Saturday, December 27, 2014

मोदी के वादे को पूरा करने में जुटा डाक विभाग

बनारसी साड़ियाँ पूरी दुनिया में अपनी खूबसूरत कारीगरी और सौंदर्य के लिए मशहूर हैं। इनके पीछे कारीगरों की  सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है, पर पूरी श्रृंखला में सबसे उपेक्षित वहीँ हैं।  पिछली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के  दौरे के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी कारीगरों के इस दर्द को बखूबी व्यक्त किया था और उन्हें वाजिब पहचान और काम का यथोचित मूल्य दिलाने की बात कही थी। इसी के मद्देनजर डाक विभाग ने बनारसी साड़ी के बुनकरों को एक प्लेटफार्म मुहैया कराने हेतु मेसर्स स्नैपडील डॉट कॉम के सहयोग से एक आनलाइन पोर्टल की शुरुआत की है, जिसमें बुनकरों एवं फुटकर विक्रेताओं को सीधे उपभोक्ताओं के संपर्क में लाने के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जाएगा। 'सुशासन दिवस' के अवसर पर 25 दिसंबर को इस सेवा का उद्घाटन वाराणसी प्रधान डाकघर में  पोस्टमास्टर जनरल कर्नल एस. एफ. रिज़वी एवं इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव द्वारा किया गया।  डाक विभाग की इस अनूठी पहल को प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया ने भी हाथों-हाथ लिया और व्यापक कवरेज दी ............. सभी का हार्दिक आभार !!































No comments: