डाक विभाग ने सोमवार को दो नई सेवाओं- एक्सप्रेस पार्सल और बिजनेस पार्सल सेवा की शुरुआत की है। यह सेवा ना केवल कैश ऑन डिलिवरी है, बल्कि पार्सल गुम होने पर डाक विभाग ग्राहक को हर्जाना भी देगा। ग्राहक पार्सल के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी ऑनलाइन भी हासिल कर सकेंगे। शुरू में देश के 20 शहरों में यह सुविधा उपलब्ध होगी।
प्रधान डाक घर में आयोजित कार्यक्रम में डाक विभाग की सचिव पी. गोपीनाथ ने बताया कि टीवी पर उत्पाद बेचने वाले कई चैनल चल रहे हैं। अब लोग टीवी पर उत्पाद देख आर्डर कर रहे हैं। इस कारण पिछले कुछ वर्षो में पार्सल के कारोबार में वृद्धि हुई है। ऑनलाइन शॉपिंग के चलन को भुनाने के लिए डाक विभाग ने दो नई सेवाओं-एक्सप्रेस पार्सल और बिजनेस पार्सल की शुरुआत की है।
एक्सप्रेस पार्सल सेवा खुदरा और कॉरपोरेट ग्राहकों के लिए होगी। पार्सल को भेजने के लिए हवाई सुविधा का भी प्रयोग किया जाएगा। इसके तहत खुदरा ग्राहक 35 किलो तक के पार्सल भेज सकते हैं। जबकि बिजनेस पार्सल सेवा केवल कॉरपोरेट ग्राहकों के लिए है। पार्सल पर बार कोडिंग लगाई जाएगी। बार कोडिंग की मदद से ग्राहक इसकी जानकारी हासिल कर पाएंगे कि उनका पार्सल कहां तक पहुंचा है। निजी कंपनियों से डाक विभाग की प्रतिस्पद्र्धा के बारे में पूछे जाने पर पी. गोपीनाथ ने बताया कि डाक विभाग के पास देश में 1.55 लाख से अधिक पोस्ट आफिस हैं। इसलिए निजी कंपनियों से तुलना बेमानी होगी।
इन शहरों में होगी सुविधा
आगरा, बेंगलूरू, भुवनेश्वर, चेन्नई, दिल्ली-एनसीआर, पटना, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंदौर, जयपुर, जम्मू, कोलकाता, लखनऊ, लुधियाना, मुंबई, पुणे, परवानू, शिलांग, सूरत और तिरुवनंतपुरम।
100 करोड़ के कारोबार की उम्मीद
सचिव पी. गोपीनाथ ने एक्सप्रेस पार्सल और बिजनेस पार्सल से एक साल में 100 करोड़ रुपये के व्यवसाय की उम्मीद जताई। गोपीनाथ ने बताया कि जल्द ही और पार्सल कस्टमर हैंडल सेंटर खोले जाएंगे। फिलहाल इनकी संख्या 20 है।
एक्सप्रेस पार्सल की दर
क्षेत्र- 500 ग्राम तक - 5 किलो तक हर 500 ग्राम पर - 5 किलो से ऊपर हर 500 ग्राम पर
लोकल-30 रुपया- 8 रुपया-10 रुपया
राज्य के भीतर- 50-14-16
पड़ोसी राज्य- 60-18-20
दूसरे राज्य- 80-20-22
मेट्रो और राज्य राजधानी-70-18-20
दिल्ली-एनसीआर-40-10-12

*************************************************************************

संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के डाक विभाग ने 2 दिसंबर को  'एक्सप्रेस पार्सल' और 'बिजनेस पार्सल' सेवा की शुरूआत की। नई दिल्‍ली के मुख्‍य डाक घर में आयोजित एक समारोह में डाक विभाग की सचिव श्रीमती पी. गोपीनाथ ने सेवा की शुरूआत की।

इस अवसर पर बोलते हुए श्रीमती गोपीनाथ ने कहा कि 'एक्सप्रेस पार्सल' सेवा खुदरा और थोक ग्राहकों के लिए एक प्रमुख सेवा है। यह घर पर समयबद्ध, सकुशल और सुरक्षित पार्सल सुपुर्दगी की पेशकश करती है। कम से कम पारवहन समय के लिए जहां जरूरत है पार्सल को एयरलिफ्ट दी जायेगी। थोक ग्राहकों के लिए भी 'बिजनेस पार्सल' पहुँचाना एक सस्ता विकल्प होगा। पी गोपीनाथ ने बताया कि इन सेवाओं से एक वर्ष में एक सौ करोड़ रुपये का राजस्व मिलने का अनुमान है।

इन दो नए पार्सल सेवाओं का उद्देश्य विश्वसनीय और कम लागत की सुपुर्दगी व्‍यवस्‍था की पेशकश से भारत में ई वाणिज्य बाजार को बढ़ावा देना है। जहां पर एक्‍सप्रेस पार्सल एक निश्चित समय पर पार्सल सुपुर्दगी के लिए हवाई डाक सेवा है, बिजनेस पार्सल सेवा धरातल पर तेज, सुरक्षित और सस्‍ता पारवहन उपलब्‍ध करायेगी। यह सेवाएं केश ऑन डिलीवरी सेवा हैं जोकि आज की ई वाणिज्‍य सेवा के लिए एक अपेक्षित शर्त है। 

'बिजनेस पार्सल' का राष्ट्रव्यापी क्षेत्र होगा हालांकि, 'एक्सप्रेस पार्सल' सेवा शुरू में 20 शहरों के बीच उपलब्ध होगी आगरा, बंगलोर, भुवनेश्वर, चेन्नई, दिल्ली (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र), पटना, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंदौर, जयपुर, जम्मू, कोलकाता, लखनऊ, लुधियाना, मुंबई, पुणे, परवानू, शिलांग, सूरत और तिरुवनंतपुरम। श्रीमती गोपीनाथ ने कहा कि इन दोनों सेवाओं का चरणबद्ध तरीके से राष्ट्रव्यापी विस्तार किया जाएगा। 
अगले एक वर्ष में एक्‍सप्रेस पार्सल सेवा से जुड़ने वाले शहरो की संख्या दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है।

Courtesy: http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=25478

Now send Marriage Invitations by Business Post'


Season of marriages has started and there are a number of things to do for preparation of a marriage. One of the biggest worries is timely distribution of marriage invitation cards. Now, the Department of Posts has come forward to make this task easy and convenient. Mr. Krishna Kumar Yadav, Director Postal Services, Allahabad Region told that under Business Post Service, Postal Department will not only collect cards from customers home but also ensure insertion into envelopes, sealing, address writing and also special delivery by charging lowest possible price. This service is available in Head Post Offices under the name Business Post.

Mr. Krishna Kumar Yadav said that Business Post provides ‘total mailing solutions’ to the businesses from mail preparation to mail delivery. It is a one-stop shop service that manages entire mail-out process, for small businesses as well as large companies. Customers can choose from a range of cost-effective and professional mailing services, including collecting, inserting, sealing, and addressing to meet their specific business needs. In order to speed up the mail delivery, special despatch direct to destination post office and special delivery arrangements can also be made under Business Post .

      Regarding wedding invitation cards, Mr. Yadav said that under this service, either customers may hand over the Marriage Invitation Cards to Postal Employee or may have it collected from their home itself. Along with invitation cards customer have to provide list of their guest’s addresses. Employees of Post Offices will insert the card in envelope by sealing and paste/ write the specific addresses on each card. Mr. Yadav said that Business Post handles all business mail processing to make the task easy and convenient for those customers, who are worried for sending their wedding cards.

            Director Mr. K. K. Yadav further added that Department of Posts will charge nominal prices for this service. In case of Ordinary Post it will be Rs. 1/-, whereas for Registered Post it will be Rs. 1.80/-.Rates for services under Business Post are as under-

Service
Business Post rates (in INR)

Un-Registered
Registered
Collection from premises
0.20
0.30
Franking
0.20
0.40
Addressing
0.30
0.30
Sealing
0.10
0.10
Inserting (per insertion)
0.10
0.20
Special handling charges
0.10
0.50

Total
1.00
1.80






घर बैठे शादी के कार्ड भेजने की जिम्मेदारी भी निभाएगा डाक विभाग


विवाह की तैयारियों के बीच कई जिम्मेदारियां निभानी होती है। इसमें परिजनों को समय से शादी का कार्ड भिजवाने की चिंता सबसे ज्यादा परेशान करती है। इस जिम्मेदारी का बोझ कम करने के लिए डाक विभाग तैयार है।

      इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाक विभाग ने समाज के हर सेक्टर की जरूरतों के मुताबिक डाक-सेवाओं का भी वर्गीकरण किया है, इसी क्रम  में ’’बिजनेस पोस्ट’’ सेवा के तहत बल्क मेलर्स की सभी प्री-मेलिंग गतिविधियां कुछ अतिरिक्त चार्ज लेकर स्वयं ही करता है। इसमें पत्रों का एकत्रीकरण, उन पर डाक टिकट लगाना, पता लिखना, लिफाफे में भरना, चिपकाना एवं विशेष छंटाई व रखरखाव इत्यादि शामिल है। ऐसे में शादी के दिनों में जबकि शादी के कार्ड भेजना एक बड़ी जिम्मेदारी होती है, बिजनेस पोस्ट सेवा के तहत डाक विभाग की मदद ली जा सकती है।

    डाक निदेशक श्री यादव के अनुसार इसके तहत अतिरिक्त चार्जेज लेकर डाक विभाग न केवल घर से शादी के कार्ड इकट्ठा करेगा बल्कि पता लिखने से डाक टिकट लगाने, विशेष छंटाई व निर्दिष्ट पते पर पहुँचाने  का काम भी करेगा। इसके तहत सेवा लेने वाले को शादी का कार्ड पोस्ट आफिस तक पहुँचाना  या संबंधित कर्मचारी को घर बुलाकर देना होगा। साथ में परिजनों के पते की लिस्ट भी देनी होगी। श्री यादव के अनुसार यदि शादी में अभी कुछ दिन बचे हैं तो साधारण डाक का इस्तेमाल किया जा सकता है, वहीं कम समय होने पर स्पीड पोस्ट व रजिस्टर्ड डाक से भेजा जा सकता है। गौरतलब है कि डाक विभाग की बिजनेस पोस्ट सेवा प्रधान डाकघरों में उपलब्ध है। इसके तहत डाक घरों द्वारा कारपोरेट व भारी संख्या में डाक देने वाले विभागों व संस्थानों इत्यादि की डाक को लिया जाता है।

डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि बिजनेस पोस्ट के तहत साधारण डाक के मामले में सामान्य पोस्टेज के अलावा घर से एकत्रित करने में 20 पैसे, टिकट लगाने में 20 पैसे, पता लिखने में 30 पैसे, सील करने में 10 पैसे, लिफाफे में भरने पर 10 पैसे एवं विशेष छँटाई व रखरखाव हेतु 10 पैसे लिये जायेंगें। इसी प्रकार रजिस्टर्ड डाक पर घर से एकत्रित करने में 30 पैसे, टिकट लगाने में 40 पैसे, पता लिखने में 30 पैसे, सील करने में 10 पैसे, लिफाफे में भरने पर 20 पैसे एवं विशेष छँटाई व रखरखाव हेतु 50 पैसे लिये जायेंगे।

किस पर कितना आएगा खर्च
                                                             साधारण डाक                          रजिस्टर्ड
घर से एकत्रित करना                           20 पैसा                              30 पैसा
टिकट लगाना                                    20 पैसा                              40 पैसा
पता लिखना                                       30 पैसा                            30 पैसा
सील करना                                       10 पैसा                             10 पैसा
लिफाफे में भरना                               10 पैसा                              20 पैसा
विशेष छँटाई व रखरखाव                     10 पैसा                             50 पैसा




Monday, November 18, 2013

”डिजाईन ए स्टाम्प” प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों में निहित रचनात्मकता को उकेरने का प्रयास

दादा-दादी का साथ भला किसे नहीं भाता। उनकी बातें, उनकी कहानियाँ और भी न जाने  क्या-क्या। इसे लेकर हर बच्चे की अपनी कल्पनाएँ होती हैं कि दादा-दादी के साथ को कैसे खूबसूरत और यादगार बनाया जाय। और जब मौका इन्हें पेंटिंग के रूप में चित्रित करने का हो तो कैनवास पर कई तरह के रंग उभर कर आते हैं। डाक विभाग द्वारा 16 नवम्बर 2013 को आयोजित “डिजाईन ए स्टाम्प” प्रतियोगिता में ”एक दिन अपने दादा-दादी के साथ” विषय पर बच्चों ने पेंटिंग में ऐसे ही रंग बिखेरे।  


कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने कहा  कि आज की पीढी काफी रचनात्मक है और हर जगह अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना चाहती है। शिक्षा के साथ-साथ साहित्य, कला, संस्कृति के तमाम आयामों को भावाभिव्यक्ति देते ये बच्चे ही भविष्य कि सुनहली तकदीर गढेंगे। यही कारण है कि डाक विभाग वर्ष 1998 से यह आयोजन करवा रहा है और इसके माध्यम से बाल दिवस पर जारी होने वाले डाक टिकटों के प्रति बच्चों एवं विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाती है ।

       इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में इलाहाबाद परिक्षेत्र में कुल 312 बच्चों ने भाग लिया, जिनमे इलाहाबाद में 23, प्रतापगढ़ में 60, जौनपुर में 68, वाराणसी में 112 व मिर्जापुर में 49 प्रतिभागी बच्चे  शामिल हैं।  इलाहाबाद  में कुल 21 स्कूलों के बच्चों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जिनमे महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर, केंद्रीय विद्यालय न्यू कैंट, सेण्ट मेरी स्कूल, सेंट जोसफ स्कूल, सेंट एंथोनी स्कूल, ब्वायज हाई स्कूल, गर्ल्स हाई स्कूल, टैगोर पब्लिक स्कूल, राजकीय बालिका इंटर कालेज, सेन्ट्रल अकेडमी झूंसी, ज्वाला देवी इंटर कालेज, विष्णु भगवान् पब्लिक स्कूल, वशिष्ट वात्सल्य पब्लिक स्कूल इत्यादि शामिल हैं। सभी विद्यार्थियों को तीन समूहों में विभाजित किया गया - कक्षा 4 तक के विद्यार्थी, कक्षा 5 से कक्षा 8 तक के विद्याथी एवं कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थी । 

 निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि इन सभी प्रविष्टियों का मूल्यांकन रीजनल स्तर पर करने के बाद तीनों वर्गों में श्रेष्ठ प्रविष्टि को निदेशालय स्तर पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल करने हेतु परिमंडलीय कार्यालय लखनऊ भेजा जायेगा और  सभी श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्तर पर क्रमशः 10,000, 6,000 एवं 4,000 रुपए के तीन-तीन पुरस्कार राष्ट्रीय स्तर पर दिये जायेगें । राष्ट्रीय स्तर पर चुनी गयी पुरस्कृत प्रविष्टियों के आधार पर ही अगले वर्ष बाल दिवस पर डाक टिकट, प्रथम दिवस आवरण एवं मिनियेचर शीट इत्यादि का प्रकाशन किया जायेगा। इस अवसर पर स्कूली बच्चों, शिक्षकों व अभिभावकों ने फिलाटेलिक डिपाजिट अकाउंट खोलने में भी रूचि दिखाई जिसके तहत उन्हें हर माह घर बैठे डाक टिकटें प्राप्त हो सकेंगी।

Children make painting on ‘A day with my Grand Parents’ for Postal Stamp design

Everyone love company of Grand Parents. Everybody has his world of imaginations to make the love of Grand parents more memorable and beautiful, and when they get a chance to paint these imaginations, a number of colors come out on canvass. Many such colors scattered in the “Design a stamp” competition organized by Department of Posts on  16rd of November, 2013 on the topic ‘A day with my Grand Parents’.

On this occasion Mr. Krishna Kumar Yadav, Director Postal Services, Allahabad Region said that Young generation is very creative and energetic and we have to make effort to flow it into positive way. This Design a stamp competition is the fantastic way to involve the participation of Children. It’s not only the competition but also a mean of putting the generations together.  Department of Post has been organizing Stamp design competition since 1998 and the participation of children and students to design the postage stamp is ensured by this activity. 

Mr. Yadav told that total 312 children participated in Allahabad Region, out of which 23 in Allahabad, 60 in Pratapgarh, 68 in Jaunpur, 49 in Mirjapur and 112 in Varanasi. In Allahabad children of 21 schools participated in the competition, which include participants from Saint Anthony Girls Inter College, Boys High School, Girls High School, Saint Joseph School, Meri Lucas School, GGIC, MMD Inter College, Swami Vivekanand Inter College, Jwala Devi Saraswati Vidyamandir, VashisthVatsalya Public School, Maharshi Patanjali Vidya Mandir, Central School New cantt , etc. All the participants were divided in three categories- Students of up to class 4th, Students from class 5th to 8th and students from class 9th to 12th.

Director Mr. Krishna Kumar Yadav told that all these entries will be evaluated at Regional level and best entry from all three categories will be send Circle office, Lucknow for further submission to Directorate for inclusion in National level competition. First, second and third winners from all three categories  will be awarded cash prizes of Rs. 10000, 6000 and 4000 respectively at National level. On the basis of winning entries at national level Postage Stamps, First Day Covers and Miniature sheets will be published next year on the occasion of Children’s Day. On this occasion children, teachers and guardians showed their intrest in opening Philatelic Deposit Account under which they will receive Philatelic Postage  Stamps each month at their home.



Thursday, November 14, 2013

आखिर डाक टिकटों पर भी आ ही गए सचिन तेंदुलकर



जीवित होते हुए डाक-टिकटों पर आने का  भारत में विरले लोगों को ही सम्मान मिला है। आज 14 नवम्बर, 2013 को इस कड़ी में एक नाम जुड़ गया मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का, जब उनके 200 वें टेस्ट मैच को यादगार बनाने के लिए भारतीय डाक विभाग ने दो स्मारक डाक टिकट जारी किए। 20 रूपये मूल्य वर्ग में जारी ये प्रत्येक दोनों डाक टिकट 30.1 लाख की  संख्या में मुद्रित हो रहे हैं, ताकि उनके चाहने  वाले इसे यादगार रूप में सहेज कर रख सकें। इसके साथ 24.1 लाख मिनिएचर शीट और 16 .1 लाख शीटलेट्स भी मुद्रित कराई जा रहे हैं।  पर अभी ये डाक टिकट पाने के लिए थोडा इंतज़ार करना होगा, आखिर इतनी ज्यादा संख्या में जो छाप रहे हैं। इन्हें फेज्ड  मैनर में विभिन्न फिलेटलिक ब्यूरोज में उपलब्ध कराया जायेगा। 





(Photos Courtesy : Mid day)




Postal Department issued commemorative postage stamp on Children’s day

Keeping the tradition of last years, Department of Posts has issued a commemorative postage stamp, on Children’s day, 14th November, 2013 to make the Children’s day memorable for the Children. Mr. Krishna Kumar Yadav, Director Postal Services of Allahabad Region told that this Postage Stamp issued on Children’s Day is depicted on winning entries selected from the of “Design a stamp” competition organized by the Department of Posts every year.

Director Mr. Krishna Kumar Yadav further said that Children’s day, which is celebrated on Birth Anniversary of Pt. Jawahar Lal Nehru, is a tribute to childhood and it is a festival of zeal and enthusiasm. Children’s day is to remind all young and adults about children’s right to enjoy their childhood without any restrictions and to be an educated grown-up in future. The values and disciplines learned as a child are imperative for the kind of person one becomes. This Postage Stamp is based on the same theme.

Director Mr. Yadav told that this stamp, issued on the theme for last year’s ‘Design a stamp’ competition ‘Holiday’, has been issued in the denominations of Rs. 5/-. and 8.1 lakh stamps have been printed at India Security Press, Nasik by wet offset printing process. These Postage Stamps will be made available at the Philatelic Bureaus of Allahabad and Varanasi along with all Philatelic Bureaus and Philatelic Counters across the country. First day cover and information brochure have also been issued along with postage stamps.






बाल दिवस पर डाक विभाग ने जारी किया डाक टिकट

बाल दिवस को यादगार बनाने हेतु प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी भारतीय डाक विभाग द्वारा बालमन के अनुरूप 14 नवम्बर 2013 को एक स्मारक डाक टिकट जारी किया। इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि यह डाक टिकट प्रत्येक वर्ष डाक विभाग द्वारा आयोजित ’’डाक टिकट का डिजायन तैयार करें’’ प्रतियोगिता के आधार पर चयनित श्रेष्ठ पेंटिंग के आधार पर बनाया गया है। 

निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि चाचा नेहरू की जंयती के रूप में मनाया जाने वाला ’’बाल दिवस’’ बचपन के उत्साह और उमंग का उत्सव है। बाल दिवस हर बच्चे एवं बड़े को यह स्मरण कराने का दिवस है कि बच्चों को पूरी उन्मुक्तता के साथ बिना किसी बंधन के अपने बचपन को जीने और भविष्य में एक शिक्षित नागरिक बनने का अधिकार है। बाल्यावस्था में सीखे गए मूल्य और अनुशासन ही आगे चलकर हमारे व्यक्तित्व का आधार बनते हैं। इसी आधार पर यह डाक टिकट जारी किया गया है। 

श्री यादव ने बताया कि पिछले वर्ष डाक विभाग द्वारा आयोजित डाक टिकट डिजाइन प्रतियोगिता के आधार पर ’’अवकाश’’ थीम पर आधारित 5/- रूपये मूल्य वर्ग के इस डाक टिकट को भारत प्रतिभूति मुद्रणालय, नासिक द्वारा वेट आॅफसेट प्रक्रिया से 8.1 लाख की संख्या में मुद्रित किया गया है। यह डाक टिकट इलाहाबाद व वाराणसी स्थित फिलेटलिक ब्यूरो के साथ-साथ देश भर के सभी फिलेटलिक ब्यूरो व फिलेटलिक कांउटर्स पर उपलब्ध होगा। इसके साथ प्रथम आवरण व विवरिणका भी जारी की गयी है।







Wednesday, November 13, 2013

'बाल दिवस' पर आपकी पेंटिंग भी बन सकती है डाक टिकट


यदि आप चाहते हैं कि आपकी बनाई हुई पेंटिंग डाक टिकट के रूप में जारी हो तो यह अवसर लेकर आया है डाक विभाग। डाक विभाग देशव्यापी स्तर पर ‘‘स्टैम्प डिजाइन‘‘ प्रतियोगिता करवा रहा है जिसमें सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग को अगले वर्ष बाल दिवस पर डाक टिकट के रूप में जारी किया जायेगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाक विभाग वर्ष 1998 से यह आयोजन करवा रहा है और इसके माध्यम से डाक टिकटों के प्रति बच्चों एवं विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाती है ।


डाक निदेशक श्री यादव ने बताया कि इस वर्ष की थीम ''एक दिन अपने दादा-दादी के साथ'' है जिस पर विद्यार्थियों को पेंटिंग बनानी है। यह पेटिंग स्याही, वाटर कलर, आयल कलर या किसी अन्य माध्यम से बनायी जा सकती है। प्रतियोगी ड्रांइग पेपर, आर्ट पेपर या अन्य किसी भी प्रकार का पेपर पेंटिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते है। प्रतिभागियों को उक्त विषय पर मौलिक डिजायन ही बनानी है। निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि सभी विद्यार्थियों को तीन समूहों में विभाजित किया गया है - कक्षा 4 तक के विद्यार्थी, कक्षा 5 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थी एवं कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थी। सभी श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्तर पर क्रमशः 10,000, 6,000 एवं 4,000 रूपये के तीन-तीन पुरस्कार राष्ट्रीय स्तर पर दिये जायेंगे। राष्ट्रीय स्तर पर चुनी गयी पुरस्कृत प्रविष्टियों के आधार पर ही अगले वर्ष बाल दिवस पर डाक टिकट, प्रथम दिवस आवरण एवं मिनियेचर शीट इत्यादि का प्रकाशन किया जायेगा। 
निदेशक डाक सेवाएं, इलाहाबाद परिक्षेत्र, श्री कृष्ण कुमार यादव ने आगे बताया कि इलाहाबाद परिक्षेत्र के सभी डाक मण्डलों में उक्त प्रतियोगिता 16 नवम्बर 2013 दिन शनिवार को प्रातः 1100 बजे आयोजित होगी। यह प्रतियोगिता इलाहाबाद प्रधान डाकघर, वाराणसी प्रधान डाकघर, प्रतापगढ़ प्रधान डाकघर, जौनपुर प्रधान डाकघर, मिर्जापुर प्रधान डाकघर एवं गाजीपुर प्रधान डाकघर में आयोजित की जाएगी। इसके लिए संबंधित मण्डलों के प्रवर अधीक्षक डाकघर व प्रधान डाकघरों के सीनियर पोस्टमास्टर के पास 13 नवम्बर 2013 तक स्कूलों व विद्यार्थियों द्वारा नामांकन भेजा जा सकता है।