Thursday, May 25, 2023

Rozgar Mela organized at 45 places of the country including Varanasi, Prime Minister handed over 71,000 appointment letters

Prime Minister Shri Narendra Modi on May 16, through video conferencing, handed over 71,000 appointment letters to the newly recruited youths in Government Departments at Rozgar Mela organized in various parts of the country including Varanasi. In this chain, under the auspices of the Department of Posts, Rozgar Mela was inaugurated at the Cinema Club in Bareka, Varanasi by Hon’ble Union Cabinet Minister (Heavy Industries) Dr. Mahendra Nath Pandey alongwith MLA (South Varanasi City) Dr. Neelkanth Tiwari and Postmaster General, Varanasi Region, Shri Krishna Kumar Yadav by lighting the lamp. 



Newly-appointed youth candidates attended here from Department of Posts as well as other departments including Indian Railways, CRPF, who were addressed by Prime Minister Shri Narendra Modi through video conferencing. Cabinet Minister (Heavy Industries) Dr. Mahendra Nath Pandey handed over the appointment letters to the selected newly appointed candidates and wished them a happy future. In these, newly appointed candidates selected for various posts like Assistant Communication Officer, Postal Assistant, Branch Postmaster, Assistant Branch Postmaster, Postman, MTS, Commercial cum Ticket Clerk, Track Maintainer, Helper, House Keeping etc. expressed their happiness by expressing gratitude to the Prime Minister.

At the Rozgar Mela organized in Varanasi, Union Cabinet Minister (Heavy Industries) Dr. Mahendra Nath Pandey said that under the leadership of the successful Prime Minister Shri Narendra Modi, the country is touching new heights every day and the youths are getting employment opportunities with speed and transparency. All the policies of the government have increased the work efficiency of the people. Further, he said that by December 2023, the Vision of the Prime Minister to give government jobs to 10 lakh youths will be completed. Training is also being imparted on the Karmayogi portal for efficiency in the work of the newly appointed employee.

Welcoming the guests, Shri Krishna Kumar Yadav, Postmaster General, Varanasi Region, said in his address that due to the visionary thinking and inspiration of the Prime Minister in the Amrit Kaal, the appointment letter received on the occasion of this Rozgar Mela is not only a paper or document but also a golden opportunity to take a pledge to serve the country throughout life. People have many hopes from the youth as the future of the country.

Addressing the newly appointed youth on this occasion through video conferencing, the Prime Minister said, "You all have achieved this success through hard work. I extend my hearty congratulations and best wishes to you and your family. Such type of Rozgar Mela in Government of India and BJP-ruled State Governments show our commitment to the youth. In the last 9 years, the Prime Minister emphasized that the government has prioritized the recruitment process by making it faster, transparent and unbiased. Apply Today the entire process from applying application to announcement of the results has gone online. 9 years ago on this date, 16th May, Lok Sabha Elections results were announced. Recalling the enthusiasm of the day, the Prime Minister said that the journey which started with the spirit of Sabka Saath, Sabka Vikas, is working for a Viksit Bharat. During these 9 years, government policies were made keeping in mind the employment possibilities. Initiatives in the fields of modern infrastructure, rural push or expansion of the basic needs of life, every policy of the Government of India is creating new opportunities for the youth. Modern infrastructure like new highways, new airports, new rail routes, bridges etc. This is creating many new jobs in the country. Be it a foreign investment or India’s export might, the Prime Minister said that it is creating numerous opportunities for employment and self-employment in the country. It is very important for the youth of India to have the skills to work in different sectors. For this higher education institutes and skill development institutes are being developed at a fast pace in the country.




The Prime Minister exhorted the newly-appointed people to play a direct role in the ongoing Mahayagya of development and major changes in the country, while fulfilling their responsibilities in the next 25 years, as well as emphasizing on realizing the resolutions of a developed India. The Prime Minister urged the recruits to make full use of this opportunity and highlighted the government's emphasis on the skill development of its employees through the iGoT Karmayogi module, an online learning platform

MLC and District BJP President Hansraj Vishwakarma, Senior Superintendent of Post Offices Rajan, Senior Divisional Personnel Officer North Eastern Railway Sameer Paul, Nitindra Nath from 95 Battalion CRPF Varanasi, Mahanagar BJP President Vidyasagar Rai, BJP General Secretary Sanjay Sonkar, District BJP President Chandauli Abhimanyu Singh, Superintendent of Post Offices Hemant Kumar, Sanjay Tripathi, Krishna Chandra, Assistant Director Brijesh Sharma, Ram Milan along with officers- employees and public representatives of various central departments also participated during the program.



Newly recruited youths got appointment letter in Rozgar Mela, Youth thanked the Prime Minister

Rozgar Mela organized at 45 places of the country including Varanasi, Prime Minister handed over 71 thousand appointment letters

Tuesday, May 23, 2023

रोजगार मेले में नव-नियुक्त युवाओं को मिला नियुक्ति-पत्र, युवाओं ने प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 16 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये वाराणसी सहित देश के विभिन्न भागों में आयोजित रोजगार मेले में सरकारी विभागों में नव-नियुक्तों को 71 हजार नियुक्ति-पत्र प्रदान किया। इस कड़ी  में डाक विभाग के तत्त्वावधान में वाराणसी में बरेका स्थित सिनेमा क्लब में रोज़गार मेले का शुभारंभ केंद्रीय कैबिनेट मंत्री (भारी उद्योग) डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने विधायक शहर दक्षिणी वाराणसी डॉ. नीलकंठ तिवारी और वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव संग दीप प्रज्वलन कर किया। 




भारतीय डाक विभाग के साथ-साथ भारतीय रेलवे, सीआरपीएफ सहित अन्य विभागों के नव-नियुक्त युवा अभ्यर्थी यहाँ शामिल हुए, जिन्हें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित किया।

 कैबिनेट मंत्री (भारी उद्योग) डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने चयनित नव नियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र सौंप कर उनके सुखद भविष्य की कामना की। इनमें असिस्टेंट कम्युनिकेशन ऑफिसर, पोस्टल असिस्टेंट, ब्रांच पोस्टमास्टर,असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर, पोस्टमैन, एमटीएस, कामर्शियल कम टिकट क्लर्क, ट्रैक मेंटेनर, हेल्पर, हॉउस कीपिंग इत्यादि जैसे तमाम पदों पर चयनित नव नियुक्त अभ्यर्थियों ने प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त कर अपनी ख़ुशी जाहिर की।   



वाराणसी में आयोजित रोज़गार मेले में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री (भारी उद्योग) डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश नित् नई ऊँचाइयाँ छू रहा है और युवाओं को त्वरित गति और पारदर्शिता के साथ रोजगार के तमाम अवसर प्राप्त हो रहे हैं। सरकार की तमाम नीतियों ने लोगों की कार्य दक्षता में वृद्धि की है। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2023 तक 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का प्रधानमंत्री जी का संकल्प पूरा किया जायेगा। रोजगार प्राप्त नव नियुक्तों की कार्य में दक्षता हेतु कर्मयोगी पोर्टल पर प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। 


 वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि आज़ादी के अमृत काल में माननीय प्रधानमंत्री जी की दूरदर्शी सोच और प्रेरणा से इस रोज़गार मेले के अवसर पर प्राप्त होने वाला नियुक्ति पत्र सिर्फ एक कागज या दस्तावेज मात्र नहीं है, बल्कि जीवन भर देश की सेवा करने का संकल्प लेने का एक सुनहरा अवसर है। देश के भविष्य के रूप में लोगों को युवाओं से काफी आशाएं हैं। 

प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये नव-नियुक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि, "आप सभी ने कड़ी मेहनत से ये सफलता हासिल की है। मैं आपको और आपके परिवार को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। भारत सरकार और बीजेपी शासित राज्य सरकारों में इस तरह के रोजगार मेले, युवाओं के प्रति हमारे कमिटमेंट को दर्शाते हैं। बीते 9 वर्षो में भारत सरकार ने सरकारी भर्ती प्रक्रिया को ज्यादा तेज करने, ज्यादा पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने को भी प्राथमिकता दी है। आज आवेदन करने से लेकर नतीजे आने तक की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन हो गई है। 9 साल पहले आज के ही दिन 16 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे आए थे। तब पूरा देश उत्साह, उमंग और विश्वास से झूम उठा था। सबका साथ-सबका विकास के मंत्र के साथ कदम बढ़ाने वाला भारत, आज विकसित भारत बनने के लिए प्रयास कर रहा है। इन 9 वर्षों के दौरान, रोजगार की नई संभावनाओं को केंद्र में रखकर सरकार की नीतियां तैयार की गईं। आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण हो, ग्रामीण क्षेत्रों का विकास हो, या फिर जीवन से जुड़ी सुविधाओं का विस्तार हो, भारत सरकार की हर योजना, हर नीति, युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर बना रही है। देश में नए हाईवे बने हैं, नए एयरपोर्ट, नए रेल रूट, नए पुल अनगिनत ऐसे आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण से भी देश में लाखों नए रोजगार बने हैं। देश में आ रहा विदेशी निवेश हो या फिर भारत से रिकॉर्ड एक्सपोर्ट, ये देश के कोने-कोने में रोजगार के अवसर बना रहे हैं। भारत के युवाओं के पास अलग-अलग सेक्टर्स में काम करने की स्किल रहनी बहुत जरूरी है। इसके लिए देश में उच्च शिक्षा संस्थानों, कौशल विकास संस्थानों का भी युद्ध स्तर पर निर्माण हो रहा है। 





प्रधानमंत्री ने नव-नियुक्तों को देश में चल रहे विकास के महायज्ञ और बड़े परिवर्तनों में सीधी भूमिका का आह्वान करते हुए अगले 25 वर्षों में अपने दायित्वों को पूरा करने के साथ-साथ विकसित भारत के संकल्पों को भी साकार करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार का बहुत जोर अपने कर्मचारियों के नए स्किल डेवलपमेंट पर भी है। इसी को ध्यान में रखते हुए online learning platform, iGoT कर्मयोगी शुरू किया गया है। 

कार्यक्रम के दौरान एमएलसी एवं जिला भाजपा अध्यक्ष श्री हंसराज विश्वकर्मा, प्रवर डाक अधीक्षक श्री राजन, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे श्री समीर पॉल, 95 बटालियन सीआरपीएफ वाराणसी से श्री नीतिंद्र नाथ, महानगर भाजपा अध्यक्ष श्री विद्यासागर राय, भाजपा महामंत्री श्री संजय सोनकर, जिला भाजपा अध्यक्ष चंदौली श्री अभिमन्यु सिंह, डाक अधीक्षक श्री हेमंत कुमार, श्री संजय त्रिपाठी, श्री कृष्ण चंद्र, सहायक निदेशक श्री बृजेश शर्मा, श्री राम मिलन सहित विभिन्न केंद्रीय विभागों के अधिकारी-कर्मचारी और जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए।









रोजगार मेले में नव-नियुक्त युवाओं को मिला नियुक्ति-पत्र, युवाओं ने प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद 

वाराणसी सहित देश के 45 स्थानों पर आयोजित हुआ रोजगार मेला, प्रधानमंत्री ने प्रदान किया 71 हजार नियुक्ति-पत्र 

Prime Minister Kisan Samman Nidhi की किश्त मिलेगी तुरंत, ग्राम पंचायत शिविर में अब तुरंत खुलेंगे आधार लिंक्ड इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाते

'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' योजना के अंतर्गत अप्रैल से जुलाई 2023 की अवधि हेतु 14वीं किश्त का किसानों को बेसब्री से इंतज़ार है। इनमें तमाम किसान ऐसे हैं, जिनका बैंक खाता आधार और मोबाईल नंबर से लिंक नहीं है। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि अब इन लाभार्थी किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पहुंचाने के लिए सरकार ने डाकघर और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से इनके आधार और मोबाईल लिंक्ड नए खाते खोलने की पहल की है।

वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा किसानों के लिए पूरे राज्य में प्रत्येक ग्राम पंचायत में वृहद ग्राम पंचायत शिविर का आयोजन 22 मई से 10 जून तक किया जा रहा है, जिसमें समस्त जनपदीय उप कृषि निदेशक अपने-अपने जनपद में तैनात इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के प्रतिनिधि अधिकारियों से संपर्क कर गाँव-गाँव में शिविरों का आयोजन कराना सुनिश्चित करेंगे। इन शिविरों में डाक विभाग द्वारा 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' हेतु किसानों के नए इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाते खोलकर तत्काल आधार से लिंक करने की सुविधा प्रदान की जाएगी। श्री यादव ने बताया कि शिविर के दौरान तुरंत ही लाभार्थी किसान के आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर के माध्यम से उनका नया खाता आईपीपीबी द्वारा चंद मिनटों में ही खोलकर उसमें आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण किया जायेगा, जिससे किसानों को आगामी किश्त से वंचित नहीं रहना पड़ेगा। यही नहीं, खातों में किश्त प्राप्त होने के बाद किसान घर बैठे ही डाकिया के माध्यम से अपने खाते से राशि भी निकाल सकते हैं। गौरतलब है कि 13वीं किश्त जारी होने से पूर्व फ़रवरी माह में भी डाक विभाग द्वारा वाराणसी परिक्षेत्र में इस प्रकार के चलाये गए कैंपेन में उत्तर प्रदेश परिमंडल में प्रथम स्थान पर रहते हुए लगभग 15 हज़ार किसानों के नए खाते खोले गए थे और उनको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ घर बैठे मिल रहा है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत दिसम्बर 2018 से किसानों को हर साल आर्थिक मदद की जाती है। किसानों को ये राशि हर 4 महीने के अंतराल पर तीन किश्तों में दो-दो हजार रुपये करके उनके खातों में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाती है जिसमें उत्तर प्रदेश में अभी तक लगभग 2.60 करोड़ किसानों को कम से कम एक बार लाभ प्रदत्त किया जा चुका है। इस संबंध में अधिकाधिक किसानों को जोड़ने हेतु उत्तर प्रदेश शासन में अपर मुख्य सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने भी डाक विभाग को पत्र लिखकर सहयोग की अपेक्षा की है। 

'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' हेतु गाँवों में शिविर के दौरान लाभार्थी किसान के आधार व मोबाइल नंबर के माध्यम से उनका नया इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाता चंद मिनटों में ही खोलकर उसमें आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण किया जायेगा, जिससे किसानों को आगामी किश्त से वंचित नहीं रहना पड़ेगा। यही नहीं, खातों में किश्त प्राप्त होने के बाद किसान घर बैठे ही डाकिया के माध्यम से अपने खाते से राशि भी निकाल सकते हैं।                    -कृष्ण कुमार यादव, पोस्टमास्टर जनरल, वाराणसी परिक्षेत्र 



Tuesday, May 16, 2023

प्रधानमंत्री रोजगार मेले में सरकारी विभागों में नव-नियुक्तों को 71 हजार नियुक्ति-पत्र प्रदान करेंगे

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी रोजगार मेले में सरकारी विभागों में नव-नियुक्तों को 71 हजार नियुक्ति-पत्र प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री इस अवसर पर नव-नियुक्तों को संबोधित भी करेंगे।

रोजगार मेले का आयोजन 16 मई, 2023 को वाराणसी सहित देशभर में 45 स्थानों पर किया जायेगा। वाराणसी में डाक विभाग के तत्त्वावधान में बरेका स्थित सिनेमा क्लब में रोज़गार मेले का आयोजन होगा, जिसमें विभिन्न सरकारी विभागों के नव नियुक्त युवा अभ्यर्थी शामिल होंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय,  कैबिनेट मंत्री (भारी उद्योग), भारत सरकार होंगे। आयोजन के नोडल अधिकारी वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव होंगे। भारतीय डाक विभाग के अलावा भारतीय रेलवे, सीआरपीएफ सहित अन्य विभाग इसमें शामिल होंगे।   

गौरतलब है कि रोज़गार मेले में भर्तियाँ इस पहल को समर्थन देने वाले केंद्रीय सरकारी विभागों और राज्य सरकारों/केंद्र शासित क्षेत्रों में की जा रही हैं। देशभर से चयनित नव-नियुक्तों को ग्रामीण डाक सेवक,डाक सहायक, डाक निरीक्षक, वाणिज्यिक व टिकट लिपिक, कनिष्ठ लिपिक व टंकक, कनिष्ठ खाता लिपिक, ट्रैक मेनटेनर, सहायक सेक्शन अधिकारी, अवर श्रेणी लिपिक, उपमंडलाधिकारी, कर सहायक, सहायक प्रवर्तन अधिकारी, इंसपेक्टर, नर्सिंग अधिकारी, सहायक सुरक्षा अधिकारी, दमकल अधिकारी, सहायक खाता अधिकारी, सहायक लेखा परीक्षण अधिकारी, मंडलीय खाता निरीक्षक, लेखा परीक्षक, कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, सहायक कमांडेंट, प्रधानाध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक, सहायक पंजीयक, सहायक प्रोफेसर, आदि विभिन्न पदों पर रखा जायेगा।

रोजगार मेला, रोजगार सृजन को उच्च प्राथमिकता देने के प्रति प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा करने की दिशा में एक पहल है। रोजगार मेले से यह संभावना है कि वह आगे रोजगार सृजन तथा युवाओं के सशक्तिकरण तथा राष्ट्रीय विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये उन्हें सार्थक रोजगार अवसर प्रदान करने में अहम भूमिका निभायेगा।

नव-नियुक्तों को कर्मयोगी प्रारंभ के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर मिलेगा। यह विभिन्न सरकारी विभागों में नये नियुक्त होने वालों के लिये कामकाज से परिचित होने का ऑनलाइन पाठ्यक्रम है।


Saturday, May 6, 2023

Penny Black : World's First adhesive Postage Stamp came into official use on 6th May, 1840

World's First adhesive Postage Stamp the 'Penny Black' came into official use on 6th May, 1840. It was issued in Britain & was invented by English teacher & social reformer Rowland Hill.

आज भले ईमेल की बात होती है, लेकिन हमारी चिट्ठी को मंजिल तक पहुंचाने वाली डाक टिकट को कैसे भूला जा सकता है!
 दुनिया का पहला डाक टिकट पेनी ब्लैक 6 मई, 1840 को ब्रिटेन में पहली बार आधिकारिक रूप से इस्तेमाल  हुआ था।


Mann ki Baat : Department of Posts released a stamp on Mann ki Baat 100

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात के 100 वें संस्करण को सुनने के लिए जहां लोग लालायित हैं, वहीं डाक विभाग ने इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए इस पर एक डाक टिकट भी जारी किया है। उक्त जानकारी वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने दी।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाक और रेडियो का अभिन्न संबंध रहा है। कभी रेडियो के हर कार्यक्रम श्रोताओं के पत्रों के बिना अधूरे होते थे। पोस्टकार्ड से लेकर लिफाफों पर लिखे इन पत्रों को डाकिया बाबू बड़े जतन से रेडियो स्टेशन पहुंचाते थे, कई बार तो इन्हें काफी बड़े मेल बैगों में भरकर वितरित करना पड़ता था। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने मन की बात कार्यक्रम से रेडियो को फिर से लोकप्रिय बनाया।

वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि 'मन की बात' के 100 वें संस्करण को यादगार बनाने के लिए भारतीय डाक विभाग ने इस पर 26 अप्रैल, 2023 को एक स्मारक डाक टिकट भी जारी किया है। 5 रुपए मूल्य वर्ग वाला यह डाक टिकट शीघ्र ही प्रधान डाकघर के फिलेटली ब्यूरो में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

गौरतलब है कि मन की बात कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य "दिन-प्रतिदिन के शासन के मुद्दों पर नागरिकों के साथ संवाद स्थापित करना" है। यह कार्यक्रम भारत का "पहला नेत्रहीन समृद्ध रेडियो कार्यक्रम" है। 3 अक्टूबर 2014 को इसका आरम्भ हुआ था। सामान्य तौर पर  इस कार्यक्रम का प्रसारण हर महीने के अंतिम रविवार को सुबह 11 बजे होता है। 

Department of Posts issued a postage stamp on 26th April to celebrate the 100th episode of Mann ki Baat; a popular radio show hosted by Prime Minister Shri Narendra Modi. This stamp will be make available in Philatelic bureau of Varanasi Head Post Office soon, said Postmaster General of Varanasi Region Sh. Krishna Kumar Yadav. 

It is worth mentioning that 'Mann Ki Baat' is a program broadcast on All India Radio through which the Prime Minister of India, Shri Narendra Modi addresses the citizens of India. The program was first broadcast on 3 October 2014. In January 2015, US President Mr. Barack Obama also participated in this program with him and answered the letters of the people of India. Now it will be completed, 100 episode which is to be telecast on 30th April 2023. Interesting fact the programe has been telecast in 22 language with 11 foreign language also. To commemorate this special event Department of Posts issued a stamp and first day cover.