Monday, May 6, 2013

सुरैया, स्मिता पाटिल, देवानंद, राजेश खन्ना, यश चोपड़ा सहित 50 फ़िल्मी हस्तियाँ अब डाक-टिकटों पर




भारतीय सिनेमा के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भारतीय डाक विभाग ने एक साथ 50 डाक टिकटों की श्रृंखला जारी की है जो कि अब तक का सबसे बड़ा डाक टिकट निर्गम है। इन्हें 6 मिनिएचर शीट में जारी किया गया है। इनमें हिंदी फिल्मों के अभिनेता, अभिनेत्रियाँ, निर्माता निर्देशक, पटकथा और संवाद लेखक, गीतकार- संगीतकार इत्यादि शामिल हैं। इससे पूर्व अभी तक सर्वाधिक 12 डाक टिकट ज्योतिष राशियों पर जारी किये गए थे । जिन प्रमुख हस्तियों पर डाक टिकट जारी हुए हैं, उनमें अभिनेत्रियों में सुरैया, स्मिता पाटिल, दुर्गा खोटे, गीता दत्त, भानुमती इत्यादि तो अभिनेता- निर्देशक में देवानंद, यश चोपड़ा, अशोक कुमार, भालजी पेंढारकर, राजेश खन्ना, शम्मी कपूर, सोहराब मोदी, तपन सिन्हा, सी . वी . श्रीधर इत्यादि शामिल हैं। 3 मई को इसे राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने जारी किया.

पूरी सूची आप यहाँ देख  सकते हैं-

M/S No. 1: Ashok Kumar, Bhalji Pendharkar, Dhirendranath Ganguly, B. N. Sirkar, Bhupen Hazarika, Durga Khote, B. R. Chopra, Dev Anand and Hrishikesh Mukherjee.

M/S No. 2: Majrooh Sultanpuri, Naushad, Nitin Bose, Prithviraj Kapoor, Raichand Boral, Ruby Myers, Sohrab Modi, Tapan Sinha and Yash Chopra.

M/S No. 3: Allu Ramalingiah, Balraj Sahni, C.V. Sridhar, Kamaal Amrohi, Ashok Mehta, Bhanumathi, Chetan Anand and Geeta Dutt.

M/S No. 4: Kannadasan, Mehmood, Nagesh, Prem Nazir, Madan Mohan, Motilal, O. P. Nayyar and R. D. Burman.

M/S No. 5: Raj Khosla, Rajesh Khanna, Salil Chowdhury, Shailendra, Rajendra Kumar, S. V. Ranga Rao, Sanjeev Kumar and Shakeel Badayuni.

M/S No. 6: Shammi Kapoor, Smita Patil, Tarachand Barjatya, Utpal Dutt, Shankar Jaikishan, Suraiya, T. R. Sundaram and Vishnu Vardhan.





No comments: