Tuesday, January 8, 2019

सोशल मीडिया के दौर में भी डाक टिकटों का महत्व बरकरार -डाक निदेशक केके यादव

भारतीय डाक विभाग द्वारा मेथोडिस्ट गर्ल्स इन्टर कालेज में 5 से 7 जनवरी तक आयोजित तीन दिवसीय मण्डल स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी अवधपेक्स – 2019 का 7 जनवरी का समापन समारोहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पोस्टमास्टर जनरल लखनऊ (मुख्यालय) परिक्षेत्र कर्नल राजकुमार महाराज एवं अध्यक्ष के रूप में लखनऊ (मुख्यालय) परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने अवधपेक्स प्रदर्शनी के तीसरे दिन राम नेवाज सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कुमारगंज अयोध्या पर स्पेशल कवर जारी किया | प्रदर्शनी में अपने डाक टिकटों को प्रदर्श प्रतियोगिता में जूनियर एवं सीनियर वर्ग फिलेटलिस्ट को मेडल-पुरस्कार से पुरस्कृत किया। 
समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  कर्नल महाराज ने कहा कि डाक टिकट प्रदर्शनी "अवधपेक्स–2019" के फैजाबाद मण्डल में आयोजन का मुख्य उद्देश्य यहाँ फिलेटली को बढ़ावा देना है । फिलेटली से हमें देश और विदेश के डाक टिकटों को एक ही छत के नीचे देखने का अवसर मिलता है इससे हमें अपने धरोहर व संस्कृति से रूबरू होने का अवसर मिलता है | श्री महाराज ने युवा पीढ़ी विशेषकर छात्रों को इसमें अवश्य रूचि बढाने की आवश्यकता है |
कार्यक्रम  की अध्यक्षता कर रहे लखनऊ (मुख्यालय) परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवायें श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाक टिकटों का शिक्षा प्रणाली को मजबूत करने में अहम योगदान है।  इनके माध्यम से विद्यार्थियों  एवं युवाओं को  तमाम रोचक जानकारी प्राप्त होती है जो कि उनके करियर निर्माण में सहायक है।  श्री यादव ने कहा कि सोशल मीडिया इस दौर में हाथ से लिखे पत्रों और डाक टिकटों का महत्व अभी भी कम  नहीं हुआ है।  यही कारण है कि  दुनिया भर में हस्त लिखित पत्रों व डाक टिकटों की लाखों-करोडो में नीलामी होती है | डाक टिकट को नन्हा राजदूत कहा जाता है । 
श्री यादव ने कहा कि हर डाक टिकट के पीछे एक कहानी छिपी है और इससे युवा पीढ़ी को रूबरू कराने की जरूरत है। वक़्त के साथ छोटा सा कागज का टुकड़ा दिखने वाले ये डाक टिकट ऐसे अमूल्य दस्तावेज बन जाते हैं, जिनकी कीमत लाखों -करोड़ों में हो जाती है। साथ ही उन्होंने फिलेटली का महत्व को बताते हुए कहा कि आज भी आपको अपनों द्वारा पुराना पत्र हस्त लिखित मिलता है तो आज भी आप उसी भावना में डूब जाते है | छात्रों को उन्होंने फिलेटली डिपोजिट एकाउंट खाता के माध्यम से फिलेटली में रूचि बढाने के लिए प्रोत्साहित किया |
कार्यक्रम में राम नेवाज सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रबन्धक मनीष सिंह ने डाक विभाग द्वारा राम नेवाज सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय पर स्पेशल कवर जारी किये जाने पर आभार  व्यक्त करते हुए कहा कि राम नेवाज सिंह कुमारगंज के समाजसेवी थे इन्होने समाज में गरीब तबके की शिक्षा, चिकित्सा, तथा जानवरों की सेवा में महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है आज भी इनके वंशज अपने पूर्वजो के परम्परा को गति दे रहे है |


अवधपेक्स जूरी के चेयरमैन एवं लखनऊ जीपीओ के चीफ पोस्टमास्टर श्री आर एन यादव ने स्वागत सम्बोधन किया एवं कार्यक्रम का संचालन मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रवर डाक अधीक्षक फैज़ाबाद मण्डल जेबी दुर्गापाल, सीनियर पोस्टमास्टर फैज़ाबाद प्रधान डाकघर  सुरेन्द्र पांडेय, फिलेटलिस्ट दिनेश चंद्र शर्मा, आलोक गुप्ता, अजय वैश्य, हिमांशु सिंह चौहान, सहायक डाक अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, एस आर भारती, आर के यादव,  मनोज कुमार, अल्का गौड़, रोहित कुमार, शोभनाथ यादव, सिंकू, सोनेलाल सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारीगण, फिलेटलीस्ट व  विभिन्न स्कूलों से आये विद्यार्थी व अध्यापक मौजूद रहे।








No comments: