केन्द्र सरकार के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर देश भर में मनाये जा रहे “विकास पर्व” के परिप्रेक्ष्य में 6 जून, 2016 को ताज हरी महल होटल, जोधपुर में डाक विभाग, बीएसएनएल एवं आईटी विभाग द्वारा आयोजित एक संयुक्त कार्यक्रम में संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, भारत सरकार श्री रविशंकर प्रसाद ने सरकार द्वारा आरंभ की गयी विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने अपने जोधपुर दौरे के दौरान केन्द्र सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया एवं उन्हें पासबुकें, पॉलिसी बांड एवं सर्टिफिकेट प्रदान किए।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आरंभ की गयी महत्वाकांक्षी “बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ” अभियान की चर्चा करते हुए संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने डाकघरों द्वारा संचालित की जा रही सुकन्या समृद्धि योजना की पासबुकें बालिकाओं को प्रदान की। इस अवसर पर उन्होनें सुकन्या समृद्धि योजना से अधिकाधिक बालिकाओं को जोड़ने की अपील करते हुए कहा कि डाक विभाग द्वारा अब तक पूरे देश में 91 लाख सुकन्या समृद्धि खाते खोले जा चुके हैं। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत प्रारंभ की गयी अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लाभार्थियों को भी उन्होनें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डाक विभाग द्वारा संचालित डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा सेवाओं के लाभार्थियों को भी संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने पॉलिसी बांड प्रदान किए।
डाक विभाग की कोर बैंकिंग की चर्चा करते हुए संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि डाक विभाग को भी हाल ही में पेमेंट बैंक का दर्जा मिल गया हैं, जिसे “भारतीय डाक भुगतान बैंक” के नाम से जाना जाएगा। इसके तहत सितंबर, 2017 तक पूरे देश भर में 670 शाखाओं को इस योजना से जोड़ा जाएगा। इस योजना के तहत राजस्थान में जोधपुर, जयपुर, अजमेर, बीकानेर, अलवर, सवाईमाधोपुर, टोंक एवं दौसा कुल 8 स्थानों का चयन किया गया है।
इस अवसर पर संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने ग्रामीण क्षेत्र में भी तकनीक के द्वारा जनता को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने हेतु डाक विभाग द्वारा ग्रामीण सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी का जिक्र किया, जिसका प्रारम्भ राजस्थान प्रदेश में अलवर जिले से किया जाना प्रस्तावित है। डाकियो को शीघ्र ही हैंड हेल्ड डिवाइस एवं मोबाइल आदि विशेष उपकरण दिये जायेंगे।
इस अवसर पर मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, राजस्थान परिमंडल , श्री सीताराम मीणा ने डाक विभाग द्वारा पिछले 2 वर्षो में विभाग द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला एवं कहा कि सरकार की दूरदर्शिता व भारतीय डाक विभाग के अथक परिश्रम की बदौलत ही आज के इस प्रतिस्पर्धा के युग में भी डाक विभाग जनता के लिए संचार का सबसे विश्वसनीय माध्यम बना हुआ है। संचार के साथ ही आज बैंकिंग व बीमा क्षेत्र में भी अपनी पहल के फलस्वरूप डाक विभाग देश की गरीब जनता के लिए बचत के अवसर भी प्रदान करवा रहा है तथा नई-नई पारियोजनाओं के फलस्वरूप यह विभाग इस देश के जनमानस का मुख्य आधार बन चुका है।
इस अवसर पर डाक विभाग द्वारा अपनी सभी योजनाओं के स्टाल लगाए गए व जिसका संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद जी ने व अन्य अतिथियों ने अवलोकन किया। इस अवसर पर संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद एवं अन्य गणमान्य अतिथियों को को डाक विभाग की ओर से माई स्टाम्प योजना के तहत उनके छायाचित्र लगी माई स्टाम्प की प्रति भी भेंट की गई।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद के साथ श्री सुदर्शन भगत, ग्रामीण विकास राज्य मंत्री भारत सरकार, श्री जसवंत सिंह, अध्यक्ष, ऊन विकास बोर्ड, श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, सांसद, लोकसभा, जोधपुर संसदीय क्षेत्र, श्री पी. पी. चौधरी, सांसद लोकसभा, पाली संसदीय क्षेत्र, श्री रामनारायण ड़ूडी, सांसद राज्यसभा, श्रीमती सरोज पाण्डे, पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय महामंत्री, भारतीय जनता पार्टी, श्रीमती शिउली बर्मन, पोस्टमास्टर जनरल, पश्चिमी क्षेत्र राजस्थान, श्री कृष्ण कुमार यादव, निदेशक डाक सेवाए, पश्चिमी क्षेत्र राजस्थान, श्री दुष्यंत मुदगल, निदेशक डाक सेवाए (मुख्यालय) जयपुर, श्री विष्णु चरण मल्लिक, जिला कलेक्टर जोधपुर इत्यादि सहित तमाम जन प्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं विदवतजन भी उपस्थित थे।
Shri Ravi Shankar Prasad, Hon'ble Minister of Communications & IT, Government of India visiting the India Post stall at Taj Hari Mahal Hotel, Jodhpur during Vikas Parv function at Jodhpur on 6th June, 2016. Mr. SR Meena, Chief Postmaster General Rajasthan Circle, Ms. Sheuli Burman, Postmaster General and Krishna Kumar Yadav, Director Postal Services, Rajasthan Western Region, Jodhpur were also present during the visit.
Shri Ravi Shankar Prasad, Hon'ble Minister of Communications & IT, Government of India putting his view in Visitor Book at the stall of India Post at Taj Hari Mahal Hotel, Jodhpur during Vikas Parv celebration at Jodhpur on 6th June, 2016.
Krishna Kumar Yadav, Director Postal Services, Rajasthan Western Region, Jodhpur at India Post stall at Taj Hari Mahal Hotel, Jodhpur during Vikas Parv function at Jodhpur on 6th June, 2016.
Mr. SR Meena, Chief Postmaster General Rajasthan Circle and Krishna Kumar Yadav, Director Postal Services, Rajasthan Western Region, Jodhpur presenting
My Stamp sheet to Shri Ravi Shankar Prasad, Hon'ble Minister of Communications & IT, Government of India during Vikas Parv function at Jodhpur on 6th June, 2016.
Krishna Kumar Yadav, Director Postal Services, Rajasthan Western Region, Jodhpur presenting
My Stamp sheet to Shri Sudarshan Bhagat, Hon'ble Minister (State) of Rural Development, Government of India duringVikas Parv function at Jodhpur on 6th June, 2016.
Shri Ravi Shankar Prasad, Hon'ble Minister of Communications & IT, Government of India distributed Post Office Passbook of Sukanya Samriddhi Schemes to Girls during Vikas Parv function at Jodhpur on 6th June, 2016. Mr. SR Meena, Chief Postmaster General Rajasthan Circle, Ms. Sheuli Burman, Postmaster General and Krishna Kumar Yadav, Director Postal Services, Rajasthan Western Region, Jodhpur were also present during the function.
Shri Ravi Shankar Prasad, Hon'ble Minister of Communications & IT, Government of India with Shri Sudarshan Bhagat, Hon'ble Minister (State) of Rural Development, Government of India, Shri Surendra Goyal, Minister, Government of Rajasthan, Shri Gajendra Singh Shekhawat, MP, Jodhpur, Shri PP Chaudhary, MP Pali, Ms. Saroj Pandey, Ex MP, Durg, and other dignitaries with Sukanya Samriddhi Scheme Girls during Vikas Parv function at Jodhpur on 6th June, 2016. Mr. SR Meena, Chief Postmaster General Rajasthan Circle, Ms. Sheuli Burman, Postmaster General and Krishna Kumar Yadav, Director Postal Services, Rajasthan Western Region, Jodhpur were also present during the function.
Address by Minister of Communications & IT Mr. Ravi Shankar Prasad
Krishna Kumar Yadav, Director Postal Services, Jodhpur receiving Minister of Communications & IT Mr. Ravi Shankar Prasad at Jodhpur, during his arrival in c/w Vikas Parv.
No comments:
Post a Comment