Tuesday, May 23, 2017

राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाक अधिकारियों व कर्मचारियों का हुआ सम्मान

राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर में वित्तीय वर्ष 2016-17 में विभिन्न सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 35 डाक अधिकारियों व् कर्मचारियों को 23 मई, 2017 को मिनी ऑडिटोरियम, सूचना  केंद्र, जोधपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में पोस्टमास्टर जनरल श्री वीसी राय और निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने ट्राफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के पोस्टमास्टर जनरल श्री वीसी राय ने कहा कि डाक विभाग नित् नई टेक्नालॉजी को अपना रहा है।  इससे जहाँ विभाग के राजस्व में वृद्धि होगी, वहीं फील्ड स्तर पर विभागीय कर्मियों के साथ-साथ आम जन को भी सहूलियत होगी। 

सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुये राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रोत्साहित करके ही किसी कार्य में अच्छा रिजल्ट पाया जा सकता है और यह एक स्वस्थ प्रतियोगिता के माध्यम से अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आगे बढ़ाने का माध्यम है। श्री यादव ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में अभी से लक्ष्य प्राप्ति पर लगना है ताकि अधिकाधिक राजस्व अर्जन किया जा सके। 

इस अवसर पर सोवरेन गोल्ड बॉण्ड बिक्री में जोधपुर मंडल, सुकन्या समृद्धि योजना  में पाली मंडल, प्रीमियम सेवाओं के व्यवसाय विकास एवं अटल पेंशन योजना में बीकानेर मंडल, डाक जीवन बीमा योजना में श्रीगंगानगर मंडल, ग्रामीण डाक बीमा योजना में सिरोही मंडल, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में बाड़मेर मंडल और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में चूरू मंडल को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु  सम्मानित किया गया। इसके अलावा विभिन्न सेवाओं में व्यक्तिगत तौर पर उत्कृष्ट कार्य  करने वाले शाखा डाकपालों, उपडाकपाल, पोस्टमैन, डाक निरीक्षक, सहायक अधीक्षक के साथ-साथ आई. टी. से जुड़े डाककर्मियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सहायक अधीक्षक अनिल कौशिक, स्वागत सम्बोधन सहायक निदेशक इशरा राम और आभार ज्ञापन प्रवर डाक अधीक्षक बीआर सुथार  किया। 


उत्कृष्टता अवार्ड से सम्मानित डाक अधिकारियों व कर्मचारियों की सूची :-

उपडाकपाल संवर्ग में श्री हंसराज किराडू, उपडाकपाल, बीकानेर सिटी उपडाकघर, बीकानेर को बचत बैंक खातों, श्री निरंजन कुमार शर्मा, उपडाकपाल, सांचौर उपडाकघर, सिरोही को सुकन्या समृद्धि योजना, श्री सत्य नारायण स्वामी, उपडाकपाल, कांवट टाउन उपडाकघर, सीकर को डाक जीवन बीमा, श्री जेठाराम शर्मा, उपडाकपाल,कल्याणपुर उपडाकघर, बाड़मेर को अटल पेंशन योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, श्री राय सिंह, उपडाकपाल, तारानगर उपडाकघर, चूरू को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में उत्कृष्ट कार्य करने बाबत् सम्मानित किया गया।

पोस्टमैन संवर्ग में श्री सुधीर नैन, पोस्टमैन, पिलानी उपडाकघर, झुंझुनू को सभी प्रकार के आर्टिकलों का वितरण प्रतिशत एवं श्री साबिर अली, पोस्टमैन, जालेर प्रधान डाकघर को स्पीड पोस्ट आर्टिकलों का वितरण शत-प्रतिशत में उत्कृष्ट कार्य करने बाबत् सम्मानित किया गया।

ग्रामीण डाक सेवक संवर्ग में श्री ओम प्रकाश शर्मा, ग्रामीण डाक सेवक डाक वाहक,पिपराली उपडाकघर, सीकर को ग्रामीण डाक जीवन बीमा, श्री ब्रह्मानन्द पारीक, ग्रामीण डाक सेवक, बायला शाखा डाकघर (सरदार शहर), चूरू को डाक जीवन बीमा, श्री देवा राम भील, शाखा डाकपाल, दासानिया शाखा डाकघर (सोमेसर) जोधपुर को बचत बैंक खाते, श्री पेमा राम, शाखा डाकपाल, एड सिणधरी, बाड़मेर को सुकन्या समृद्धि योजना, श्री अमराराम, शाखा डाकपाल, सारन शाखा डाकपाल (रानावास) पाली को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और श्री केशुराम, शाखा डाकपाल, राजेडू शाखा डाकघर (श्रीडुंगरगढ़) बीकानेर को अटल पेंशन योजना में उत्कृष्ट कार्य करने बाबत् सम्मानित किया गया।

सहायक अधीक्षक डाकघर/ निरीक्षक डाक संवर्ग में श्री मुकेश कुमार जांगिड़,निरीक्षक डाक, आबू रोड़ उपखण्ड, सिरोही को ग्रामीण डाक जीवन बीमा की नई पॉलिसी एवं न्यू प्रीमियम में, श्री जयदेव यादव, निरीक्षक डाक, फालना उपखण्ड, पाली को सुकन्या समृद्धि योजना में, श्री सीताराम खत्री,सहायक अधीक्षक डाकघर (दक्षिण) उपखण्ड, बीकानेर को अटल पेंशन योजना में, श्री देवा राम सुथार, निरीक्षक डाक, बालोतरा उपखण्ड, बाड़मेर को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में, श्री विकास सैनी, निरीक्षक डाकघर, रतनगढ़ उपखण्ड, चुरू को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में एवं श्री राकेश कुमार धींगड़ा, सहायक अधीक्षक डाकघर (मुख्यालय) श्रीगंगानगर को बेस्ट सहायक अधीक्षक डाकघर (मुख्यालय) में उत्कृष्ट कार्य करने बाबत् सम्मानित किया गया।

श्री सरदारमल यादव, कार्यालय सहायक, सीपीसी, श्रीमाधोपुर, सीकर  को  डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण ग्रामीण डाक जीवन बीमा - सीपीसी टीम हेतु श्री मनोज कुमार सैनी, कार्यालय सहायक (पीएमयू) चुरू को  बेस्ट डीआईटी टीम हेतु  श्री राजश झंवर, मार्केटिंग एक्जीक्यूटीव, बीकानेर को माई स्टेम्प व्यवसाय में एवं श्रीमती अनिता बैरवा, डाईरेक्ट एजेंट (पीएलआई), बीकानेर डाक जीवन बीमा में डाईरेक्ट एजेंट व्यवसाय में उत्कृष्ट कार्य करने बाबत् सम्मानित किया गया।

No comments: