सांसद आदर्श ग्राम के तहत प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वाराणसी में गोद लिये गये जयापुर गांव में ग्रामवासियों की सुविधा हेतु 24 जनवरी 2015 को डाक विभाग द्वारा एक नया शाखा डाकघर खोला गया। इस डाकघर में डाक टिकट बिक्री, स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री बुकिंग, बचत योजना एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा इत्यादि जैसी प्रमुख सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं।
इसका उद्घाटन ग्राम प्रधान श्रीमती दुर्गावती देवी ने डाक अधीक्षक, वाराणसी पश्चिमी श्री एच.जी. वर्मा की उपस्थिति में फीता काट कर किया। ग्राम प्रधान श्रीमती दुर्गावती देवी ने इस अवसर पर डाक विभाग की पहल को सराहा। उन्होंने कहा कि गाँव में डाकघर खुलने से तमाम कार्यों में सहूलियत होगी और इसके लिए अब दूर नहीं जाना होगा। उन्होंने इस अवसर पर ग्राम वासियों से डाक बचत योजनाओं में अधिकाधिक निवेश करने एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा के तहत अपना बीमा कराने की भी अपील की।
इस अवसर पर गांँव में ’’राष्ट्रीय बालिका दिवस’’ भी मनाया गया। इसके तहत गाँंव वालों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी के ’’बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’’ अभियान के तहत शपथ ली। इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्रीमती दुर्गावती देवी ने ग्रामीणों से बेटियों को पढ़ाने एवं उनके नाम एक बचत खाता खोलने की भी अपील की। इस अवसर पर सहायक डाक अधीक्षक पश्चिम श्री संजय कुमार गुप्ता ने लोगों का स्वागत किया और आभार ज्ञापन शाखा डाकपाल श्री भुइधर राम द्वारा किया गया।
जयापुर शाखा डाकघर का लेखा कार्यालय जक्खिनी उपडाकघर है और इसका पिनकोड 221305 है। इस शाखा डाकघर द्वारा कुल 5 गाँवों-जयापुर, मुसेपुर, मानिकपुर, साहिल, वीरसिंहपुर, चंदापुर, पचई, सिंघई में सेवाएं दी जायेंगी। इसके तहत 1952 परिवार, जिनकी जनसंख्या 13681 है आच्छादित होंगे।
अल्प समय में ही डाकघर से तमाम लोग जुड़े हैं। हर दिन कई लोग डाकघर की सेवाओं की जानकारी लेने पहुँच रहे हैं। 11 फरवरी तक जयापुर शाखा डाकघर में विभिन्न लघु बचत योजनाओं के अन्तर्गत ग्राम वासियों द्वारा 767 खाते खोले जा चुके हैं । गाँव के 5 लोगों ने ग्रामीण डाक जीवन बीमा भी कराया है।
No comments:
Post a Comment