Tuesday, March 26, 2024

कोलकाता जीपीओ: 250 वर्षों से लोगों को जोड़ने वाला भारत का पहला डाकघर

कोलकाता, 17 मार्च (भाषा) वर्ष 1774 में बंगाल के तत्कालीन गवर्नर जनरल वॉरेन हेस्टिंग्स द्वारा स्थापित कोलकाता जीपीओ को भारत का पहला सामान्य डाकघर होने का गौरव प्राप्त है। अपने 250 साल के इतिहास में, इसने देश में डाक सेवाओं के विकास के लिए एक प्रमाण के रूप में कार्य किया है। भारत के डाक परिदृश्य को आकार देने में कोलकाता जीपीओ की महत्वपूर्ण भूमिका का जश्न इस महीने मनाया जा रहा है।

पश्चिम बंगाल परिमंडल के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल श्री नीरज कुमार ने कहा कि कोलकाता जीपीओ पूरे देश में व्यापक डाक सेवाओं की आधारशिला रहा है।

श्री कुमार ने कहा कि कोलकाता जीपीओ की 250वीं वर्षगांठ का जश्न ‘‘लोगों की सेवा के लिए इसकी स्थायी विरासत और अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है, जो लगातार बदलती दुनिया में इसकी कालातीत प्रासंगिकता को दर्शाता है।’’

शहर के डलहौजी स्क्वायर क्षेत्र में हुगली नदी, ‘लालदीघी’ जल निकाय और ब्रिटिश काल की कई इमारतों के बीच स्थित जीपीओ कोलकाता की सफेद इमारत को वर्षगांठ समारोह के दौरान रोशनी से जगमग किया गया है।

पुराने जीपीओ को 1774 से 1868 तक कई बार विभिन्न स्थानों पर स्थानांतरित किया गया था, और वर्तमान जीपीओ भवन 2 अक्टूबर 1868 को जनता के लिए खोल दिया गया था। 250वीं वर्षगांठ पर एक विशेष डाक टिकट कवर जारी करके जीपीओ को सम्मानित किया गया।

श्री नीरज कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “जीपीओ कोलकाता एक ऐसी संस्था है जो साम्राज्यों और सरकारों से लेकर शासन व्यवस्था व अर्थव्यवस्था तक विभिन्न क्षेत्रों में बदलावों के बावजूद दो शताब्दियों से भी अधिक समय से मजबूती के साथ खड़ा है। डाक सेवाएं और कोलकाता जीपीओ समय के साथ बदलते हुए परिवहन, प्रौद्योगिकियों और विविधीकरण के नए तरीकों को अपना रहे हैं।”

Kolkata GPO: India's first General Post Office completes 250 years

Established in 1774 by the then Governor General of Bengal, Warren Hastings, Kolkata GPO holds the distinction of being India's first general post office. Over its 250-year history, it has served as a testament to the evolution of postal services in the country. The old GPO was relocated numerous times to various locations from 1774 to 1868, and the present GPO building was opened to the public on October 2, 1868.

This month, Kolkata GPO is celebrating its remarkable journey, highlighting its pivotal role in shaping the postal landscape of India.

Kolkata GPO has been the cornerstone of comprehensive and extensive postal services throughout the nation. It embodies the ethos that 'India Post is always on the move', as emphasized by Mr. Niraj Kumar, Chief Postmaster General of West Bengal Circle.

The authorities are leaving no stone unturned to showcase the rich heritage and legacy of GPO Kolkata with a series of events such as postal and philatelic exhibitions on 'Journey of Mails', the release of a special cover on a boat, heritage walk and several cultural programmes during the March 14-19 period.

The 250th anniversary celebration of the Kolkata GPO is a "testament to its enduring legacy and unwavering commitment to serving the people, reflecting its timeless relevance in an ever-changing world", Kumar said.

Flanked by the Hooghly river and a water body 'Laldighi', GPO Kolkata building, the white edifice among many British-era buildings in the Dalhousie Square area of the city, has been given a spectacular look with illumination during the ongoing celebrations.

The old GPO was relocated numerous times to various locations from 1774 to 1868, and the present GPO building was opened to the public on October 2, 1868.

As part of the 250-year celebrations, homage was paid to the grand clock of the GPO through the release of a special philatelic cover.

As the Dalhousie Square area transformed into a bustling administrative and commercial hub, the installation of a clock became necessary to keep pace with time.

In 1896, this grand clock, imported from the manufacturer of the famous Big Ben in London, was added to the GPO at the cost of Rs 7,000.

The ongoing exhibition at the GPO's rotunda showcases three-dimensional models, depicting various modes of mail transportation.

"The 250-year journey of Kolkata GPO coincides with the growth of the postal network in India. The ongoing exhibition at the rotunda of the GPO building, probably for the first time in the country, is showcasing three-dimensional models of railway mail coaches, palanquins, bullock carts, boat and a replica of the first aeroplane that carried mail in 1911," the West Bengal circle chief postmaster general told PTI.

Additionally, the exhibition features models illustrating the utilisation of satellite technology by the postal department, alongside sculptures, paintings, and photographs portraying the lives around Kolkata GPO.

To commemorate this momentous occasion, a heritage walk was organised, offering a symbolic journey through time, on Sunday morning. Picture postcards featuring Kolkata's majestic heritage structures were released, adding to the celebration.

Further honouring the GPO's legacy, an initiative titled "Boat carried cover on river mail" will be held on Monday in which a mail runner will carry a cover on a vessel on the Hooghly river to the Howrah Riverside post office, and then to Dakhineswar PO and get the cover cancelled before returning to Fairlie place jetty on Kolkata side, the top postal department official said. A set of six picture postcards on "Boats of Bengal" will be released on the occasion.

Additionally, a special philatelic and postal exhibition was hosted on a moving tram adorned with a GPO theme, showcasing the history and activities of the postal service.

A special philatelic cover on "Transportation of Mails through Ages", a set of picture postcards on "Telegraph System" and a cover commemorating the "Lantern, Badges & Spears of Runners" were unveiled as part of the celebrations. Reflecting on the journey of 250 years, Kumar emphasised the GPO's resilience amidst changing times.

"The journey of 250 years is nothing but a flow of time. GPO Kolkata is a single institution that has been standing tall in this journey of more than two centuries, despite changes in various fields ranging from empires and governments to governance and economy. The postal services and the Kolkata GPO are changing with time, adopting new modes of transportation, technologies and diversification," Kumar told PTI.

He noted the statue of a mail runner at the GPO, symbolizing the enduring spirit of post offices in embracing progress and adaptability.

 Mar 17 2024 | 8:04 PM IST

Postal Buddy-Facility Portal for Postal ballots @ Lok Sabha General elections-2024

Jaipur : In order to make the election process more inclusive and easier, Rajasthan Election Department has created a new facility called 'Postal Buddy' for management of postal ballots. Chief Electoral Officer Praveen Gupta launched this facility, a web portal, for the Lok Sabha General Elections 2024.

Addressing the media on the occasion of launch of 'Postal Buddy', on 21st March, 2024, Gupta said that this facility was for online monitoring of the entire process of postal ballots. From receiving of applications for postal ballot onwards to actual polling by the voter and then issuance of Election Duty Certificate (EDC), all the steps are monitored to ease out the process. Postal Buddy would add to the success of 'No Voter is Left Out' campaign of the election department, he said.

The CEO said that the portal would benefit the personnel engaged in essential services during elections, the elderly and disabled voters eligible for home voting as well as the electors employed in election work. Different stages the postal ballot passes through, could be tracked through this portal easily, that too in real-time. In case of mismatch of data of a ballot or any mistake at any stage in the process, it would be easy to catch the problem and resolve it, he added. Using this facility, the EDC could also be issued easily.

According to Gupta, to make the process of postal ballots error-free and more effective, National Informatics Centre, Ganganagar prepared this portal. After receiving the application forms in 12, 12A and 12D formats for postal ballot, the information is entered into the portal. Thereafter, the officials of the Postal Ballot cell monitor these applications passing through various stages online till the actually polling is done and the EDC issued to the electors carrying out election work.

By now, 3,641 elderly voters aged 85 years and above age along with 948 PwD voters submitted their forms for Home Voting, whose details have been uploaded at the Postal Buddy portal. Of the voters engaged in election duty, details of 2,74,836 have been uploaded at the portal, out of which 1,94,742 forms have been scrutinized as well. In all, more than 4.5 lakh voters would be benefited by this facility.

On Postal Buddy portal, the entire process and operations could be monitored at the level of Chief Electoral Officer, District Electoral Officer and Returning Officer.

Sunday, March 17, 2024

डाक सेवाएँ नित नवाचार के साथ हो रहीं हाईटेक-पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

डाक सेवाएं नवीनतम टेक्नोलॉजी अपनाते हुए नित्य नए आयाम रच रही हैं।  भारत सरकार की तमाम अग्रणी योजनाओं को डाकघरों के माध्यम से प्रमुखता से लागू किया गया है। आईपीपीबी उन तमाम लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, जिनके पास बीमा और अन्य वित्तीय सेवाओं तक आसान पहुंच नहीं है। उक्त उद्गार वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने 16 मार्च, 2024 को जौनपुर प्रधान डाकघर कार्यालय के विजिट के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से लोगों के प्रति अच्छे व्यवहार और विभिन्न सेवाओं में आवंटित लक्ष्यों की प्राप्ति पर जोर दिया। डाक अधीक्षक श्री परमानंद कुमार ने पोस्टमास्टर जनरल का स्वागत करते हुए जौनपुर में डाक सेवाओं की प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने डाकघरों के माध्यम से पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के लिए पंजीयन की भी समीक्षा की। बताया कि वाराणसी परिक्षेत्र में जौनपुर ने सर्वाधिक 15 हज़ार लोगों का इस हेतु पंजीयन किया है।  पोस्टमैन घर-घर जाकर अपने मोबाइल पर एप्लीकेशन 'क्यूआरटी पीएम सूर्यघर' के द्वारा जानकारी जुटा रहे हैं तथा नि:शुल्क पंजीयन कर रहे हैं। जौनपुर ने परिक्षेत्र में सर्वाधिक 2.54 लाख आइपीपीबी खाते खोलकर भी लोगों को ऑनलाइन बैंकिंग और डीबीटी में फ़ायदा पहुँचाया है। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के क्रम में नए मतदाताओं को जोड़ने हेतु जौनपुर में डेढ़ लाख से ज्यादा मतदाता पहचान पत्रों की बुकिंग और वितरण का कार्य किया जा चुका है।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के डाकघर भी हाईटेक हो रहे हैं। ई-कामर्स को बढ़ावा देने हेतु कैश ऑन डिलीवरी, डाकियों द्वारा एण्ड्रोयड बेस्ड स्मार्ट फोन आधारित डिलीवरी, जौनपुर के सभी शाखा डाकघरों को दर्पण प्रोजेक्ट के तहत हाइटेक बनाने जैसे तमाम कदम विभाग की "डिजिटल इण्डिया" के तहत की गई पहल हैं। प्रधान डाकघर जौनपुर में ‘डाकघर निर्यात केंद्र’ स्थापित होने से घर बैठे उद्यमियों को विदेशों हेतु पार्सल बुकिंग व कस्टम क्लियरेंस की सुविधा प्रदान की जा रही है।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने वित्तीय वर्ष के शेष दिनों में व्यापक अभियान चलाकर विभिन्न सेवाओं में आवंटित लक्ष्यों की प्राप्ति पर जोर दिया। साथ ही साथ विभिन्न सेवाओं से आम जन को जोड़ने, जन परिवाद के त्वरित निस्तारण और ग्राहकों के प्रति संवेदनशीलता पर जोर दिया।

इस अवसर पर डाक अधीक्षक परमानन्द कुमार, सहायक डाक अधीक्षक विपिन यादव, डाक निरीक्षक दिलीप पांडेय, शशिकांत कन्नौजिया, व्यास मुनि पाठक, बलवीर सिंह, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक सीनियर मैनेजर साक्षी सिन्हा, पोस्टमास्टर विष्णु देव मिश्रा, जनसंपर्क निरीक्षक ऋषिकेश चौहान, सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

 










पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने जौनपुर प्रधान डाकघर का किया निरीक्षण

डाक सेवाएँ नित नवाचार के साथ हो रहीं हाईटेक-पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

नए मतदाताओं को जोड़ने के क्रम में जौनपुर में डाक विभाग द्वारा डेढ़ लाख से ज्यादा मतदाता पहचान पत्रों की बुकिंग और वितरण - पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव



Saturday, March 16, 2024

पत्र व पार्सल ही नहीं, घर बैठे सरकार की तमाम कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को जोड़ रहा डाक विभाग - पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

 देश के हर कोने में, हर दरवाजे पर डाक विभाग की पहुँच है और वह लोगों के सुख-दुःख में बराबर रूप से जुड़ा हुआ है। बदलते परिवेश में वित्तीय समावेशन, डिजिटल इंडिया और अंत्योदय में डाक विभाग अहम भूमिका निभा रहा है। डाक विभाग अब पत्र व पार्सलों के साथ-साथ सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं और इनके लाभों को भी लोगों तक पहुँचा रहा है। उक्त उद्गार वाराणसी एवं प्रयागराज परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने 15 मार्च, 2024  को  सुल्तानपुर जिले में कूड़ेभार डाकघर के विजिट के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से लोगों के प्रति अच्छे व्यवहार और विभिन्न सेवाओं में आवंटित लक्ष्यों की प्राप्ति पर जोर दिया। सुल्तानपुर मंडल के डाकघर अधीक्षक श्री एम. एम. हुसैन ने पोस्टमास्टर जनरल का स्वागत करते हुए सुल्तानपुर में डाक सेवाओं की प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि भारत सरकार की तमाम अग्रणी योजनाओं को डाकघरों के माध्यम से प्रमुखता से लागू किया गया है। डाक विभाग पत्र-पार्सल के साथ-साथ बचत बैंक, डाक जीवन बीमा, इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक, डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र, आधार नामांकन एवं अद्यतनीकरण, कॉमन सर्विस सेंटर, डाक निर्यात केंद्र जैसे तमाम जनोन्मुखी कार्य कर रहा है। आईपीपीबी के माध्यम से डाकिया और ग्रामीण डाक सेवक आज एक चलते फिरते बैंक के रूप में कार्य कर रहे हैं। सीईएलसी के तहत घर बैठे बच्चों का आधार बनाने, मोबाइल अपडेट करने, डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट, डीबीटी, बिल पेमेंट, एईपीएस द्वारा बैंक खाते से भुगतान, वाहनों का बीमा, स्वास्थ्य बीमा, दुर्घटना बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जैसी तमाम सेवाएं आईपीपीबी द्वारा डाकिया के माध्यम से घर बैठे मुहैया कराई जा रही हैं। डाकिया चलते फिरते बैंक के रूप में कार्य कर रहा है।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने वित्तीय वर्ष के शेष दिनों में व्यापक अभियान चलाकर विभिन्न सेवाओं में आवंटित लक्ष्यों की प्राप्ति पर जोर दिया। साथ ही साथ विभिन्न सेवाओं से आम जन को जोड़ने, जन परिवाद के त्वरित निस्तारण और ग्राहकों के प्रति संवेदनशीलता पर जोर दिया।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाकघरों के माध्यम से पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के लिए पंजीयन किया जा  रहा  है।  पोस्टमैन घर-घर जाकर अपने मोबाइल पर एप्लीकेशन 'क्यूआरटी पीएम सूर्यघर' के द्वारा जानकारी जुटा रहे हैं तथा नि:शुल्क पंजीयन कर रहे हैं। विदित हो कि इस योजना के अंतर्गत एक किलोवाट क्षमता वाले सोलर पैनल के लिए केंद्र सरकार द्वारा 30 हज़ार, दो किलोवाट क्षमता वाले सोलर पैनल के लिए 60 हज़ार जबकि तीन या उससे अधिक किलोवाट क्षमता वाले सोलर पैनल के लिए 78 हजार की सब्सिडी दी जाएगी| गौरतलब है कि  केंद्र सरकार ने हाल ही में बिजली बचाने और विद्युत के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लिए यह योजना शुरू की है एवं अंतरिम बजट में लोगों को हर माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की है।  

इस अवसर पर अधीक्षक डाकघर एम एम हुसैन, शाखा प्रबंधक इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक अमित कुमार सिंह, पंकज तिवारी , सहायक अधीक्षक ज्ञानेंद्र, पवन मिश्रा,  डाक निरीक्षक दीपक मौर्या, शैलेश शर्मा, सरोज शास्त्री, पोस्टमास्टर कूड़ेभार अमित कुमार सिंह, विकास वर्मा , सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।





पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने सुल्तानपुर में डाक सेवाओं की प्रगति का लिया जायजा, लक्ष्यों की प्राप्ति पर दिया जोर

सिर्फ पत्र व पार्सल ही नहीं, घर बैठे सरकार की तमाम कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को जोड़ रहा डाक विभाग - पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

Thursday, March 14, 2024

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने मीरजापुर में डाक सेवाओं की प्रगति का लिया जायजा, लक्ष्यों की प्राप्ति पर दिया जोर


बदलते परिवेश में वित्तीय समावेशन, डिजिटल इंडिया और अंत्योदय में डाक विभाग अहम भूमिका निभा रहा है। डाक विभाग अब पत्र व पार्सलों के साथ-साथ सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं और इनके लाभों को भी लोगों तक पहुँचा रहा है। देश के हर कोने में, हर दरवाजे पर डाक विभाग की पहुँच है और वह लोगों के सुख-दुःख में बराबर रूप से जुड़ा हुआ है। उक्त उद्गार वाराणसी एवं प्रयागराज परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने 13 मार्च, 2024 को मीरजापुर प्रधान डाकघर कार्यालय के विजिट के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से लोगों के प्रति अच्छे व्यवहार और विभिन्न सेवाओं में आवंटित लक्ष्यों की प्राप्ति पर जोर दिया। डाक अधीक्षक श्री सुरेश चंद्र ने पोस्टमास्टर जनरल का स्वागत करते हुए मीरजापुर में डाक सेवाओं की प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी दी।






पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि भारत सरकार की तमाम अग्रणी योजनाओं को डाकघरों के माध्यम से प्रमुखता से लागू किया गया है। डाक विभाग पत्र-पार्सल के साथ-साथ बचत बैंक, डाक जीवन बीमा, इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक, डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र, आधार नामांकन एवं अद्यतनीकरण, कॉमन सर्विस सेंटर, डाक निर्यात केंद्र जैसे तमाम जनोन्मुखी कार्य कर रहा है। आईपीपीबी के माध्यम से डाकिया और ग्रामीण डाक सेवक आज एक चलते फिरते बैंक के रूप में कार्य कर रहे हैं। सीईएलसी के तहत घर बैठे बच्चों का आधार बनाने, मोबाइल अपडेट करने, डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट, डीबीटी, बिल पेमेंट, एईपीएस द्वारा बैंक खाते से भुगतान, वाहनों का बीमा, स्वास्थ्य बीमा, दुर्घटना बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जैसी तमाम सेवाएं आईपीपीबी द्वारा डाकिया के माध्यम से घर बैठे मुहैया कराई जा रही हैं। डाकिया चलते फिरते बैंक के रूप में कार्य कर रहा है।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने मीरजापुर में डाक सेवाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। मीरजापुर मंडल में वर्तमान में कुल 4 .91 लाख बचत खाते, 74 हज़ार आईपीपीबी खाते, 52 हज़ार सुकन्या समृद्धि खाते, 1205 महिला सम्मान बचत पत्र  खाते खोले गए हैं। मीरजापुर में 13 गाँवों को ‘सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम, 53 गाँवों को 'सम्पूर्ण बीमा ग्राम' और 07 गाँवों को फाइव स्टार विलेज भी बनाया जा चुका है। चुनार उपडाकघर में संचालित पासपोर्ट सेवा केंद्र के माध्यम से मीरजापुर में इस वित्तीय वर्ष में 650 लोगों ने पासपोर्ट बनवाया। 75 हजार लोगों ने डाकघर के माध्यम से नया आधार बनवाया या अपडेट किया, वहीं  39 हज़ार लोगों ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से सीईएलसी के अंतर्गत इसका लाभ उठाया। 20 हजार से ज्यादा लोगों को घर बैठे आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के माध्यम से 9.25 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने वित्तीय वर्ष के शेष दिनों में व्यापक अभियान चलाकर विभिन्न सेवाओं में आवंटित लक्ष्यों की प्राप्ति पर जोर दिया। साथ ही साथ विभिन्न सेवाओं से आम जन को जोड़ने, जन परिवाद के त्वरित निस्तारण और ग्राहकों के प्रति संवेदनशीलता पर जोर दिया।

इस अवसर पर अधीक्षक डाकघर सुरेश चंद्र, सहायक अधीक्षक अशोक कुमार, पंकज कुमार श्रीवास्तव, उपमंडलीय निरीक्षक राहुल सिंह, प्रवीण कुमार, पप्पू यादव, ब्रह्मदेव पांडेय, पोस्टमास्टर मीरजापुर प्रधान डाकघर बृजेंद्र कुमार ठाकुर, सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।








सिर्फ पत्र व पार्सल ही नहीं, घर बैठे सरकार की तमाम कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को जोड़ रहा डाक विभाग - पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

Sunday, March 10, 2024

Postmaster General Krishna Kumar Yadav inaugurated the lift in Prayagraj Head Post Office

Department of Posts is making its services and environment high tech and customer friendly day by day. In the same sequence, the lift in Prayagraj Head Post Office located at Civil Lines was inaugurated by the Postmaster General of Prayagraj Region Shri Krishna Kumar Yadav on 9th March, 2024. On this occasion, Director Postal Services Shri Gaurav Srivastava, Senior Superintendent of Post Offices Shri Abhishek Srivastava, Senior Postmaster Shri Rajesh Srivastava were also present.






Postmaster General Shri Krishna Kumar Yadav said that Prayagraj has an important place in the field of postal services. Many postal services started from here and even today it has preserved many things as a heritage. The location of the Head Post Office makes it even more important. Many aspects of history are hidden in its lap. The architecture of the old building of the Head Post Office, built in the year 1834 during the British era, the design of the rooms and the large halls are really fascinating.



Postmaster General Shri Krishna Kumar Yadav said that all the services are available under one roof in the Head Post Office, hence the installation of lift here will provide convenience to all the customers and employees. This lift will be of great convenience especially for the disabled, senior citizens and women. Every day more than a thousand people come to the Head Post Office for general postal services, speed post, registry and parcel booking, savings bank, Aadhaar, passport, India Post Payments Bank, philately etc.

It is noteworthy that there are various counters of postal services on the ground floor and first floor of the Head Post Office building, while on the second and third floors, the offices of Senior  Superintendent of Post Offices and Postmaster General are located respectively.

Postal Department making its services high tech and customer friendly

Postmaster General Krishna Kumar Yadav inaugurated the lift in Prayagraj Head Post Office

भारतीय डाक विभाग अपनी सेवाओं और परिवेश को दिनों-ब-दिन हाई टेक और कस्टमर फ्रेंडली बना रहा है। इसी क्रम में सिविल लाइंस स्थित प्रयागराज प्रधान डाकघर में लिफ्ट का लोकार्पण प्रयागराज परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने 9 मार्च, 2024 को किया। इस अवसर पर निदेशक डाक सेवाएं श्री गौरव  श्रीवास्तव, प्रवर डाक अधीक्षक श्री अभिषेक श्रीवास्तव, सीनियर पोस्टमास्टर श्री राजेश श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। 

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाक सेवाओं के क्षेत्र में प्रयागराज का महत्वपूर्ण स्थान है। यहीं से तमाम डाक सेवाओं की शुरूआत हुयी और आज भी धरोहर के रूप में तमाम बातों को यह सहेजे हुये है। प्रधान डाकघर की अवस्थिति इसे और भी महत्वपूर्ण बनाती है। इसके आगोश में इतिहास के तमाम पहलू छुपे हुये हैं। अंग्रेजों के ज़माने में वर्ष 1834 में निर्मित प्रधान डाकघर की पुरानी बिल्डिंग का स्थापत्य, कमरों की डिज़ायन और बड़े-बड़े हॉल वाकई मनमोहक हैं।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि प्रधान डाकघर में एक ही छत के नीचे तमाम सेवाएं उपलब्ध हैं, ऐसे में यहाँ लिफ्ट लगने से ग्राहकों और कर्मियों सभी को सुविधा होगी। विशेषकर दिव्यांगों, वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं के लिए इस लिफ्ट से काफी सहूलियत होगी। प्रतिदिन प्रधान डाकघर में एक हज़ार से ज़्यादा लोग सामान्य डाक सेवाओं, स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री व पार्सल बुकिंग, बचत बैंक, आधार, पासपोर्ट, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, फ़िलेटली इत्यादि के लिए आते हैं।

ग़ौरतलब है कि प्रधान डाकघर भवन के भू तल एवं प्रथम तल पर डाक सेवाओं के विभिन्न काउंटर्स हैं, वहीं द्वितीय व तृतीय तल पर क्रमश: प्रवर डाकघर अधीक्षक और पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय अवस्थित है।











डाक सेवाओं के क्षेत्र में प्रयागराज का अहम स्थान -पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

प्रयागराज प्रधान डाकघर में लिफ्ट का पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने किया लोकार्पण