Thursday, January 29, 2015

Biometric devices to be installed in Post Offices to ensure timely attendance of employees

To ensure timely presence of Postal employees in the Post Offices, biometric attendance devices will be installed in the Post offices under Allahabad Region. Director Postal Services of Allahabad Region Mr. Krishna Kumar Yadav addressed to all Divisional Heads and strictly instructed them to get biometric devices installed in their offices and all other major Post Offices under their jurisdiction immediately.

Biometric attendance device has started functioning at Regional Office Allahabad situated at Civil Lines from 23 January, 2015 to ensure timely attendance of employees in the office. On first day, a lot of enthusiasm was seen among the employees for biometric attendance system, said Mr. Yadav. 

Mr. Krishna Kumar Yadav, Director Postal Services said that in initial stage biometric attendance devices will be installed in offices of all divisional heads and head post offices under Allahabad Region. Other than Head Post Offices, these devices will be also installed in the offices of Railway Mail Service, Head Record offices, and the divisional office of Railway Mail Service. Thereafter, it will be systematically installed in all major Post Offices. Employees have to mark their attendance using their thumb impressions while coming in the office at morning and while leaving the office in the evening. 

डाककर्मियों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु बायोमेट्रिक डिवाइस

डाकघरों में अब कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए बायोमेट्रिक डिवाइस लगायी जायेगी। इस संबंध में इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने पत्र लिखकर इलाहाबाद परिक्षेत्र के सभी मण्डलों के वरिष्ठ डाक अधीक्षकों एवं डाक अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि वे तत्काल बायोमेट्रिक डिवाइस अपने एवं अधीनस्थ कार्यालयों में लगवाना सुनिश्चित करें। सिविल लाइन्स स्थित पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय में 23 जनवरी, 2015 से कर्मचारियों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु बायोमेट्रिक डिवाइस ने कार्य करना आरंभ कर दिया है। पहले दिन कर्मचारियों में इसको लेकर काफी उत्सुकता भी देखी गयी।

     
निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि प्रारंभिक स्तर पर इलाहाबाद परिक्षेत्र के सभी मण्डलाधीक्षकों के कार्यालयों एवं प्रधान डाकघरों में बायोमेट्रिक डिवाइस लगेगी। प्रधान डाकघरों के अलावा रेल डाक कार्यालयों, प्रधान अभिलेख कार्यालय एवं मण्डलीय कार्यालय रेल डाक सेवा में भी बायोमेट्रिक डिवाइस लगायी जा रही है । तत्पश्चात क्रमबद्ध रूप में इसे सभी बड़े डाकघरों में लगाया जायेगा। इसमें एक बार सुबह कार्यालय आने पर डिवाइस में अंगूठा लगाकर उपस्थिति लगानी होगी और पुनः शाम को कार्यालय से जाने के समय दर्ज करना होगा। 

Tuesday, January 20, 2015

‘Parikalpana SAARC Summit Award’ to KK Yadav at International Bloggers Conference held in Bhutan

 Famous blogger and currently posted as Director Postal Services of Allahabad Region, Mr. Krishna Kumar Yadav,  have been awarded with ‘Parikalpana SAARC Summit Award’ during the Fourth international blogger’s conference held in Bhutan from 15-18th January, 2015 for his work in Hindi literature and reminiscence writings on blog. The award was conferred by the General Secretary of Bhutan Chamber of Commerce and Industry, Mr. Bhoop Shring and President of SAARC summit of women organization Mrs. Thinle Lamha. Under this award he was felicitated with Rs. 25000/- cash prize, Commendation certificate, memento, and Aṅgavastram. This information was shared by Mr. Ravindra Prabhat, organizer of ‘International Bloggers Conference.’ 

Famous at international and national level for his literary creativity, writer of 07 books and known for providing new dimensions to Hindi blogging and social media, Mr. Krishna Kumar Yadav have been felicitated earlier with more than 100 awards.
Mr. Krishna Kumar Yadav started his blogging career in 2008, and has been since operating more than ten blogs on various issues. He has motivated a number of people to enter the field of blogging and gave blogging new dimensions through his literary creativity. Mr. Krishna Kumar Yadav have two personal blogs, i.e. ‘Shabd srijan ki or’ (http://kkyadav.blogspot.com) which covers contemporary issues, poems, informative and research based articles etc., whereas ‘Daakiya Daak laya’ (http://dakbabu.blogspot.com) talks about changes in Postal services and various aspects. These blogs have been viewed by more than million people and are viewed and read from more than 100 countries across the world.

It is worthwhile to mention here that Mr. KK Yadav strongly dominates the field of blogging not only personally but along with the members of his family. While his daughter Akshitaa have been awarded with National Child Award by Government of India, his wife Akanksha Yadav is also a leading women blogger. Yadav couple have been also awarded with ‘Awadh Samman’ by Chief Minister of Uttar Pradesh Mr. Akhilesh Yadav; ‘Best blogger couple of the decade’ award on completion of decade of Hindi blogging and also felicitated in International Bloggers Conference held in Nepal last year. 


 During the conference held in Bhutan, Mr. Krishna Kumar Yadav also addressed the conference about propagation of Hindi especially in SAARC countries, various dimensions of blogging and role of social media in changing times. 

(Courtesy)

Monday, January 12, 2015

इलाहाबादी अमरुद अब विशेष लिफाफे पर

डाक  विभाग द्वारा दो दिवसीय ’’इलाहाबाद डाक टिकट प्रदर्शनी’’ इलाफिलेक्स-2015 का समापन समारोह 10 जनवरी 2015 को उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र में सम्पन्न हुआ। प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 एम पी दुबे ने ’इलाहाबादी अमरूद’ एवं ’इलाहाबाद की स्थापत्य’ पर विशेष आवरण पोस्टमास्टर  जनरल  कर्नल एस एफ रिजवी  की अध्यक्षता एवं  निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव के विशेष आतिथ्य में जारी किया।


कुलपति प्रो0 एम पी दुबे ने अपने सम्बोधन में कहा कि ग्लोबलाइजेशन की अवधारणा भले ही नई हो परंतु डाक टिकट एक लम्बे समय से भूमंडलीकरण के प्रतीक रहे हैं।  डाक टिकट लगे पत्र विभिन्न देशों के मध्य जिस तरह अबाधित रूप से आते-जाते रहते हैं, वह वर्तमान ग्लोबलाइजेशन को दर्शाता है। उन्होंने डाकघर से जुड़े अपने संस्मरण सुनाते हुए कहा कि पत्रों और डाक टिकटों की दुनिया से उनकी पीढ़ी का पुराना नाता रहा है और वर्तमान में जिस तरह डाक टिकटों के क्षेत्र में नित अनूठे परिवर्तन हो रहे हैं, वह सराहनीय हैं।

इलाहाबाद क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कर्नल एस एफ रिजवी ने कहा कि डाक टिकट सिर्फ भौतिक दूरियों को ही नहीं नापता बल्कि आत्मीयता भी बढ़ाता है। फिलेटली के प्रति लोगों की अभिरूचि को इसी रूप में देखने की जरूरत है। उन्होंने युवाओं में डाक टिकट संग्रह की अभिरूचि विकसित करने पर जोर दिया।


निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाक टिकटों का शिक्षा प्रणाली को मजबूत करने में अहम योगदान है। डाक टिकटांे के साथ जारी विवरणिका जहाँ सम्बन्धित विषयवस्तु के बारे में विस्तृत जानकारी देती है, वहीं हर डाक टिकट एक अहम एवं समकालीन विषय को उठाकर वर्तमान परिवेश से इसे जोड़ता है।


  इलाफिलेक्स-2015 के समापन अवसर पर डाक टिकट प्रदर्शनी लगाने वाले एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इनमें डाक टिकट प्रदर्शनी में सीनियर सवंर्ग में अनुपम सूदन को प्रथम, सुभद्रा जैन एवं डाॅ0 मनीषि बंसल को द्वितीय एवं अनिल गुप्ता, अभिलाष जैन, डाॅ0 चेतना बसंल, विजय अग्रवाल, प्रियंका सूदन को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। डाक टिकट प्रदर्शनी में जूनियर सवंर्ग में सृजन बंसल, आकांक्षा यादव एवं आयुष गुप्ता को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। बच्चों हेतु आयोजित पत्र लेखन प्रतियोगिता में सीनियर संवर्ग में साक्षी वर्मा, अवतेज सिंह, आशीष यादव एवं जूनियर सवंर्ग में मिहिर सिंह, आदित्य विक्रम, अदिति मिश्रा स्टैम्प डिजायनिंग में सीनियर संवर्ग में पूजा सरोज, जितेन्द्र कुमार यादव, आशीष कुमार एवं जूनियर संवर्ग में  अंबिका अजय सिंह, सुरभि श्रीवास्तव, इप्शिता प्रजापति एवं प्रश्नोत्तरी में पृथु शुक्ला, आर्यन प्रजापति, तरूण राज को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। विजेताओं को पुरस्कार वितरण पोस्टमास्टर जनरल कर्नल एस एफ रिजवी एवं निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव द्वारा किया गया।

प्रदर्शनी के दूसरे दिन भी माई स्टैम्प के तहत अपनी फोटो डाक टिकटों पर देखने का उत्साह लोगों में बना रहा। 150 से ज्यादा लोगों ने अपनी डाक टिकटें बनवायीं।

कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत प्रवर डाक अधीक्षक श्री रहमतुल्लाह एवं आभार ज्ञापन सहायक निदेशक श्री मधुसूदन मिश्र  ने किया। कार्यक्रम का संचालन श्री विक्रम सिंह ने किया। इस अवसर पर सीनियर पोस्टमास्टर आर.एन.यादव, सहायक निदेशक टीबी सिंह, ज्यूरी सदस्य श्री अनिल रस्तोगी व श्री दिनेश चंद्र शर्मा सहित डाक विभाग के तमाम अधिकारी-कर्मचारी, फिलेटिलिस्ट एवं स्कूली बच्चे इत्यादि उपस्थित रहें।











Saturday, January 10, 2015

Rich Tradition of Philately showcased in Allahabad Philatelic Exhibition- Allaphilex-2015 : Sangam and Allahabad Head Post Office on Special Cover now

Allahabad Philatelic Exhibition “Allaphilex-2015” was inaugurated on 09th January, 2015 at Gandhi Art Gallery of North Central Zone Cultural Centre, Allahabad. The exhibition was inaugurated by retired Member, Postal Services Board, New Delhi and famous critic Padam Shri Shamshurrahman Farooqui, accompanied by Director Postal Services, Allahabad Mr. Krishna Kumar Yadav and Postmaster General, Allahabad Region Mr. S. F. Rizvi by lighting lamp and cutting ribbon. On this occasion special covers were issued on Ganga-Yamuna-Saraswati Sangam and Allahabad Head Post Office. These special covers were cancelled by using special pictorial cancellations. 

In this exhibition the Philatelists of the city showcased various types of Postage Stamps. Thousands of Stamps were displayed in 60 frames, which includes a wide range of colorful collection of stamps, issued on Allahabad, 100 years of cinema in Postage Stamps, Father of the Nation Mahatma Gandhi, Ravindranath Tagore, Nehru family, Indian Freedom Struggle, Stamps issued on Mosques, Bio Diversity, Rotary, Fire Brigade, Red Cross, and also included AIDS, Maleria etc. issued to spread awareness about these diseases. It included not only stamps issued in India but also included rare postage stamps and postage stationary issued in Foreign Countries.  Other than senior Philatelists of the city, students and children also exhibited their postage stamps collection. It is worthwhile to mention here that such type of exhibition is being organized after 2 years. Earlier Postage stamp exhibition was organized in 2013.
Addressing the programme held after the inauguration of the exhibition Chief Guest Padam Shri Shamshurrahman Farooqui said that postage stamps and letters have deep relations with emotions. He shared various memoirs related with letters and literature world and said that trend of letters will stay forever. Writing letters with ones own hand and sending them after affixing stamps have its own pleasure, which can never be achieved through phone, mail or social media. Letters and Postage Stamps never get old, in spite their value increases. This is the reason that handwritten letters and postage stamps are auctioned millions.

Mr. S. F. Rizvi, Postmaster General said that the need of the hour is to take Philately between the youngsters and children of the country. He also urged the people present in the programme to ensure their active participation in this cause.The much awaited “My Stamps” scheme of the Postal Department was also launched in this programme. There was a lot of enthusiasm among youngsters for this scheme. 

Mr. Krishna Kumar Yadav, Director Postal Services, Allahabad Region told that generally Postage Stamps may look like a small piece of paper but there value and importance is much more. In fact Postage Stamp is a tiny ambassador, which travels across countries and teaches them about his country’s civilization, culture and heritage. It is an icon of a country’s people, their belief and philosophy, history, culture, heritage, ambitions and expectations. It is filled with enchanting vitality.  Director Mr. Krishna Kumar Yadav, discussing the 100 years centenary of Mahatma Gandhi's return to India, said that in ALLAPHILEX-2015 a number of stamps issued across the world have been showcased to emphasize the relevance of Gandhi on International stage.  He told that almost all countries of the world have issued postage stamps on Gandhi, and in India the maximum number of stamps have been issue on him. He said that the advanced idea in Philately today is detailed study of Postage Stamps, their meaningful review and conclusions derived from such studies should be explained with regard to the social-cultural- political context of the contemporary world. 

Mr.Krishna Kumar Yadav, Director Postal Services presented postage stamps with the photo of  Padam Shri Shamshurrahman Farooqui to him, after which Mr. Farooqui urged the people present in the programme to be benefited from these service. While Children enjoyed Philatelic Exhibition, Philatelic Deposit Accounts were also opened. 

Mr. Rahmatullah, Senior Superintendent of Post Offices, Allahabad welcomed the guests and vote of thanks was given by Mr. M. P. Mishra, Assistant Director. Proceedings of the programme were conducted by Mr. A. K. Singh. On this occasion Philatelists, children from various schools, their parents, teachers and a number of Postal Officers including, Mr. R. N. Yadav, Senior Postmaster; Shri T. B. Singh, Assistant Director, Jury members Mr. Anil Rastogi and Mr. Dinesh Chandra Sharma, Dr. Manishi Bansal were also present. 

















इलाहाबाद डाक टिकट प्रदर्शनी ”इलाफिलेक्स-2015” में दिखी डाक-टिकटों की समृद्ध परंपरा : ’संगम’ और ’प्रधान डाकघर इलाहाबाद’ पर जारी हुआ विशेष आवरण

डाक विभाग द्वारा दो दिवसीय ’’इलाहाबाद डाक टिकट प्रदर्शनी’’ इलाफिलेक्स-2015 का उद्घाटन 9 जनवरी 2015 को उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के महात्मा गाँधी कला वीथिका में किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन द्वीप प्रज्वलित कर और फीता काटकर, डाक सेवा बोर्ड, नई दिल्ली के पूर्व सदस्य एवं चर्चित समालोचक पद्मश्री शम्शुर्रह्मान फारूकी द्वारा पोस्टमास्टर  जनरल  कर्नल  एस एफ रिजवी और निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव  के संग किया गया। इस अवसर पर गंगा-यमुना-सरस्वती संगम एवं प्रधान डाकघर इलाहाबाद पर विशेष आवरण का विमोचन किया गया। इन विशेष आवरणों को विशेष चित्रात्मक मुहरों से कैंसिल किया गया। 

 इस प्रदर्शनी में शहर के फिलेटलिस्टों द्वारा तमाम डाक टिकटों की प्रदर्शनी लगायी गयी। कुल 60 फ्रेमों में हजारों की संख्या में डाक-टिकट प्रदर्शित किए गये। इनमें इलाहाबाद से संबंधित विषयों पर जारी डाक-टिकट, डाक-टिकटों  में  सिनेमा, राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी, रविंद्रनाथ टैगोर, नेहरु परिवार पर जारी डाक टिकट, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम पर  जारी डाक टिकट, जैन धर्म विषयक डाक टिकट, मस्जिदों पर जारी डाक-टिकट से लेकर से लेकर जैव विविधता, रोटरी,  रेड क्रास और  एड्स, मलेरिया इत्यादि के विरूद्ध जागरूक करते तमाम रंग-बिरंगे डाक-टिकट प्रदर्शित किये गये। इनमें सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों द्वारा जारी दुर्लभ डाक-टिकट व डाक-स्टेशनरी भी शामिल थे।  प्रदर्शनी में वरिष्ठ फिलेटलिस्टों के अलावा तमाम बच्चों ने भी अपने डाक-टिकटों का प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि इलाहाबाद में 2 वर्ष बाद इस तरह की प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इससे पूर्व वर्ष 2013 में डाक टिकट प्रदर्शनी आयोजित हुयी थी। 


प्रदर्शनी के उद्घाटन पश्चात् आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पद्मश्री शम्शुर्रहमान फारूकी ने कहा कि डाक टिकटों और चिटिठ्यों का संवदेना से गहरा रिश्ता है। उन्होंने साहित्य जगत और चिटिठ्यों से जुड़े हुए तमाम संस्मरण सुनाते हुए कहा कि चिट्ठियांँ कभी भी खत्म नहीं होंगी। हाथ से लिखने और फिर उस पर डाक टिकट लगाकर भेजने में जो सुख है वह फोन, मेल और सोशल मीडिया में नहीं। डाक टिकट और पत्र कभी भी पुराने नहीं होते, बल्कि उनकी कीमत दिनों-ब-दिन बढ़ती जाती है, यही कारण है कि आज भी हाथों से लिखे खत और डाक टिकटों की लाखों-करोड़ों में नीलामी होती है। 

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन  में पोस्टमास्टर जनरल कर्नल  एस. एफ. रिजवी ने कहा कि डाक टिकट संग्रह के शौक को आज के दौर में देश के युवावर्ग एवं बच्चों तक ले जाने की जरूरत है। इस दौरान उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से इस कार्य में सक्रिय सहभागिता का भी आह्वान किया। माई स्टैम्प सेवा के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्होंने इससे लोगों को जोड़ने की अपील की। 

इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवायें कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाक टिकट एक छोटा सा कागज का टुकड़ा दिखता है, पर इसका महत्व और कीमत दोनों ही इससे काफी ज्यादा है। डाक टिकट वास्तव में एक नन्हा राजदूत है, जो विभिन्न देशों का भ्रमण करता है एवम् उन्हें अपनी सभ्यता, संस्कृति और विरासत से अवगत कराता है। श्री यादव ने महात्मा गाँधी के भारत लौटने की 100वीं वर्षगाँंठ की चर्चा करते हुए कहा कि इलाफिलेक्स-2015 में गाँधी से जुड़े तमाम डाक टिकटों को स्थान देकर वैश्विक स्तर पर उनकी प्रासंगिकता को पुनः रेखांकित किया गया है। उन्होंने कहा कि दुनिया में प्रायः हर देश ने गाँधीजी पर डाक टिकट जारी किये हैं और भारत में डाक टिकटों पर सर्वाधिक बार अंकित होने का श्रेय भी महात्मा गाँधी को ही है। उन्होंने कहा कि आज की फिलेटली की उन्नत अवधारणा भी यही है कि  डाक टिकटों का विधिवत अध्ययन हो, इनकी सार्थक समीक्षा हो एवं इनके विश्लेषण से प्राप्त निष्कर्षों का इनके समसामयिक विश्व के सामाजिक-सांस्कृतिक-राजनैतिक परिदृश्य में प्रासंगिक व्याख्या हो। 

इस अवसर पर डाक विभाग की बहुप्रतीक्षित माई स्टैम्प सेवा का भी शुभांरभ किया गया। युवाओं में इसके तहत काफी उत्साह देखा गया। पद्मश्री शम्शुर्रह्मान फारूकी को निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने उनके फोटो वाली डाक टिकट भेंट की, जिस पर श्री फारूकी ने उपस्थित लोगों से अधिकाधिक इस सेवा का लाभ उठाने का आह्वान किया। पोस्टमास्टर जनरल कर्नल  एस. एफ. रिजवी ने श्री फारूकी को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर बच्चों हेतु ’पत्र लेखन’ व ’डिजाइन ए स्टैम्प’ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। बच्चों ने जहाँ डाक टिकट प्रदर्शनी का आनंद लिया, वहीं फिलेटलिक डिपाजिट एकाउण्ट भी खोले गये।

कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत प्रवर डाक अधीक्षक श्री रहमतुल्लाह एवं आभार ज्ञापन सहायक निदेशक श्री मधुसूदन मिश्र  ने किया। कार्यक्रम का संचालन श्री ए.के. सिंह ने किया। इस अवसर पर सीनियर पोस्टमास्टर आर.एन.यादव, सहायक निदेशक टीबी सिंह, ज्यूरी सदस्य श्री अनिल रस्तोगी व श्री दिनेश चंद्र शर्मा, डाॅ मनीषी बंसल सहित डाक विभाग के तमाम अधिकारी-कर्मचारी, फिलेटिलिस्ट एवं विभिन्न स्कूलों से आये बच्चे व उनके अभिभावक व अध्यापक इत्यादि उपस्थित रहें।  







प्रधान डाकघर, इलाहाबाद पर जारी विशेष आवरण । 9 जनवरी, 2015 को जारी इस विशेष आवरण पर ब्रिटिश काल के दौरान निर्मित प्रधान डाकघर की पुरानी बिल्डिंग प्रदर्शित है, जिस के शीर्ष पर ब्रिटिश शासन का प्रतीक रॉयल कोट ऑफ आर्म्स  अंकित है।  फ़िलहाल इसे फिलेटलिक ब्यूरो में संरक्षित करके प्रदर्शित किया गया है। इस पर विरूपण रूप में प्रधान डाकघर, इलाहाबाद में ही स्थित 1872 में निर्मित हेक्साजोनल पेनफोल्ड पिलर लेटर बॉक्स का चित्र अंकित किया गया है। 


अब संगम भी दिखेगा विशेष लिफाफे पर :इलाहबाद में गंगा-यमुना-अदृश्य सरस्वती के संगम की महिमा अपरम्पार है। ”इलाफिलेक्स-2015” के दौरान 9 जनवरी, 2015 को इस पर भी विशेष आवरण और विरूपण जारी किया गया। 

Thursday, January 8, 2015

Now get your photograph on Postal Stamp in Allahabad during ALLAPHILEX-2015

You have seen, photos of Gandhi, Nehru or any other famous personalities on postal stamps up to, but now there can be your photograph too on postal stamps. Mr. Krishna Kumar Yadav, Director, Postal Services, Allahabad Region told that ‘My Stamp’ service of Dept. of Posts, which will be available in Allahabad on 9 & 10 January during Allahabad Philatelic Exhibition (ALLAPHILEX-2015) at the Art Gallery of North Central Zone Cultural Centre, Allahabad, where people can enjoy the beauty of it.

Mr. Krishna Kr. Yadav, Director Postal Services, told that to avail facility of  my stamp service one have to fill a form and submit it with his/her photographs alongwith Rs. 300/- only. In one sheet there can be 12 photographs alongwith postal stamps. For this customers can give their photograph to Postal Dept which will scan and then make it a beautiful postal stamp. If some one wants to spot clicking, this facility is also available. A five rupees postage stamps, having customers photographs can be sent anywhere in the country. This facility is available only for living person. 

Briefing about exhibition Mr. Yadav said that the Postal Department will organize this exhibition at the Art Gallery of North Central Zone Cultural Centre, Allahabad and a number of valuable stamps from around the world will be exhibited. Philatelists of Allahabad and from across the country will participate in the exhibition to showcase their collection of Postage Stamps and other Philatelic materials. Director Postal Services, Mr. Yadav said that while the people will be able to get acquainted with the story behind various stamps, youth will be promoted to develop their interest in Philately. During the exhibition Philatelic Workshops, Letter writing, Stamp Design and Quiz competitions will also be organized to attract youth and School Children.






'माई स्टैम्प' से दें अपनों को सरप्राइज

डाक टिकट पर अभी तक आपने गांँधी, नेहरू या ऐसे ही किसी महान विभूति की फोटो देखी होगी। पर अब डाक टिकट पर आप की फोटो भी हो सकती है और ऐसा संभव होगा ’’माई स्टैम्प’’ सेवा के तहत। इस संबंध में इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाक विभाग द्वारा 9 व 10 जनवरी को उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, इलाहाबाद में आयोजित दो दिवसीय डाक टिकट प्रदर्शनी इलाफिलेक्स-2015 में माई स्टैम्प की सुविधा दी जायेगी, ताकि प्रयागवासी डाक टिकटों पर अपनी फोटो देखने का सुखद अहसास प्राप्त कर सके। 


डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि माई स्टैम्प सेवा का लाभ उठाने के लिए एक फार्म भरकर उसके साथ अपनी फोटो और रूपय 300/-जमा करने होते हैं। एक शीट में कुल 12 डाक-टिकटों के साथ फोटो लगाई जा सकती है। इसके लिए आप अपनी अच्छी तस्वीर डाक विभाग को दे सकते हैं, जो उसे स्कैन करके आपकी खूबसूरत डाक-टिकट बना देगा। श्री यादव ने कहा कि यदि कोई तत्काल भी फोटो खिंचवाना चाहे तो उसके लिए भी प्रबंध किया गया है। पाँंच रुपए के डाक-टिकट, जिस पर आपकी तस्वीर होगी, वह देशभर में कहीं भी भेजी जा सकती है। इस पर सिर्फ जीवित व्यक्तियों की ही तस्वीर लगाई जा सकती है। 

इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाक विभाग द्वारा उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र में स्थित कला वीथिका में आयोजित होने वाली उक्त प्रदर्शनी में देश-विदेश के तमाम बहुमूल्य डाक टिकट प्रदर्शित किये जाएंगे। इसमें सिर्फ इलाहबाद ही नहीं बल्कि बाहर के भी फिलेटलिस्ट अपने डाक-टिकटों व अन्य फिलेटलिक सामग्रियों की प्रदर्शनी लगाएंगे। डाक निदेशक श्री यादव ने बताया कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से लोग जहां तमाम डाक टिकटों के पीछे छिपी कहानी से अपने को जोड़ सकेंगे वहीं युवाओं में डाक टिकट संग्रह के प्रति अभिरुचि भी विकसित की जाएगी। प्रदर्शनी के दौरान स्कूली बच्चों हेतु फिलेटलिक वर्कशाप, पत्र-लेखन, स्टैम्प डिजाइन एवं क्विज जैसी तमाम आर्कषक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जायेगा। 





Wednesday, January 7, 2015

"Allaphilex-2015” to showcase history of postage stamps : Philatelic Exhibition at NCZCC, Allahabad from 9-10 January, 2015


Postage Stamps are not only the means to send letters, but we can also enrich our knowledge about Literature, Art, Culture, Environment and Famous personalities. Keeping this in mind Postal Department is going to organize a two days Philatelic Exhibition “Allaphilex-2015” from 9-10 January, 2015.

Briefing about this Mr. Krishna Kumar Yadav, Director, Postal Services, Allahabad Region said that the Postal Department will organize this exhibition at the Art Gallery of North Central Zone Cultural Centre, Allahabad and a number of valuable stamps from around the world will be exhibited. Philatelists of Allahabad and from across the country will participate in the exhibition to showcase their collection of Postage Stamps and other Philatelic materials. Director Postal Services, Mr. Yadav said that while the people will be able to get acquainted with the story behind various stamps, youth will be promoted to develop their interest in Philately. 

During the exhibition stamps will be showcased in about 80 frames. In the exhibition there will be segments of Invitee and Competition for Senior and Junior. During the exhibition Philatelic Workshops, Letter writing, Stamp Design and Quiz competitions will be organized to attract youth and School Children, said Mr. Yadav.