35वीं अखिल भारतीय डाक कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 10 से 12 अक्टूबर, 2023 तक भारतीय खेल प्राधिकरण, नेताजी सुभाष क्षेत्रीय केंद्र, लखनऊ में किया जाएगा। उत्तर प्रदेश डाक परिमण्डल के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता में देश भर के 11 प्रदेशों के डाक परिमंडलों की टीमों सहित कुल 95 प्रतिभागी भाग लेंगे। इसमें विभिन्न भार वर्गों में 'फ्री-स्टाइल' एवं 'ग्रीको-रोमन' कुश्तियों की प्रतियोगिताएं होंगी। उक्त जानकारी प्रेस और पब्लिसिटी कमेटी के चेयरमैन एवं वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने परिमंडलीय कार्यालय स्थित मंथन हॉल में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। इसमे मेजबान उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, उड़ीसा, पंजाब और राजस्थान परिमंडल की टीमें शामिल होंगीं।
इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा 35वीं अखिल भारतीय डाक कुश्ती टूर्नामेंट का लोगो एवं टीज़र भी जारी किया गया। टूर्नामेंट के कुशल प्रबंधन हेतु सभी पोस्टमास्टर जनरल और महाप्रबंधक (वित्त) की अध्यक्षता में कुल 8 कमेटियां बनाई गई हैं।
पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि इस टूर्नामेंट के साथ ही उत्तर प्रदेश में 9 अक्टूबर को 'विश्व डाक दिवस' और उसी क्रम में 9 से 13 अक्टूबर तक 'राष्ट्रीय डाक सप्ताह' का आयोजन भी किया जा रहा है। 'विश्व डाक दिवस' की इस वर्ष की थीम 'टूगेदर फॉर ट्रस्ट' है। 10 अक्टूबर को वित्तीय सशक्तिकरण दिवस, 11 अक्टूबर को फिलेटली दिवस, 12 अक्टूबर को मेल एवं पार्सल दिवस तथा 13 अक्टूबर को अंत्योदय दिवस मनाया जायेगा। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में इस अवसर पर डाक चौपाल, डाक मेलों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जायेगा और ज्यादा से ज्यादा लोगों को डाक सेवाओं से जोड़ने के साथ-साथ अधिकाधिक राजस्व अर्जन पर भी जोर दिया जायेगा। डाक सेवाओं में हो रहे नए परिवर्तनों से स्कूली बच्चों को जोड़ने हेतु डाकघरों का विजिट भी कराया जायेगा। श्री यादव ने कहा कि 'डाकिया डाक लाया' से 'डाकिया बैंक लाया' तक के सफर में डाक सेवाओं ने तमाम नए आयाम रचे हैं। तमाम ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण घटनाक्रमों का डाक विभाग गवाह रहा है।
पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने यह भी बताया कि 35वीं अखिल भारतीय डाक कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन उ.प्र. के चीफ पोस्टमास्टर जनरल एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पोस्टल स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड श्री बा. सेल्वकुमार द्वारा 10 अक्टूबर को प्रात: 9 बजे भारतीय खेल प्राधिकरण, नेताजी सुभाष क्षेत्रीय केंद्र, लखनऊ में किया जाएगा। इस अवसर पर 11 अक्टूबर की शाम एक सांस्कृतिक संध्या और 12 अक्टूबर की शाम पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जायेगा।
इस अवसर पर श्री गौरव श्रीवास्तव, निदेशक प्रयागराज, श्री राम विलास चौधरी, निदेशक गोरखपुर, श्री शैलेश बंसल, निदेशक डाक लेखा, श्रीआनन्द कुमार सिंह, निदेशक (मुख्यालय), लखनऊ, श्री सुबोध प्रताप सिंह, निदेशक कानपुर, श्री आलोक ओझा, प्रवर अधीक्षक लखनऊ आर. एम.एस., श्री शशि कुमार उत्तम, सहायक पोस्टमास्टर जनरल (स्टाफ), श्री विशाल कुमार पाठक, प्रवर डाक अधीक्षक, लखनऊ, श्री हिमांशु कुमार मिश्र, सतर्कता अधिकारी, श्री सुशील तिवारी, चीफ पोस्टमास्टर, सहायक निदेशक श्री संतोष कुमार सिंह, खेल विकास अधिकारी श्री अरविन्द कुमार सिंह सहित डाक विभाग के तमाम अधिकारी-कर्मचारी, विभिन्न टीमों के मैनेजर्स इत्यादि उपस्थित रहे।
35th All India Postal Wrestling Competition will be organized from 10th to 12th October 2023 at SAI, Lucknow
95 participants including teams from 11 states across the country will participate in the All India Postal Wrestling Competition at Lucknow
The 35th All India Postal Wrestling Competition will be organized from 10th to 12th October 2023 at Sports Authority of India, Netaji Subhash Regional Centre, Lucknow. A total of 95 participants including teams from Postal Circles of 11 states across the country will participate in the competition organized under the aegis of Uttar Pradesh Postal Circle. There will be competitions in 'free-style' and 'Greco-Roman' wrestling in different weight categories. The above information was given by Shri Krishna Kumar Yadav, Chairman of the Press and Publicity Committee and Postmaster General, Varanasi Region, in a press conference organized at Manthan Hall located in the Circle Office Lucknow. Apart from host Uttar Pradesh, teams from Bihar, Delhi, Gujarat, Haryana, Himachal Pradesh, Karnataka, Maharashtra, Odisha, Punjab and Rajasthan Circles will be included in it.
On this occasion, the logo and the teaser of the 35th All India Postal Wrestling Tournament was also released by Postmaster General Shri Krishna Kumar Yadav and other senior officers. A total of 8 committees have been formed under the chairmanship of all Postmaster Generals and General Manager Finance for efficient management of the tournament.
Postmaster General Shri Krishna Kumar Yadav said that along with this tournament, 'World Postal Day' is being organized in Uttar Pradesh on 9th October and 'National Postal Week' is also being organized from 9th to 13th October 2023 in the same sequence. This year's theme of 'World Post Day' is 'Together for Trust'. Vittiya Sashaktikaran Diwas on 10th October, Philately Day on 11th October, Mails and Parcels Day on 12th October and Antyodaya Diwas on 13th October will be celebrated. On this occasion, awareness campaigns will be run through Dak Chaupals, Dak Melas in different Districts of Uttar Pradesh and emphasis will also be laid on along with connecting more and more people with postal services as well as earning maximum revenue. A visit by school children to Post offices will also be made to connect them with the changes taking place in Postal services. Shri Yadav said that in the journey from 'Dakiya Dak Laya’ to ‘Dakiya Bank Laya', Postal services have created many new dimensions. The Postal Department has been witness to many historical and important events.
Postmaster General Shri Krishna Kumar Yadav told that the 35th All India Postal Wrestling Competition will be inaugurated by Chief Postmaster General, Uttar Pradesh and Chairman Uttar Pradesh Postal Sports Control Board Shri B. Selvakumar on 10th October at 9 am at Sports Authority of India, Netaji Subhash Regional Centre, Lucknow. On this occasion, a cultural event will be organized on the evening of 11th October and an award ceremony will be held on the evening of 12th October.
On this occasion, Shri Gaurav Srivastava, Director Prayagraj, Shri Ram Vilas Chaudhary, Director Gorakhpur, Shri Shailesh Bansal, Director Postal Accounts, Shri Anand Kumar Singh, Director (Headquarters), Lucknow, Shri Subodh Pratap Singh, Director Kanpur, Shri Alok Ojha, Senior Superintendent of Post Offices Lucknow R. M.S., Shri Shashi Kumar Uttam, Assistant Postmaster General (Staff), Shri Vishal Kumar Pathak, Senior Superintendent of Post Offices, Lucknow, Shri Himanshu Kumar Mishra, Vigilance Officer, Shri Sushil Tiwari, Chief Postmaster, Shri Santosh Kumar Singh, Assistant Director, Sports Development Officer Shri Arvind Kumar Singh and other employees of the Postal Department including various team managers etc. were present.
No comments:
Post a Comment