Saturday, October 31, 2015

अब डाकघर के बचत खाता धारकों के लिए भी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और  प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अब डाकघरों के माध्यम से भी उपलब्ध कराई जा रही है । सभी प्रधान डाकघरों व सीबीएस डाकघरों में  इस योजना का लाभ वर्तमान बचत खाता धारक और नए खाता  धारक खाता खोलकर  उठा सकते हैं। 

उक्त सम्बन्ध में जानकारी देते हुए राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव ने बताया  की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत प्रति वर्ष 330 रूपये जमा कराना होगा।  इसके अंतर्गत किसी भी कारण से धारक की मृत्यु होने पर, उसके परिजनों को 2 लाख रूपये की बीमा राशि मिलने का प्रावधान है।  इस योजना को 18 वर्ष से 50 वर्ष तक के उम्र वाले खाताधारक ले सकते हैं। 

 प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के सम्बन्ध में डाक निदेशक श्री  कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि यह एक प्रकार की दुर्घटना बीमा पॉलिसी है, जिससे जुड़ने हेतु प्रति वर्ष 12 रूपये देने होंगे। इसके अंतर्गत दुर्घटना में मृत्यु अथवा पूर्णतया विकलांग होने पर 2 लाख रूपये और आंशिक अपंगता की स्थिति में 1 लाख रूपये की बीमा राशि देने का प्रावधान है। यह योजना 18 वर्ष से 70 वर्ष तक के खाताधारकों के लिये है। 

डाक निदेशक श्री यादव  ने कहा कि उक्त  दोनों योजनाओं के लिये आवेदकों का डाकघर में बचत खाता और आधार कार्ड  होना आवश्यक है। खाताधारक डाकघर में एक सुनिश्चित प्रपत्र भर कर इन योजनाओं से जुड़ सकते हैं। इन योजनाओं का प्रति वर्ष 31 मई से पहले नवीनीकरण करना अनिवार्य होगा। उपरोक्त बीमा के प्रीमियम का भुगतान आटो डेबिट पध्दति द्वारा किया जायेगा। यह योजनाएं 80 सी के तहत टैक्स फ्री हैं। उन्होंने कहा कि जो खाताधारक इन योजनाओं का लाभ बैंक के माध्यम से प्राप्त कर चुके हैं,  उन्हें यह बीमा लाभ डाकघर से उपलब्ध नहीं होगा।




Friday, October 30, 2015

Now sale of Mobile Phones through Post Offices

These days a number of services are being offered through mobile phones. Even the concept of e-governance and Digital India has been simplified with the help of mobile phones. For effective implementation of e-governance it is important that mobile phones are made available to everyone at economic rates. Keeping this in view sale of mobile phones have been started from the Post Offices. In Jodhpur this service was launched by Mr. Krishna Kumar Yadav, Director Postal Services, Rajasthan western Region, Jodhpur.

Briefing about this Mr. Krishna Kumar Yadav, Director Postal Services, Rajasthan western Region, Jodhpur said that under a contract with M/s Pantel Technology Private Ltd., Postal Department has started sale of ‘Penta Bharat Phones’ from Post Offices. These mobile phones are available for Rs. 1999 with a free talk time of 1999 minutes of BSNL.  Briefing about features Mr. Yadav said that Other than Bluetooth, Film and file sharing this phone also has FM. This mobile phone also have the features of free memory card, JAVA, Multimedia and games, digital camera, dual sim, dual standby, SMS alerts and torch.

Sale of these mobiles has been started from Jodhpur Head Post office immediately. In other Head Post Offices it will start shortly, said Mr. Yadav.

डाकघर में 1999 रु. का मोबाइल, इतने ही मिनट का टॉक टाइम फ्री


 आजकल मोबाइल फोन में तमाम सुविधाएं मिल रही हैं। यहाँ तक कि डिजिटल इण्डिया और  ई-गर्वनेंस की अवधारणा भी कहीं न कहीं मोबाइल के माध्यम से आसान हो गयी है। इसके लिए जरूरी है कि मोबाइल फोन को हर किसी तक किफायती मूल्य में पहुँचाया जाय ताकि जन सुविधाएं आसानी से लोगों  को एक क्लिक पर उपलब्ध हो सकें। इसी के मद्देनजर अब डाकघरों से  भी  मोबाइल फोन की बिक्री भी आरंभ हो रही है। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर  के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि  डाकघरों से  ’’पेंटा भारत फोन’’ की बिक्री की जाएगी । इण्टरनेट सुविधा युक्त 2. 8 " स्क्रीन साइज में उपलब्ध यह मोबाइल फोन 1999 रुपये  के रियायती कीमत में कई खूबियों के साथ उपलब्ध होगा। इस फोन के साथ 1999 मिनट का बीएसएनएल का फ्री टाक टाइम भी दिया जायेगा। श्री यादव ने फोन की विशेषताओं के बारे में बताया कि इसमें ब्लूटूथ, फिल्म और फाइल्स शेयर करने के साथ ही एफएम का आनंद उठाया जा सकता है। फ्री मेमोरी कार्ड, जावा इन्बिल्ड, मल्टीमीडिया और गेम्स, डिजिटल कैमरा, डबल सिम, डबल स्टैंडबाई और एसएमएस अनुसूचक के साथ ही मोबाइल में टार्च की सुविधा भी है। 

डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि मेसर्स पैन्टल टेक्नालाॅजी प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक करार के तहत उक्त फोन की बिक्री जोधपुर प्रधान डाकघर में आरम्भ कर दी गई है।  शीघ्र ही अन्य डाकघरों से भी बिक्री आरम्भ की जाएगी। 





यहाँ भी देखें : 


Thursday, October 22, 2015

डाक टिकटों पर भी रावण

रावण को भले ही बुराई का प्रतीक माना जाता हो, पर रावण पर तमाम देशों ने डाक-टिकट भी जारी किये हैं।  यहाँ तक कि भारत में भी रावण डाक-टिकटों पर अंकित हो चुका है। भारतीय मुखौटों की श्रृंखला के तहत 15 अप्रैल, 1974 को डाक विभाग ने सूर्य, चन्द्रमा, नरसिंह और रावण पर डाक टिकट जारी किये। ये डाक टिकट क्रमश: 20 पैसे, 50 पैसे, 1 रूपये और 2 रूपये के मूल्य वर्ग में जारी किये गए। इनमें रावण पर जारी डाक टिकट सबसे महँगा है। 

भारतीय डाक विभाग ने नवरात्र और दशहरा व दीपावली पर भी डाक टिकट जारी किये हैं। भारत के त्यौहार शीर्षक से वर्ष 2008 में जारी इन डाक टिकटों में दशहरा कोलकाता, दशहरा मैसूर और शुभ दीपावली शामिल हैं। डाक टिकटों के साथ जारी प्रथम दिवस आवरण पर रावण के पुतले का चित्र भी अंकित है। 


विजयदशमी बुराई पर अच्छाई की जीत प्रतीक है। यह दर्शाता है कि बुराई के भले कितने भी सिर क्यों न हो, अच्छाई के आगे सब झुक भी जाते हैं और कट भी जाते हैं। विजय दशमी के इस पर्व पर आइए हम दसों बुराईयों (काम, क्रोध, लोभ, मोह, मद, मत्सर, अन्याय, स्वार्थ, अहंकार और क्रूरता) पर यथासम्भव विजय प्राप्त करने को संकल्पित हों ! आप सभी विजय के पथ पर अग्रसर हों और आपका जीवन उन्नति और प्रगति के पथ पर सदैव बढ़ता रहे !! 
- कृष्ण कुमार यादव @ डाकिया डाक लाया 
Krishna Kumar Yadav @ http://dakbabu.blogspot.com/

Wednesday, October 14, 2015

Now get your selfie on Stamps

Everybody want to see his/her Photograph on Stamp. Now its time to get with within minutes. In the era of Social Media and smart Phone Postal Dept. has come across with something interesting for youths. You have seen photos of Gandhi, Nehru or any other famous personalities on postal stamps up to, but now there can be your photograph too on postal stamps, and this is possible by ‘My Stamp’ scheme of  Dept. of Posts, said Mr. Krishna Kumar Yadav, Director Postal Services, Rajasthan Western Region, Jodhpur.

Briefing about this service, Director Postal Services Mr. Krishna Kumar Yadav said that My Stamp’ is the brand name for personalized sheets of Postage Stamps of India Post. The personalization is achieved by printing a thumb nail photograph of the customer images and logos of institutions, or images of artwork, heritage buildings, famous tourist places, historical cities, wildlife, other animals and birds etc., alongside the selected Commemorative Postage Stamp.

To avail facility of  My Stamp service one have to fill a form and submit it with his/her photographs along with Rs. 300/- only to respective Post Office. In one sheet there will be 12 photographs along with postal stamps and this five rupees postage stamp, having customers photographs can be sent anywhere in the country. This facility is available only for living person.Mr. Yadav told that "My Stamp" theme is based on famous tourist places and available in ten themes which includes Hawa Mahal, Tajmahal, Red Fort, Qutubminar, Mysore Palace, Fairy Queen, Port Blair Islands, Ajanta caves, St. Francis Church and Greetings.

Mr.Yadav stated that there is much craze about Selfie in young generation and now it’s time to put their selfie on Stamp. It will connect the youth from Postal dept. and then can also boast about their picture on Stamp. It can be memorable for Birthday, wedding anniversary or special moments of life, branding of corporates, to gift anyone and in many ways. It can be given to family members, friends as well as nearby persons If somebody heartily love anyone, it is a great chance to show love to him/her, said Mr. Yadav.

Director Mr. KK Yadav told that In Rajasthan western Region, My stamp facility is available in Jodhpur, Jaislmer, Bikaner, Sikar, Nagaur, Pali, Shri Ganganagar Head post Offices and Mount Abu Sub Post Office. A discount of 10 % on Purchase of 2 -100 My Stamp Sheetlets and Purchase of more than 100 My Stamp Sheetlets 20 % discount will be given.




(Courtesy : Hindustan Times, Jaipur)


Monday, October 12, 2015

अब डाक टिकट पर होगी आपकी सेल्फी

डाक टिकट पर अभी तक आपने गांधी, नेहरू या ऐसे ही किसी महान विभूति की फोटो देखी होगी। पर अब डाक टिकट पर आप की फोटो भी हो सकती है और ऐसा संभव है डाक विभाग की ’’माई स्टैम्प’’ सेवा के तहत। उक्त जानकारी राष्ट्रीय डाक सप्ताह के तहत कार्यक्रमों के  क्रम में राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने दी। उन्होंने कहा कि 12 अक्टूबर को डाक विभाग फिलेटली दिवस के रूप में मना रहा है और इस अवसर पर लोगों को डाक टिकटों और पत्रों की दुनिया से जोड़ने हेतु कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस क्रम  में जहाँ पत्र-लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, वहीं डाक टिकटों के संग्रह अर्थात फिलेटली के प्रति स्कूली बच्चों और युवाओं में अभिरुचि विकसित करने पर जोर दिया जायेगा।

डाक विभाग की माई स्टैम्प सेवा के सम्बन्ध में  निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इस हेतु सम्बंधित डाकघर में एक फार्म भरकर उसके साथ अपनी फोटो और 300 रुपये जमा करने होते हैं। एक शीट में कुल 12 डाक-टिकटों के साथ फोटो लगाई जा सकती है।  पाँंच रुपए के डाक-टिकट, जिस पर आपकी तस्वीर होगी, वह देशभर में कहीं भी भेजी जा सकती है। इस पर सिर्फ जीवित व्यक्तियों की ही तस्वीर लगाई जा सकती है।

डाक निदेशक श्री यादव ने कहा कि किसी को उपहार देने का इससे नायब तरीका शायद ही हो। इसके लिए जेब भी ज्यादा नहीं ढीली करनी पड़ेगी, मात्र 300 रूपये में 12 डाक-टिकटों के साथ आपकी खूबसूरत तस्वीर। अब आप इसे चाहें अपने परिवारजनों को दें, मित्रों को या फिर अपने किसी करीबी को। आप किसी से बेशुमार प्यार करते हैं, तो इस प्यार को बेशुमार दिखाने का भी मौका है। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी के बीच सेल्फी का क्रेज खूब बढ़ रहा है, ऐसे में उनकी सेल्फ़ी  भी माई स्टैम्प के तहत  डाक टिकट पर स्थान पा सकती है।  जन्मदिन से लेकर विवाह और जीवन के तमाम खुशियों के पलों को माई स्टैम्प पर लाया जा सकता है। 

डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि माई स्टैम्प की थीम फिलहाल आकर्षक पर्यटन स्थलों पर आधारित रखी गई है। इनमें फ़िलहाल हवा महल और ताजमहल थीम के साथ राजस्थान के डाकघरों में यह उपलब्ध कराया जा रहा है।  राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र के जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर,सीकर, नागौर, पाली, श्री गंगा नगर प्रधान डाकघरों और माउंट आबू उपडाकघर में माई स्टैम्प सेवा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि 2 से 100 शीटलेट्स की खरीद पर 10  प्रतिशत छूट और 100 से ज्यादा शीटलेट्स की खरीद पर 20 प्रतिशत छूट भी उपलब्ध कराई जाएगी। ऐसे स्कूल-कॉलेज या संस्थान जो अपने यहाँ बल्क में लोगों की माई स्टैम्प बनवाना चाहते हैं, ऐसे संस्थान प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर या अधीक्षक से संपर्क कर सकते है। 




Saturday, October 10, 2015

राष्ट्रीय डाक सप्ताह के तहत डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने किया बचत बैंक दिवस का शुभारम्भ

डाक विभाग द्वारा 'राष्ट्रीय डाक सप्ताह' के तहत 10 अक्टूबर को  बचत बैंक दिवस के रूप में मनाया गया । इस अवसर पर डाक विभाग द्वारा बीकानेर में आनंद निकेतन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहाँ राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। 

बचत बैंक दिवस का शुभारम्भ करते हुए राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएँ श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाक विभाग का उद्देश्य समावेशी विकास के तहत शहरों के साथ-साथ सुदूर ग्रामीण अंचल स्थित लोगों को भी  बचत योजनाओं के तहत लाना है। इसके तहत तमाम गांवों को बचत बैंक ग्राम के तहत  आच्छादित किया जा रहा है। श्री यादव ने बताया कि राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र के डाकघरों  में  विभिन्न तरह के  76 लाख से अधिक खाते चल रहे हैं, जिसमें बीकानेर के डाकघरों में विभिन्न तरह के 8 लाख 25 हजार खाते चल रहे हैं ।

डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाकघरों को भी अब कोर बैंकिंग सोल्यूशन (सी.बी.एस.) से जोड़ा जा रहा है, जिससे ग्रामीण स्तर पर भी बैंकिंग क्षेत्रों में क्रान्तिकारी कदम का सूत्रपात होगा।  राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र में 564 विभागीय डाकघरों में से 303 डाकघरों को सी.बी.एस. से जोड़ा जा चुका है, वहीँ बीकानेर के 46  डाकघरों में से 22 डाकघरों को सी.बी.एस. से जोड़ा जा चुका है और शेष डाकघरों को भी शीघ्र ही जोड़ दिया जायेगा।  अब देश भर के सी.बी.एस. डाकघरों से किसी अन्य सी.बी.एस. डाकघर का पैसा निकाला और जमा किया जा सकता है। बीकानेर प्रधान डाकघर में एटीएम भी स्थापित किया गया है। श्री यादव ने कहा कि आने वाले दिनों में डाकघरों के खाताधारक नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग जैसी सुविधाओं का लाभ भी उठा सकेगे ।  

तमाम बचत योजनाओं के बारे में बताते हुए डाक निदेशक श्री यादव ने सुकन्या समृद्धि योजना से 10 वर्ष तक की हर योग्य बालिका को जोड़ने पर भी जोर दिया। बेटियों की उच्च शिक्षा, कैरियर और उनके विवाह में सुविधा के लिए डाकघरों में आरम्भ सुकन्या समृद्धि योजना के तहत एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 1,000 और अधिकतम डेढ़ लाख रूपये तक जमा किये जा सकते हैं । इस योजना में खाता खोलने से मात्र 14 वर्ष तक धन जमा कराना होगा। डाक निदेशक श्री यादव ने कहा कि इस पर सरकार ने ब्याज 9.1 से बढाकर 9.2 प्रतिशत कर दिया है और जमा धनराशि में आयकर छूट का भी प्राविधान है। 

बीकानेर मंडल के डाक अधीक्षक श्री एस. एस. शेखावत ने कहा कि डाकघरों में निवेश की तमाम योजनायें हैं, जिनमें बचत खाता, आवर्ती जमा, सावधि जमा, मासिक आय योजना, पी. पी. एफ., सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम एवं राष्ट्रीय बचत पत्र व किसान विकास पत्र में निवेश किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि डाकघरों की बचत योजनाओं में ब्याज दर अन्य संस्थानों की अपेक्षा बेहतर है और जमा धन भी पूर्णतया सुरक्षित है। 

 इस मौके पर कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि श्रीमती अलका डोली पाठक, प्रधानाचार्या, दयानन्द पब्लिक स्कूल ने कहा कि आज भी डाकघरों की बचत योजनाएं सर्वाधिक लोकप्रिय हैं और इनमें लोग पीढ़ी दर पीढ़ी पैसे जमा करते है I 

बचत बैंक शिविर अवसर पर बीकानेर के डाकघरों में 2500 खाते खोले गए । इस अवसर पर डाक निदेशक श्री यादव ने तमाम लोगो को  खातों की पासबुक सौंप  करके उनके समृद्ध भविष्य की कामना की I  

स्वागत संभाषण श्री एस. एस. शेखावत  अधीक्षक डाकघर, आभार ज्ञापन श्री बी॰आर॰ भीरानियाँ  सहायक अधीक्षक द्वारा एवं कार्यक्रम का संचालन श्री अशफाक़ कादरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री ए के चुघ प्रधान डाकपाल बीकानेर, श्री पुखराज राठौड़, सहायक अधीक्षक डाकघर, क्षेत्रीय कार्यालय, जोधपुर,  श्री एस॰ आर॰ खत्री, सहायक अधीक्षक डाकघर, श्री श्रवण कुमार, निरीक्षक डाकघर, श्री मोहन सिंह चौधरी जनसम्पर्क निरीक्षक सहित तमाम अधिकारी, कर्मचारी, बचत अभिकर्तागण व तमाम नागरिक उपस्थित रहे । 












Friday, October 9, 2015

9 अक्टूबर को “विश्व डाक दिवस’ और 15 अक्टूबर तक डाक विभाग मनाएगा “राष्ट्रीय डाक सप्ताह”

डाक विभाग का इतिहास सभ्यता, संस्कृति और अर्थव्यवस्था से अभिन्न रूप से जुड़ा हुआ है। सुख-दुख के हर पल में लोगों की थाह लेने वाले डाक विभाग ने सदियों की करवटें देखी हैं और न जाने इसके आगोश में इतिहास के कितने पहलू छुपे हुये हैं। आज भले ही इंटरनेट, मोबाइल और सोशल मीडिया का जमाना हो और इनकी आड़ में तमाम सेवाएँ ख़त्म हो गई हों पर 161 साल बाद भी डाक सेवाएं नव-तकनीक के प्रवर्तन,  सेवाओं में विविधता एवं व्यापक नेटवर्क के चलते लोगों के जीवन से जुडी हुई हैं। उक्त उद्गार  राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव ने विश्व डाक दिवस  पर व्यक्त किये। 

निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि 9 अक्टूबर 1874 को ’’यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन’’ के गठन हेतु बर्न, स्विटजरलैण्ड में 22 देशों ने एक संधि पर हस्ताक्षर किया था, इसी कारण 9 अक्टूबर को कालान्तर में ‘‘विश्व डाक दिवस‘‘ के रूप में मनाना आरम्भ किया गया। यूनीवर्सल पोस्टल यूनियन का सदस्य बनने वाला भारत प्रथम एशियाई राष्ट्र था, जो कि 1 जुलाई 1876 को इसका सदस्य बना। श्री यादव ने कहा कि वर्ष 1969 में टोकियो, जापान में सम्पन्न यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन, कांग्रेस में सर्वप्रथम 9 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गयी।
डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव, ने बताया कि राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के डाक मंडलों में भी विश्व डाक दिवस और तदन्तर 9 से 15 अक्टूबर तक राष्ट्रीय डाक सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में 9 अक्टूबर, 2015 को  ’विश्व डाक दिवस’ एवं  राष्ट्रीय डाक सप्ताह के तहत 10 अक्टूबर को बचत बैंक दिवस, 12 अक्टूबर को मेल दिवस, 13 अक्टूबर को फिलेटली दिवस, 14 अक्टूबर को डाक जीवन बीमा दिवस  व 15 अक्टूबर को  व्यवसाय विकास दिवस के रूप में मनाया जायेगा।  श्री यादव ने कहा कि इस दौरान जहांँ सेवाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं राजस्व अर्जन में वृद्धि पर जोर दिया जायेगा, वहीं उत्कृष्टता हेतु डाक कर्मियों का सम्मान, कस्टमर मीट, डाक सेवाओं की कार्य-प्रणाली को समझने हेतु स्कूली बच्चों द्वारा डाकघर का भ्रमण, पत्र लेखन प्रतियोगिता, बचत बैंक व डाक जीवन बीमा मेला इत्यादि तमाम कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

9 अक्टूबर - विश्व डाक दिवस
10 अक्टूबर - बचत बैंक दिवस,
12 अक्टूबर - मेल दिवस, 
13 अक्टूबर - फिलेटली दिवस, 
14 अक्टूबर - डाक जीवन बीमा दिवस 
15 अक्टूबर - व्यवसाय विकास दिवस 

साभार : दैनिक नवज्योति, 9 अक्टूबर, 2015 




यहाँ भी देखें - 

Thursday, October 8, 2015

विश्व डाक दिवस पर आकाशवाणी पर साक्षात्कार


'विश्व डाक दिवस' (9 अक्टूबर) पर 102.1 FM SunCity -at- All India Radio, Jodhpur श्री कृष्ण कुमार यादव, निदेशक डाक सेवाएँ, राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर का  साक्षात्कार सुबह 10 से 10: 30 के मध्य प्रसारित करेगा। इसके अलावा 92.7 BIG FM  जोधपुर पर भी आपका साक्षात्कार सुना जा सकेगा !!


On World Post Day (9 October), 102.1 FM SunCity -at- All India Radio, Jodhpur and  92.7 BIG FM  Jodhpur will broadcast the interview of Mr. Krishna Kumar Yadav, Director Postal Services, Rajasthan Western Region, Jodhpur.

Tuesday, October 6, 2015

दादा-दादी या नाना-नानी को पत्र लिखें और डाक विभाग द्वारा ईनाम पायें

आपको याद है कि आपने अपने दादा-दादी या नाना-नानी को कब पत्र लिखा था। यदि नहीं लिखा तो आत्मीय संवाद का यह जरिया डाक विभाग एक प्रतियोगिता के माध्यम से उपलब्ध कराने जा रहा है और यदि आपका पत्र अच्छा लगा तो उसे पुरस्कृत भी किया जायेगा। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि स्कूली छात्र/छात्राओं में पत्र लेखन के प्रति रूझान उत्पन्न करने तथा फिलेटली के प्रति रूचि जागृत करने हेतु राष्ट्रीय डाक सप्ताह (9-15 अक्टूबर) के दौरान 13 अक्टूबर को फिलेटली दिवस पर प्रत्येक डाक मण्डल के मुख्यालय पर  पत्र लेखन प्रतियोगिता  का आयोजन किया जायेगा।

डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि जूनियर वर्ग (कक्षा प्रथम से पांचवी तक) एवं सीनियर वर्ग (कक्षा छः से दसवीं तक) के तहत आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में छात्र/छात्राओं को अपने दादा-दादी/नाना-नानी के नाम दिए गए तीन विषयों  में से किसी एक पर पत्र लिखना होगा। ये विषय हैं -मैंने अपनी छुट्टियां कैसे बिताई, स्कूल में मेरा एक दिन या मेरी पसंदीदा पुस्तक। पत्र अंतर्देशीय पत्र/कागज की शीट पर लिखना होगा जिसे डाक टिकट लगे लिफाफे में बंद किया जाना है, जो कि डाक विभाग द्वारा उपलब्ध कराये जाएंगे। श्री यादव ने कहा कि इन पत्रों को प्रतिभागी बच्चों के दादा-दादी/नाना-नानी तक वितरित करने की भी व्यवस्था की जाएगी।  इसके लिए सभी  प्रतिभागियों  को अपने दादा-दादी/नाना-नानी, जिनको वे पत्र लिखना चाहते हैं, का डाक पता पिन कोड सहित लाना होगा।  प्रतिभागियों को प्रेषक व प्रेषित का सही पता लिखने का तरीका भी इस दौरान बताया जायेगा। 

श्री यादव ने बताया कि प्रविष्टियों का मूल्यांकन मंडल स्तर पर साहित्यकारों और शिक्षाविदों की कमेटी द्वारा किया जायेगा और  प्रथम तीन स्थान पाने वाली प्रविष्टियों को क्रमश: रूपये 500, 251, व 151 और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया जायेगा। हर मंडल की दो श्रेष्ठ प्रविष्टि को परिमण्डल कार्यालय, जयपुर स्तर पर भेजा जायेगा और परिमण्डल स्तर पर प्रथम तीन स्थान पर आने वाली प्रविष्टियों को क्रमश: 5100/-, 3100/- व 2100/- रूपये का नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे। परिमण्डल स्तर पर प्रथम तीन स्थानों पर रही प्रविष्टियों को डाक महानिदेशालय, नई दिल्ली  भेजा जायेगा, जहाँ राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठतम तीन प्रविष्टियों का चयन कर उन्हें उत्कृष्ट पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।  





Thursday, October 1, 2015

हिन्दी के सर्वश्रेष्ठ ब्लॉगों की डाइरैक्टरी ज़ारी

ब्लॉगिंग की दुनिया अभी भी जीवंत है।  हिन्दी के सर्वश्रेष्ठ ब्लॉगों की डाइरैक्टरी का 2014-15 संस्करण 30 सितम्बर 2015 को ज़ारी किया गया है।  इसमें क़रीब 160 ब्लॉग हैं और हमारा ब्लॉग 'डाकिया डाक लाया’ http://www.dakbabu.blogspot.com भी इसमें बखूबी प्रतिबिंबित हो रहा है.... यह आप सबका स्नेह और प्यार है !!

हिन्दी के सर्वश्रेष्ठ ब्लॉगों की डाइरैक्टरी हेतु इस लिंक पर जाएँ -

Hindi-blog-directory

This is 2014-15 edition of the Directory of Best Hindi Blogs, released on 30th September 2015. It has nearly 160 blogs, listed alphabetically [according to the operative part of the URL]. 

हिन्दी के सर्वश्रेष्ठ ब्लॉगों की डाइरैक्टरी का यह  2014-15 संस्करण  30 सितम्बर  2015 को ज़ारी किया गया है । इसमें क़रीब 160 ब्लॉग हैं जिन्हें इंग्लिश की वर्णाक्षरी के क्रम में दिया गया है ।


4yashoda मेरी धरोहर 
aadhunikhindisahitya आधुनिक हिंदी साहित्य 
aajtak-patrika दीपक भारतदीप की हिन्दी एक्सप्रेस पत्रिका 
aapkaablog आपका ब्लॉग 
aarambha आरम्भ 
akanksha-asha Akanksha 
akhtarkhanakela आपका-अख्तर खान "अकेला" 
akpathak3107 गीत ग़ज़ल औ गीतिका 
amitaag Safarnaamaa... सफ़रनामा... 
anandkdwivedi आनंद 
andazeghafil अंदाज़े ग़ाफ़िल 
anitanihalani मन पाए विश्राम जहाँ 
anubhaw अनुभव 
anunaad अनुनाद 
anupamassukrity anupama's sukrity 
apnapanchoo अपना पंचू 
apninazarse अपनी नज़र से 
archanachaoji मेरे मन की 
artharthanshuman Arthaat 
aruncroy सरोकार 
ashaj45 स्वप्नरंजिता 
ashokbajajcg ग्राम चौपाल 
asuvidha असुविधा.... 
azdak अज़दक 
bal-kishore Bal-Kishore 
bamulahija Bamulahija 
bastarkiabhivyakti बस्तर की अभिव्यक्ति -जैसे कोई झरना... 
batangad बतंगड़ BATANGAD 
bhadas भड़ास blog 
bhartiynari भारतीय नारी 
blogsinmedia Blogs In Media 
brajkiduniya ब्रज की दुनिया 
bspabla ज़िंदगी के मेले 
chaitanyanagar हंसा जाइ अकेला 
chandkhem हरिहर 
charchamanch चर्चा मंच 
chavannichap chavanni chap (चवन्नी चैप) 
creativekona क्रिएटिव कोना 
dakbabu डाकिया डाक लाया 
dehatrkj देहात 
devendra-bechainaatma बेचैन आत्मा 
dillidamamla ऐवें कुछ भी 
doosrapahlu दूसरा पहलू 
drashu ***…….सीधी खरी बात…….*** 
dr-mahesh-parimal संवेदनाओं के पंख 
ekla-chalo एकला चलो 
ek-shaam-mere-naam एक शाम मेरे नाम 
filmihai साला सब फ़िल्मी है... 
firdausdiary Firdaus Diary 
fulbagiya Fulbagiya फुलबगिया 
geetkalash गीत कलश 
gopalagarwal gopal agarwal 
gopalpradhan ज़माने की रफ़्तार 
gustakh गुस्ताख़ 
gyankefundey Gyan ke Fundey 
halchal.org मानसिक हलचल 
hashiya हाशिया 
hathkadh Hathkadh 
hridyanubhuti हृदयानुभूति 
indorepolice Indore Police News 
iyatta इयत्ता 
jagadishwarchaturvedi नया जमाना 
jankipul जानकीपुल 
jantakapaksh जनपक्ष 
jindagikeerahen जिंदगी की राहें 
jlsingh jls 
johaisohai जो है सो है 
jomeramankahe जो मेरा मन कहे 
kabaadkhaana कबाड़खाना 
kajalkumarcartoons Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून 
kalambinbaat बातें अपने दिल की 
katarbyont कतरब्योंत 
kathakahaani कथा कहानी 
kavitarawatbpl KAVITA RAWAT 
kpk-vichar मेरे विचार मेरी अनुभूति 
krantiswar क्रांति स्वर 
kuch-ankaha-sa baat ek ankahi si h 
kuldeepkikavita man ka manthan. मन का मंथन। 
kumarendra रायटोक्रेट कुमारेन्द्र 
laharein लहरें 
laltu आइए हाथ उठाएँ हम भी 
lambikavitayen5 लालित्यम् 
lifeteacheseverything मेरी भावनायें... 
likhdala likh dala 
madhepuratoday मधेपुरा टुडे 
mainghumantu मैं घुमन्तू 
main-samay-hoon समय के साये में 
manoramsuman मनोरमा 
merasarokar मेरा सरोकार 
mishrsunil सुनील मिश्र 
mithilesh2020 Mithilesh's Pen 
mithnigoth2 हिंदी कवितायेँ 
moomalnews moomal news 
mykalptaru कल्पतरु 
naisadak कस्‍बा qasba 
navgeetkipathshala नवगीत की पाठशाला 
nayabasera खामोश दिल की सुगबुगाहट... 
neerajjaatji मुसाफिर हूँ यारों 
nishamittal chandravilla 
omjaijagdeesh वंदे मातरम् 
onkarkedia कविताएँ 
opsambey चलाचले च संसारे 
pachhuapawan पछुआ पवन (The Western Wind) 
pahleebar पहली बार 
paramjitbali ******दिशाएं****** 
parisamvad परवाज़... शब्दों के पंख 
prabodhgovil Kehna Padta Hai/कहना पड़ता है 
pramathesh jigyasa जिज्ञासा 
prasunbajpai.itzmyblog पुण्य प्रसून बाजपेयी 
pratibhakatiyar प्रतिभा की दुनिया 
praveenpandeypp न दैन्यं न पलायनम् 
priyankaabhilaashi प्रियंकाभिलाषी.. 
purushottampandey जाले 
purvaai.wordpress पुरवाई 
radioplaybackindia RADIO Playback India 
ramyantar सच्चा शरणम 
ranars Agri Commodity News English-Hindi 
rangwimarsh rangwimarsh 
rooparoop रूप-अरूप 
rozkiroti रोज़ की रोटी - Daily Bread 
rythmsoprano हिंदी फिल्म संगीत का खजाना 
sadalikhna सदा 
sahityakarwordpress अजित गुप्ता का कोना 
sandhyakavyadhara मैं और मेरी कविताएं 
sanjaybhaskar ...... मुस्कुराहट 
sanskaardhani मिसफिट Misfit 
sapne-shashi sapne(सपने) 
sarokarnama सरोकारनामा 
satish-saxena मेरे गीत ! 
seedhikharibaat सीधी खरी बात.. 
shaakuntalam शाकुन्तलम् 
shabdshikhar शब्द-शिखर 
shalinikaushikadvocate कानूनी ज्ञान 
sharmakailashc Kashish - My Poetry 
shashwat-shilp शाश्वत शिल्प 
shikhapkaushik मेरी कहानियां 
shyamthot श्याम स्मृति.. 
sidmoh बुद्धू-बक्सा 
sitabdiyara सिताब दियारा 
sriramprabhukripa श्रीराम प्रभु कृपा: मानो या न मानो 
sudhinama Sudhinama 
sumanmeet बावरा मन 
sunitadohare sach ka aaina 
sushma-aahuti 'आहुति' 
swapnmere स्वप्न मेरे................ 
tamasha-e-zindagi तमाशा-ए-जिंदगी  
techprevue Tech Prevue 
teesarakhamba तीसरा खंबा 
tensionproof Y K SHEETAL 
travelwithmanish मुसाफ़िर हूँ यारों... (Musafir Hoon Yaaron…) 
tsdaral अंतर्मंथन 
ulooktimes उलूक टाइम्स 
usiag नयी उड़ान + 
vandana-zindagi जिन्दगी 
vrinittogether रंग बिरंगी एकता 
wwwsamvedan सहज साहित्य 
yehmerajahaan Yeh Mera Jahaan 
zealzen ZEAL