Thursday, January 29, 2015

डाककर्मियों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु बायोमेट्रिक डिवाइस

डाकघरों में अब कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए बायोमेट्रिक डिवाइस लगायी जायेगी। इस संबंध में इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने पत्र लिखकर इलाहाबाद परिक्षेत्र के सभी मण्डलों के वरिष्ठ डाक अधीक्षकों एवं डाक अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि वे तत्काल बायोमेट्रिक डिवाइस अपने एवं अधीनस्थ कार्यालयों में लगवाना सुनिश्चित करें। सिविल लाइन्स स्थित पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय में 23 जनवरी, 2015 से कर्मचारियों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु बायोमेट्रिक डिवाइस ने कार्य करना आरंभ कर दिया है। पहले दिन कर्मचारियों में इसको लेकर काफी उत्सुकता भी देखी गयी।

     
निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि प्रारंभिक स्तर पर इलाहाबाद परिक्षेत्र के सभी मण्डलाधीक्षकों के कार्यालयों एवं प्रधान डाकघरों में बायोमेट्रिक डिवाइस लगेगी। प्रधान डाकघरों के अलावा रेल डाक कार्यालयों, प्रधान अभिलेख कार्यालय एवं मण्डलीय कार्यालय रेल डाक सेवा में भी बायोमेट्रिक डिवाइस लगायी जा रही है । तत्पश्चात क्रमबद्ध रूप में इसे सभी बड़े डाकघरों में लगाया जायेगा। इसमें एक बार सुबह कार्यालय आने पर डिवाइस में अंगूठा लगाकर उपस्थिति लगानी होगी और पुनः शाम को कार्यालय से जाने के समय दर्ज करना होगा। 

No comments: