डाकिया अब खादी से बनी नई ड्रेस में नजर आएंगे। डाक विभाग में पोस्टमैन और एम. टी. एस कर्मचारियों के लिए 29 जनवरी, 2018 को नई ड्रेस लॉन्च की गई, जिसे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नॉलजी (NIFT) ने डिजाइन किया है।
नई ड्रेस के तहत अब डाकिया पारंपरिक गांधी टोपी की जगह पी-कैप पहनेंगे। ड्रेस का रंग खाकी ही रखा गया है। इस ड्रेस में जेब और टोपी पर भारतीय डाक का लोगो नजर आएगा और कंधों और कालर पर लाल धारियां लगाई गई हैं। पोस्टमैन और पोस्टवुमन दोनों के लिए रंग एक ही है। पुरुषों के लिए नई ड्रेस की कीमत 15,00 रुपये जबकि महिलाओं के लिए 1700 रुपये है।
संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने नई ड्रेस को लॉन्च करने के अवसर पर कहा, ‘प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी खादी को बढ़ावा दे रहे हैं। हमने करीब 25 दिन पहले इस प्रक्रिया को शुरू कर दिया था और खाकी रंग में इस खादी वर्दी के साथ आने का फैसला किया।’
No comments:
Post a Comment