उत्तर प्रदेश डाक परिमंडल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाक अधिकारियों व कर्मियों को डाक सेवा अवार्ड से सम्मानित करने के साथ मंगलवार, 15 अक्तूबर को राष्ट्रीय डाक सप्ताह समारोह का समापन हो गया। लखनऊ जीपीओ में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महानिदेशक डाक नई दिल्ली मीरा हॉण्डा मौजूद रहीं। जबकि अध्यक्षता चीफ पोस्ट मास्टर जनरल उप्र परिमंडल कौशलेंद्र कुमार सिन्हा ने की। मुख्य अतिथि मीरा हॉण्डा व चीफ पोस्टमास्टर जनरल कौशलेंद्र ने प्रशस्ति-पत्र देकर सभी को सम्मानित किया।
डाक सेवा अवार्ड के तहत मुजफ्फरनगर कुतेरसा के ग्रामीण शाखा डाकपाल सुदेश चंद्र जैन, मेरठ कैंट में पोस्टमैल प्रदीप कुमार, उप्र परिमंडल लखनऊ में स्टैनोग्राफर दिनेश बाबू, हापुड़ में पोस्टमास्टर अरुण मोहन शंखधर, बीएनपीएल केंद्र नोएडा में मैनेजर अभय सिंह, सर्तकता अधिकारी लखनऊ मंडल शशि कुमार उत्तम, प्रवर अधीक्षक डाकघर कानपुर हिमांशु कुमार मिश्र, डाक सहायक बस्ती प्रियंका श्रीवास्तव को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्वच्छता पुरस्कार श्रेणी में बरेली प्रधान डाकघर, नेशनल सॉर्टिँग हब कानपुर और नेशनल सॉर्टिंग हब लखनऊ को पुरस्कार प्रदान किया गया।
समारोह में पोस्टमास्टर जनरल गोरखपुर त्रिशलजीत सेठी, पोस्टमास्टर जनरल इलाहाबाद सुवेंदु कुमार स्वेन, पोस्टमास्टर जनरल बरेली संजय सिंह, पोस्टमास्टर जनरल कानपुर विनोद कुमार वर्मा, पोस्टमास्टर जनरल आगरा अग्बेष उपमन्यु, निदेशक डाक सेवाएं मुख्यालय राजीव उमराव, निदेशक डाक सेवाएं मुख्यालय परिक्षेत्र केके यादव, निदेशक डाक सेवाएं गाजियाबाद सुप्रियो घोष, प्रवर अधीक्षक डाक लखनऊ मंडल आलोक कुमार ओझा और चीफ पोस्ट मास्टर जीपीओ आरएन यादव उपस्थित रहे।
समारोह के अंत में निदेशक डाक सेवाएं (मुख्यालय) परिक्षत्र कृष्ण कुमार यादव ने अतिथियों का धन्यवाद करते हुए डाक सेवाओं से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का आह्वान किया।
1 comment:
हार्दिक बधाई सभी को !
Post a Comment