Saturday, May 4, 2013

हिंदी सिनेमा के सौ साल पर राष्ट्रपति ने किए 50 फ़िल्मी हस्तियों पर डाक टिकट जारी


भारतीय सिनेमा के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भारतीय डाक विभाग ने एक साथ पचास  डाक टिकटों की श्रृंखला जारी की है. हिंदी सिनेमा के तमाम प्रमुख स्तंभों को इनमें स्थान दिया गया है. दरअसल  सूचना प्रसारण मंत्रालय ने डाक विभाग से अनुरोध किया था कि वह ऐसे डाक टिकट जारी करे , जो सिनमा के 100 साल के बहुरेंगी पक्षों पर केंद्रित हो और उनकी छवि इनमें दिखे। डाक विभाग ने इस बारे में अपनी सहमति दी और तदनुसार राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने  3 मई को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्करों के वितरण के दौरान इन विशेष डाक टिकटों का अनावरण किया । गौरतलब है कि दादा साहेब फाल्के की पहली फीचर फिल्म राजा हरिश्चंद्र भी इसी दिन रिलीज हुई थी, जिसे पहली हिंदी फिल्म माना  जाता है. 

भारतीय डाक विभाग द्वारा इस अवसर पर पचास डाक टिकट जारी  किया जाना अब तक का सबसे बड़ा डाक टिकट निर्गम है। नमें हिंदी फिल्मों के अभिनेता, अभिनेत्रियाँ, निर्माता निर्देशक, पटकथा और संवाद लेखक, गीतकार- संगीतकार  इत्यादि शामिल हैं। इससे पूर्व अभी तक सर्वाधिक 12 डाक टिकट ज्योतिष राशियों पर जारी किये गए थे । जिन प्रमुख हस्तियों पर डाक टिकट जारी  हुए हैं, उनमें अभिनेत्रियों में सुरैया, स्मिता पाटिल, दुर्गा खोटे, गीता दत्त, भानुमती इत्यादि तो अभिनेता- निर्देशक में  देवानंद, यश चोपड़ा, अशोक कुमार, भालजी पेंढारकर, राजेश खन्ना, शम्मी कपूर, सोहराब मोदी, तपन सिन्हा, सी . वी  . श्रीधर  इत्यादि शामिल हैं।

- कृष्ण कुमार यादव @ www.dakbabu.blogspot.com/ 

(In Picture : The President, Shri Pranab Mukherjee releasing the commemorative postage stamp on 50 iconic film personalities of Indian cinema, at the 60th National Film Awards function, in New Delhi on May 03, 2013. The Union Minister for Communications and Information Technology, Shri Kapil Sibal and the Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari and the Secretary, Ministry of Information & Broadcasting, Shri Uday Kumar Varma are also seen.)

1 comment:

संगीता पुरी said...

बढिया कदम ..
डाक विभाग का ध्‍यान हर जगह होता है!!