विश्व हिंदी सम्मेलन अपनी छटा डाक टिकटों पर भी बिखेरेगा। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में तीन दिवसीय 10वें विश्व हिंदी सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में 10 सितंबर, 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व हिंदी सम्मेलन पर 5 रूपये का विशेष डाक टिकट जारी किया। इस डाक टिकट पर 10वें विश्व हिंदी सम्मेलन का शुभंकर बना हुआ है। विश्व हिंदी सम्मेलन का आयोजन स्थल लाल परेड मैदान माखनलाल चतुर्वेदी नगर में बदल चुका है। मुख्य आयोजन रामधारी सिंह दिनकर सभागार में हो रहा है। उद्घाटन मंच पर डाक विभाग द्वारा तैयार डाक टिकट का प्रधानमंत्री ने विमोचन किया।
इस दौरान संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, मध्यप्रदेश के राज्यपाल राम नरेश यादव, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित तमाम राजनेता, साहित्यकार, बुद्धिजीवी इत्यादि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment