राष्ट्रीय सार्टिंग हब, वाराणसी का उद्घाटन 18 जनवरी, 2013 दिन शुक्रवार को उत्तर प्रदेश परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल कर्नल कमलेश चन्द्र ने किया। इलाहबाद परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री ए. के. गुप्ता, निदेशक डाक सेवाएँ इलाहबाद परिक्षेत्र श्री कृष्ण कुमार यादव और श्री सचिन किशोर, निदेशक (मुख्यालय) की गरिमामयी उपस्थिति में हुए इस उद्घाटन समारोह में डाक विभाग के तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि पूरे देश में स्पीड पोस्ट आर्टिकल्स के पारेषण के लिए भारतीय डाक विभाग ने पूरे देश में कुल 89 नेशनल सार्टिंग हब स्थापित किये हैं। इसके अलावा विभिन्न नेशनल सार्टिंग हब से इंट्रा सर्किल हब भी जुड़े हुए हैं। वाराणसी सार्टिंग हब से वाराणसी के अलावा भदोही, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ और बलिया के स्पीड पोस्ट आर्टिकल्स का आदान-प्रदान और पारेषण होता है। उत्तर प्रदेश में कुल 10 नेशनल सार्टिंग हब और 13 इंट्रा-सर्किल सार्टिंग हब हैं।
4 comments:
डाक विभाग के विकास हेतु-एक ओर अच्छा कदम,शुभकामनाएं!
Very nice.
India Post..New Steps..welcome.
कृष्ण जी, आप विभागीय और साहित्यिक दोनों तरह की गतिविधियों में निरंतर तल्लीन रहते हैं। आपकी सक्रियता प्रभावित करती हैं। सुन्दर और सफल कार्यक्रम के लिए बधाई।
Post a Comment