Tuesday, October 31, 2017

डाक विभाग द्वारा 'सतर्कता जागरूकता सप्ताह' का शुभारम्भ, डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने दिलाई 'सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा'

डाक विभाग द्वारा ''सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2017'' का शुभारम्भ पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय में किया गया।  इस अवसर पर राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को 'सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा' दिलाई और लोगों से इसके अनुरूप अपने जीवन में आचरण करने का आह्वान भी किया। उन्होंने कहा कि अधिकाधिक लोगों को इसके प्रति जागरूक करने हेतु डाकघरों में वितरण के लिए प्राप्त होने वाली डाक पर "हमारा  लक्ष्य - भ्रष्टाचार मुक्त भारत" की मुहर भी लगाई जाएगी।

 डाक निदेशक श्री यादव ने कहा कि भ्रष्टाचार का उन्मूलन करने के लिए सभी सम्बंधित पक्षों जैसे-सरकार, नागरिकों तथा निजी क्षेत्र को एक साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है।  इसी  क्रम में  डाककर्मियों ने जीवन के सभी क्षेत्रों  में ईमानदारी तथा कानून के नियमों का पालन करने, ना तो रिश्वत लेने और ना ही रिश्वत देने, सभी कार्य ईमानदारी तथा पारदर्शी रीति से करने, जनहित में कार्य करने, अपने निजी आचरण में ईमानदारी दिखाकर उदाहरण प्रस्तुत करने और भ्रष्टाचार की किसी भी घटना की रिपोर्ट उचित एजेंसी को देने की शपथ ली।
डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि ''सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2017'' (30 अक्टूबर-4 नवंबर, 2017) के दौरान विभिन्न डाक मंडलों और डाकघरों में जागरूकता सम्बंधित  कार्यक्रम के अलावा विभिन्न स्कूल और कॉलेजों में भी कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। डाकघरों में ग्राहकों के अलावा ग्रामीण स्तर पर भी डाककर्मियों द्वारा लोगों में जागरूकता का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। 

इस अवसर पर सहायक निदेशक (सतर्कता) बी. आर. राठौड़, पोस्टल स्टोर डिपो के अधीक्षक बिहारी लाल, सहायक अधीक्षक अनिल कौशिक, राजेंद्र सिंह भाटी, जेके थानवी, प्रेम सिंह, राहुल कुमार, विजय लक्ष्मी, जगदीश राजपुरोहित सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।



Director Postal Services Krishna Kumar Yadav administer Integrity pledge during Vigilance awareness week to Postal Officers at Office of the Postmaster General, Jodhpur Rajasthan

Monday, October 30, 2017

India Post Payments Bank (IPPB) will be opening soon in Nagaur, Rajasthan

डाक विभाग अपनी बचत बैंक और बीमा सेवाओं को ऑनलाइन करने के बाद अब बैंकिंग क्षेत्र में भी कदम रखने जा रहा है। डाक विभाग को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा पेमेंट बैंक आरंभ करने का लाइसेंस मिल चुका है और इसके तहत नागौर प्रधान डाकघर में भी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक खुलेगा। यह बात नागौर  दौरे पर आये  राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर  के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने कही। 

डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि सरकार ने डाकघर और बैंकों के एटीएम को आपस में जोड़ दिया है, इससे लोगों को काफी सहूलियत हो गई है।  इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक आरंभ होने के के बाद इसकी सेवा और पहुँच में और भी इजाफा होगा। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से उपभोक्ताओं के लिए आसान, कम कीमतों, गुणवत्तायुक्त वित्तीय सेवाओं की आसानी से पहुंच के लिए विभाग के विस्तृत नेटवर्क और संसाधनों का लाभ मिलेगा।
डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक  गांवों, कस्बों और दूरदराज के इलाकों में बैंकिंग सुविधाओं से वंचित तथा कम बैंकिंग वाले इलाकों में भुगतान बैंक के जरिए लोगों में अपनी पैठ बनाएगा। ये बैंक ग्राहकों से जमा ले सकते हैं किंतु लोन नहीं दे सकते। ये बैंक अपने ग्राहक से एक लाख रुपये तक की राशि जमा कर सकते हैं। ये एटीएम/डेबिट कार्ड जारी करेंगे, लेकिन क्रेडिट कार्ड नहीं। ये अपने ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा भुगतान और धन भेजने की सेवाएं मुहैया कराएँगे। पेमेंट बैंक से डाक विभाग देश भर के सुदूर ग्रामीण हिस्सों तक अपने 1.55  लाख डाकघरों के जरिये पहुंच बनाएगा। डाक निदेशक श्री यादव ने कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से मूल बैंकिंग, भुगतान और प्रेषण सेवाएं प्रदान करने के द्वारा वित्तीय समावेशन और बीमा, म्युचुअल फंड, पेंशन और ग्रामीण क्षेत्रों एवं बैंक रहित और बैंक के अंतर्गत कार्य करने वाले क्षेत्रों पर विशेष रूप से ध्यान देते हुए तीसरे पक्ष के वित्तीय प्रदाताओं के साथ समन्वय के माध्यम से ऋण तक पहुंच जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी।

ग्रामीण क्षेत्र के डाकघरों के सम्बन्ध में  डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि ग्रामीण सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी प्रोजेक्ट  के तहत नागौर जिले  के ग्रामीण शाखा डाकघरों को  हाईटेक किया जा रहा है और वहाँ पर  हैण्डहेल्ड डिवाइस  दिये गए हैं। इसके तहत  शाखा डाकघरों को सोलर चार्जिंग उपकरणों से जोडने के साथ-साथ मोबाइल थर्मल प्रिन्टर, स्मार्ट कार्ड रीडर, फिंगर प्रिन्ट स्कैनर, डिजिटल कैमरा एवं सिगनेचर व दस्तावेज स्कैनिंग के लिये यन्त्र भी मुहैया कराये जा रहे हैं, ताकि ग्रामीण लोगों को इन सुविधाओं के लिये शहरों की तरफ न भागना पडे और घर बैठे ही वे अपना भुगतान प्राप्त कर सकें। शाखा डाकघरों को पेमेंट बैंक से जोड़ने पर आने वाले दिनों में आर्थिक और सामाजिक समावेशन के तहत ग्रामीण पोस्टमैन चलते -फिरते  एटीएम  के रूप में नई भूमिका निभाएगा।  
डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि पहले मात्र सरकारी और अर्द्ध सरकारी कर्मचारियों तक सीमित डाक बीमा योजना में अब निजी क्षेत्र के कार्मिकों को भी जोड़ा गया है। निजी शिक्षण संस्थाओं /विद्यालयों/महाविद्यालयों आदि के कर्मचारियों, डॉक्टरों, इंजीनियरों, प्रबंधन सलाहकारों, चार्टेड एकाउंटेंट, वास्तुकारों, वकीलों, बैंकर  जैसे पेशेवरों और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज तथा बम्बई स्टॉक एक्सचेंज के सूचीबद्ध कम्पनी के कर्मचारियों के लिए भी डाक जीवन बीमा अब उपलब्ध होगी। डाक विभाग ने यह कदम सामाजिक सुरक्षा कवरेज को बढ़ाने, वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने तथा लोगों को किफायती जीवन बीमा उपलब्ध कराने के प्रयासों के तहत किया है ।

इस अवसर पर डाक अधीक्षक नागौर जी. एस. शेखावत, सहायक डाक अधीक्षक आर. ए. सोनी, एफ़. एम. भाटी, जय सिंह, साजन राम चौधरी, राजेंद्र सिंह भाटी, नागौर प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर  निम्बा राम सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।




Sunday, October 29, 2017

नागौर प्रधान डाकघर में डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने किया आधार अपडेशन सेण्टर का शुभारम्भ

आधार कार्ड में अपडेशन अब डाकघर में आसानी से हो सकेगा। इसी क्रम में राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने 28 अक्टूबर, 2017 को  नागौर प्रधान डाकघर में आधार अपडेशन सेण्टर का शुभारम्भ किया गया। 
इस अवसर डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि इस आधार अपडेशन सेन्टर पर फिलहाल लोगों को अपने आधार कार्ड के डेटा को अपडेट करवाने की सुविधा मिलेगी और इस सेन्टर को जल्द ही आधार एनरॉलमेन्ट सेन्टर के रूप में अपग्रेड कर दिया जायेगा।  श्री यादव ने कहा कि डाकघरों के माध्यम से आधार कार्ड अपडेट करने में लोगों का डेटा भी सुरक्षित हाथों में होगा।
इस अवसर पर आयोजित वृहद डाक मेले को सम्बोधित करते हुए डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाक विभाग ने टेक्नालाजी के साथ अपने को अपडेट करते हुये कस्टमर-फ्रेंडली सेवाओं का दायरा भी बढ़ाया है। शहरी से लेकर ग्रामीण स्तर तक डाक सेवाओं में आमूलचूल परिवर्तन किए गए हैं। डाकघरों में पवित्र गंगाजल बिक्री, एलईडी बल्ब, ट्यूब लाइट, पंखों की अनुदानित दर पर बिक्री, सोवेरन गोल्ड बॉन्ड, पोस्ट शोपी, माई स्टैम्प, शाखा डाकघरों में स्पीड पोस्ट की बुकिंग, इंटरनेशनल ट्रैक्ड पैकेट सर्विस जैसी अभिनव पहल के बाद अब डाकघरों में आधार कार्ड भी अपडेट होंगे।
डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि ई-कामर्स को बढ़ावा देने हेतु कैश ऑन डिलीवरी, लेटर बाक्स से नियमित डाक निकालने हेतु नन्यथा मोबाईल एप, शाखा डाकघरों को ग्रामीण संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी के तहत  हाइटेक बनाने जैसे तमाम कदम विभाग की "डिजिटल इण्डिया" के तहत की गई पहल हैं। डाकघरों में कोर इंश्योरेंस, कोर बैंकिंग, एटीएम जैसी तमाम आधुनिक सेवाओं के बाद अब इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक भी आरंभ किया जाएगा। नागौर प्रधान डाकघर में  भी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की शाखा खुलेगी।
डाक निदेशक श्री यादव ने कहा कि आज भी डाकघरों की बचत और बीमा योजनाएं सर्वाधिक लोकप्रिय हैं और इनमें लोग पीढ़ी दर पीढ़ी पैसे जमा करते हैं। 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' के तहत आरम्भ सुकन्या समृद्धि योजना की चर्चा करते हुए श्री यादव ने कहा कि राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र में 111 "सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम" बनाये गए हैं, जिनमें 15 गाँव नागौर जिले  के हैं। इस अवसर पर तमाम बच्चियों को श्री यादव ने सुकन्या समृद्धि योजना की पासबुकें भी सौंपी।
कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि आमंत्रित श्री कृपा राम सोलंकी, सभापति नगर परिषद् नागौर ने कहा कि डाक विभाग सबसे पुराने विभागों में से है और जन सरोकारों से जुड़ा हुआ है। इस प्रकार के आयोजन से जनता को और सुविधायें  मिलेगी।
डाक अधीक्षक नागौर जी. एस. शेखावत ने कहा कि आधार अपडेशन सेंटर में नागरिकों को अपने नाम, पते, उम्र, जन्मतिथि, लिंग, मोबाईल नंबर, ई-मेल आईडी इत्यादि अपडेट कराने हेतु 25 रूपये शुल्क देना होगा। आधारकार्ड के कलर प्रिन्ट हेतु 20 रूपये तथा ब्लैक एण्ड व्हाईट प्रिंट के लिए 10 रूपये शुल्क देना होगा।

इस अवसर पर सहायक डाक अधीक्षक आर. ए. सोनी, साजन राम चौधरी, राजेंद्र सिंह भाटी, डाक निरीक्षक नरेन्द्र सिंह धवल, रूपा राम सिंवर, देवीचन्द कटारिया, सुरेश कुमार गोवला, नागौर प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर निम्बा राम एवं नीरज सोनी सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी, बचत अभिकर्तागण  व नागरिकजन उपस्थित थे।



Thursday, October 26, 2017

भारत सरकार की सबसे पुरानी बीमा सेवा "डाक जीवन बीमा" का लाभ अब निजी क्षेत्र के कार्मिकों को भी

