Monday, April 9, 2018

डाकघरों में आधार कार्ड बनवाना हुआ आसान, राजस्थान में 650 डाकघरों में आरम्भ हुई सुविधा -डाक निदेशक केके यादव

आधार कार्ड बनवाने के लिए अब लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा, बल्कि अब लोग अपने नजदीकी डाकघर में आधार कार्ड बनवा सकेंगे। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर  के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि राजस्थान में 650 और पश्चिमी राजस्थान के 248 डाकघरों में यह सुविधा आरम्भ की गई है। इसी क्रम में जोधपुर जिले के प्रधान डाकघर व शास्त्रीनगर मुख्य डाकघर सहित 26 डाकघरों में आधार नामांकन एवं अपडेशन केंद्र शुरू किये गए हैं। श्री यादव ने कहा कि राजस्थान के सभी जिलों में द्विपदीय विभागीय डाकघरों के स्तर तक के सभी डाकघरों में इसे नागरिकों  की सुविधा हेतु आरम्भ किया गया है।  
डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाकघरों में नये आधार कार्ड बनवाने हेतु आवेदनकर्ता को कोई शुल्क नहीं देना होगा। उन्हें अपना पहचान पत्र और पते का प्रमाण पत्र देना होगा। वोटर कार्ड, राशनकार्ड, पासपोर्ट व ड्राइविंग लाइसेंस पहचान और पते के कॉमन प्रमाण हैं। श्री यादव ने  बताया कि बच्चों  के आधार रजिस्ट्रेशन हेतु जन्म प्रमाण पत्र के साथ माता या पिता का आधार देना होगा। 15 वर्ष की आयु पर बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट डाकघरों में पुन: करवाना होगा।  

डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि नागरिकों को अपने पूर्व में बने आधार कार्ड  में नाम, पते, उम्र, जन्मतिथि, लिंग, मोबाईल नंबर, ई-मेल आईडी इत्यादि अपडेट कराने हेतु शुल्क 25 रूपये और जीएसटी देना होगा। आधारकार्ड के कलर प्रिन्ट हेतु 20 रूपये और जीएसटी तथा ब्लैक एण्ड व्हाईट प्रिंट के लिए शुल्क 10 रूपये व जीएसटी देना होगा। 

जोधपुर मंडल के प्रवर डाक अधीक्षक श्री बी. आर. सुथार ने  बताया कि जोधपुर शहर के प्रधान डाकघर, शास्त्री नगर, नंदनवन, रेजीडेंसी रोड, कचहरी, जोधपुर सिटी, चौपासनी रोड, गिरदीकोट, कबूतरों का चौक, महामंदिर, सूरसागर, कृषि उपजमंडी भगत की कोठी, कृषि उपजमंडी मंडोर रोड, सारणनगर, बनाड, पाल एवं बीएसएफ़ ट्रेनिंग सेंटर स्थित उपडाकघर में आधार नामांकन एवं अपडेशन केंद्र स्थापित किए है। इसके अलावा जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में पीपाड़, भोपालगढ़, तिवरी, ओसियां, फलोदी, लूनी, बिलाड़ा, बालेसर एवं शेरगढ़ स्थित डाकघरों में आधार नामांकन एवं अपडेशन केंद्र स्थापित किए हैं।  






जोधपुर जिले के प्रधान डाकघर व शास्त्रीनगर मुख्य डाकघर सहित 26 डाकघरों में बन सकेगा आधार कार्ड -डाक निदेशक केके यादव

No comments: