Monday, January 12, 2015

इलाहाबादी अमरुद अब विशेष लिफाफे पर

डाक  विभाग द्वारा दो दिवसीय ’’इलाहाबाद डाक टिकट प्रदर्शनी’’ इलाफिलेक्स-2015 का समापन समारोह 10 जनवरी 2015 को उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र में सम्पन्न हुआ। प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 एम पी दुबे ने ’इलाहाबादी अमरूद’ एवं ’इलाहाबाद की स्थापत्य’ पर विशेष आवरण पोस्टमास्टर  जनरल  कर्नल एस एफ रिजवी  की अध्यक्षता एवं  निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव के विशेष आतिथ्य में जारी किया।


कुलपति प्रो0 एम पी दुबे ने अपने सम्बोधन में कहा कि ग्लोबलाइजेशन की अवधारणा भले ही नई हो परंतु डाक टिकट एक लम्बे समय से भूमंडलीकरण के प्रतीक रहे हैं।  डाक टिकट लगे पत्र विभिन्न देशों के मध्य जिस तरह अबाधित रूप से आते-जाते रहते हैं, वह वर्तमान ग्लोबलाइजेशन को दर्शाता है। उन्होंने डाकघर से जुड़े अपने संस्मरण सुनाते हुए कहा कि पत्रों और डाक टिकटों की दुनिया से उनकी पीढ़ी का पुराना नाता रहा है और वर्तमान में जिस तरह डाक टिकटों के क्षेत्र में नित अनूठे परिवर्तन हो रहे हैं, वह सराहनीय हैं।

इलाहाबाद क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कर्नल एस एफ रिजवी ने कहा कि डाक टिकट सिर्फ भौतिक दूरियों को ही नहीं नापता बल्कि आत्मीयता भी बढ़ाता है। फिलेटली के प्रति लोगों की अभिरूचि को इसी रूप में देखने की जरूरत है। उन्होंने युवाओं में डाक टिकट संग्रह की अभिरूचि विकसित करने पर जोर दिया।


निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाक टिकटों का शिक्षा प्रणाली को मजबूत करने में अहम योगदान है। डाक टिकटांे के साथ जारी विवरणिका जहाँ सम्बन्धित विषयवस्तु के बारे में विस्तृत जानकारी देती है, वहीं हर डाक टिकट एक अहम एवं समकालीन विषय को उठाकर वर्तमान परिवेश से इसे जोड़ता है।


  इलाफिलेक्स-2015 के समापन अवसर पर डाक टिकट प्रदर्शनी लगाने वाले एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इनमें डाक टिकट प्रदर्शनी में सीनियर सवंर्ग में अनुपम सूदन को प्रथम, सुभद्रा जैन एवं डाॅ0 मनीषि बंसल को द्वितीय एवं अनिल गुप्ता, अभिलाष जैन, डाॅ0 चेतना बसंल, विजय अग्रवाल, प्रियंका सूदन को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। डाक टिकट प्रदर्शनी में जूनियर सवंर्ग में सृजन बंसल, आकांक्षा यादव एवं आयुष गुप्ता को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। बच्चों हेतु आयोजित पत्र लेखन प्रतियोगिता में सीनियर संवर्ग में साक्षी वर्मा, अवतेज सिंह, आशीष यादव एवं जूनियर सवंर्ग में मिहिर सिंह, आदित्य विक्रम, अदिति मिश्रा स्टैम्प डिजायनिंग में सीनियर संवर्ग में पूजा सरोज, जितेन्द्र कुमार यादव, आशीष कुमार एवं जूनियर संवर्ग में  अंबिका अजय सिंह, सुरभि श्रीवास्तव, इप्शिता प्रजापति एवं प्रश्नोत्तरी में पृथु शुक्ला, आर्यन प्रजापति, तरूण राज को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। विजेताओं को पुरस्कार वितरण पोस्टमास्टर जनरल कर्नल एस एफ रिजवी एवं निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव द्वारा किया गया।

प्रदर्शनी के दूसरे दिन भी माई स्टैम्प के तहत अपनी फोटो डाक टिकटों पर देखने का उत्साह लोगों में बना रहा। 150 से ज्यादा लोगों ने अपनी डाक टिकटें बनवायीं।

कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत प्रवर डाक अधीक्षक श्री रहमतुल्लाह एवं आभार ज्ञापन सहायक निदेशक श्री मधुसूदन मिश्र  ने किया। कार्यक्रम का संचालन श्री विक्रम सिंह ने किया। इस अवसर पर सीनियर पोस्टमास्टर आर.एन.यादव, सहायक निदेशक टीबी सिंह, ज्यूरी सदस्य श्री अनिल रस्तोगी व श्री दिनेश चंद्र शर्मा सहित डाक विभाग के तमाम अधिकारी-कर्मचारी, फिलेटिलिस्ट एवं स्कूली बच्चे इत्यादि उपस्थित रहें।











No comments: