Sunday, August 27, 2017

पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण जरुरी -डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव

डाकघरों और अपने परिवेश को हरा-भरा बनाने और लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग बनाने के लिए डाक विभाग द्वारा पौधारोपण (Plantation) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएं श्री कृष्ण कुमार यादव ने 26 अगस्त, 2017 को शास्त्री नगर मुख्य डाकघर में तमाम अधिकारियों-कर्मचारियों संग पौधारोपण कर इसका शुभारम्भ किया। 
इस अवसर पर डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि वृक्ष कभी भी हमसे कुछ नहीं लेते, सिर्फ देते हैं। ऐसे में यदि हर व्यक्ति अपने जीवन में एक पौधा लगाने और उसे भरपूर समृद्ध करने का भी संकल्प ले ले तो पर्यावरण को सतत सुरक्षित किया जा सकता है। उन्होंने  सभी अधिकारियों-कर्मचारियों से अपने स्तर पर पहल कर वृक्षारोपण कर और इसके प्रति लोगों को सचेत कर पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने की अपील की। 
जोधपुर मंडल के प्रवर डाक अधीक्षक श्री बी. आर. सुथार ने कहा कि हर विभागीय डाकघर में पौधरोपण कर सम्बंधित स्टाफ को उसकी देखभाल हेतु भी जिम्मेदारी दी जाएगी। 
इस अवसर पर  सीनियर पोस्टमास्टर, जोधपुर प्रधान डाकघर शंकर लाल मीणा, जोधपुर मंडल के डाकघर  उपाधीक्षक आर. पी. कुशवाहा, सहायक डाक अधीक्षक उदय शेजू, विनय खत्री, राजेन्द्र सिंह भाटी, पाल सिंह सिद्धू, डाकघर निरीक्षक पारसमल सुथार, संदीप मोदी,  शास्त्रीनगर पोस्टमास्टर महेश कुमार शर्मा  सहित डाक विभाग के तमाम अधिकारियों-कर्मचारियों ने पौधरोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया। 




No comments: