Sunday, June 3, 2018

मशहूर ग़ज़ल गायक पंकज उधास को डाक निदेशक केके यादव ने माई स्टैम्प भेंट कर किया सम्मानित

चिट्ठी आई है' गीत से प्रसिद्धि पाने वाले  मशहूर ग़ज़ल गायक पंकज उधास के जोधपुर आगमन पर डाक विभाग की तरफ से राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने उन्हें 'माई स्टैम्प' भेंट कर सम्मानित किया । 

12 डाक टिकटों के इस माई स्टैम्प पर हवा महल के साथ पंकज उधास की तस्वीर लगाई गई है।  
जिस चिट्ठी पर गाये  गीत ने पंकज उधास को एक पहचान दी, उसी चिठ्ठी वाले डाक विभाग द्वारा अपने ऊपर पर्सनलाइज्ड डाक टिकट पाकर पंकज उधास काफी हर्षित हुए और डाक विभाग का आभार व्यक्त किया। 

1982 के बाद पहली बार जोधपुर आये पंकज उधास ने चिट्ठियों के बदलते चलन पर कहा कि हम सब ई-मेल के जमाने में जी रहे हैं, पर चिट्ठियों का अपना एक अलग अंदाज है, एक अपना रंग है। 
गौरतलब है कि पंकज उधास को फिल्म नाम में गायकी से प्रसिद्धि मिली, जिसमें उनका एक गीत चिठ्ठी आई है काफी लोकप्रिय हुआ था। उसके बाद से उन्होंने कई फिल्मों के लिए एक पार्श्व गायक के रूप में अपनी आवाज दी ।


मशहूर ग़ज़ल गायक पंकज उधास को डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने माई स्टैम्प भेंट कर किया सम्मानित 
चिट्ठियों का अपना एक अलग अंदाज है, एक अपना रंग है-मशहूर ग़ज़ल गायक पंकज उधास 










Mr. Krishna Kumar Yadav, Director Postal Services, Rajasthan Western Region, Jodhpur Presenting My Stamp to World-renowned Ghazal singer Pankaj Udhas in Jodhpur (Rajasthan).  Pankaj Udhas got fame for singing in the 1986 film Naam, in which his song "Chitthi Aayee Hai" became an instant hit. He performed in Jodhpur Festival on 26th May, 2018 organized by Dainik Bhaskar Media group at Hotel The Ummed Jodhpur.

No comments: