Saturday, May 6, 2023

Mann ki Baat : Department of Posts released a stamp on Mann ki Baat 100

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात के 100 वें संस्करण को सुनने के लिए जहां लोग लालायित हैं, वहीं डाक विभाग ने इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए इस पर एक डाक टिकट भी जारी किया है। उक्त जानकारी वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने दी।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाक और रेडियो का अभिन्न संबंध रहा है। कभी रेडियो के हर कार्यक्रम श्रोताओं के पत्रों के बिना अधूरे होते थे। पोस्टकार्ड से लेकर लिफाफों पर लिखे इन पत्रों को डाकिया बाबू बड़े जतन से रेडियो स्टेशन पहुंचाते थे, कई बार तो इन्हें काफी बड़े मेल बैगों में भरकर वितरित करना पड़ता था। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने मन की बात कार्यक्रम से रेडियो को फिर से लोकप्रिय बनाया।

वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि 'मन की बात' के 100 वें संस्करण को यादगार बनाने के लिए भारतीय डाक विभाग ने इस पर 26 अप्रैल, 2023 को एक स्मारक डाक टिकट भी जारी किया है। 5 रुपए मूल्य वर्ग वाला यह डाक टिकट शीघ्र ही प्रधान डाकघर के फिलेटली ब्यूरो में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

गौरतलब है कि मन की बात कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य "दिन-प्रतिदिन के शासन के मुद्दों पर नागरिकों के साथ संवाद स्थापित करना" है। यह कार्यक्रम भारत का "पहला नेत्रहीन समृद्ध रेडियो कार्यक्रम" है। 3 अक्टूबर 2014 को इसका आरम्भ हुआ था। सामान्य तौर पर  इस कार्यक्रम का प्रसारण हर महीने के अंतिम रविवार को सुबह 11 बजे होता है। 

Department of Posts issued a postage stamp on 26th April to celebrate the 100th episode of Mann ki Baat; a popular radio show hosted by Prime Minister Shri Narendra Modi. This stamp will be make available in Philatelic bureau of Varanasi Head Post Office soon, said Postmaster General of Varanasi Region Sh. Krishna Kumar Yadav. 

It is worth mentioning that 'Mann Ki Baat' is a program broadcast on All India Radio through which the Prime Minister of India, Shri Narendra Modi addresses the citizens of India. The program was first broadcast on 3 October 2014. In January 2015, US President Mr. Barack Obama also participated in this program with him and answered the letters of the people of India. Now it will be completed, 100 episode which is to be telecast on 30th April 2023. Interesting fact the programe has been telecast in 22 language with 11 foreign language also. To commemorate this special event Department of Posts issued a stamp and first day cover.






No comments: