Saturday, December 5, 2015

जोधपुर में डाक टिकट प्रदर्शनी "जोधपेक्स-2015" का 7-8 दिसंबर को आयोजन


भारतीय डाक विभाग द्वारा जोधपुर में सातवीं जिलास्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी ''जोधापेक्स-2015'' का आयोजन सोहन लाल मनिहार बालिका सीनियर सेकेण्डरी विद्यालय, सिवांची गेट, जोधपुर के सभागार में 7 व 8 दिसम्बर (सोमवार और मंगलवार) 2015 को किया जायेगा। इसमें शहर के तमाम फिलेटलिस्टों द्वारा दुर्लभ डाक टिकटों की प्रदर्शनी के अलावा राजस्थान के राजकीय वृक्ष खेजड़ी और ब्लू सिटी जोधपुर पर विशेष आवरण और विरूपण जारी किया जायेगा। इसके अलावा बच्चों के लिए के डाक टिकट डिजाइन प्रतियोगिता व  पत्र लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा। 


प्रदर्शनी का उद्घाटन राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक  डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव द्वारा 7 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे किया जायेगा । उक्त जानकारी देते हुए जोधपुर मंडल  के प्रवर  डाक अधीक्षक पी.आर. कडेला ने बताया कि प्रदर्शनी दोनों दिन  सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक लोगों के अवलोकनार्थ  खुली रहेगी। इस दौरान फिलेटलिक डिपाजिट अकाउंट खोलने, माई स्टैम्प की सुविधा और फिलेटलिक वर्कशॉप का भी आयोजन किया जायेगा, ताकि बच्चे और युवा पीढ़ी के लोग भी  डाक टिकट संग्रह को अभिरुचि के तौर पर विकसित कर सकें।



No comments: