Thursday, May 25, 2017

डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने झुंझुनू में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाककर्मियों को किया सम्मानित

डाक विभाग के झुंझुनूं मंडल में वित्तीय वर्ष 2016 -17 के दौरान विभिन्न सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाक विभाग के 25 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को 25 मई 2017 को सामुदायिक विकास भवन, इन्दिरा नगर, झुंझुनूं में आयोजित एक कार्यक्रम में श्री कृष्ण कुमार यादव, निदेशक डाक सेवाएं, राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर ने बतौर मुख्य अतिथि, ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए निदेशक डाक सेवाएं, श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रोत्साहित करके ही किसी कार्य में अच्छा रिजल्ट पाया जा सकता है और यह एक स्वस्थ प्रतियोगिता के माध्यम से अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आगे बढ़ाने का माध्यम है| उन्होंने कहा कि डाक विभाग ने जहाँ अपनी सेवाओं का आधुनिकीकरण किया है, वहीँ इसके राजस्व में भी काफी वृद्धि हुयी है| उन्होंने कहा कि झुंझुनूं डाक मंडल का प्रदर्शन सदैव उत्कृष्ट रहा है |


डाक निदेशक, श्री कृष्ण कुमार यादव ने डाक कर्मियों से मुख़ातिब होते हुए कहा कि आज का युग टेक्नोलॉजी का युग है | टेक्नोलॉजी के प्रति पल-प्रतिक्षण अपडेट रहने की आवश्यकता है | श्री यादव ने कहा कि प्रतियोगिता के दौर में ग्राहक को अपने साथ जोड़े रखना सबसे बड़ी चुनौती है, इस लिए पारदर्शी, संवेदनशील एवं सम्मानजनक ग्राहक सेवा आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है |

इस अवसर पर झुंझुनूं डाक मंडल के अधीक्षक श्री के.एल. सैनी ने कहा कि डाक विभाग अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए तत्पर है और इस दिशा में झुंझुन मंडल ने तमाम नये कदम उठाये हैं | उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में अभी से लक्ष्य पर लगना है ताकि अधिकाधिक राजस्व अर्जन किया जा सके |


इस अवसर पर ग्रामीण डाक सेवक संवर्ग में ग्रामीण डाक जीवन बीमा हेतु शुभकरण सिंह, शाखा डाकपाल, लादुसर, बचत बैंक के खाते हेतु संत कुमार शर्मा, शाखा डाकपाल, बुढाना, सुकन्या समृधि योजना के खाते हेतु राकेश कुमार, शाखा डाकपाल, खिरोड़, डाक जीवन बीमा हेतु मुरारी लाल व्यास, उप डाकपाल, चूड़ी अजीतगढ़, विभागीय पोस्टमास्टर स्तर पर बचत बैंक खातों में श्रवण कुमार चिरानिया, उप डाकपाल, पिलानी, सुकन्या समृधि योजना खातों में नन्द लाल सैनी, उप डाकपाल, बगड़ तथा प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना में  विद्द्याधर सिंह, उप डाकपाल, मुकुंदगढ़ को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने सम्मानित कियाइसके अतिरिक्त विभिन्न सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पोस्टमैनो, डी.आई.टी. टीम, सी.पी.सी. टीम तथा सहायक डाक अधीक्षक/निरीक्षकों को भी सम्मानित किया गया |

कार्यक्रम का संचलन धर्मपाल सिंह ढाका, सहायक अधीक्षक और स्वागत भाषण आर.एस. चौहान सहायक अधीक्षक तथा डाक निरीक्षक श्री राजेन्द्र प्रसाद कुमावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया | कार्यक्रम में सहायक अधीक्षक डाकघर पुखराज राठौड़, राजेन्द्र सिंह भाटी, निरीक्षक डाक मुकेश कुमार जांगिड़, हरीप्रसाद कुड़ी व  डाक विभाग के तमाम अधिकारी-कर्मचारी, बचत अभिकर्ता व नागरिकजन उपस्थित थे |

No comments: