Saturday, November 25, 2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संत मीराबाई पर जारी किया डाक टिकट

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने संत मीराबाई की 525वीं जयंती पर 23 नवम्बर, 2023 को मथुरा में आयोजित 'मीराबाई जन्मोत्सव' कार्यक्रम में संत मीरा बाई के सम्मान में एक स्मारक डाक टिकट और एक स्मारक सिक्का जारी किया। प्रधानमंत्री ने कहा, “भगवान कृष्ण से लेकर मीरा बाई तक का गुजरात से एक अलग रिश्ता रहा है। मथुरा के कान्हा गुजरात जाकर ही द्वारकाधीश बने थे… मीरा की भक्ति बिना वृंदावन के पूरी नहीं होती है… ।” गौरतलब है कि संत मीरा बाई का तीन दिवसीय उत्‍सव 23 से 25 नवंबर तक मनाया जा रहा है। यह कार्यक्रम बृजराज उत्‍सव के अंतर्गत मनाया जा रहा है। 14 नवम्‍बर से शुरू हुआ यह बृजराज उत्‍सव 27 नवंबर तक चलेगा। संत मीराबाई भगवान कृष्ण के लिए अपनी भक्ति के लिए विख्यात हैं। उन्होंने कई भजनों और छंदों की रचना की, जो आज भी लोकप्रिय हैं।

संत मीरा बाई पर जारी यह डाक टिकट वाराणसी और प्रयागराज में भी बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया हैI वाराणसी एवं प्रयागराज परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि 'संत मीराबाई की 525वीं जयंती’ पर जारी किये गए 5 रुपए मूल्य वर्ग वाला यह डाक टिकट वाराणसी और प्रयागराज प्रधान डाकघर के फिलेटली ब्यूरो में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि यह एक खूबसूरत संयोग है कि स्वतंत्रता बाद डाक टिकट पर स्थान पाने वाली पहली भारतीय महिला मीराबाई थीं, जिन पर 1 अक्टूबर, 1952 को 2 आने मूल्य का डाक टिकट जारी किया गया था। अब उनकी 525वीं जयंती पर पुन: डाक विभाग द्वारा 23 नवंबर, 2023 को 5 रुपए मूल्य वर्ग वाला डाक टिकट प्रधानमंत्री जी के कर कमलों द्वारा जारी किया गया है।

Prime Minister Shri Narendra Modi released a commemorative stamp on the 525th birth anniversary of Saint Meera Bai in the 'Meera Bai Janmotsav' programme organized in Mathura on 23 November, 2023. This commemorative stamp issued on Saint Meera Bai has also been made available for sale in Varanasi and Prayagraj. Postmaster General of Varanasi & Prayagraj Region Shri Krishna Kumar Yadav told that this commemorative stamp of denomination Rs. 5, issued on the occasion of '525th birth anniversary of Saint Mirabai', is available for sale in the Philately Bureau of Varanasi & Prayagraj Head Post Office.

Postmaster General Shri Krishna Kumar Yadav told that it is a beautiful coincidence that the first Indian woman to be featured on a stamp after Independence was Meera Bai, on whom a stamp worth 2 annas was issued on October 1, 1952. Now, on her 525th birth anniversary, a commemorative stamp with denomination of Rs. 5 has again been issued by the Department of Posts on November 23, 2023. This Stamp is being appreciated by Philatelists also having historical and spiritual value.

No comments: