Friday, June 24, 2016

डाकघर आपके द्वार : अब घर बैठे मिलेगा डाक टिकट और पोस्टकार्ड व लिफाफा, घर से ही पोस्टमैन बुकिंग कर ले जाएगा स्पीड पोस्ट और साधारण पत्र

 पोस्टमैन डाक विभाग का सबसे मुखर चेहरा है क्योंकि वह तमाम लोगों से रोज संवाद करता है। ऐसे में डाकिया की भूमिका सिर्फ डाक वितरण तक ही नहीं बल्कि उससे भी आगे है। भले ही अब कंप्यूटर और ई-मेल का जमाना आ गया हो पर, डाकिया अभी भी उतनी ही संजीदगी से लोगों की डाक का वितरण करता है। डाकिया केवल संदेश-दाता नहीं, मनीऑर्डर के माध्यम से अर्थ दाता भी है। डाकिया आज भी समाज में एक विश्वसनीय व्यक्ति माना जाता है, ऐसे में डाक विभाग द्वारा संचालित तमाम सेवाओं के बारे में उनसे अच्छा ब्राण्ड अम्बेस्डर नहीं हो सकता। उक्त उद्गार राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव ने जोधपुर प्रधान डाकघर में 23 जून, 2016  को आयोजित “घर-घर जाकर पोस्टमैन द्वारा डाक का एकत्रीकरण, स्पीड पोस्ट की बुकिंग एवं डाक टिकट व डाक स्टेशनरी की बिक्री'' का शुभारम्भ करते हुए कहा।  


डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि लोगों को बेहतर डाक सेवा देने के लिए  डाक विभाग ने डोर टू  डोर डाक एकत्रित करने का निर्णय लिया है। इसके तहत डाकिया डाक वितरण के साथ-साथ लोगों से उनकी डाक भी एकत्र करेगा और इसे लाकर डाकघर में देगा। साधारण डाक के साथ-साथ  पोस्टमैन 200 ग्राम तक के स्पीड पोस्ट अर्टिकल भी बुक करेगा। इसके लिए पोस्टमैन तत्काल कच्ची रसीद देगा और अगले दिन अाकर कम्प्यूटर जनरेटेड पक्की रसीद देगा। श्री यादव ने कहा कि जब भी पोस्टमैन विभिन्न मोहल्ले या कॉलोनी में डाक वितरण के लिए जाएगा तो लोग  उसे  भेजने वाली पाती-पोस्टकार्ड, अंतर्देशीय पत्र, लिफाफे इत्यादि  भी दे सकेंगे। वह डाक घर मे आकर उस डाक को गंतव्य स्थान के लिए रवाना करवा देगा। इसके लिए डाक विभाग द्वारा कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जायेगा।  

डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने इसी क्रम मेंं  कहा कहा कि लोगों को अब डाक से संबंधित स्टेशनरी खरीदने के लिए भी डाकघर नहीं अाना पड़ेगा।  पोस्टमैन अपने साथ विभिन्न मूल्य वर्ग के डाक टिकट, अंतर्देशीय पत्र, पोस्टकार्ड, लिफाफा, आदि भी साथ रखेगा। जब पोस्टमैन डाक वितरण करने जायेगा तो कोई भी व्यक्ति उससे डाक टिकट और स्टेशनरी खरीद सकेगा।  

जोधपुर मण्डल के प्रवर डाक अधीक्षक श्री पी॰आर॰ कडेला ने कहा कि इस सेवा को जोधपुर के सभी 55 वितरण डाकघरों और शाखाडाकघरों में आरम्भ किया जायेगा और इसके माध्यम से डाक विभाग अपने ग्राहकों के और करीब आ सकेगा। प्रधान डाकघर के सीनियर पोस्टमास्टर श्री एल॰एस॰ पटेल ने बताया कि प्रत्येक पोस्टमैन को अारंभ मेंं  न्यूनतम 500 रुपए के डाक टिकट व स्टेशनरी बिक्री हेतु उपलब्ध कराये जायेंगे।

डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाक विभाग की इस योजना से आमजन के समय और पैसे दोनों की बचत होगी। एक तरफ उन्हें पोस्ट ऑफिस तक चलकर आने वाले खर्च से निजात मिलेगी, वहीं  लंबी कतार में  भी नहीं खड़ा होना पड़ेगा। इससे विभाग के राजस्व में भी वृद्धि होगी। उन्होंने बताया कि यह सेवा राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र के अधीन सभी 13 जिलों में आरम्भ होगी।  इनमें जोधपुर, जैसलमेर, बाडमेर, बीकानेर, चुरू, झुञ्झुनू, नागौर, पाली, सीकर, सिरोही, जालोर, हनुमानगढ़ एवं श्रीगंगानगर जिले शामिल है। 

इस अवसर पर विभिन्न डाक सेवाओं के बारे में पावर प्वाइंट द्वारा प्रस्तुति देकर डाकियों को अद्यतन व प्रोत्साहित किया गया। डाक निदेशक श्री यादव ने प्रधानमंत्री द्वारा अरम्भ की गई सुकन्या समृद्धि योजना, अटल पेन्शन योजना, प्रधनमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से लोगो को जोड़ने के लिए  भी डाकियों का आव्हान किया।

इस अवसर पर सहायक अधीक्षक श्री गोपीलाल माली, श्री बी. अार. राठौड, डाक निरीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह भाटी, सुदर्शन सामरिया, श्री विनय तातेड़ सहित तमाम डाककर्मी, विभिन्न डाकघरों के पोस्टमैन इत्यादि उपस्थित रहे।








Thursday, June 23, 2016

Jodhpur, Bikaner to have India Post Payment Bank soon

Following the recent approval of setting up of India Post payment banks by the government of India, eight branches will be opened in Rajasthan in the first phase including Jodhpur and Bikaner in the western region of the postal department.

While sharing the information in a workshop held recently in order to apprise the postal department officials about the new changes taking place in the postal practices and services, director postal services (Rajasthan western region) Krishna Kumar Yadav said that these payment banks will be technically equipped banking platform which will provide a wide range of services such as Direct Benefit Transfers (DBT) and all kind of payments.

Yadav said that there is a pressing need to ensure reach of technological advancements to rural areas also and postal department has already been striving hard to bring the technology to the rural areas to ensure maximum reach of the department.

“Under rural ICT project, branch post offices located in rural areas will now be made high-tech and netbooks and hand held devices will now be given to these offices. Not only this, branch post offices will be given mobile thermal printer, smartcard reader, finger print scanner, digital camera for signature/ document scanning and making transactions,”said Yadav.




Monday, June 20, 2016

Jodhpur Postal officials to adopt villages for girl child under Sukanya Samriddhi Scheme

Jodhpur: Officials of Postal division in Jodhpur Postal Region have been called upon to adopt one village in each division under the "Sampoorn Sukanya Samriddhi Gram" for opening of the Sukanya Samriddhi accounts, a concept floated by Jodhpur region.

With its focus on opening these accounts, the Jodhpur Postal Region has so far turned 7 villages under its jurisdiction into completely "Sampoorn Sukanya Samriddhi Gram" and has been aiming at more villages to be brought under this tag.

Director (Postal Services-Rajasthan Western Region) Krishna Kumar Yadav said that 1,15,712 Sukanya Samriddhi accounts have been opened in western region, which have Rs. 41.81 crores deposited in them.

Sharing the details of the 7 villages, Yadav said that six villages of Jhunjhunu and one village of Jodhpur are such villages under this ambitious tag, where all the eligible girls have their accounts under the scheme.

Attributing this success to his team, Yadav said that these officials visited the villages themselves and identified the eligible girls for the purpose.

"This is the time, where you cannot expect the customers to come to your counter but you have to go to them with your services and explain to them its benefits in order to ensure success of these welfare schemes meant for the common man," he said.

In a recently organised workshop, he said, "Apart from proper implementation of postal services and their effective monitoring we should be courteous and more sensitive towards customers to get more revenue."

Referring to the opening of the India Post Payment Banks, Yadav said that 8 such banks have proposed to be opened in Rajasthan in first phase, which is a technically equipped banking platform with a view to provide a wide range of services such as Direct Benefit Transfers and all kind of payments.

Yadav said that there is a pressing need to ensure reach of technological advancements to rural areas also and postal department has already been striving hard to bring the technology to the rural areas to ensure maximum reach of the department.






प्रधानमंत्री मोदी ने 'सूर्य नमस्कार' पर जारी किये 12 स्मारक डाक टिकट

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को यादगार बनाने हेतु आज 20 जून को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सूर्य नमस्कार पर 12 स्मारक डाक टिकटों का एक सेट जारी किया। इनमें से 6 डाक टिकट 5 रूपये और 6 डाक टिकट 25 रूपये मूल्य संवर्ग के हैं।

Prime Minister Shri Narendra Modi releases a set of 12 commemorative Postage Stamps on "Surya Namaskar" to celebrate the International  Day of Yoga- 2016.

Saturday, June 18, 2016

Hanakere Branch Post Office of Karnataka Circle became the first BO for disbursing social security benefit through RICT application

A Happy moment : On 17th June, 2016 around 6 PM Hanakere Branch Post Office at Mandya Division in Karnataka Circle went into history by becoming the first Branch Post Office which disbursed social security benefit of Rs.  500 through RICT application, marking the rollout of RICT project. Mr. Ramu was the first beneficiary. The BPM is 59 years and 6 Months young.




Thursday, June 16, 2016

Now the Post offices will become more high-tech - Krishna Kumar Yadav

With the purpose to create awareness among the Postal Officers about new technologies and methods to be introduced soon in Post Offices, and to enhance their understanding of changes happening in Department of Posts a one-day workshop was organised at DRDA Conference Hall in Collectorate Office, Jodhpur on 15th June. The workshop was inaugurated by Mr. Krishna Kumar Yadav, Director Postal Services, Rajasthan Western Region, Jodhpur. The workshop was attended by  Assistant Superintendents of Posts Offices, Inspector of Post Offices and all Head Postmasters of the Region, who were updated about the latest and upcoming changes and new postal services through power point presentation.

While addressing the workshop Mr. Krishna Kumar Yadav, Director Postal Services, Rajasthan Western Region said that there have been numerous changes in Postal Services, and the department is working towards taking these changes to rural level.  In Jodhpur Region all feasible Post offices had been started working under Core Banking Solution, which will bring revolutionary changes in banking at rural level. 24 ATMs have been started in the Region. After implementation of CBS, customers of Post Offices will be able to avail services like Net banking, Mobile banking in a systematic manner.

Mr. Krishna Kumar Yadav said that there is need to ensure reach of technological advancements to rural areas also and Postal Department is already working in this direction. Under Rural ICT Project, Branch Post Offices located in rural areas will now be made high-tech and Netbooks and Hand Held devices will now be given to these offices. Not only this, Branch Post Offices will be given Mobile Thermal Printer, Smartcard reader, Finger Print scanner, Digital Camera etc. for signature/ document scanning and making transactions, said Mr. Yadav.


Director Postal Services Krishna Kumar Yadav said that, India Post payment bank will also be established in Jodhpur, which was recently approved by Government of India. In First phase 8 branches will be open in Rajasthan including Jodhpur and Bikaner in Western Region. The payment bank shall be a technogocially enabled banking plateform which gives a wide range of services such as Direct benefit transfers, all kind of payments.

   
While interacting with the Postal Officers Mr. Yadav said that apart from proper implementation of Postal Services and their effective monitoring we should be courteous and more sensitive towards customers, to get more revenue. He also suggested that every Postal Division should adopt one village for implementation of ‘Sampoorna Sukanya samriddhi Gram’ scheme. He said that we should aim to cover maximum number of households under Post Office Savings Bank Scheme and Postal Life Insurance also.

 On this occasion a number of officers and employees including Assistant Director Ishra Ram, KS Rajpurohit, Sr. Account Officer MJ Vyas, Asstt. Supdt. Tarun Sharma, BR Rathode, Rajendra Bhati, Sudarshan Samriya etc. were present. 

Wednesday, June 15, 2016

डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने की राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र के डाक अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा

राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र के सभी 44 उप डाक मंडलों के सहायक डाक अधीक्षकों/डाक निरीक्षकों एवं सभी 19 प्रधान डाकघरों के पोस्टमास्टरों को डाक विभाग में नित हो रहे परिवर्तनों से रूबरू कराने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला एवं समीक्षा बैठक का आयोजन 15  जून, 2016 को जोधपुर कलेक्ट्रेट स्थित डीआरडीए कांफ्रेंस हॉल में किया गया। बैठक की अध्यक्षता राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने की।  इस अवसर पर विभिन्न डाक सेवाओं के बारे में पावर प्वाइंट द्वारा प्रस्तुति देकर डाक अधिकारियों को अद्यतन व प्रोत्साहित किया गया।


राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने बदलते परिवेश में डाकघरों की कार्य प्रणाली, डाक वितरण,  बचत और बीमा सेवाओं, कोर बैंकिंग सर्विस, राष्ट्रीय स्वच्छ्ता अभियान की सिलसिलेवार समीक्षा के साथ गत वित्तीय वर्ष में अर्जित लक्ष्यों की समीक्षा की तथा इस वित्तीय वर्ष में अधिक से अधिक नये बचत बैंक खाते, सुकन्या समृद्धि खाते खोलने एवं डाक जीवन बीमाध्ग्रामीण डाक जीवन बीमा के व्यवसाय अर्जन बाबत  विस्तार पूर्वक रणनीति पर चर्चा की। श्री यादव ने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष में बचत खातों, डाक जीवन बीमा बीमा और सुकन्या समृद्धि खातों के संबंध में राजस्थान में जोधपुर क्षेत्र ने काफी अच्छा कार्य किया है और अब जरूरत है कि इस वित्तीय वर्ष में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अभी से प्रयास आरम्भ कर दिए जाएँ। जोधपुर क्षेत्र के सभी डाकघरों में  विभिन्न योजनाओं में कुल 70 लाख 65  हजार खाते संचालित हैं, जिनमें गत वित्तीय वर्ष में 8 लाख 30 हजार से ज्यादा खाते खोले गये। जोधपुर क्षेत्र के सभी 532 (19 प्रधान डाकघर एवं 513 उपडाकघर) सीबीएस हेतु उपयुक्त डाकघरों को कोर बैंकिंग सेवा से जोड़ा जा चुका है, वहीं 24 एटीएम भी सुचारु रूप से कार्य कर रहे हैं। इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक के तहत प्रथम चरण में पश्चिमी क्षेत्र में  जोधपुर तथा बीकानेर को चिन्हित किया गया है। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जोधपुर क्षेत्र में डाकघरों द्वारा कुल 1,15,712 सुकन्या समृद्धि योजना खाते खोले गये हैं, जिनमें कुल 41.81 करोड़ रूपये जमा हैं। जोधपुर क्षेत्र के 07 गाँवों को “सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम” बनाया जा चुका है।  

     
डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव कहा कि वक्त के साथ डाक सेवाओं  में तमाम बदलाव आये हैं और अब डाक विभाग इस बदलाव को ग्रामीण सूचना एंव संचार सेवा (रूरल आई सी टी) के तहत निचले स्तर तक ले जाने की प्रक्रिया में है। इसके तहत प्रत्येक ग्राम के डाकघर को ऑनलाइन सिस्टम से जोड़ा जाएगा जिससे वह गाँव में बैठे ही ऑनलाइन लेनदेन कर सकेंगे तथा साथ ही शाखा डाकघर माइक्रो एटीएम की तरह कार्य कर किसी भी बैंक के ट्रांजेक्शन करने, नरेगा भुगतान आदि कार्य करने में सक्षम होंगे। इस प्रोजेक्ट के तहत शाखा डाकघरों को नेटबुक व हैण्डहेल्ड डिवाइस के साथ-साथ मोबाइल थर्मल प्रिन्टर, स्मार्ट्कार्ड रीडर, फिंगर प्रिन्ट स्कैनर, डिजिटल कैमरा एवं सिगनेचर व दस्तावेज स्कैनिंग के लिए यन्त्र भी मुहैया कराया जायेगा, जिसके परिणामस्वरूप शाखा डाकघर तकनीकी रूप से आत्मनिर्भर व सक्षम बनेंगे। सोलर चलित उपकरण प्रदान भी किए जायेंगे, ताकि विद्युत के अभाव में कार्य में बाधा न पडे ।  

सहायक डाक अधीक्षकों/डाक निरीक्षकों से रूबरू  हुए डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि वे अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच पुल की भांति कार्य करते हैं और इस पुल को सुदृढ़ बनाकर ही डाक सेवाओं का सम्यक क्रियान्वयन, उचित मानीटरिंग और अधिकाधिक राजस्व अर्जन किया जा सकता है। श्री यादव ने विशेष अभियान चलकर हर घर में हर किसी के पास एक बचत/आवर्ती  खाता खोलने,  पश्चिमी क्षेत्र  की 10 साल तक की सभी बालिकाओं को सुकन्या समृद्धि योजना से जोड़ने एवं सरकारी-अर्धसरकारी विभागों में डाक मेले लगाकर ”डाक जीवन बीमा” और ”ग्रामीण डाक जीवन बीमा” की लक्ष्य प्राप्ति पर  जोर दिया। भारत सरकार द्वारा आरंभ की गयी जन सुरक्षा योजनाओं मसलन, प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना से भी अधिकाधिक लोगों को जोडने का आह्वान किया। त्वरित  डाक वितरण के साथ-साथ सिस्टम में उसके तत्काल अपडेशन पर भी उन्होंने जोर दिया, ताकि लोग घर बैठे ही अपने स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री, पार्सल के वितरण के बारे में जानकारी कर सकें।  





प्रधान डाकघरों के सभी पोस्टमास्टरों से रूबरू होते हुए डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि फील्ड में उनकी कार्य गतिविधियाँ ही विभाग के प्रति लोगों की अवधारणा (इमेज) बनाती हैं, ऐसे में उन्हें ग्राहकों के प्रति ज्यादा संवेदनशील होने की जरुरत है। आज के प्रतियोगी दौर में यह सोचना कि  मात्र काउंटर पर सेवाएँ देकर जनता को आकर्षित किया जा सकता है, उचित नहीं है। ज्यादा राजस्व के लिए हमें खुद लोगों के पास जाना होगा, नियमित संवाद स्थापित करते हुए उन्हें सेवाओं और गुणवत्ता के बारे में जागरूक करना होगा, तभी लक्ष्यों की प्राप्ति हो सकेगी।

इस अवसर पर सहायक निदेशक इशरा राम, कान सिंह राजपुरोहित,  वरिष्ठ लेखा अधिकारी एम. जे. व्यास, सहायक डाक अधीक्षक  तरुण शर्मा, बी. आर. राठौड,  डाक निरीक्षक  राजेंद्र सिंह भाटी, सुदर्शन सामरिया इत्यादि ने विभिन्न सेवाओं के संबंध में लोगों को जानकारी दी।




Saturday, June 11, 2016

DIGITAL INDIA : बैंक की तरह काम करेगा डाक विभाग, डाकियों को मिलेंगे मूविंग एटीएम

केन्द्र सरकार डाक विभाग के अंतर्गत भारतीय डाक भुगतान बैंक (पोस्टल पेमेंट बैंक) की स्थापना करने जा रही है। राजस्थान में इस योजना के तहत जोधपुर, जयपुर, अजमेर, बीकानेर, अलवर, सवाई माधोपुर, टोंक व दौसा सहित कुल 8 स्थानों का चयन किया गया है। जोधपुर में शास्त्रीनगर प्रधान डाकघर में पेमेंट बैंक मार्च 2017 से कार्य करने लगेगा।

पोस्टल पेमेंट बैंक ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। इसके लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की अलग से नियुक्ति होगी। इस योजना के तहत देश भर में सितंबर 2017 तक 670 शाखाओं में पेमेंट बैंक शुरू किए जाएंगे। डाक विभाग देश में पोस्टल पेमेंट बैंक के साथ 5 हजार एटीएम भी स्थापित करेगा। अभी डाक विभाग के देश में 900 से अधिक एटीएम हैं। इन एटीएम का उपयोग बैंक के खाताधारक भी कर सकेंगे।

डाकियों को मिलेंगे हैण्ड हैल्ड डिवाइस
डाक विभाग की ओर से ग्रामीण सूचना व संचार प्रौद्योगिकी कार्यक्रम लागू किया जाएगा, यह अलवर जिले से शुरू होगा। इसके अंतर्गत डाकियों को शीघ्र ही हैंड हेल्ड डिवाइस और मोबाइल दिए जाएंगे। ये डिवाइस मूविंग एटीएम की तरह काम करेंगे। कोई भी ग्रामीण इस डिवाइस से पैसा निकाल व जमा कर सकेगा। साथ ही विभिन्न तरह के बिलों का भुगतान व ऑनलाइन शॉपिंग की जा सकेगी।


बैंक जैसा बैंक होगा
पोस्टल पेमेंट बैंक में लोगों को अलग से खाता खोलना पड़ेगा। इसमें एक व्यक्ति अधिकतम 1 लाख रुपए रख सकेगा। बैंक से यह दो मामले में भिन्न होगा। एक तो पेमेंट बैंक से लोन नहीं मिलेगा, दूसरा यह क्रेडिट कार्ड जारी नहीं करेगा। पोस्टल पेमेंट बैंक से डाक विभाग देश भर के सुदूर ग्रामीण हिस्सों तक अपने 1.50 लाख डाकघरों के जरिये पहुंच बनाएगा।

-कृष्ण कुमार यादव, निदेशक डाक सेवाएं, राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर


Thursday, June 9, 2016

डाकघरों को भी मिला बैंक का दर्जा, अब बनेगा भारतीय डाक भुगतान बैंक (India Post Payment Bank)



प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 1 जून, 2016 को भारत सरकार की 100 प्रतिशत इक्विटी के साथ डाक विभाग के अंतर्गत एक सार्वजनिक लिमिटेड कंपनी के रूप में भारतीय डाक भुगतान बैंक (इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक)  की स्‍थापना को अपनी स्‍वीकृति दे दी है। 

इस परियोजना का कुल व्‍यय 800 करोड़ रुपये है। देश में औपचारिक बैंकिंग की परिधि से बाहर जनसंख्‍या के करीब 40 प्रतिशत नागरिक इस परियोजना से लाभान्वित होंगे। परियोजना को चरणबद्ध तरीके से पूरे देश में लागू किया जाएगा। आईपीपीबी (India Post Payment Bank IPPB) मार्च 2017 तक भारतीय रिजर्व बैंक से बैंकिंग लाइसेंस प्राप्‍त कर लेगा और सितंबर 2017 तक इसकी सेवाएं 670 भुगतान बैंक शाखाओं के माध्‍यम से देशभर में उपलब्‍ध होंगी और यह शाखाएं मोबाइल, एटीएम, पीओएस/एम-पीओएस उपकरणों एवं साधारण डिजिटल भुगतानों सहित अत्‍याधुनिक तकनीकों के साथ डाक घरों और वैकल्पिक चैनलों से संबद्ध होंगी। 

इस प्रस्‍ताव से मूल बैंकिंग, भुगतान और प्रेषण सेवाएं प्रदान करने के द्वारा वित्‍तीय समावेशन और बीमा, म्‍युचुअल फंड, पेंशन और ग्रामीण क्षेत्रों एवं बैंक रहित और बैंक के अंतर्गत कार्य करने वाले क्षेत्रों पर विशेष रूप से ध्‍यान देते हुए तीसरे पक्ष के वित्‍तीय प्रदाताओं के साथ समन्‍वय के माध्‍यम से ऋण तक पहुंच जैसी वित्‍तीय सुविधाएं भी मिलेंगी। इससे कुशल बैंकिंग पेशेवरों के लिए रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे और देशभर में वित्‍तीय साक्षरता के प्रचार के अवसर पैदा होंगे। इससे पहुंच और समय के संदर्भ में दुनिया में सबसे बड़े बैंक की सुविधा का सृजन होगा। 

पृष्‍ठभूमि 

वर्ष 2015-16 के दौरान वित्‍तीय समावेशन के रूप में आईपीपीबी की स्‍थापना भी बजटीय घोषणाओं का एक अंग था। डाक विभाग ने भारतीय डाक भुगतान बैंक की स्‍थापना के लिए सितंबर 2015 में भारतीय रिजर्व बैंक की ‘सैद्धांतिक रूप में स्‍वीकृति’ प्राप्‍त कर ली थी। भारतीय डाक भुगतान बैंक से देशभर में उपभोक्‍ताओं के लिए आसान, कम कीमतों, गणवत्‍ता युक्‍त वित्‍तीय सेवाओं की आसानी से पहुंच के लिए विभाग के नेटवर्क और संसाधनों का लाभ मिलेगा।