Tuesday, May 28, 2019

India Post Payments Bank : Now, get social welfare scheme benefits through IPPB

Within nine months of inauguration by Prime Minister Shri Narendra Modi, India Post Payments Bank under the Department of Posts has become a major bank delivering all major schemes of the Government. On the theme of "Apka Bank Apke Dwaar", its access to every village of the country has made it easy for the Government Departments to connect with the common people. Mr. Krishna Kumar Yadav, Director Postal Services, Lucknow Head Quarter Region told that due to the reach of the India Post Payments Bank in remote Rural areas, there is a special enthusiasm in the people, which led to 11.31 lakh accounts opened in Uttar Pradesh in the last financial year. Through these accounts, the customers are doing their banking through IPPB and are also getting subsidies in their accounts. Beneficiaries are joining the bank in thousands every day and taking advantage of remote access to the postal department.
 Director Postal Services Mr. Krishna Kumar Yadav said that India Post Payments Bank account is being used to link all the public welfare schemes of the Central and State Government with people under Direct Benefit Transfer. In the same sequence, the State Government has issued instructions to use the IPPB account for schemes covered by DBT which are run by the Social Welfare Department,Uttar Pradesh. Instructions have been issued in the letter written to all the District Magistrates by the Social Welfare Department that the payment of Scholarship scheme, Old age Pension scheme, Freedom fighters Pension scheme, Widow Pension scheme, National family benefit scheme, Torture Harassment scheme etc. will also be paid through IPPB account to the eligible beneficiaries. IPPB has a total of 73 branches and 17,664 Access Points in Uttar Pradesh.
Director Mr. KK Yadav said that in addition to this, many DBT schemes of Uttar Pradesh and Central Government that are being paid under Public Financial Management System (PFMS) viz. Gas Cylinder Subsidy, Prime Minister Kisan Samman Nidhi Yojana etc. may be obtained in IPPB accounts. Due to the linking with the Central Government's Public Finance Management System, the funds of the subsidy directly reach the beneficiary's account. Just Imagine, an old age, disadvantaged beneficiary of Old age Pension are now transacting in his account through his village Postman, this is a revolutionary change made by the India Post Payments Bank under the Department of Posts. Mr. Yadav added that the Department of Posts has also directed all Postmasters and Postmen to drive the campaign at Village level and make the people aware about this and help them to open their accounts in the payment bank.



Now get benefits of social welfare schemes in UP through India Post Payments Bank (IPPB)

Social Welfare Dept. wrote letter to all the District Collectors to open the accounts of the beneficiaries in the 'India Post Payments Bank'

Beneficiaries should not to wonder here & there, now they will get benefit of public welfare schemes through postman in Villages

Monday, May 27, 2019

इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के माध्यम से भी अब मिलेंगी समाज कल्याण विभाग, उ.प्र.से संचालित योजनायें

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन के 9 माह के भीतर ही डाक विभाग के अधीन इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक सरकार की तमाम प्रमुख योजनाओं का वितरण करने वाला प्रमुख बैंक बन गया है। "आपका बैंक, आपके द्वार" की तर्ज पर देश के हर गाँव तक इसकी पहुँच ने सरकारी विभागों के लिए आम जन से जुड़ने का आसान माध्यम बना दिया है।  लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की पहुंच सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में होने के कारण ग्राहकों में इसके प्रति विशेष उत्साह है जिसके चलते उत्तर प्रदेश प्रदेश में पिछले वित्तीय वर्ष में 11.31 लाख  खाते खोले गए।  इन खातों के माध्यम से ग्राहक अपनी बैंकिंग आई.पी.पी.बी के माध्यम से कर रहे हैं एवं अपने खातों में सब्सिडी भी प्राप्त कर रहे हैं।  रोज़ाना हज़ारो की संख्या में लाभार्थी बैंक से जुड़ रहे हैं एवं डाक विभाग की सुदूर पहुँच का लाभ उठा रहे हैं। 
डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत लोगों से जोड़ने हेतु इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाते का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसी क्रम में समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश के माध्यम से संचालित योजनाओं में डी०बी०टी० से आच्छादित योजनाओं हेतु  आईपीपीबी खाते का उपयोग किये जाने के राज्य सरकार ने निर्देश जारी किये हैं। समाज कल्याण विभाग की तरफ से समस्त जिलाधिकारियों को लिखे पत्र में छात्रवृत्ति योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, स्वतंत्रता सेनानी पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, अत्याचार उत्पीड़न योजना आदि के पात्र लाभार्थियों को आई०पी०पी०बी० खाते के माध्यम से  भी भुगतान करने के निर्देश जारी किये गए हैं। आईपीपीबी की उत्तर प्रदेश में कुल 73 शाखायें और 17,664 डाकघरों में एक्सेस प्वाइंट के माध्यम से उपलब्धता है।
 निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि इसके साथ ही, उत्तर प्रदेश व केंद्र सरकार की अनेक डी०बी०टी० योजनाएं जिनका भुगतान पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम (पी०एफ०एम०एस०) के अंतर्गत होता है जैसे कि गैस सिलिंडर सब्सिडी, प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना आदि का भुगतान भी आई०पी०पी०बी० खातों में प्राप्त किया जा सकता है। केंद्र सरकार के पब्लिक फाइनेंस मैनेजमेंट सिस्टम  से लिंक होने के कारण सब्सिडी की धनराशि लाभार्थी के खाते में सीधे पहुँचती हैं। कल्पना करें, एक वृद्ध, निशक्त वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थी अब अपने खाते से लेन-देन अपने गांव के डाकिये के माध्यम से कर रहे हैं, यह डाक विभाग द्वारा इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक  के अंतर्गत किया गया एक क्रांतिकारी परिवर्तन है।  
डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाक विभाग ने भी सभी पोस्टमास्टर्स और डाकियों को निर्देशित किया है कि ग्रामीण स्तर पर अभियान चलाकर लोगों को इस सम्बन्ध में जागरूक करें और पेमेंट बैंक में उनका खाता खुलवाने में मदद करें।
















डाक विभाग के इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के माध्यम से भी अब मिलेंगी समाज कल्याण विभाग, उ.प्र.से संचालित योजनायें - डाक निदेशक केके यादव

समाज कल्याण विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर लाभार्थियों के खाते 'इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक' में भी खुलवाने दिए निर्देश

लाभार्थियों को नहीं काटने होंगे चक्कर, गाँव में डाकिया के माध्यम से मिलेगा जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ

Friday, May 24, 2019

Director Postal Services KK Yadav got Inspired Leadership Award

भारतीय डाक विभाग' और 'वेस्टर्न यूनियन' के साझा सफर के 18 साल के क्रम में आयोजित समारोह में लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवायें  श्री कृष्ण कुमार यादव को "इंस्पायर्ड लीडरशिप अवार्ड 2018-19" से सम्मानित किया गया। लखनऊ में आयोजित समारोह में श्री यादव को उक्त सम्मान उत्तर प्रदेश परिमण्डल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल श्री विनय प्रकाश सिंह ने प्रदान किया। 


गौरतलब है कि डाक विभाग और वेस्टर्न यूनियन के मध्य हुए समझौते के तहत दुनिया के विभिन्न देशों से भारत में मनी ट्रांसफर किया जा सकता है।  वर्ष 2018-19 में उत्तर प्रदेश में इसके तहत कुल 21,000 ट्रांजेक्शन हुए, जो कि विगत वर्ष की अपेक्षा 24 फीसदी ज्यादा हैं। लखनऊ में जीपीओ, चौक प्रधान डाकघर, आलमबाग, अमीनाबाद, निरालानगर, गोमती नगर, महानगर, अलीगंज, न्यू हैदराबाद सहित तमाम प्रमुख डाकघरों में वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रांसफर की सुविधा उपलब्ध है।











Sunday, May 19, 2019

लखनऊ मंडल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाककर्मियों को डाक निदेशक केके यादव ने किया सम्मानित

संचार के बदलते साधनों  के साथ नवीन टेक्नोलॉजी को अपनाते हुए डाकघरों ने जनोपयोगी सेवाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। केंद्र सरकार की तमाम अग्रणी योजनाओं को डाक विभाग के माध्यम से प्रमुखता से लागू किया जा रहा  है। उक्त उद्गार लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र  के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव  ने लखनऊ डाक मंडल में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाककर्मियों को 18 मई, 2019 को  सम्मानित करते हुए व्यक्त किये। कार्यक्रम  की अध्यक्षता लखनऊ मंडल के प्रवर डाकघर अधीक्षक शशि कुमार उत्तम ने की। 
डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि  बदलते परिवेश में डाक विभाग नई भूमिका निभाने के लिए तत्पर है। ऐसे में बचत, बैंकिंग, बीमा, ई-कॉमर्स, आधार,  इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक जैसे क्षेत्रों में डाकघर नवीन टेक्नालॉजी के साथ लोगों की जरूरतें पूरा कर रहे हैं। सभी पोस्टमास्टरों, डाक सहायकों, डाकियों और ग्रामीण डाक सेवकों से रूबरू होते हुए डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि फील्ड में उनकी कार्य गतिविधियाँ ही विभाग के प्रति लोगों की अवधारणा (इमेज) बनाती हैं, ऐसे में उन्हें ग्राहकों के प्रति ज्यादा संवेदनशील होने की जरुरत है। आज के प्रतियोगी दौर में यह सोचना कि  मात्र काउंटर पर सेवाएँ देकर जनता को आकर्षित किया जा सकता है, उचित नहीं है। ज्यादा राजस्व के लिए हमें खुद लोगों के पास जाना होगा, नियमित संवाद स्थापित करते हुए उन्हें सेवाओं और गुणवत्ता के बारे में जागरूक करना होगा, तभी लक्ष्यों की प्राप्ति हो सकेगी।

इस अवसर पर सर्वाधिक डाक जीवन बीमा हेतु राम मिलन, सर्वाधिक बचत बैंक खाते खोलने हेतु आर ए कनौज्जिया उपडाकपाल, विक्टोरियागंज उपडाकघर एवं अमित कुमार, उपडाकपाल आवास विकास कॉलोनी उपडाकघर,  प्रदीप कुमार वर्मा, शाखा डाकपाल मीरकनगर शाखा डाकघर, शशिकला मिश्रा, शाखाडाकपाल बसहा शाखा डाकघर, ग्रामीण डाक जीवन बीमा  व्यवसाय हेतु  राम दुलारी , शाखाडाकपाल जबरौली एवं उमा वर्मा, शाखाडाकपाल पिपरसंड को डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने सम्मानित किया। इसके अलावा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में सर्वाधिक खाते खोलने हेतु  सियाराम गुप्ता, सीनियर पोस्टमास्टर,  चौक प्रधान डाकघर लखनऊ एवं  आरपी मिश्र, उपडाकपाल अलीगंज उपडाकघर को भी सम्मानित किया गया। 
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में डाक विभाग लखनऊ मंडल की वित्तीय वर्ष 2018-19 की व्यवसायिक समीक्षा बैठक  का आयोजन प्रवर अधीक्षक डाकघर लखनऊ मंडल शशि कुमार उत्तम की अध्यक्षता  में न्यू हैदराबाद उपडाकघर परिसर में किया गया।  इस व्यवसायिक समीक्षा बैठक का उदघाटन विशिष्ट अतिथि श्री राजीव उमराव, निदेशक डाक सेवाएं (मुख्यालय) द्वारा दीप प्रज्वल्लित करके किया गया। समीक्षा बैठक में वित्तीय वर्ष 2018-19 में खोले गए नए खाते, पी.एल.आई, आर.पी.एल.आई, आई.पी.बी.बी, आधार सेवाओं, डाक वितरण आदि पर चर्चा की गई। सामान्य जन मानस तथा व्यावसायिक ग्राहकों को उनके घर तक डाक सेवाओं की सुविधा प्रदान करने के सम्बन्ध में भी स्टाफ को प्रवर अधीक्षक डाकघर लखनऊ मंडल द्वारा प्रेरित किया गया। 

इस अवसर पर  ए.बी.सिंह उपाधीक्षक डाकघर लखनऊ मण्डल,  एस.आर.गुप्ता ,सीनियर पोस्टमास्टर प्रधान डाकघर चौक लखनऊ ,  सुनील कुमार गुप्ता सहायक अधीक्षक डाकघर (मुख्यालय),  अनूप अग्रवाल, सहायक अधीक्षक डाकघर पूर्वी उपमंडल लखनऊ ,  देव दत्त पाण्डेय , सहायक अधीक्षक डाकघर उत्तरी उपमंडल लखनऊ ,  दीपक मौर्या,परिवाद निरीक्षक लखनऊ मंडल लखनऊ , स्मृति श्रीवास्तव आई.पी.पी.बी ब्रांच मैनेजर लखनऊ एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।











बदलते परिवेश में डाक विभाग नई भूमिका निभाने के लिए तत्पर - डाक निदेशक केके यादव

लखनऊ मंडल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाककर्मियों को डाक निदेशक केके यादव ने किया सम्मानित

Saturday, May 18, 2019

Chief Postmaster General, Uttar Pradesh felicitated Postal Officers with Excellence Award

Annual review meeting and award ceremony for the year 2018-19 was organized by the Postal Department in the Lucknow on 17-05-2019 in the chairmanship of Mr. VP Singh, Chief Post Master General, Uttar Pradesh Circle. On this occasion all the Divisional heads who have excelled in Revenue Achievement / Business Development and Performance have been awarded by Chief Post Master General. He congratulated all the Achievers and asked to all others to get encouragement from the achievers and try to excel in performance / revenue achievement for the current financial year. 
Lucknow Division has been awarded by the Champion Award and Faizabad has been awarded by Runner up Champion award. Delivery Excellance Award  was given to Lucknow GPO & Basti Division, Revenue excellance award was given to Ghaziabad Division, Savings Bank Revenue Excellance Award to Jhansi Division & Ballia Division, Postal Life Insurance Leader of the Year Award  to Lucknow Division & Raebareli Division, RPLI Leader of the Year Award to Faizabad Division & Etah Division, Business Development of the Year Award to Ghaziabad Division & Varanasi Division and Best RMS Division Award  was provided to RMS ‘Saharanpur’ Division by Mr. VP Singh, Chief  Post Master General, Uttar Pradesh Circle . 

All the 46 Divisional heads including PMG Agra Manisha Sinha, PMG Gorakhpur  Sanjay Singh, PMG Allahabad  Suvendu Kumar, PMG Varanasi Pranav Kumar, Director Postal Services Lucknow Head Quarter Region Krishna Kumar Yadav,  Director Postal Services Rajeev Umrao, Sr. Supdt. of Posta Offices Lucknow SK Uttam, Chief Postmaster Lucknow GPO RN Yadav graced the function.


Chief Postmaster General, UP Circle felicitated Divisional Heads for Excellence

Lucknow Postal Region got 6 Excellence Awards by Chief Postmaster General, UP Circle