राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की जयंती पर डाक विभाग द्वारा लखनऊ जीपीओ में 2 से 4 अक्टूबर, 2019 तक तीन दिवसीय डाक टिकट प्रदर्शनी "अहिंसापेक्स-2019" का आयोजन किया जायेगा। इसका उद्घाटन उत्तर प्रदेश डाक परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल श्री कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा द्वारा 2 अक्टूबर को पूर्वान्ह 11 बजे एवं समापन 4 अक्टूबर को अपरान्ह 3 बजे उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा द्वारा किया जायेगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ एवं चेयरमैन ‘अहिंसापेक्स-2019’ श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाक टिकट प्रदर्शनी में देश-विदेश के तमाम डाक टिकट प्रदर्शित किये जायेंगे। इसके अलावा गाँधी जी पर आधारित पाँच विशेष आवरण व विरूपण का भी विमोचन किया जायेगा।
डाक निदेशक श्री कृष्ण कुमार यादव लखनऊ जीपीओ में डाक टिकट प्रदर्शनी की तैयारियों का जायजा लेने पहुँचे थे। इस दौरान सभी कमेटियों के सदस्यों ने उनको अब तक की गई कार्यवाही के बारे में बताया। डाक निदेशक श्री यादव ने कहा कि इस डाक टिकट प्रदर्शनी का उद्देश्य गाँधी जी के सिद्धांतों एवं आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाना ताकि उनके बताये हुए मार्ग पर चल कर नये भारत का निर्माण किया जा सके।
लखनऊ जीपीओ के चीफ पोस्टमास्टर श्री आर. एन. यादव ने बताया कि फिलेटली प्रदर्शनी के दौरान स्कूली बच्चों एवं युवाओं के लिए फिलेटली कार्यशाला, फिलेटली सेमिनार, ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता, क्विज, डिजाइन ए स्टैम्प एवं ‘पिक द स्टैम्प एंड स्पीक’ जैसी तमाम प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। ज्यादा से ज्यादा स्कूली बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
इस अवसर पर डिप्टी चीफ पोस्टमास्टर राम बिलास सहित सभी अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
गाँधी जयंती पर डाक विभाग द्वारा लखनऊ जीपीओ में तीन दिवसीय डाक टिकट प्रदर्शनी 'अहिंसापेक्स-2019’
डाक टिकटों के आईने में दिखेंगे राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी, जारी होंगे पाँच स्पेशल कवर
No comments:
Post a Comment