Saturday, May 25, 2013

सेबी की रजत जयंती पर प्रधानमंत्री ने जारी किया स्मारक डाक टिकट


डाक विभाग ने 24  मई, 2013  को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड ( SEBI) के रजत जयंती पर स्मारक डाक टिकट जारी किया । निवेशकों के हितों की रक्षा के उद्देश्य से 1998 में सेबी की स्थापाना की गई। भारतीय पूंजी बाजार के विनियामक के रूप में गठित सेबी के पास 'सेबी अधिनियम 1992' एवं 1998 के जरिए मिली संवैधानिक शक्तियां हैं।


(The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh releasing a commemorative postage stamp, at the Silver Jubilee Celebrations of the Securities and Exchange Board of India (SEBI), in Mumbai on May 24, 2013. The Governor of Maharashtra, Shri K. Sankaranarayanan, the Union Finance Minister, Shri P. Chidambaram, the Union Minister for Communications & Information Technology and Law & Justice, Shri Kapil Sibal and the Chief Minister of Maharashtra, Shri Prithviraj Chavan are also seen)




सेबी के रजत जयंती समारोह में प्रधानमंत्री का भाषण 
प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह आज मुंबई में बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड-सेबी के रजत जयंती समारोह में शामिल हुए। वहां उन्‍होंने समारोह में शामिल होने पर खुशी जाहिर की। उन्‍होंने बताया कि सेबी से उनका विशेष संबंध है क्‍योंकि जब वे भारत के वित्‍त मंत्री थे तब सेबी को संवैधानिक दर्जा मिला था। उन्‍होंने कहा कि तब से सेबी की विकास यात्रा पर मेरी पूरी नजर रही है और मैं विश्‍वास के साथ कह सकता हूं यह संस्‍थान अपनी उपलब्धियों पर गौरवान्वित हो सकता है। मैं देश की इस अनूठी संस्‍था के विकास में शामिल सभी लोगों को बधाई देता हूं।

सेबी ने पूंजी बाजार का सफलतापूर्वक आधुनिकिकरण किया है और हमारी अर्थव्‍यवस्‍था के इस महत्‍वपूर्ण क्षेत्र को दूनिया की अहम परिपाटी से जोड़ा है। यह गर्व की बात है कि भारतीय शेयर बाजार तकनीक और दैनिक व्‍यापार के संदर्भ में आज की तारीख में दूनिया के अच्‍छे बाजारों में शामिल है। यह काफी हद तक सेबी की साहसिक कोशिशों का नतीजा है। शेयर बाजारों में निवेशकों के हितों की रक्षा सेबी का मूल धर्म रहा है। इस बात से हमें संतोष मिलता है कि पिछले 25 वर्षों में भारतीय शेयर बाजार में कई महत्‍वूपूर्ण सुधार हुए हैं। 

शेयर पत्रों के शीघ्र नकदीकरण से शेयर प्रमाण पत्रों के चोरी हो जाने या उसमें घपले की समस्‍या खत्‍म हो गई है। भारत दुनिया के उन प्रथम देशों में शामिल है जहां विशाल स्क्रिन आधारित ट्रेडिंग होती है जिसके अद्यतन आकंड़े देशभर में निवेशकों को लगातार मिलते रहते हैं। कम्‍प्‍यूटरिकृत ट्रेडिंग की वजह से शेयरों के भाव बढ़ाने और इसमें छल-कपट की आशंका कम हो गई है। 

आवश्‍यक सूचनाओं की उपलब्‍धता की वजह से आज निवेशक पहले से कहीं ज्‍यादा सशक्‍त हुए हैं। आईपीओ का जारी होना एक महत्‍वपूर्ण सुधार है जिसके उद्देश्‍य खुदरा निवेशकों की रक्षा है। प्रमोटरों द्वारा आईपीओ के जरिए शेयरों की ब्रिकी की ये नई विधि काफी सफल रही है। हाल में बाजार में निवेश बढाने के लिए खुदरा निवेशकों को प्रोत्‍साहित करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं जिनमें राजीव गांधी इक्विटी बचत योजना भी शामिल हैं। मुझे पूरा विश्‍वास है कि सरकार के इन कदमों से खुदरा निवेशक पूंजी बाजार का रूख करेंगे, वित्‍तीय मध्‍यस्‍थता बढेगी हमारी वित्‍तीय व्‍यवस्‍था विस्‍तार लेगी और वित्‍तीय संपत्ति के पक्ष में बचतों का बंटवारा सकारात्‍मक रूप से प्रभावित होगा।

भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था में पिछले दशक में जो उच्‍च विकास दर देखी गई उसके पीछे बचत और निवेश दर की अधिकता कारण रही। वर्ष 2000-01 में सकल घेरलू बचत जीडीपी के 23.7 फीसदी से बढकर वर्ष 2007-08 में 36.8 फीसदी तक पहुंची लेकिन वर्ष 2011-12 में यह घटकर 30.8 फीसदी पर आ गई जिसे हमें वापस पहले के स्‍तर पर लाना है। जब पूंजी बाजार के काम-काज में प्रभावी मध्‍यस्‍थता रहेगी तब बचत और निवेश की ऊची दरें काफी उत्‍पादक होंगी। 

मैं पिछले 25 वर्षों के दौरान सेबी के उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन की सराहना करता हूं लेकिन मैं यह उम्‍मीद करने का साहस करता हूं कि बेहतरी आना अभी बाकी है मैं सेबी अध्‍यक्ष श्री सिन्‍हा और उनके सभी सहयोगियों सहित उन लोगों को भी जो किसी न किसी रूप में इस उत्‍पादक संस्‍था के साथ जुड़े रहे हों, को शुभकामनाएं देता हूं। 

Courtesy : PIB


Sunday, May 19, 2013

उत्तर प्रदेश परिमंडल में डाक सहायकों/छंटाई सहायकों की भर्ती परीक्षा आज

इलाहाबाद। डाक विभाग उत्तर प्रदेश परिमंडल में कुल 674 डाक सहायकों/छंटाई सहायकों की भर्ती परीक्षा के लिए कड़े प्रबंध किए गए हैं। यह परीक्षा पूरे उत्तर प्रदेश में 19 मई रविवार को प्रातः 10 से 12 बजे तक होगी। उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद, लखनऊ, आगरा, बरेली, कानपुर, गोरखपुर, नोएडा एवं सहारनपुर सहित कुल 8 जगहों पर परीक्षा आयोजित की जा रही है। इलाहाबाद में इसका आयोजन 45 परीक्षा केंद्रों पर किया जायेगा। इस संबंध में इलाहाबाद क्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय में तैयारियों की समीक्षा की और सभी को उनके कार्यों की भी जानकारी दी। इलाहाबाद केंद्र पर इलाहाबाद के अलावा कौशांबी, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, सोनभद्र, जौनपुर, वाराणसी, चंदौली, भदोही, गाजीपुर इत्यादि तमाम जिलों के अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे।


निदेशक डाक सेवाएं, इलाहबाद परिक्षेत्र  कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इलाहाबाद में कुल 45 केंद्रों पर परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। इनमें बिशप जानसन, ब्वायज हाई स्कूल, आर्य कन्या इंटर कालेज, क्रास्थवेट इंटर कालेज, ईश्वर शरण डिग्री कालेज, मैरी लुकस स्कूल और कालेज, प्रयाग महिला विद्यापीठ इंटर कालेज, हिंदू महिला विद्यालय इंटर कालेज इत्यादि विद्यालय शामिल हैं। डाक विभाग इस परीक्षा का आयोजन सीएमसी लिमिटेड कंपनी के माध्यम से करा रहा है। इलाहाबाद के 45 परीक्षा केंद्रों पर डाक विभाग ने विभिन्न डाक मंडलों से 2-2 प्रेक्षक (आबर्जबर) नियुक्त किये हैं। इसके अलावा परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए पुलिस अधिकारियों को भी समुचित व्यवस्था करने हेतु लिखा गया है।

कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश परिमंडल में कुल 674 डाक सहायकों/छंटाई सहायकों की भर्ती होनी है, जिसमें से इलाहाबाद परिक्षेत्र में 77 पदों पर भर्ती की जानी है। पूरे उत्तर प्रदेश में लगभग डेढ़ लाख परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे, इनमें से इलाहाबाद परिक्षेत्र में कुल 33,344 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।

साभार : स्वतंत्र आवाज़ 

Wednesday, May 15, 2013

Postal dept. gets ready for new roles




ALLAHABAD: A daylong workshop was organized at the Post Master General's office to make postal inspectors aware of new technologies and methods to be introduced soon in post offices. The workshop also aimed that their understanding of changes in Department of Posts. The workshop was inaugurated by director, Postal Services of Allahabad Region, Krishna Kumar Yadav on Tuesday.
The workshop was attended by 40 assistant superintendents of posts offices/ inspector of post offices, who were updated about the latest and upcoming changes and new postal services through power point presentation.

Speaking on the occasion, Yadav said that changes being made in postal services, and the department would be extended to rural level. In the era of information and communication technology, the department of posts has decided to ensure that the benefit of these technological advancements reached the villages, he said.

Interacting with the postal inspectors/ superintendents, Yadav asked them to work as a bridge between employees and officers and said that it would enable postal services earn higher revenues.

He also suggested that every postal division should adopt one major organization and 15 villages for implementation of 'Sampoorna Bima Gram' scheme. He said that we should aim at covering maximum number of households under Post Office Savings Bank Scheme.

Under IT Modernization Project-2012, Branch Post Offices located in rural areas would be made high-tech and netbooks and hand-held devices would be provided to these offices. Not only this, branch post offices would get mobile thermal printer, smartcard reader, finger-print scanner, digital camera etc for signature/ document scanning and making transactions. Very soon Post offices would be linked under core banking solution, which would bring revolutionary changes in banking at rural level.

After implementation of CBS, customers of post offices would be able to avail services like net banking, mobile banking and ATMs. Regular monitoring of postal services is being undertaken under the 'Project Arrow', and the overall outlook of post offices was being changed under 'look and feel' scheme. In near future, all post offices would be brought under the Project Arrow scheme and would be made more high-tech through implementation of Core Banking Solutions.

On this occasion top performing assistant superintendents and postal inspectors were felicitated by Yadav. Employees who received awards for their outstanding performance include B K Sharma, B P Singh, assistant superintendent P C Yadav, P K Pathak, Marut Nandan and Vipin Yadav.




डाक विभाग में हो रहे परिवर्तनों से रूबरू हुए सहायक डाक अधीक्षक/ निरीक्षक



इलाहाबाद डाक परिक्षेत्र के सहायक डाक अधीक्षकों/डाक निरीक्षकों को डाक विभाग में नित हो रहे परिवर्तनों से रूबरू कराने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 14 मई को पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय इलाहाबाद में किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवायें श्री कृष्ण कुमार यादव द्वारा किया गया । इस अवसर पर कुल 40 सहायक डाक अधीक्षकों/डाक निरीक्षकों ने कार्यशाला में भाग लिया। इस अवसर पर विभिन्न डाक सेवाओं के बारे में पावर प्वाइंट द्वारा प्रस्तुति देकर डाक अधिकारियों को अद्यतन व प्रोत्साहित किया गया।


मुख्य अतिथि के रूप में इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवायें श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि वक्त के साथ डाक सेवाआंे में तमाम बदलाव आये हैं और अब डाक विभाग इस बदलाव को ग्रामीण स्तर तक ले जाने की प्रक्रिया में है। उन्होंने कहा कि आज का दौर कम्प्यूटर एवं टेक्नालोजी का है और यदि समाज व राष्ट्र को प्रगतिशील बनाना है तो ग्रामीण स्तर तक इस टेक्नालोजी को पहुँचाना होगा और डाक विभाग इस दिशा में प्रयासरत है। श्री यादव ने सहायक डाक अधीक्षकों/डाक निरीक्षकों से रूबरू होने हुए कहा कि वे अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच पुल की भांति कार्य करते हैं और इस पुल को सुदृढ़ बनाकर ही डाक सेवाओं का सम्यक क्रियान्वयन, उचित मानीटरिंग और अधिकाधिक राजस्व अर्जन किया जा सकता है। उन्होंने  हर डाक मंडल में एक प्रमुख विभाग को सम्पूर्ण बीमा संगठन एवं पन्द्रह गाँवों को सम्पूर्ण बीमा गाँव बनाने पर जोर दिया। ज्यादा से ज्यादा घरों में डाक बचत खाते खोलने का भी लक्ष्य दिया गया।

श्री यादव ने यह भी बताया कि आई0 टी0 मार्डनाइजेशन प्रोजेक्ट-2012 के तहत गाँवांे में स्थित शाखा डाकघरों को हाईंटेक किया जायेगा और वहाँ पर नेटबुक व हैण्डहेल्ड डिवाइस दिया जायेगा। यही नहीं इसके साथ-साथ मोबाइल थर्मल प्रिन्टर, स्मार्ट्कार्ड रीडर, फिंगर प्रिन्ट स्कैनर, डिजिटल कैमरा एवं सिगनेचर व दस्तावेज स्कैनिंग के लिए यन्त्र भी मुहैया कराया जायेगा ताकि ग्रामीण लोगों को इन सुविधाओं के लिए शहरों की तरफ न भागना पड़े। डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि शीघ्र ही डाकघरों को सीबीएस से जोड़ा जा रहा है। जिससे सिर्फ शहरों ही नहीं बल्कि ग्रामीण स्तर तक बैंकिग क्षेत्रों में क्रांतिकारी कदम का सूत्रपात होगा और डाकघरों के खाताधारक नेटबैंकिग, मोबाइल बैंकिंग एवं एटीएम सुविधाओं का लाभ उठा सकंेगे।

श्री यादव ने कहा कि प्रोजेक्ट ऐरो के तहत डाक सेवाओं की नियमित मानीटरिंग की जा रही है और डाकघरों का चेहरा भी ’लुक और फील’ के तहत परिवर्तित किया जा रहा है। आने वाले दिनांे में सभी डाकघरों को प्रोजेक्ट ऐरो के तहत जोड़कर नई टेक्नोलाजी एवं सीबीएस जैसी सुविधाओं से आच्छादित करते हुये और भी हाई-टेक बनाया जायेगा।

इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले सहायक अधीक्षकों व डाक निरीक्षकों को निदेशक डाक सेवायें श्री कृष्ण कुमार यादव ने सम्मानित भी किया। पुरस्कार पाने वालों में सर्वश्री बी के शर्मा, बी पी सिंह, पी सी यादव सहायक डाक अधीक्षक, पी के पाठक, मारूत नन्दन तथा विपिन यादव डाक निरीक्षक सम्मिलित थे।

इस असवर पर प्रवर अधीक्षक डाकघर श्री रहतमउल्लाह, सहायक निदेशक श्री एम पी मिश्रा, सहित तमाम अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे। कार्याशाला का संचालन सहायक निदेशक  श्री आर एन यादव ने किया ।






Workshop for Branch Postmasters held at Varanasi Head Post Office



VARANASI: In a bid to create awareness among the postal employees about new technologies and methods to be introduced soon in all rural post offices, a one-day workshop was organised at the head post office at Visheshwarganj on Sunday.
The workshop was in line with the department of post's (DoP) ambitious'India Post 2012' project under which IT modernisation of post offices has to be ensured. Director, postal services, Allahabad region, Krishna Kumar Yadav said that it is the priority of the government to take technological advancements to rural level so that rural areas can have better participation in the development of the nation. To do so, he said, branch post offices located in rural areas will now be made high-tech. Netbook and hand-held devices will be made available to these post offices along with mobile thermal printer, smart card reader, finger print scanner, digital camera for signature and document scanning and making transactions.
Yadav emphasised on increasing the revenue at rural level and asked branch post masters to pursue every rural household to open a savings bank account with the post office. He also suggested that every postal division should adopt one major organisation and 15 villages for implementation of Sampoorna Bima Gram Scheme and also that MNREGA and BPL accounts should be opened promptly.
DoP aims at linking the post offices with core banking solution (CBS) to revolutionise banking at rural level. After CBS linkage, the customers of post offices will be able to avail services like net banking, mobile banking and ATM. One of the most important role post offices will play after CBS linkage will be in direct cash transfer under different schemes of the government for subsidy to poor people, Yadav said.
Postal employees were felicitated for performing better by the director. Senior officials of post offices, branch postmasters and gramin dak sewaks of rural areas of Varanasi and Sant Ravidas Nagar (Bhadohi) districts participated in the workshop.

In Picture : Krishna Kumar Yadav, Director Postal Services, Allahabad Region addressing Branch Post masters at Varanasi Head post Office


Monday, May 13, 2013

अब नई तकनीक से जुड़ेगे ग्रामीण डाकघर

(भारतीय डाक विभाग अब नई तकनीकों के माध्यम से डाक घरों को जोड़ रहा है। कम्प्यूटराइजेशन, प्रोजेक्ट एरो के बाद अब कोर बैंकिंग साल्युशंस (CBS) और फिर गाँवों में स्थित ब्रांच पोस्ट ऑफिसेज को नेट-बुक  और हैण्ड होल्ड डिवाइस के साथ और हाई-टेक बनाना। 12 मई को इन्हीं मुद्दों पर हम बनारस में रूबरू हुए  लगभग 400 ब्रांच पोस्टमास्टर्स से। उनमें उत्साह दिखा, उत्सुकता दिखी और बदलते वक़्त और नई तकनीक के साथ चलने का साहस भी ....आमीन ! अख़बारनवीसों ने भी इसे हाथों-हाथ लिया ...आभार !!)



वक्त के साथ डाक सेवाओं में तमाम बदलाव आये हैं  और अब डाक विभाग इस बदलाव को ग्रामीण स्तर तक ले जाने की प्रक्रिया में है । इसी क्रम में वाराणसी व सन्त रविदास नगर (भदोही) के ग्रामीण इलाकों के ब्रान्च पोस्टमास्टर व ग्रामीण डाक सेवकों के लिये एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन प्रधान डाकघर , वाराणसी (विशेश्वरगंज) में दिनांक 12.05.2013  को किया गया । 


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  श्री कृष्ण कुमार यादव निदेशक डाक सेवायें, इलाहाबाद परिक्षेत्र एवं अध्यक्षता श्री एस0 एस0 मिश्रा , प्रवर अधीक्षक डाकघर वाराणसी (पूर्व) मण्डल व विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री ए0के0श्रीवास्तव ,अधीक्षक डाकघर वाराणसी (पश्चिम) मण्डल उपस्थित रहे।


इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि निदेशक डाक सेवायें श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि आज का दौर कम्प्यूटर एवं टेक्नोलाजी का है और यदि समाज एवं राष्ट्र को उन्नतशील बनाना है तो ग्रामीण स्तर तक भी इस टेक्नोलाजी को पहुचाना होगा और डाक विभाग इस दिशा में प्रयासरत है । श्री यादव ने कहा कि आइ0 टी0 मार्डनाइजेशन प्रोजेक्ट-2012 के तहत गाँव मे स्थित शाखा डाकघरों को हाईटेक किया जायेगा और वहाँ  पर नेटबुक व हैण्डहेल्ड डिवाइस भी दिया जायेगा । यही नहीं इसके साथ-साथ मोबाइल थर्मल प्रिन्टर , स्मार्ट कार्ड रीडर, फिंगर प्रिन्ट स्कैनर, डिजिटल कैमरा एवं सिगनेचर व दस्तावेज स्कैनिंग के लिये यन्त्र भी मुहैया कराया जायेगा ताकि ग्रामीण लोगों को इन सुविधाओं के लिये शहरों की तरफ न भागना पडे । 

डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने ग्रामीण स्तर के डाकघरों में राजस्व बढ़ाने पर जोर दिया । उन्होंने कहा कि हर ब्रान्च पोस्टमास्टर यदि प्रतिमाह दो लाख रूपये का ग्रामीण जीवन बीमा कराता है और गाँव के प्रत्येक परिवार में डाक बचत खाता खुलवाता है तो इससे शाखा डाकपाल एवं विभाग दोनों की आय बढ़ेगी । श्री यादव ने ,हर डाक मण्डल में एक प्रमुख विभाग को सम्पूर्ण बीमा संगठन एवं पन्द्रह गाँवों को सम्पूर्ण बीमा गाँव बनाने पर जोर दिया । इसके लिए उन्होंने ब्रान्च पोस्टमास्टरों से सहयोग की अपील की । श्री यादव ने ग्रामीण स्तर पर डाकघरों में मनरेगा एवं बी0 पी0 एल0 से सम्बन्धित खाते खोलने की बात कही । उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में डाकघरों को कोर बैंकिंग  सोल्यूशन से जोडा जा रहा है, जिससे ग्रामीण स्तर पर भी बैंकिंग क्षेत्रों में क्रान्तिकारी कदम का सूत्रपात होगा और डाकघरों के खाताधारक नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग  एवं ए0टी0एम0 सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगें ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रवर अधीक्षक डाकघर वाराणसी (पूर्व) मण्डल श्री एस0 एस0 मिश्रा ने राजस्व बढाने के लिये अभी से जुटने का आह्नवान किया ताकि इस वित्तीय वर्ष में वाराणसी मण्डल से डाक विभाग को ज्यादा राजस्व प्राप्त हो सके । डाक अधीक्षक श्री ए0के0श्रीवास्तव ने डाक सम्बन्धित कार्यों की नियमित मानीटरिंग पर जोर दिया और कहा कि इस माध्यम से ग्राहकों के प्रति हम और प्रतिबद्व हो सकेेंगे।

इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को निदेशक डाक सेवायें श्री कृष्ण कुमार यादव ने सम्मानित भी किया । पुरस्कार पाने वालों में शाखा डाकपाल श्रर्वश्री उमा सिंह, श्याम लाल,  शिवाजी दुबे ,जितेन्द्र गिरि , दीप नाथ यादव,सुश्री सीमा देवी , वन्दना दुबे व डाक वितरक विजय कुमार तथा सुश्री मन्जू  सम्मिलित थे । 

इस अवसर पर विभिन्न डाक सेवाओं के बारे में पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन द्वारा प्रस्तुति देकर डाक कर्मचारियों को अद्यतन व प्रोत्साहित किया गया । 

इस अवसर पर श्री एस0 एम0 राय, सीनियर पोस्टमास्टर वाराणसी प्रधान डाकघर, श्री प्रभाकर त्रिपाठी ,श्री आर0 सी0 राम ,सहायक डाक अधीक्षक, श्री दीपक कुमार ,श्री बी0 के0 शर्मा डाक निरीक्षक सहित तमाम अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे । 





Sunday, May 12, 2013

Department of Posts offers Special Discount of 7.5 % on Gold Coins on the occasion of Akshya Tritiya



Keeping in mind the heavy demand of India Post Gold Coins, Department of Posts has made special preparation for sale of Gold Coins on the occasion of Akshya Tritiya and Pushya Nakshtra. It is worthwhile to mention here that purchasing gold coins on the day of Akshya Tritiya is considered auspicious.

While talking about these preparations Mr. Krishna Kumar Yadav, Director Postal Services of Allahabad Region told that it has been decided to offer special discounts to customers on purchase of India Post Gold Coins. Under this discount scheme, every customer purchasing Gold Coins from identified Post Offices will be offered a special discount of 7.5% instead of earlier 7%. This special discount will be available only on the occasions of Akshya Tritiya on 13 May, 2013 and Pushya Nakshtra on 15 and 16 May. Whereas the discount of 7% will be offered up to 30 June, 2013.

            To facilitate customers special arrangements have been made for sale of India Post Gold Coins. For sale of Gold Coins separate counters have been started in Allahabad Head Post Office, Allahabad Kutchery Head Post Office and Handia Post Office.

            Mr. Krishna Kumar Yadav told that these coins with India Post logo are of 24 carrot (99.99%) and are made of pure gold and certified by Valcambi, under Swiss certification, and available in tamper- proof packaging, which eliminates the risk of duplication. These Gold Coins have the benefits like internationally recognized certification, low risk of duplication, quality packaging, product standardization, and numbering and assayer certificate. For the convenience of different income groups these coins are being offered in many denominations. Gold Coins 0.5 grams, 1 gram, 5 gram, 8 gram, 10 gram, 20 gram and 50 grams will be available for sale at identified Post Offices.

            Director Mr. Krishna Kumar Yadav told that 935 post offices across the country are selling gold coins out of which in Uttar Pradesh there are 82 post offices and in Allahabad Region 11 post offices. in Allahabad Region other than, Allahabad Head Post Office, Allahabad Kutchery Post Office, and Handia Post Office, these coins will be sold through 11 Post Offices including Pratapgarh Head Post Office, Mirzapur Head Post Office, Obra and Shakti Nagar Post Offices, Jaunpur Head Post Office, Ghazipur Head Post Office, Varanasi Head Post Office, Varanasi Cant Head Post Office.

'अक्षय तृतीया' एवं 'पुष्य नक्षत्र' पर डाक विभाग द्वारा सोने के सिक्कों पर 7.5 प्रतिशत की विशेष छूट


डाक विभाग ने इस बार अक्षय तृतीया एवं पुष्य नक्षत्र के अवसर पर सोने के सिक्कों की बढ़ती हुयी मांग को ध्यान में रखते हुए सोने के सिक्कों की बिक्री के लिए विशेष तैयारियां की है। गौरतलब है कि अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है। 

इस संबंध में इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि सोने के सिक्कों की खरीद पर ग्राहकों को विशेष छूट देने का निर्णय लिया है। इस छूट के अन्तर्गत डाकघरों से सोने का सिक्का खरीदने वाले प्रत्येक ग्राहक को कुल मूल्य पर दी जाने वाली 7 % की छूट को बढ़ाकर 7.50 % किया गया है। यह विशेष छूट केवल 13 मई 2013 को अक्षय तृतीया व 15 एंव 16 मई को पुष्य नक्षत्र पर ही मान्य हैं। 30 जून 2013 तक 7 % की छूट दी जायेगी ।

इन सोने के सिक्कों की बिक्री के विशेष प्रबन्ध किये गये हैं। इसके लिए  डाकघर में अलग से काउण्टर स्थापित किये गये है। जिससे सोना खरीदने वाले ग्राहकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाक विभाग के लोगो वाले ये सोने के सिक्के 24 कैरेट (99.99 %) शुद्ध सोने से निर्मित तथा वैलकैम्बी स्विटजरलैंड द्वारा प्रमाणित है। ये सिक्के टैम्पर-प्रूफ पैकेजिंग में उपलब्ध हैं और इसमें नकलीपन का कोई जोखिम भी नहीं है। सोने से भविष्य सुरक्षित होता है। इसे आसानी से बेचा जा सकता है। इन्हें विभिन्न आय-वर्ग की सुविधा हेतु भिन्न-भिन्न 7 मूल्य-वर्गो में उपलब्ध कराया जायेगा । चयनित डाक घरों में 0.5 ग्राम, 1 ग्राम, 5 ग्राम, 8 ग्राम, 10 ग्राम, 20 ग्राम व 50 ग्राम के सोने के सिक्के बिक्री के लिए उपलब्ध रहंगे। 


निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि भारत के 935 डाकघरों द्वारा सोने के सिक्कों की बिक्री की जा रही है। जिनमें उत्तर प्रदेश के 82 डाकघर व इलाहाबाद परिक्षेत्र के 11 डाकघर शामिल हैं। जिनमें इलाहाबाद परिक्षेत्र के  इलाहाबाद प्रधान डाकघर, कचेहरी प्रधान डाकघर, हंडिया डाकघर, प्रतापगढ़ प्रधान डाकघर, मिर्जापुर प्रधान डाकघर, ओबरा व शक्तिनगर डाकघर, जौनपुर प्रधान डाकघर, गाजीपुर प्रधान डाकघर, वाराणसी प्रधान डाकघर, वाराणसी कैंट प्रधान डाकघर सहित 11 डाकघरों द्वारा सोने के सिक्कों की बिक्री की जाएगी ।






       

Monday, May 6, 2013

सुरैया, स्मिता पाटिल, देवानंद, राजेश खन्ना, यश चोपड़ा सहित 50 फ़िल्मी हस्तियाँ अब डाक-टिकटों पर




भारतीय सिनेमा के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भारतीय डाक विभाग ने एक साथ 50 डाक टिकटों की श्रृंखला जारी की है जो कि अब तक का सबसे बड़ा डाक टिकट निर्गम है। इन्हें 6 मिनिएचर शीट में जारी किया गया है। इनमें हिंदी फिल्मों के अभिनेता, अभिनेत्रियाँ, निर्माता निर्देशक, पटकथा और संवाद लेखक, गीतकार- संगीतकार इत्यादि शामिल हैं। इससे पूर्व अभी तक सर्वाधिक 12 डाक टिकट ज्योतिष राशियों पर जारी किये गए थे । जिन प्रमुख हस्तियों पर डाक टिकट जारी हुए हैं, उनमें अभिनेत्रियों में सुरैया, स्मिता पाटिल, दुर्गा खोटे, गीता दत्त, भानुमती इत्यादि तो अभिनेता- निर्देशक में देवानंद, यश चोपड़ा, अशोक कुमार, भालजी पेंढारकर, राजेश खन्ना, शम्मी कपूर, सोहराब मोदी, तपन सिन्हा, सी . वी . श्रीधर इत्यादि शामिल हैं। 3 मई को इसे राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने जारी किया.

पूरी सूची आप यहाँ देख  सकते हैं-

M/S No. 1: Ashok Kumar, Bhalji Pendharkar, Dhirendranath Ganguly, B. N. Sirkar, Bhupen Hazarika, Durga Khote, B. R. Chopra, Dev Anand and Hrishikesh Mukherjee.

M/S No. 2: Majrooh Sultanpuri, Naushad, Nitin Bose, Prithviraj Kapoor, Raichand Boral, Ruby Myers, Sohrab Modi, Tapan Sinha and Yash Chopra.

M/S No. 3: Allu Ramalingiah, Balraj Sahni, C.V. Sridhar, Kamaal Amrohi, Ashok Mehta, Bhanumathi, Chetan Anand and Geeta Dutt.

M/S No. 4: Kannadasan, Mehmood, Nagesh, Prem Nazir, Madan Mohan, Motilal, O. P. Nayyar and R. D. Burman.

M/S No. 5: Raj Khosla, Rajesh Khanna, Salil Chowdhury, Shailendra, Rajendra Kumar, S. V. Ranga Rao, Sanjeev Kumar and Shakeel Badayuni.

M/S No. 6: Shammi Kapoor, Smita Patil, Tarachand Barjatya, Utpal Dutt, Shankar Jaikishan, Suraiya, T. R. Sundaram and Vishnu Vardhan.





Saturday, May 4, 2013

हिंदी सिनेमा के सौ साल पर राष्ट्रपति ने किए 50 फ़िल्मी हस्तियों पर डाक टिकट जारी


भारतीय सिनेमा के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भारतीय डाक विभाग ने एक साथ पचास  डाक टिकटों की श्रृंखला जारी की है. हिंदी सिनेमा के तमाम प्रमुख स्तंभों को इनमें स्थान दिया गया है. दरअसल  सूचना प्रसारण मंत्रालय ने डाक विभाग से अनुरोध किया था कि वह ऐसे डाक टिकट जारी करे , जो सिनमा के 100 साल के बहुरेंगी पक्षों पर केंद्रित हो और उनकी छवि इनमें दिखे। डाक विभाग ने इस बारे में अपनी सहमति दी और तदनुसार राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने  3 मई को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्करों के वितरण के दौरान इन विशेष डाक टिकटों का अनावरण किया । गौरतलब है कि दादा साहेब फाल्के की पहली फीचर फिल्म राजा हरिश्चंद्र भी इसी दिन रिलीज हुई थी, जिसे पहली हिंदी फिल्म माना  जाता है. 

भारतीय डाक विभाग द्वारा इस अवसर पर पचास डाक टिकट जारी  किया जाना अब तक का सबसे बड़ा डाक टिकट निर्गम है। नमें हिंदी फिल्मों के अभिनेता, अभिनेत्रियाँ, निर्माता निर्देशक, पटकथा और संवाद लेखक, गीतकार- संगीतकार  इत्यादि शामिल हैं। इससे पूर्व अभी तक सर्वाधिक 12 डाक टिकट ज्योतिष राशियों पर जारी किये गए थे । जिन प्रमुख हस्तियों पर डाक टिकट जारी  हुए हैं, उनमें अभिनेत्रियों में सुरैया, स्मिता पाटिल, दुर्गा खोटे, गीता दत्त, भानुमती इत्यादि तो अभिनेता- निर्देशक में  देवानंद, यश चोपड़ा, अशोक कुमार, भालजी पेंढारकर, राजेश खन्ना, शम्मी कपूर, सोहराब मोदी, तपन सिन्हा, सी . वी  . श्रीधर  इत्यादि शामिल हैं।

- कृष्ण कुमार यादव @ www.dakbabu.blogspot.com/ 

(In Picture : The President, Shri Pranab Mukherjee releasing the commemorative postage stamp on 50 iconic film personalities of Indian cinema, at the 60th National Film Awards function, in New Delhi on May 03, 2013. The Union Minister for Communications and Information Technology, Shri Kapil Sibal and the Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari and the Secretary, Ministry of Information & Broadcasting, Shri Uday Kumar Varma are also seen.)

Friday, May 3, 2013

'डाक टिकट' पर स्थान पाने वाली पहली हिंदी अभिनेत्री थीं नर्गिस दत्त



हिंदी सिनेमा जगत में फिल्म अभिनेत्रियों  में डाक टिकट पर सर्वप्रथम स्थान पाने का सम्मान नर्गिस दत्त को प्राप्त है ।30 दिसंबर, 1993 को अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री नर्गिस दत्त पर भारतीय डाक विभाग द्वारा 1 रुपये मूल्य का स्मारक डाक टिकट जारी किया गया। यही नहीं नर्गिस दत्त को  पद्मश्री से सम्मानित प्रथम हिंदी अभिनेत्री होने  का भी गौरव प्राप्त है।

1 जून, 1929 को ब्रिटिश अधीन भारत के कलकत्ता में जन्मी नर्गिस का वास्तविक नाम फातिमा राशिद था. नर्गिस की माता जद्दनबाई इलाहाबाद की रहने वाली एक शास्त्रीय संगीत गायिका थीं.  नर्गिस के पिता उत्तमचंद मोहनदास एक प्रतिष्ठित डॉक्टर थे. नर्गिस भी अपने पिता जी की तरह डाक्टर बनना चाहती थीं, पर उनकी मां उन्हें हिंदी फिल्मों की तरफ खींच लायीं।

बहुत छोटी उम्र में ही नर्गिस ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत कर ली थी. वर्ष 1935 में उन्होंने तलाश हक नाम की फिल्म में काम किया. इस फिल्म के बाद उन्हें बेबी नर्गिस के नाम से पहचान मिलने लग गई थी. पहली फिल्म के बाद नर्गिस के पास फिल्मों की लाइन लग गई थी. 1940-50 के समय में नर्गिस ने कई बड़ी हिंदी फिल्मों में काम किया जिनमें बरसात, अंदाज, आवारा, दीदार, श्री 420 और चोरी-चोरी आदि प्रमुख हैं. अपने फिल्मी कॅरियर में नर्गिस ने ज्यादातर राज कपूर और दिलीप कुमार के साथ काम किया.

वर्ष 1957 में प्रदर्शित महबूब खान की फिल्म 'मदर इंडिया', नर्गिस के जीवन में मील का पत्थर साबित हुई. इस फिल्म को ऑस्कर के लिए भी नामांकित किया गया. मदर इंडिया के लिए नर्गिस को फिल्म फेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से भी नवाजा गया.

 नर्गिस दत्त ने राजकपूर के साथ मिलकर परदे पर प्रेम की एक नई परिभाषा दी। दोनों ने कुल सोलह फिल्मों में एक साथ काम किया और  भारत में ही नहीं विदेशों  में भी यह जोड़ी  काफी लोकप्रिय हुई। बाद में 1958 में नर्गिस दत्त ने सुनील दत्त से शादी कर ली और  न केवल आर0 के0 फिल्म्स को  बल्कि फिल्मी दुनिया को  ही अलविदा कर दिया। नर्गिस दत्त की कई बेहतरीन फिल्में आज भी रुचि के साथ पंसद की जाती हैं। दिवंगत अभिनेत्री नर्गिस दत्त और सुनील दत्त की प्रेम कहानी ने कई लोगों के लिए प्रेरणा का काम किया है। हिंदी फिल्म अभिनेता संजय दत्त और सांसद प्रिया दत्त और नम्रता दत्त  नर्गिस की संतान हैं। दत्त परिवार की बेटियों प्रिया और नम्रता दत्त द्वारा अपने माता-पिता की यादों पर आधारित पुस्तक ‘मिस्टर एंड मिसेज दत्त मेमॉयर ऑफ अवर पैरेंट्स’ काफी चर्चित भी रही है।

अभिनय के साथ-साथ नर्गिस ने अपने सामाजिक दायित्वों को भी बखूबी निभाया था. अपने पति सुनील दत्त के साथ नर्गिस ने अजंता आर्ट्स कल्चर ट्रूप का गठन किया जो भारतीय सैनिकों के मनोरंजन के लिए अपने शो करता था. नर्गिस ने मानसिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए भी काम किया. उन्होंने स्पेस्टिक्स सोसाइटी ऑफ इंडिया का निर्माण किया, जिसके बाद वह समाज सेविका के रूप में स्थापित हो गईं.

कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से एक लंबे समय तक जूझने के कारण वह कोमा में चली गईं. 3 मई, 1981 को मुंबई में नर्गिस का देहांत हो गया.

आज उनकी पुण्य तिथि और हिंदी सिनेमा के सौ साल पूरे  होने पर पुनीत स्मरण !!