Wednesday, January 9, 2013

उ.प्र. विधानमंडल के 125 साल पूरे होने पर राष्ट्रपति ने जारी किया डाक-टिकट


उ.प्र.विधानमंडल के 125 साल पूरे होने के अवसर पर भारतीय डाक विभाग द्वारा विशेष स्मारक डाक टिकट जारी किया गया। इसे लखनऊ में आयोजित 3 दिवसीय उत्तरशती रजत जयंती समारोह के आखिरी दिन 8 फरवरी, 2012 दिन मंगलवार को राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने एक भव्य समारोह में जारी किया. गौरतलब है कि भारतीय परिषद अधिनियम 1861 के तहत 8 जनवरी 1887 को यूपी में विधानमंडल का गठन किया गया था. उस समय यूपी को संयुक्त प्रांत के नाम से जाना जाता था. इस मौके पर राज्यपाल श्री बीएल जोशी, मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव, केंद्रीय संचार मंत्री श्री कपिल सिब्बल, केंद्रीय कोयला मंत्री श्री श्रीप्रकाश जायसवाल, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव, श्री राजनाथ सिंह और श्री एनडी तिवारी सहित और कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद थीं.

2 comments:

Unknown said...

Great Work..Proud.

Shyama said...

सुन्दर टिकट। डाक-टिकटों में धरोहर और स्थापत्य का संगम। डाक-विभाग को साधुवाद।