डाकघर अपने को नई भूमिका के लिए तैयार कर रहा है। अब आपको पैसा निकालने के लिए एटीएम नहीं जाना पड़ेगा। साथ ही बैंक में पैसा जमा कराने के लिए ब्रांच के चक्कर काटने की भी जरूरत नहीं होगी। जल्द ही लोगों को घर पर ही पैसा निकालने और जमा करने की सुविधा मिल सकती है। इसके लिए माइक्रो-एटीएम आपके घर पर आएगा। इसके लिए खाता किसी भी बैंक में हो सकता है। डाक विभाग सितंबर 2016 से इस सर्विस को आरम्भ करेगा। माइक्रो एटीएम हाथ से चलाने वाला इक्विपमेंट होगा। इसका ज्यादा इस्तेमाल गांवों में किया जाएगा, इसलिए इसे सोलर एनर्जी से चार्ज होने योग्य बनाया जाएगा। इसे इस्तेमाल करने के लिए पोस्टमैन्स को बाकायदा ट्रेनिंग दी जाएगी।
संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि माइक्रो एटीएम को बैंकों के सीबीएस सिस्टम से भी जोड़ा जाएगा। इसके चलते किसी भी बैंक अकाउंट से पैसा निकाला और जमा किया जा सकेगा। इस साल करीब 20 हजार माइक्रो एटीएम पोस्टमैन को दिए जाएंगे, जबकि अगले साल मार्च 2017 तक देश में करीब 1 लाख 30 हजार माइक्रो एटीएम उपलब्ध होंगे। सितंबर 2016 तक लोगों को यह सुविधा मिलने लगेगी। खास बात यह है कि इसके लिए ग्राहक को किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा। इससे आपको ही नहीं बैंकों को भी फायदा होगा। फिलहाल देश में 1.55 लाख पोस्ट ऑफिस हैं और इनमें से एक हजार में बड़े एटीएम लगाए जा रहे हैं। घर पर माइक्रो-एटीएम पहुंचने से बैंकों को दूरदराज के इलाकों में एटीएम नहीं लगाने होंगे। एटीएम के लिए कर्मचारी और सिक्योरिटी गार्ड रखने का खर्च भी बचेगा।
No comments:
Post a Comment