केंद्र सरकार ने 'डाक जीवन बीमा' योजना का दायरा बढ़ा दिया है। पहले मात्र सरकारी और अर्द्ध सरकारी कर्मचारियों तक सीमित इस बीमा योजना में अब निजी क्षेत्र के कार्मिकों को भी जोड़ा गया है।  राजस्थान पश्चिमी  क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि 'डाक जीवन बीमा' अब निजी शिक्षण संस्थाओं /विद्यालयों/महाविद्यालयों आदि के कर्मचारियों, डॉक्टरों, इंजीनियरों, प्रबंधन सलाहकारों, चार्टेड एकाउंटेंट, वास्तुकारों, वकीलों, बैंकर  जैसे पेशेवरों और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज तथा बम्बई स्टॉक एक्सचेंज के सूचीबद्ध कम्पनी के कर्मचारियों के लिए भी उपलब्ध होगी। यह फैसला सामाजिक सुरक्षा कवरेज को बढ़ाने और अधिकतम संख्या में लोगों को  भारत सरकार की डाक जीवन बीमा के तहत लाने के लिए किया गया है। 

 डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि विभाग ने यह कदम वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने तथा लोगों को किफायती जीवन बीमा उपलब्ध कराने के प्रयासों के तहत किया है। जोधपुर रीजन में वर्तमान में लगभग 78 हजार डाक जीवन बीमा धारक और सात लाख चौदह हजार ग्रामीण डाक जीवन बीमा धारक हैं। निजी क्षेत्र के लोगों को इससे जोड़ने पर इसमें काफी इजाफा होगा। 

गौरतलब है कि 1 फरवरी, 1884 को आरंभ डाक जीवन बीमा (Postal Life Insurance) वर्तमान में भारत की सबसे पुरानी बीमा सेवा है। निजी बीमा की तुलना में डाक पॉलिसियों का बीमा शुल्क कम और लाभांश अधिक है। डाक जीवन बीमा में 6 योजनायें-सुरक्षा, संतोष, सुविधा, युगल सुरक्षा, सुमंगल व चिल्ड्रन पालिसी हैं। इसके तहत वर्तमान में केंद्र और राज्य सरकार, रक्षा सेवाएं, सरकारी सहायता प्राप्त शैक्षणिक संस्थाएं, विश्वविद्यालय, राष्ट्रीयकृत बैंक, नगर पालिका और जिला पंचायत जैसी अर्द्ध सरकारी संस्थाओं के कर्मचारी आते हैं। इसमें निवेश की सुरक्षा पर सरकार की गांरटी, धारा 88 के तहत आयकर में छूट, कम प्रीमियम और अधिक बोनस, पॉलिसी पर लोन की सुविधा, देश के किसी भी डाकघर में प्रीमियम जमा करने की सुविधा और अग्रिम प्रीमियम पर छूट दी जाती है। जमा प्रीमियम पर किसी तरह का किसी प्रकार के एजेन्ट कमीशन का भार प्रस्तावक पर नहीं पड़ता है। डाक जीवन बीमा में  अधिकतम बीमित सीमा  50 लाख रूपये  है।

'डाक जीवन बीमा' के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए डाक विभाग ने 'ग्रामीण डाक जीवन बीमा' भी आरम्भ की हुई है।  डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि देश के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वालों को किफायती जीवन बीमा सेवाएं प्रदान करने के लिए डाक नेटवर्क के जरिए बीमा सेवाएं उपलब्ध कराने  हेतु  सरकार ने ''सम्‍पूर्ण बीमा ग्राम योजना'' की भी  शुरूआत की है । इसके तहत प्रत्‍येक जिले में कम से कम सौ परिवारों वाले एक गांव का चयन कर हर परिवार के एक व्‍यक्ति को ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना के अंतर्गत लाया जाएगा। सम्‍पूर्ण बीमा ग्राम योजना के तहत सभी चिन्हित परिवारों को बीमा सुविधा देना इस योजना का लक्ष्‍य है। 

गौरतलब है कि  मल्होत्रा समिति की सिफारिशों पर 24 मार्च, 1995 को शुरू किए गए ग्रामीण डाक जीवन बीमा (आरपीएलआई) के जरिये ग्रामीण क्षेत्रों विशेष रूप से इन क्षेत्रों में रहने वाले वंचित वर्गो और महिलाओं को बीमा कवर प्रदान किया जाता है।  कम बीमा शुल्क और उच्च लाभांश पीएलआई और आरपीएलआई योजनाओं का महत्वपूर्ण पहलू है। 31 मार्च, 2017 तक देश भर में 46.8 लाख डाक जीवन बीमा और 146.8 लाख ग्रामीण डाक जीवन बीमा  पॉलिसी धारक थे।




Tuesday, October 17, 2017

डाक विभाग नवीन टेक्नालाजी के साथ कस्टमर-फ्रेंडली सेवाओं का बढ़ा रहा दायरा- डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव

आधार कार्ड में अपडेशन अब डाकघर में आसानी से हो सकेगा। इसी क्रम में राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने  16 अक्टूबर, 2017 को सिरोही प्रधान डाकघर में आधार अपडेशन सेण्टर का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि इस आधार अपडेशन सेन्टर पर फिलहाल लोगों को अपने आधार कार्ड के डेटा को अपडेट करवाने की सुविधा मिलेगी और इस सेन्टर को जल्द ही आधार एनरॉलमेन्ट सेन्टर के रूप में अपग्रेड कर दिया जायेगा। श्री यादव ने कहा कि डाकघरों के माध्यम से आधार कार्ड अपडेट करने में लोगों का डेटा भी सुरक्षित हाथों में होगा। 
 इस अवसर पर आयोजित वृहद डाक मेले को सम्बोधित करते हुए डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाक विभाग ने टेक्नालाजी के साथ अपने को अपडेट करते हुये कस्टमर-फ्रेंडली सेवाओं का दायरा बढ़ाया है। शहरी से लेकर ग्रामीण स्तर तक डाक सेवाओं में आमूलचूल परिवर्तन किए गए हैं। डाकघरों में पवित्र गंगाजल बिक्री, एलईडी बल्ब, ट्यूब लाइट, पंखों की अनुदानित दर पर बिक्री, सोवेरन गोल्ड बॉन्ड, पोस्ट शोपी, माई स्टैम्प, शाखा डाकघरों में स्पीड पोस्ट की बुकिंग, इंटरनेशनल ट्रैक्ड पैकेट सर्विस जैसी अभिनव पहल के बाद अब डाकघरों में आधार कार्ड भी अपडेट होंगे। 
डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि ई-कामर्स को बढ़ावा देने हेतु कैश ऑन डिलीवरी, लेटर बाक्स से नियमित डाक निकालने हेतु नन्यथा मोबाईल एप, शाखा डाकघरों को ग्रामीण संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी के तहत  हाइटेक बनाने जैसे तमाम कदम विभाग की "डिजिटल इण्डिया" के तहत की गई पहल हैं। डाकघरों में कोर इंश्योरेंस, कोर बैंकिंग, एटीएम जैसी तमाम आधुनिक सेवाओं के बाद अब इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक भी आरंभ किया जाएगा। सिरोही प्रधान डाकघर में  भी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की शाखा खुलेगी। 

डाक निदेशक श्री यादव ने कहा कि आज भी डाकघरों की बचत और बीमा योजनाएं सर्वाधिक लोकप्रिय हैं और इनमें लोग पीढ़ी दर पीढ़ी पैसे जमा करते हैं। 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' के तहत आरम्भ सुकन्या समृद्धि योजना की चर्चा करते हुए श्री यादव ने कहा कि राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र में 111 "सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम" बनाये गए हैं, जिनमें 12 गाँव सिरोही डाक मंडल के हैं। 
डाक अधीक्षक सिरोही मंडल श्री डी. आर. पुरोहित ने कहा कि सिरोही में डाक विभाग की हर योजना अग्रणी रूप में आरम्भ हुई है। उन्होंने बताया कि आधार अपडेशन सेंटर में नागरिकों को अपने नाम, पते, उम्र, जन्मतिथि, लिंग, मोबाईल नंबर, ई-मेल आईडी इत्यादि अपडेट कराने हेतु 25 रूपये शुल्क देना होगा। आधारकार्ड के कलर प्रिन्ट हेतु 20 रूपये तथा ब्लैक एण्ड व्हाईट प्रिंट के लिए 10 रूपये शुल्क देना होगा।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाककर्मियों  को डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने इस अवसर पर सम्मानित भी किया। 
इस अवसर पर सहायक डाक अधीक्षक अखाराम, बी एस राजपुरोहित, राजेंद्र सिंह भाटी, डाक निरीक्षक मोहित यादव, पोस्टमास्टर चूनाराम मीणा,  निरीक्षक भँवर सिंह सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी, बचत अभिकर्तागण व नागरिकजन उपस्थित थे। 
Inauguration of  Aadhaar Card data updation centre at Sirohi Head Post Office by Krishna Kumar Yadav Director Postal Services, Jodhpur, Rajasthan.